Sunday, November 17, 2024
Breaking News

गौ सेवकों को मिली नई पहचान, अब आई कार्ड व टीसर्ट में दिखेंगे गौ सेवक

कानपुर देहात। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सरवनखेडा विकास खण्ड के ग्राम करसा व बिलसरायां के गौआशय स्थलों पर कार्य कर रहे करीब दो दर्जन गौ सेवक को परिचय पत्र व दो-दो टीसर्ट भेट की तथा अच्छा कार्य करने पर एक गौ सेवक को पुरस्कृत भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौ आशय स्थलों पर अच्छा काम करने पर और आगे भी पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने सभी से उन्होंने कहा कि मन लगाकर अपने अपने कार्योध्दायित्वों का निर्वहन करे और जो जिम्मेदारी दी जाये उसे पूरा करें। उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया कि अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत सभी गौ आशय स्थलों में प्राइवेट तौर पर लगे लोगो को गौ सेवकों को परिचय पत्र व दो-दो टीसर्ट दी गयी है।

Read More »

मतदाता सूची में नाम बढ़वाने व त्रुटि सुधार हेतु अभियान 16 अगस्त से

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में विधानसभावार बक्से रखे जायेंगे जिसमें मतदाता, मतदाता सूची में नाम संशोधन, नाम बढ़वाने, फोटो सही कराने, एक बूथ पर परिवार के साथ अपना नाम संशोधन कराने, मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियों को दूर किये जाने के संबंध में संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु अपना आवेदन डाल सकते हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए भी यह व्यवस्था की गई है जिसके लिए तहसील घाटमपुर, तहसील नर्वल तथा सदर में भी मतदाता सूची त्रुटियों को दूर करने हेतु बक्से रखे जाएंगे। जिसके लिए बीएलओ घर घर जाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य भी करेंगे तथा अपने बूथ पर भी रहेंगे। किसी व्यक्ति का नाम एक बूथ पर है और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किसी अन्य बूथ पर है वह व्यक्ति ऑनलाइन फॉर्म 8a भरकर अपनी संशोधित बूथ संख्या लिखकर कि वर्तमान बूथ संख्या जो है अब उसके स्थान पर जो बूथ संख्या बदलनी है लिख कर आवेदन कर सकते हैं।

Read More »

स्कूली बच्चों को बांटी यूनीफाॅर्म

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवाखेड़ा में 122 बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों को यूनिफार्म वितरित की गईं। समारोह में मुख्यरूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर जगदीश श्रीवास्तव, श्रीमती ग्राम प्रधान लोधवाखेडा निर्मला देवी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कल्लू निषाद, रवि निषाद, प्रधानाध्यापक आफताब आलम, नेहा गुप्ता, नीलम सिंह, इनामुललाह एवं शहजाद उपस्थित रहे।

Read More »

5वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 5वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज पूरे देश में विभिन्न राज्यों में अवस्थित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) के 16 परिसरों और बुनकर सेवा केंद्रों में मनाया गया। इस दौरान हथकरघा मेला एवं प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और पैनल परिचर्चाएं आयोजित की गईं तथा एनआईएफटी के गांधीनगर एवं कोलकाता परिसरों में हथकरघा उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के लिए दिल्ली में पहले से ही निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दुखद एवं असमय निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने को ध्यान में रखते हुए ही ये कार्यक्रम रद्द किये गए।

Read More »

प्रधानमंत्री ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के असामयिक निधन पर उनके निवास स्‍थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज के निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आज भारतीय राजनीति का एक शानदार अध्‍याय समाप्‍त हो गया है। भारत एक ओजस्‍वी नेता के दु:खद निधन पर शोक व्‍यक्‍त करता है, जिसने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों का जीवन बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया। सुषमा स्‍वराज जी अपने किस्‍म की एक नेता रही हैं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं।

Read More »

कश्मीर अभी इम्तिहान आगे और भी है।

कश्मीर में “कुछ बड़ा होने वाला है” के सस्पेंस से आखिर पर्दा उठ ही गया। राष्ट्रपति के एक हस्ताक्षर ने उस ऐतिहासिक भूल को सुधार दिया जिसके बहाने पाक सालों से वहां आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में सफल होता रहा लेकिन यह समझ से परे है कि कश्मीर के राजनैतिक दलों के महबूबा मुफ्ती फ़ारूख़ अब्दुल्ला सरीखे नेता और कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष जो कल तक यह कहता था कि कश्मीर समस्या का हल सैन्य कार्यवाही नहीं है बल्कि राजनैतिक है, वो मोदी सरकार के इस राजनीतक हल को क्यों पचा पा रहे हैं। शायद इसलिए कि मोदी सरकार के इस कदम से कश्मीर में अब इनकी राजनीति की कोई गुंजाइश नहीं बची है। लेकिन क्या यह सब इतना आसान था ? घरेलू मोर्चे पर भले ही मोदी सरकार ने इसके संवैधानिक कानूनी राजनैतिक आंतरिक सुरक्षा और विपक्ष समेत लागभग हर पक्ष को साधकर अपनी कूटनीतिक सफलता का परिचय दिया है लेकिन अभी इम्तिहान आगे और भी है।

Read More »

अलगाववाद पर प्रहार

कई दिनों से जम्मू कश्मीर में पनपी असमंजश की स्थिति को आखिरकार विराम लग ही गया और मोदी सरकार अपना एक वादा पूरा करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया। इस विस्मयकारी फैसले से सबको चैंकाने वाली मोदी सरकार ने जिस साहस एवं दृढ़ता से यह निर्णय लेने की बात कही है उससे उसने जनता से किये वायदे को निभाया है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जारी हलचल से यह तो अन्दाजा लगाया जा रहा था कि कुछ होने वाला है, लेकिन 370 को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं दिखी थी और इसका किसी को भनक तक नहीं लगा था। लेकिन सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने विवादास्पद अनुच्छेद 370 व 35 ए पर बिल पेश करते हुए एक साथ चार प्रस्ताव लाकर सबको हैरान कर दिया। इससे श्रेष्ठ भारत-एक भारत का सपना साकार होता दिखने लगा है। साथ ही अलगाववाद पर प्रहार भी हुआ है।
ऐसा माना जाता है कि अनुच्छेद 370 अलगाववाद को पोषित करने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक भी बना था। इससे जम्मू-कश्मीर के विकास के रास्ते खुल गये हैं। जबकि इसी के चलते जम्मू-कश्मीर में कुछ परिवारों को ही फायदा मिलता रहा है और इस फैसले से वही लोग बौखला गये हैं जो पिछले सात दशक से 370 की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियों को सेंक कर अपना भला कर रहे थे।

Read More »

जसराना पुलिस ने खडीत के समीप मिले अज्ञात शव का किया खुलासा

जीजा ने ही साले की हथौडी मार की थी हत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र में विगत 20 जुलाई 2019 को खडीत के समीप सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त होने के बाद हत्यारोपी सगे बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलाशा कर दिया।
बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र खडीत के समीप विगत 20 जुलाई 2019 को एक युवक का शव मिला था। जिसके समीप एक हथोडा भी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने 24 जुलाई 2019 को जनपद एटा के पिलुआ क्षेत्र धारिकपुर विवेेक कुमार पुत्र शिवनाथ के रूप में उसके पिता द्वारा की गयी। परिजनो ने हत्या का अभियोग दर्ज कराया था। मृतक के पिता ने उसके बहनोई राहुल यादव पुत्र स्व. धनपाल सिंह निवासी जहाॅनपुर थाना एका हाल निवासी फायर सर्विस स्टेशन एटा पर हत्या का आरोप लगाया था। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जसराना थाना प्रभारी जसराना की संयुक्त टीम ने उक्त अभियुक्त को दबोच लिया।

Read More »

तीन वर्ष से फरार अभियुक्त घायल हालत में अस्पताल में दबोचा

अभियुक्त गोली लगने पर उपचार के लिए अस्पताल आया था
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार पुलिस ने विगत तीन वर्ष से फरार चल रहे एक अभियुक्त को सरकारी अस्पताल से पकड़ लिया। जिसके पेट में गाली लगी हुई थी, अभियुक्त ने बताया कि दो दिन पूर्व उसको कुछ लोगो ने गोली मार दी थी। फिलहाल उसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा हैै।
थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी गोपाल नामक युवक के घर जनपद कन्नौज के गोपीपुर निवासी 30 वर्षीय महेन्द्र पाल पुत्र सरवन उर्फ अरविन्द रहता था। जो कि 2017 में एक टैªक्टर लेकर भाग गया था, उक्त घटना में थाने में चोरी का अभियोग दर्ज कराया गया। घटना के बाद उक्त अभियुक्त फरार हो गया। पुलिस तीन वर्ष से अभियुक्त को तलाश रही थी। आज महेन्द्र गोली लगी हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर आया हुआ था। जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष लाइनपार संजय सिह को हुई।

Read More »

जमीअत उलमा हिन्द ने डीएम-एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जमीअत उलमा हिन्द ने जिलाधिकारी एवं एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आने वाले हिन्दू-मुस्लिम पर्वो पर पर्याप्त व्यवस्थाऐं दुरूस्त कराने की माॅग की गई हैं। साथ ही कहा हैं के सभी धर्म के लोग पर्वो को शान्तिपूर्ण वातावरण में कावड़ यात्रा, ईद उल जुहा, जन्मअष्टमी, रक्षा बंधन, स्वतन्त्रता दिवस आदि पर्वो को मना सकें और अराजक तत्व सिर न उठा सकें। आगामी 12, 13, 14 अगस्त को दो बड़े पर्व बकरा ईद, महाशिवरात्रि एक साथ पड रहे हैं। महाशिवरात्रि के पर्व में कावड़ यात्राऐं निकाली जाती हैं और बकरईद से 15 दिन पहले जगह-जगह जानवरों के अतिरिक्त बाजार लगाए जाते हैं। ज्ञापन देने वालों में हाफ़िज उस्मान जिलाध्यक्ष, कारी नईम जिला महासचिव, मौलाना अमीन अख्तर शहर अध्यक्ष, मुफती फारूख, मौलाना कासिम, मौलाना हसीब उल्ला, मौलाना अब्दुल वहीद, कारी इमामुददीन, हाफिज जुबैर, हाफिज शकील, मुन्शी जी, मौलाना दस्तगीर आदि शामिल रहे।

Read More »