Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर तीसरे टनल बोरिंग मशीन ’आजाद’ के मेन ड्राइव की हुई शुरूआत

कानपुर नगर। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर (आईआईटी-कानपुर से नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 4.24 किमी लंबे कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर कानपुर सेंट्रल से नयागंज स्ट्रेच के ‘अपलाइन‘ पर टनल निर्माण कर रहे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ’आजाद’ ने आज एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार करते हुए अपने मेन ड्राइव की शुरूआत की है। यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत् पूजा के बाद टीबीएम मशीन के मेन ड्राइव की शुरूआत कर दी गई। अब तक कानपुर सेंट्रल स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से लॉन्च होने के बाद नया गंज की तरफ बढ़ते हुए इस टीबीएम मशीन ने लगभग 75 मीटर टनल का निर्माण पूरा कर लिया है।
कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर वर्तमान में कानपुर सेंट्रल से नयागंज तक लगभग 1250 मीटर लंबे टनल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत ‘अपलाइन‘ पर ‘आजाद‘ टीबीएम मशीन से टनलिंग की जा रही है वहीं ‘डाउनलाइन‘ पर जल्द ही एक और टीबीएम मशीन को लॉन्च करने की योजना है जिसे लॉन्चिंग शाफ़्ट के अंदर पहले ही लोअर किया जा चुका है। ‘अपलाइन‘ पर लॉन्च होने के बाद से ‘आजाद‘ टीबीएम मशीन ने अपने इनिशियल या प्रारंभिक ड्राइव में लगभग 75 मीटर टनल का निर्माण पूरा किया था। आज से 17 दिन पहले 11 नवंबर को इस टीबीएम मशीन ने अपनी इनिशियल या प्रारंभिक ड्राइव पूरी की थी।

Read More »

शादी वाले घर में लाखों के गहने व नगदी चोरी

♦ सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं तीन लोग, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर में शादी वाले घर में चोरों ने लाखों रुपये की नगदी के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन लोग घटनास्थल की तरफ से आते दिखाई दे रहे हैं।
हिमायूंपुर निवासी राजकुमार राठौर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रात को सभी परिवार के लोग अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे। बुधवार सुबह सात बजे वह सोकर उठे तो देखा कमरों के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उनकी बेटी की शादी सात दिसंबर को है। उसकी शादी के लिए कई लाख रुपये कीमत के गहने खरीद कर अलमारी में रखे थे, नकदी भी थी। चोर सब कुछ चोरी कर ले गए। गेट का ताला खुला था। आशंका है कि घटना के बाद चोर गेट का ताला खोल कर चले गए। अहम बात यह कि रात में किसी परिजन को घटना की भनक नहीं लग सकी।

Read More »

यूथ कांग्रेस ने नवनियुक्त सचिव का किया स्वागत

फिरोजाबाद। हबीब गंज स्थित यूथ कांग्रेस के कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव प्रकाश निधि गर्ग का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चॉद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष गुलाम जीलानी, पार्षद नुरुल हूदा लाला राइन गाँधी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सुहैब अंसारी, एहसान खान, जीशान, इमरान खान, मोहसिन खान, नाजिम खान फैजान खान, अशरफ अली, फैजान बेग, इमरान कुरैशी, मोहम्मद फहीम, कल्लू अंसारी, इबनेहसन अंसारी आदि रहे।

Read More »

शैल्टर होम को महापौर का कैंप कार्यालय बनाए जाने का लगाया आरोप

♦ मुख्यमंत्री, राज्यपाल व मंडायुक्त आगरा को डाक द्वारा भेजा पत्र
फिरोजाबाद। टॉपा पैंठ जलेसर रोड मंगलम् धर्मकांटे के पास नगर निगम द्वारा शैल्टर होम बनाया गया था। लेकिन वर्तमान में महापौर का कैंप कार्यालय संचालित हो रहा है। जिसको लेकर शिव सेना के जिला प्रमुख शैल्टर होम खाली करायें जाने हेतु नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राज्यपाल उ.प्र सरकार को प्रेषित की है।
गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए रात्रि विश्राम हेतु नगर निगम द्वारा जलेसर रोड पर एक शैल्टर होम का निर्माण कराया गया था। शिव सेना प्रमुख राजीव शर्मा ने दिए गए पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि विगत पांच माह से शैल्टर होम में महापौर कामिनी राठौर का कैम्प कार्यालय चल रहा है। वही सर्द भरी रात्रि में गरीब जनता सड़क पर ही रात गुजारने को मजबूर है।

Read More »

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

बिंदकी/फतेहपुर। पुलिस की मौजूदगी में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ नायब तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर किया। छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखी पट्टियां दिखाई और हाथों में लेकर रैली में प्रतिभाग लिया।
बुधवार को नगर के दयानंद इंटर कॉलेज से एक मतदाता जागरूकता रैली छात्रों द्वारा निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली नगर के अंबेडकर चौराहा, तहसील रोड, गांधी चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए छात्र मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखी पट्टियां हाथों में लिए हुए थे और साथ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारेबाजी भी कर रहे थे। आपको बता दें कि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा अभी से मतदाताओं को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

Read More »

उ.प्र महिला शिक्षक संघ की अरॉव ब्लाक की कार्यकारिणी हुई गठित

फिरोजाबाद। उ.प्र. महिला शिक्षक संघ की अरॉव ब्लाक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नीतू जादौन को ब्लॉक अध्यक्ष अरांव बनाया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्षा सुलोचना मौर्य के निर्देशन में रीमा यादव जिलाध्यक्ष ने अरॉव ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन करते हुए नीतू जादौन को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं डॉ. वंदना तोमर जिला महामंत्री ने वीना राठौर को ब्लॉक महामंत्री, गीतांजलि सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कल्पना चंदेल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पारुल सिंह जिला उपाध्यक्ष ने गुंजन यादव को ब्लॉक मंत्री, अर्चना जादौन जिला उपाध्यक्ष ने रुचि गुप्ता को ब्लॉक संयुक्त मंत्री, नीलम यादव जिला कोषाध्यक्ष ने माधुरी कुमारी को ब्लॉक संगठन मंत्री, वंदना तोमर ने गरिमा सिंह को ब्लॉक संगठन मंत्री, पारुल सिंह ने वंदना गुप्ता को ब्लॉक प्रचार मंत्री, नीलम यादव ने आरती सक्सैना को ब्लॉक कोषाध्यक्ष एवं रीमा यादव ने भावना शाक्य को ब्लॉक मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया।

Read More »

ऊंचाहार में बिना गोदाम के चल रही ट्रांसपोर्ट कंपनी , व्यापारी हर दिन हो रहे परेशान

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में ही आयात-निर्यात को लेकर दिन-प्रतिदिन व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। औद्योगिक नगरी कानपुर से रायबरेली जिले में माल लेकर आने वाली ट्रांसपोर्टर की मनमानी इस कदर है कि ट्रक से आ रहे माल की पुख्ता जानकारी भी व्यापारियों को नहीं दी जा रही। साथ ही कई कई दिनों तक ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक में व्यापारियों का माल लेकर घूम रहे हैं और समय से डिलीवरी भी नही दी जा रही।
बता दें उक्त सभी समस्याएं रायबरेली जिले में चल रही एक भदौरिया ट्रांसपोर्ट कंपनी में बताई जा रही हैं। ऊंचाहार क्षेत्र के एक व्यापारी ने बताया कि उनका करीब दस दिन पर कुछ मॉल कानपुर से ऊंचाहार के लिए भदोरिया ट्रांसपोर्ट के द्वारा मंगाया जाता है। परंतु भदोरिया ट्रांसपोर्ट के संचालकों द्वारा उनके माल को कई-कई दिनों तक ट्रक में ही रोककर रखा जाता है और ऊंचाहार में भदोरिया ट्रांसपोर्ट का गोदाम भी ना होने के चलते उन्हें यह माल क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर दिया जाता है। कभी क्षेत्र के दूसरे छोर पर तो कभी दूसरे छोर पर और कभी तो बीच चौराहे पर ट्रक को खड़ा करके उसे माल दिया जाता है।

Read More »

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को कराएं प्रतिभाग

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना की सहमति एवं निर्देशन में जनपद के सभी बोर्डाे के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ देश दीपक गुप्ता के संयोजन में सात दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आइडियल पब्लिक स्कूल, करहल रोड सिरसागंज में किया जा रहा है।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के 100 मॉडल प्रस्तुत किए जायेंगे। जनपद स्तर पर गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडलों का चयन करते हुए मण्डल स्तर हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हीं 15 चयनित मॉडलों में से मूल्यांकनोंपरांत विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः 5000, 3000 व 2000 एवं दो विद्यार्थियों को सान्त्वना पुरस्कार हेतु रु 1000, (प्रत्येक को) दिए जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, सम्मान, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं निर्धारित नकद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा एवं अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं मण्डल स्तर पर प्रत्येक जनपद से चयनित 15 मॉडलों का प्रदर्शन संबंधित मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता माह दिसम्बर 2023 में किया जाना है।

Read More »

मिलेट्स उत्पादों के उपयोग करने के लाभ बताये

कानपुर नगर। मिलेट्स पुनरोद्धार (राज्य सेक्टर) योजनान्तर्गत स्कूल करीकुलम के माध्यम से सरकारी/मान्यता प्राप्त/निजी जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट विद्यालयों के 50 अध्यापकों को मिलेट्स के पोषक तत्वों, मिलेट्स के विभिन्न प्रकार एवं उसके उपभोग आदि पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज कृषक कल्याण केन्द्र, कृषि भवन परिसर, गुमटी नं0 9, रावतपुर, कानपुर नगर में किया गया। जिसमें जनपद कानपुर नगर के विभिन्न विद्यालयों के 50 अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण में चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिक डा० हरिश्चन्द्र सिंह, डा० शंकर सिंह, डा० प्रिया वशिष्ट, डा० निमिषा अवस्थी एवं डा० संजीव कुमार सिंह तथा डा० सरस कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य चाचा नेहरू इन्टर कालेज, गोविन्द नगर द्वारा अध्यापकों को मिलेट्स उत्पादों के उपयोग करने के लाभों एवं उनसे बनने वाले व्यंजनों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संचालन हेतु पांच बैनो को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

फिरोजाबाद। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन परिसर सिविल लाइन दबरई में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कृषकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के संचालन हेतु डॉ चंद्रसेन जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने पांच वैनो को विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद ही विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सांसद ने भारत सरकार द्वारा चालायी जा रही जन कल्यानकारी योजनायें जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बाल पुष्टाहार योजना के बारे में चर्चा की। साथ ही ं योजना के लाभार्थियों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने विकास से सम्बन्धित चालायी जाने वाली जनकल्यानकारी योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया।

Read More »