Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

हरे रंग का ई-रिक्शा बना पुलिस के लिए अबूझ पहेली

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। अभी तक कस्बे में हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और कोतवाली पुलिस हाथ मलती दिखाई दे रही है तो वहीं अब हरे रंग का ई-रिक्शा अब कोतवाली पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गया है। गुरुवार की देर रात कस्बे में एक ही स्थान पर तीन दूकानों मे हुई चोरियों मे हरे रंग के ई-रिक्शा की बात सामने आई है। कस्बे के रागौल वार्ड नं 16 बहार शाह के निकट के निवासी नम्मो पुत्र फजलुर्रहमान ने कोतवाली में दिये शिकायती पत्र में बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी आटो पार्टस की दूकान के शटर के ताले तोड़ने की शिकायत की है। जबकि इसी इलाके के दयाकिशन साहू पुत्र जगन्नाथ ने कोतवाली मौदहा मे दिये शिकायती पत्र में बताया कि रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात चोर उसके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए। जबकि इसी मोहल्ले के शाहरुख पुत्र हामिद ने कोतवाली में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पान मसाला की गुमटी से अज्ञात चोर ताला तोड़कर दो हजार रुपये सहित पान मसाला ले गए जिसकी अनुमानित लागत लगभग पांच हजार रुपये है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र के चौकीदार रामप्रसाद ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे इस क्षेत्र में एक हरे रंग के ई-रिक्शा की आवाजाही देखी गई है। और जब पूछताछ के लिए उसके निकट जाया गया तो उक्त ई-रिक्शा चालक रिक्शा लेकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने एक ही इलाके में हुई तीन चोरियों को लेकर गंभीरता से पडताल शुरू कर दी है। और आसपास की दूकानों मे लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता ली जा सकती है।

Read More »

नाटकीय घटनाक्रम में एक ही परिवार के तीन लोगों ने पी डाई, मुकदमा दर्ज

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे में लगातार हो रही चोरियों के सिलसिले में कई चोरियों मे नामजद रहे कपडिया मोहाल रफीक को कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया तो उसके परिजनों ने एक वृद्ध महिला को सडक पर लिटा कर और डाई हाथ में लेकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। और बाद में परिवार सहित डाई पी ली। जिस पर कोतवाली पुलिस ने यातायात बाधित करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के आरोप में परिजनों को बार बार पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाए जाने से सदमे में आई एक वृद्धा ने कोतवाली के सामने अभी कुछ समय पहले हाईवोल्टेज ड्रामा किया था। लेकिन उसके बाद पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ डाई पीकर सबको हैरान कर दिया। बताते चलें कि उक्त परिवार में कई लोग आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। और इनके ऊपर चोरी के कई मामले मौदहा सहित जिले और जिले के बाहर दर्ज हैं। उसी मामले में कोतवाली पुलिस ने इनके पिता रफीक को दो तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके चलते आज टिल्लू (25) पुत्र पप्पू, रमजान (16) रफीक व रहमान (12) पुत्र रफीक ने डाई पी ली। जिन्हें कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रफीक के विरुद्ध चोरी सहित गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। और यह लोग अक्सर ऐसे ही नाटक करते हैं। कभी पूछताछ के दौरान बूढी महिलाओं को आगे कर देते हैं। आज इनके विरुद्ध यातायात बाधित करने, कोरोना के नियमों की अनदेखी करने के साथ ही साथ आत्महत्या करने के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज किए गए । जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More »

हैण्डवाश-डे के मौके पर धुलवाए हाथ

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। विश्व हैण्ड वाश डे के मौके पर आज विद्यालय में हाथ धुलवाकर कोविड से बचने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया। के.एल.आदर्श महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सम्राट ने विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन कर विद्यालय के कर्मचारियों को हाथ धोने का तरीका बताया और हाथ धोने के फायदे भी बताये।उन्होंने बताया कि आज समस्त संसार कोरोना महामारी से परेशान है। जिससे समय समय पर हाथ धोने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। और बताया कि कोरोना महामारी से बचना है तो बार बार हाथों को धोंय एवं दो गज की दूरी बनाना है। इस कार्यक्रम में समस्त शैक्षिक स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे है।

Read More »

अन्ना पशुओं से परेशान सपा जिला उपाध्यक्ष ने बंद कराए पशु

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अन्ना पशुओं की समस्या की से परेशान किसानों की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका, तहसीलदार और एसडीएम मौदहा को ज्ञापन सौंपा। लेकिन अन्ना पशुओं की समस्या से छुटकारा नहीं मिलने के चलते आज सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने दर्जनों किसानों को लेकर अन्ना पशुओं को राजकीय महाविद्यालय के पास बनी गौशाला में बंद कराया। बताते चलें कि कस्बे सहित क्षेत्र का किसान इस समय रबी की फसल की बुआई मे लगा हुआ है। और कुछ स्थानों पर फसल की बुआई भी हो चुकी है। ऐसे में लम्बे समय से चली आ रही किसानों की प्रमुख समस्या अन्ना पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मामले में आयेदिन गांव और नगर के किसान एसडीएम और तहसीलदार को समस्या से अवगत कराते रहते हैं। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को अन्ना पशुओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा था। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं होने के कारण आज सुबह जावेद अहमद ने दर्जनों किसानों के साथ हाथ में डण्डे लेकर लगभग डेढ़ सौ अन्ना पशुओं को नगरपालिका की ओर से बनाई गई गौशाला में बंद कराया। बताते चलें कि लम्बे समय से करोड़ों रुपए की लागत से ग्राम परछा के निकट बन रही गौशाला में अभी तक अन्ना पशुओं को बंद करने का काम शुरू नहीं हो सका है।

Read More »

करंट लगने से महिला की मौत, एक युवती गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे सहित क्षेत्र में अलग-अलग हुई करंट लगने की दो घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी युवती का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी निवासी आशा देवी (46) पत्नी देवीदीन बीती बुधवार की देर रात घर के दूसरे कमरे में अपनी सास को खाना देने कमरे में गई थी। कमरे में अंधेरा होने के कारण महिला टेबल फैन से छू गई। जिसमें पहले से ही करंट आ रहा था। महिला के पंखे से छूने के कारण करंट की चपेट में आने से महिला वहीं पर अचेत होकर गिर गई। लगभग दो घंटे तक बेहोशी की हालत में पडी रहने के बाद परिजनों ने जब महिला की तलाश की तो महिला के करंट लगने की जानकारी प्राप्त हुई। परिजनों द्वारा आनन फानन में महिला को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का परिवार भूमिहीन किसान है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।मृतका अपने पीछे पति सहित दो जवान पुत्र छोड़ गई है। घर में हुई असामयिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि कस्बे के मराठीपुरा निवासी रोहिणी (20) पुत्री मेवालाल भी घर के काम करते समय करंट की चपेट में आ गई। जिसे परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर युवती का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवती की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

Read More »

नवदुर्गा व दशहरा त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । आगामी त्योहार नवरात्रि और दशहरा को लेकर आज कोतवाली परिसर में एसडीएम मौदहा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए हैं निर्देश के अनुपालन में सभी त्यौहारों का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार होगा। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापना/रामलीला/ सामूहिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के कार्यक्रम यथा मूर्ति स्थापना, दुर्गा पूजा, रामलीला के आयोजन हेतु संबंधित अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अनुमति प्राप्त करने के आवेदन के समय आयोजकों को त्यौहार मनाए जाने हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना देनी होगी। सड़कों ,चैराहों आदि पर मूर्ति स्थापना नहीं की जा सकेगी। मूर्ति स्थापना खुले मैदान में ही हो सकेगी। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर के माध्यम से आने जाने वालों की नियमित रूप से स्क्रीनिंग करनी होगी। आने जाने हेतु अलग-अलग रास्ते बनाने होंगे। कार्यक्रम स्थल पर कोविड के दृष्टिगत किसी प्रकार की इमरजेंसी हेतु आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था करनी होगी। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। आयोजक को कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में जानकारी देनी होगी। कार्यक्रम स्थल में रहने वाले सभी लोगों/स्टाफ आदि को फेस कवर ध्मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

राठ/हमीरपुर, जन सामना । राठ पनवाड़ी मार्ग पर गिरवर चैकी के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। एक युवक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने झांसी रेफर कर दिया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के मियांपुरा मोहल्ला निवासी राजा सोनी 21 पुत्र बबलू सोनी बुधवार की शाम अपने मित्र राजेंद्र निवासी जखेड़ी के साथ बाइक से गिरवर जा रहा था। रास्ते में एक चार पहिया गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक सड़क किनारे जा गिरे। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। जहां राजा सोनी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने झांसी रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने घटना को संदिग्ध बताते हुये बाइक चालक के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में कोतवाल केके पांडेय ने बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के घटना के कारण पुष्टि हो सकेंगे।

Read More »

चोरों ने गल्ला व्यापारी की दुकान में सेंधमारी कर उड़ाई दस बोरा उरद की दाल

राठ/हमीरपुर, जन सामना । पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक गल्ला व्यापारी की दुकान में सेंधमारी कर 10 बोरा उरद कीदाल चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। गल्ला व्यापारी ने थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। कस्बे के बडे मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि उरई बस स्टैंड़ पुलिस चौकी के पास उसकी दुकान है। रोज की तरह वह बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ अंदर घुस आये। बताया कि दुकान में रखा 10 बोरी उरद की दाल ले गए। बताया उसका करीब 70 हजार रुपये का उरद चोरी हुआ है। चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में कोतवाल केके पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Read More »

बिजली की अघोषित कटौती को लेकर किसानों ने तहसील में दिया धरना

राठ/हमीरपुर, जन सामना । खेतों का पलेवा न होने के कारण किसान बुरी तरह से परेशान है। अक्टूबर का महीना निकला जा रहा है। परंतु किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। बिजली न मिलने के कारण किसानों के टयूबवैल ठप पडे हुए हैं। गुरूवार केा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि इस समय किसान आगे आने वाली रबी की फसल की तैयारी में जुटा हुआ है। खेत पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। अब खेतों को जरूरत है तो सिर्फ पलेवा की। जिससे कि बीज बोया जा सके। पिछले एक पखवारे से बिजली की समस्या से किसानों के टयूबवैल नहीं चल पा रहे हैं। जिससे खेतों का पलेवा नहीं हो पा रहा था। गुरूवार की दोपहर सैकड़ों किसानों ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान सपा युवा नेता मृत्यंजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानो के खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। बिजली की हो रही लगातार कटौती से किसान परेशान हैं। इस दौरान किसानों ने अधिशाषी अभियंता को दो दिन के अंदर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए बिजली देने की मांग की। कहा कि यदि बिजली नहीं मिली तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अधिशाषी अभियंता ने किसानों की समस्याओं का शीध्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

Read More »

नहर की सिल्ट सफाई के लिए विधायकों ने हवन पूजन कर की शुरूआत

राठ/हमीरपुर, जन सामना । क्षेत्र के मौदहा बांध की मुख्य नहर में सिल्ट सफाई की शुरूआत राठ विधायक मनीषा अनुरागी और सदर विधायक युवराज सिंह ने हवन पूजन और फीता काटकर की। नहर की सिल्ट सफाई के बाद मौजूद किसानों ने विधायकों से नहर में शीघ्र ही पानी छोडे़ जाने की मांग की। विधायक ने कहा कि सिल्ट सफाई के बाद नहरों में पानी छोड़ दिया जायेगा। जिससे किसानों के खेतों का पलेवा हो सके। मौदहा बांध में मुख्य नहर की सिल्ट सफाई की शुरूआत होनी है। गुरूवार की दोपहर मौदहा बांध में विधायक राठ मनीषा अनुरागी और सदर विधायक युवजराज सिंह ने 1428 फसली नहर सिल्ट सफाई के लिए हवन पूजन के साथ फीता काट फावड़ा लेकर खुदाई का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद दर्जनों किसानों ने विधायकों से नहर में शीघ्र पानी छोड़े जाने की मांग की। वहीं किसानों ने दामूपुरवा सड़क से लेकर राठ मौदहा मार्ग मसगांव तक नहर किनारे सड़क निर्माण कराए जाने की भी मांग की। किसानों ने बताया कि नहर में पानी के न आने से सैकड़ो गांवो की हजारों एकड़ जमीन पलेवा के लिए पड़ी हुई है। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार निरंजन, प्रमोद अग्रवाल, कौशल गुरुदेव, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, दीपू मुंशी, ब्रजभूषण सोनी, खंड विकास अधिकारी मुस्करा गजेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग रहे।

Read More »