Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नाबालिका को भगाने का आरोप

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में एक नाबालिका को भगा ले जाने का मामला पंजीकृत कराया गया है। नाबालिग बालिका के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री को गांव के निवासी धर्मेंद्र, राकेश व सियादुलारी तीनों मिलकर बीते 17 सितम्बर को बहला फुसलाकर भगा ले गए है। उसकी काफी खोजबीन की गयी। लेकिन अभी तक पता नही चल सका। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Read More »

पुलिस ने पैदल गस्त कर चलाया चेकिंग अभियान

हमीरपुर, अंशुल साहू। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल के साथ बैरियर, पेट्रोल पम्प, अंतर्जनपदीय बॉर्डर, ग्राम एवं कस्बों में पैदल गस्त किया गया। इस दौरान, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की। जनमानस को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 52 व्यक्ति बिना मास्क लगाए पाये गये। उपरोक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रुपये 7,200/- रुपया शमन शुल्क वसूल किया गया। जनमानस को संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया गया।

Read More »

पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग अभियान

हमीरपुर, अंशुल साहू।  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहाके आस-पास व देहात क्षेत्र में एंटीरोमियों चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव, कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया। बालिकाओं, महिलाओं को उच्चाधिकारियों के मोबाईल नंबर से अवगत कराया गया।

Read More »

धरना प्रदर्शन करने पर दो दर्जन सपाईयों पर दर्ज हुआ मुकदमा

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में गुरुवार को बेरोजगारी व महगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर स्थानीय पुलिस ने 9 ज्ञात व 15 अज्ञात कुल दो दर्जन सपा के लोगों पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर मुकदमा कायम किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को कस्बे के लक्ष्मीबाई पार्क के पास सपा के व्यापार सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नंद किशोर शिवहरे के आवास के सामने सपा के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। बेरोजगारी व मंहगाई के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार को दोषी ठहराया था। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद सभी को नजर बंद कर दिया गया था। बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर उप निरीक्षक अजब सिंह की तहरीर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव, व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंद किशोर शिवहरे, प्रकाश बाबू शिवहरे, शोनू शिवहरे, नीलू यादव, ध्रुव शिवहरे, करण खगार व राम मोहन यादव 9 ज्ञात तथा 15 अज्ञात सपाईयों के खिलाफ थाना सुमेरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Read More »

बेरोजगारी व महगाई को लेकर सपाइयो ने किया प्रदर्शन

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । सपाइयों ने महगाई व बेरोजगारी को लेकर सुमेरपुर बाँदा मार्ग में रानी लक्ष्मी बाई तिराहा के पास समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया। तभी पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जुलूस को आगे नही बढ़ने दिया। सपाई सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि पुलवामा कांड का आज तक खुलासा नहीं हो सका है। केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बेरोजगार आत्महत्या करने पर विवश हैं। महगाई से आम आदमी की कमर टूट गयी है। तानाशाही का विरोध करना समाजवादियों का अधिकार है, वे बिना किसी भय के विरोध करते ही रहेंगे। इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव, व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शिवहरे, शंकर गुप्ता, पिन्टू यादव, नीलू यादव राजकरन पाल, सत्येंद्र द्विवेदी, गुप्ता, सौखीलाल, छोटू सिंह, शिवा यादव, भूपेंद्र, पप्पू गुप्ता, रामजी शिवहरे सहित सैकड़ो सपाई मौजूद रहे।

Read More »

ग्रामीण अंचल में भाजपाइयों ने मनाया सेवा सप्ताह दिवस

हमीरपुर, अंशुल साहू।  ग्रामीण अंचल के ग्राम मुंडेरा एवं बिरखेरा गांव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ग्रामीण अंचल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह का रूप दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण अंचल के भाजपा समर्पित कार्यकर्ता रमाकांत दुबे, सोहन कुशवाहा, गौरव पांडे, देवेंद्र दुबे, अरिमर्दन सिंह, कोमल गुप्ता, संजय सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बुजुर्ग किसान दंपति को लेखपाल ने गाली देकर भगाया

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद मुख्यालय में तैनात एक लेखपाल के उत्पीड़न से परेशान एक किसान ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। किसान का आरोप है कि लेखपाल द्वारा उसे खसरा खतौनी की नकल तक नहीं दी जा रही है। जिसके कारण उसका किसान क्रेडिट कार्ड तक नहीं बन पा रहा है। शहर के मशहूर रमेड़ी निवासी मदन सिंह पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि सपा शासनकाल में उसने कॉलोनी के लिए आवेदन किया था। उसके नाम कॉलोनी स्वीकृत भी हो गई। कॉलोनी का निर्माण लेंटर लेवल तक हो गया। इस बीच विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें सरकार बदल गई। ठेकेदार काम बंद करके भाग गया। आज मदन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विस्तार के लिए आवेदन किया। तीन-चार लोग जांच करने आए और 10 फीसदी कमीशन मांगा और कमीशन न देने पर कॉलोनी फार्म में कॉलोनी बनी हुई दिखाकर आवेदन खारिज कर दिया। अभी मदन वृद्ध व्यक्ति है। उसकी कूल्हे की हड्डी टूट चुकी है। चल फिर न सकने के कारण अपना पेट तक नहीं भर पाता है। गरीबी का शिकार अभिवादन इलाहाबाद बैंक गया तो मैनेजर को उस पर तरस आ गया, उसने कहा की खसरा खतौनी की नकल ले आओ तुम्हारा किसान क्रेडिट कार्ड बनवा देंगे। इसके बाद किसान लेखपाल राजकिशोर के पास गया और खसरा खतौनी की नकल मांगी। किंतु लेखपाल कल परसों आने की बात कहकर का तारा एक दिन तो हद हो गई। लेखपाल ने गाली-गलौज कर भगा दिया। आज मर्दन ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। किसान ने आत्महत्या करने की बात कही है। उक्त किसान आदि मदन सिंह का कहना है कि यदि मैं आत्महत्या करता हूं तो उसकी आत्महत्या की कार्रवाई सदर लेखपाल राजकिशोर के ऊपर होना चाहिए। किसान अरीमर्दन सिंह ने सदर लेखपाल राजकिशोर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Read More »

विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसपी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। बहुजन समाज पार्टी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। बसपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार के नेतृत्व में बसपाई कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंट किया। ज्ञापन में बताया गया है, कि प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार हत्या की घटनाएं आएदिन हो रही हैं, जिन पर रोक लगाई जाए। किसानों को खाद बीज की आपूर्ति समय से कराई जाए। बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाए। जनपद के व्यापारियों किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की जाए दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। कोरोना महामारी के कारण प्रवासी मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। कोविड-19 के तहत सभी विद्यालयों की फीस माफ कराई जाए। ज्ञापन देते समय आशादीन वर्मा, मंडल प्रभारी जयप्रकाश वर्मा, बलराम निषाद, चंद्रशेखर, उमाशंकर वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, मनीष वर्मा तथा बसपा विधानसभा अध्यक्ष भानु प्रताप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

केन्द्रीय नीतियों का सपा नेता टीम ने किया पिण्ड दान

सपा छात्रसभा नेता बीटू यादव हुए गिरफ्तार
हमीरपुर, अंशुल साहू।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता बीटू यादव पूर्व जिलाध्यक्ष छात्रसभा के नेतत्व में एक दर्जन सपाई कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों व बेरोजगारी के विरोध के चलते नगर के मेरापुर मुहल्ले यमुना नदी में केन्द्र सरकार का पिण्ड दान करते हुये विरोध जताया। पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि केन्द्र सरकार की नीतियां जनविरोधी होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार न उपलब्ध कराने पर खासा नाराज है। केन्द्रीय नीतियों के चलते युवा वर्ग आज भी बेरोजगार है। रोजगार न होने से रोजीरोटी के लिये संघर्ष कर रहा है। सपा नेता मनीष निगम का कहना है, कि सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। जबकि चुनाव के दौरान भाजपा एजेण्डे में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, संसाधन सृजित करने तथा किसानों की आय को दोहरा किये जाने की घोषणा की थी। लेकिन केन्द्र सरकार ने सदन में किसान विरोध विधेयक पारित कर यह जता दिया, कि भाजपा सरकार विरोधी के साथ-साथ युवा विरोधी भी है। सपा नेताओं द्वारा पिण्ड दान कार्यक्रम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुचकर पिण्डदान कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एसके पटेल ने बताया, कि पिण्ड दान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सपा नेता बीटू यादव, मनीष निगम व अनूप कुमार को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उपजिलाधिकारी ने तीनों सपा नेताओं को जमानत पर रिहा कर दिया।

Read More »

कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल का पदभार संभाला

वाराणसी, जन सामना। वाराणसी परिक्षेत्र के नवागत पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 18 सितंबर को लखनऊ से आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी श्री यादव इससे पहले लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ पद पर कार्यरत थे। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपद शामिल हैं।
इस दौरान नवागत पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विभागीय अधिकारियों से परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ते हुए स्टाफ से कस्टमर फ्रेंडली एप्रोच अपनाने को कहा। विभिन्न योजनाओं की नियमित मानिटरिंग करते हुए जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैम्प आयोजित करते हुए वित्तीय समावेशन को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में डाक सेवाओं ने अहम भूमिका निभाई है, इसमें और भी नए आयाम जोड़े जाएंगे।

Read More »