Friday, November 29, 2024
Breaking News

भाजपाइयों ने की बजट पर चर्चा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन की दृष्टि से तीनों जिलों की इकाई कानपुर उत्तर जिला, ग्रामीण जिला एवं दक्षिण जिला के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जे0 पी0 एस0 राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 फरवरी को विधानसभा में प्रदेश का जो बजट 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख का प्रस्तुत किया है वो पहले की अपेक्षा सर्वाधिक 11.4 प्रतिशत अधिक का है प्रदेश के इतिहास में इतना बड़ा बजट पहली बार प्रस्तुत हुआ है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो श्री राठौर ने कही वह यह थी कि सरकार का काम यदि किसानों का ध्यान रखने का है तो वहीं पर रोजगार बढ़ाने हेतु उद्योगों की भी आवश्यकता होती है जिसके लिये उद्योगपतियों का भी ध्यान बजट में रखना होता है जिससे देश हो या प्रदेश सभी का समग्र विकास हो सके विपक्षी पार्टी तो विरोध के लिये विरोध करने का काम करती हैं। कहा गया कि हम सभी को मिलकर बजट की सभी अच्छी बातों को जनता के बीच पहुचाना होगा किसानों को आज खाद हो या बिजली हो भरपूर मिल रही है। जिससे किसानों की आर्थिक दशा में सुधार होगा।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्यायें

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने तहसील सिकन्दरा सभाकक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगभग 125 फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया शेष के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। डीएम राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने फरियादियों की समस्याओं को सुनी। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्याओं के निराकरण तथा लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेने के अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि समस्याओं और शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता, समयवद्धता के साथ करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी समाधान दिवस के अवसर पर शिकायत अंकन व निस्तारण रजिस्टर लेकर आये ताकि यदि लंबित प्रकरण हो उसका तत्काल खोज कर निराकरण किया जा सके।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर पंचायत की अध्यक्ष ने लगभग 5 दर्जन फरियादियों की राशन, बिजली, हैण्डपम्प, सडक आदि समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि इन सभी की समस्याओं को गंभीरता के साथ गुणवत्ता परक कार्यवाही कर के निस्तारण कराया जाये। मनकापुर की एक महिला ने विधवा पेशन के प्रकरण की जानकारी दी जोकि विगत दो वर्षो से बंद है इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार करायें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, खण्ड विकास अधिकारी आदि को निर्देश दिये कि उनके कार्यालय संबंधित अधिक प्रकरण लंबित है अतः वे रूचि लेकर प्रकरणों का समयवद्ध तरीके से निस्तारण करें। सधवापुर के एक फरियादी ने कहा कि उनका चचेरा भाई दबंगई के कारण हमारा मकान गिरा दिया है तथा उसमें अपनी टीन रख कर कब्जा कर रहा है इस पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक महिला फरियादी ने फरियाद की की बैंक आफ बड़ौदा में उसका खाता है जिसमें से दो बार 5-5 हजार व एक बार 9 हजार रूपये खाते से निकाल लिये है इस पर एलडीएम को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करें।

Read More »

नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने महापौर के खिलाफ की नारेबाजी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम में विपक्ष में बैठै पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मनमानी करने शहर की समस्यों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए महापौर के खिलाफ नारे बाजी की गयी।
इन दिनों विपक्षी पार्षदों में दिन प्रतिदिन आरोप लगाते हुए महापौर नूतन राठौर पर हटधर्मी का आरोप लगाया। वही योगी सरकारी की योजना गड्डा मुक्त की बात पर कहा कि शहर में काफी स्थानों पर गलियों में गड्डे पडे हुए है। उनको भरवाने के लिए नगर निगम की मेयर नगर आयुक्त पर सामान नही है। कही सफाई के लिए कर्मचारी नही तो सीमेन्ट बालू नही है। शहर की सफाई व्यवस्था कागजों में ही चल रही है। शहर में लाईट, सफाई , गड्डा को भरना उनके बस की बात नही है। विपक्ष के पार्षदों के साथ 20 फरवरी को बैठक करने की बात कही गयी थी। लेकिन आज वह नगर निगम में नही है। हम लोगो के फोन तक नही उठाये जाते है। हम सभी पार्षद मेयर नूतन राठौर का विरोध करते है। जो अपने पिता मंगलसिंह के इशरों पर काम कर रही है।

Read More »

कांग्रेसियों ने डीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 11 हजार चार सौ करोड़ के हुये पीएनबी घोटाले के दोषियों एवं सरकार में बैठे संरक्षणकर्ताओं के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर जिला व शहर कांग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी द्वारा किया गया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी शब्बीर अब्बास ने कहा कि मोदी सरकार की नाक के नीचे 11 हजार चार सौ करोड़ का पीएनबी घोटाला हो गया और घोटालेबाज नीरव मोदी आराम से विदेश भाग गया। क्या यही प्रधानमंत्री का खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा है। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं जनता परेशान है। समझ नहीं पा रही है कि हमारा प्रधान सेवक आखिर क्याक कर रहा है। पीसीसी रामनिवास यादव एवं पीसीसी सुबूर अली ने कहा कि भाजपा की सरकारों में गरीब, किसान, मजदूर, नौजवानों सहित सभी वर्ग परेशान है। सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुये हैं। शिकायतकर्ता पीड़ितों को दुलार कर भगाया जा रहा है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। पीसीसी एवं जिलाध्यक्ष महिला योगेश दिवाकर एवं बाबूराम निशंक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के हितों और हकों के लिये संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी। चाहें वह सत्ता में रहे या न रहे।

Read More »

नसिया जी जैन मंदिर में हुआ भक्तामर विधान का आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जैन धर्म में चल रहे अढ़ाई पर्व के उपलक्ष्य में श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नसिया जी में जैन मिलन के वीर भारतेन्दु जैन व नसिया कमेटी समस्त जैन समाज द्वारा परम शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज के परम शिष्य एकाचार्य श्री सम्पूर्ण सागर जी महाराज व ब्रहमचारिणी दीदी सुषमा जैन द्वारा भक्तामर विधान का आयोजन किया गया।
एलाचार्य महाराज ने भक्तामर विधान की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि भक्तामर के अन्दर 48 श्लोक हैं। प्रत्येक श्लोक अपने आप में अनूठा सुख, सम्रद्धि, शान्ति औषधि का कार्य करता है। इसलिए जैन धर्म के प्रत्येक परिवार को साल भर में एक बार भक्तामर पाठ अवश्य कराना चाहिये। इसी संबंध में ब्रहमचारिणी दीदी ने कहा कि तुम्यक नमस्त्रि भुवनार्थ हरायनाथ, तुुम्यम नमःक्षित तलामल मूषराय, तुम्यक नमस्ति जगतः परमेश्वराय, तुम्यक नमोजिन भवोदीर्घ शोषराय उपरोक्त श्लोक को पढ़कर नौ लोग गर्म पानी में धोकर घिसकर माथे पर लगाने से सब प्रकार का सिर दर्द दूर हो जाता है।

Read More »

मातृभाषा दिवस पर अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा जारी करेंगी एक गीत

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री- निर्माता नीतू चंद्र जल्द ही अपने नए भोजपुरी गीत को अपने यूट्यूब चैनल पर, जिसे पहले नियो बिहार के नाम से जाना जाता था, रिलीज करेंगी। उनके भाई और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा द्वारा निर्देशित इस गीत का लक्ष्य भोजपुरी भाषा और इसकी समृद्ध संस्कृति के महत्व को बताना है। इस गीत को दुनिया भर में मातृभाषा दिवस पर रिलीज किया जाएगा। गीत के बारे में नीतू चन्द्रा कहती हैं, मुझे इस पर गर्व है कि डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर इस वीडियो को रिलीज कर के मुझे अपनी जड़ से जुड़ने का अवसर मिला है। मैं दुनिया को अपनी मातृभाषा भोजपुरी से रूबरू करना चाहती हूं, ताकि दुनिया भर के लोग इस भाषा की जीवंतता और समृद्ध संस्कृति के बारे में जान सके।
भारत, अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, सिंगापुर, नीदर लैंड, आॅस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित आठ देशों में इस गीत के लिए वीडियो शूट किया जा रहा है। ये उस गर्व को दर्शाता है, जो नीतू चन्द्रा को अपनी मातृभाषा भोजपुरी को ले कर है। नीतू चन्द्रा हमेशा अपनी मातृभाषा का समर्थन करने वाली अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है। नीतू हमेशा बिहार और दुनिया के दूसरे हिस्सों में रहने वाले भोजपुरी भाषी लोगों को अपनी मातृभाषा पर गर्व महसूस करने की वजह देती है। डिजिटली इस गाने को रिलीज करने के बारे में नीतू का मानना है कि डिजिटलीकरण के कारण यह गीत दुनिया भर के दर्शकों के लिए सुलभ हो सकेगा और यही उनका मकसद भी है।

Read More »

आईआईटियन की अगुवाई में हक के लिए युवा भरेंगे हुंकार

⇒दलित-पिछड़ों और मुस्लिमों पर अत्याचार के खिलाफ और शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दों पर सरकार का करेंगे घेराव
⇒जयपुर में युवा हुंकार महारैली के माध्यम से युवा मांगेंगे अपना हक
पंकज कुमार सिंह-
जयपुर/लखनऊ। अब युवा अपने हक की मांगों के लिए सड़कों पर उतरेंगे और सरकार केे सामने अपनी मांगे रखेंगे। इसके लिए राजस्थान के जयपुर में ‘युवा हुंकार महारैली’ का अयोजन किया जा रहा है। इस रैली में लाखों युवा सिरकत करेंगे। रैली की अगुवाई आईआईटियन धर्मेन्द्र कुमार जाटव कर रहे हैं।
मंगलवार को एक वार्ता के दौरान युवा महारैली के संयोजक आईआईटियन धर्मेन्द्र कुमार जाटव ने कहा कि बढ़ते घोटालों से देश लगातार आर्थिक मार झेल रहा है। साम्प्रदायिक दंगे समाज में पैर पसार रहे हैं। जातिगत-भेदभाव से उत्पीड़न के मामले रिकाॅर्ड तोड रहें हैं। शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे पिछड़ रहे है। धर्मेन्द्र कहते हैं कि भीम आर्मी के चंद्र शेखर पर दुर्भावनापूर्ण व षड्यंत्र के तहत रासुका लगाई गई है। देश भर में दलितों-आदिवासियों-मुस्लिमो पर अत्याचार हो रहे हैं। भीमा कोरेगाँव में दलितों पर हमले हुए और उसके बाद हुए आंदोलन के चलते हजारो दलितो को जेल में ठूस दिया गया है। युवाओं को करोंड़ों रोजगार उपलब्ध कराने के सरकार के दावे हवा हो गए हैं। ऐसे में युवाओं को अपने व देश के भविष्य की चिंता सताने लगे है। अत्याचार के खिलाफ युवाओं ने अब सड़क पर उतरने का फैसला कर लिया है।

Read More »

छात्र की हत्या के विरोध में हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के विरोध में शहर के शहीद चैक डिग्री कालेज चैराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक सुशील पासी ने कहा कि दया नहीं इंसाफ चाहिए, रामराज्य नहीं संविधान राज चाहिए। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में सामाजिक उत्पीड़न तथा जाति के नाम पर हत्याएं हो रही है। प्रदेश में कानून का नहीं, गुन्डो का मनोबल बढ़ा है इसलिए समाज के वंचित वर्गो की निर्ममता से हत्याएॅ हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि उत्पीड़न व हत्याएं बन्द न हुई तो संगठन सड़क पर भीषण संघर्ष करेगा। जिस तरह छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या की गई और समाज के आन्दोलन के बाद सरकार जागी उससे राज्य के कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है, इस प्रकार की घटनाॅए दुबारा न हो इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। देश की सरकार बताए कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमों में कितनों को सजा दी गई। यदि फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमों की सुनवाई की गयी होती तो उत्पीड़न करने वालों का मनोबल गिरता और उत्पीड़न कम हो जाता। आज उत्पीड़न की घटनाओं में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के तत्वाधान में आयोजित दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के विरोध में शहर के शहीद चैक डिग्री कालेज चैराहा पर विशाल धरना प्रदर्शना किया गया। धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक सुशील पासी ने कहा कि दया नहीं इंसाफ चाहिए, रामराज्य नहीं संविधान राज चाहिए। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में सामाजिक उत्पीड़न तथा जाति के नाम पर हत्याएं हो रही है। प्रदेश में कानून का नहीं, गुन्डो का मनोबल बढ़ा है इसलिए समाज के वंचित वर्गो की निर्ममता से हत्याएॅ हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि उत्पीड़न व हत्याए बन्द न हुई तो संगठन सड़क पर भीषण संघर्ष करेगा। जिस तरह छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या की गई और समाज के आन्दोलन के बाद सरकार जागी उससे राज्य के कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है, इस प्रकार की घटनाॅए दुबारा न हो इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। देश की सरकार बताए कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमों में कितनो को सजा दी गई। यदि फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमों की सुनवाई की गयी होती तो उत्पीड़न करने वालों का मनोबल गिरता और उत्पीड़न कम हो जाता। आज उत्पीड़न की घटनाओं में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Read More »

बच्चों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में लहराया परचम

हाथरसः जन सामना संवाददाता। मथुरा रोड स्थित लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने साइंस ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। बच्चों ने साइंस ओलंपियाड में आठ स्वर्ण पदक, छह रजत पदक और छह कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को मेडल्स पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सतत् अभ्यास और सतत् प्रयास के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए हमें सतत् प्रयत्नशील रहना चाहिए।
गौरतलब है कि साइंस ओलंपियाड की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की विज्ञान विषयक अभिरुचि के परीक्षण हेतु ली जाती है। पदक विजेताओं में दीपक चैधरी, अभय चैधरी, खुशी गोयल, ईशा कुमारी, शिखर वाष्र्णेय, अंजली दीक्षित, आकाश चैधरी, शिवम वाष्र्णेय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं गार्गी कौशिक, इशांत शर्मा, महक वाष्र्णेय, परी उपाध्याय, दिव्यांशु उपाध्याय, दिव्यांशी सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया तथा हिमांशी कौशिक, अंतरा भरंगर, हर्षिता शर्मा, तनुजा सिंह, जागृति शर्मा, अभिषेक पौरुष ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

222 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

हाथरसः जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के स्पोर्टस स्टेडियम के भव्य पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राजेश दिवाकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भाग लिया।
प्रभारी मंत्री ने सभी नवविवाहित वर-कन्या को सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। उन्होंने सामूहिक विवाह के लिये स्पोर्टस स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब के अन्तिम छोर तक लाभ पहुॅचा। इसके अलावा इस विवाह समारोह में सभी लोगों का आपसी सामंजस्य तथा एक दूसरे के प्रति लगाव को दर्शाता है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न धर्म तथा समुदाय के लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता की दिशा में यह योजना वरदान साबित होगी।

Read More »