Saturday, November 16, 2024
Breaking News

महिला के कान के बाले लूटकर भागे बाइक सवार लुटेरे

कानपुर। तात्यातोपे नगर के फेस टू के रहने वाले एलआईसी एजेंट हिमांशू तिवारी ने बताया कि घर के पास स्थित परचून की दुकान पर आज दोपहर पत्नी स्वाति कुछ सामान लेने गई थी। वहॉ से वापस लौटते समय पीछे से आये तेज रफ्तार बाइक सवार लूटेरे ने झपटा मार कर कान के बाले नोचे और हाईवे की भाग निकला। स्वाति ने बताया कि शोर मचाने पर कुछ लोगो ने उसका पीछा किया, मगर लूटेरे हाईवे की तरफ भाग निकले। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खंगाले, जिसमे एक संदिग्ध भागता हुआ दिखा ।जिसकी जॉच कर जल्द ही लूटेरे की धरपकड़ की जायेगी।

Read More »

“हाली अवार्ड” से सम्मानित हुए व्यंग्यकार देवेन्द्र दीक्षित शूल

सिकंदराराऊ। नगर की उर्दू संस्था बज्मे हाली द्वारा एक गंगा जमुनी मुशायरा अंसारिया पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष में एक कवि के सम्मान के रूप में प्रसिद्ध व्यंग्यकार देवेन्द्र दीक्षित शूल को “हाली अवार्ड “से सम्मानित किया गया। वहीं एक शायर को सम्मानित करने के क्रम में एटा के शकील सहर एटवी को भी हाली एवार्ड से नवाजा गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक शमशुल अहद शम्स रहे। दूसरे शहरों पधारे एवं स्थानीय कवि व शायरों ने उत्तम काव्य पाठ कर सुबह 3:00 बजे तक श्रोताओं को बांधे रखा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू अंसारी ,आकिल हुसैन, मुनीम जी, हरपाल सिंह यादव ,अवशेष विमल , शिवम आजाद , अवनेश यादव , इरफान अंसारी आदि रहे।

Read More »

नामजदो ने मारपीट करके किया घायल

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नगला शीशगर में पुरानी तहसील रोड पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर अवैध वसूली करने और न देने पर एक दलित गाड़ी चालक को दो नामजदों ने मार – पीट कर घायल कर दिया तथा जातिसूचक शब्द कहे। रिपोर्ट दलित गाड़ी चालक ने कोतवाली में बाप – बेटा के खिलाफ लिखाई है।जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र मोतीलाल जाटव निवासी नगला शीशगर 17 मार्च को दोपहर एक बजे अपनी गाड़ी को लेकर पंत चौराहे के निकट पुरानी तहसील रोड़ पर भाडे़ के लिए सवारी देख रहा था। तभी नामजद एकराय होकर आए और अवैध वसूली करने के लिए उससे रुपये मांगने लगे ।

Read More »

 अवैध ठिकाने पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में चावल किया बरामद

हाथरस। जिले में अवैध रूप से राशन के चावल की खरीदारी चरम सीमा पर की जाती है। केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर यह चावल गरीबों का निवाला बनाया जाता है। उसी निवाले पर यह अवैध चावल कारोबारी डाका डाल रहे हैं चावल माफिया उस राशन के चावल को बहुत ही सस्ते दामों में खरीद कर अपने अपने गोदामों में जमा कर लेते हैं और वहां से हरियाणा दिल्ली और स्थानीय राइस मिलर को बेच देते हैं। स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत से चावल का यह काम जिले में बहुत हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिस अवैध चावल के ठेकेदार से सेटिंग बाजों की सेटिंग बिगड़ जाती है।

Read More »

हाथरस की गलियों में सजी होलिका

हाथरस। गली मोहल्लों में होलिका दहन के लिए होलिका को तैयार कर दिया है। तो होलिका दहन के समय जौ का खास महत्व होता है, उसके लिए भी लोग दुकान सजाए बैठे है। होलिका दहन के बाद नगर में रंगों की बरसात होगी उससे पहले सभी होलिका की पूजा पाठ में जुटे है। इस होली के त्यौहार पर हिन्दू मुस्लिम एक साथ चलते है इसका भी प्रमाण मिलता है।होली मेले में दुकान सजाने वाले मुस्लिम भी इंतजार करते है होली का।हाथरस को ब्रज की धहरी कहा जाता है, होली के आते ही शहर होली के रंग में रंग जाता है। रंगों की होली से पहले होलिका दहन किया जाता है। होलिका दहन के लिए नगर की सभी गली मोहल्लों में होलिका को तैयार कर दिया गया है।

Read More »

विधायक व एसडीएम ने दिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था का संदेश

सादाबाद। स्थानीय तहसील परिसर में नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू भैया ने प्रशासन के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारी गणों के अलावा नगर व क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन से होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हुए कहा कि होली सत्य प्रेम अहिंसा का प्रतीक है। आज के महान पर्व पर भगवान श्री नारायण हरि के परम भक्त श्री प्रहलाद जी की परीक्षा में शत प्रतिशत सफल होने के प्रतीक के रूप में इस महापर्व होलिका दहन का पर्व हमारे ब्रज में शांतिपूर्ण प्रेम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसको को पूर्ण सम्मान से देखता है और श्रद्धा भाव रखता है।

Read More »

महिलाओं ने उत्साह के साथ किया होलिका पूजन

सिकंदराराऊ। रंगों के त्योहार होली पर गुरुवार को जगह-जगह होलिका सजाई गई। महिलाओं ने होलिका का पूजन कर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। सुरक्षा के मद्देनजर होलिका के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी , बारहसैनी, नगला शीशगर ,रोशनगंज, नौरंगाबाद पश्चिमी ,नौरंगाबाद पूर्वी , नगला लाला व नौखेल के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह होलिका सजाई गई। सुबह से ही होलिका का पूजन करने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने होलिका पूजन कर मनौती मांगी। क्षेत्र में जगह-जगह होलिका के स्थानों को भव्यता पूर्वक सजाया गया है। गुरुवार को महिलाओं ने होलिका माई की विधिवत पूजा कर परिवार में खुशहाली और उन्नति की कामना की।

Read More »

माई स्टाम्प से होली को बनाए यादगार, डाक टिकट पर छपवाएंअपनी तस्वीर

होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट -पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। होली के त्योहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ‘माई स्टाम्प’ सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।

Read More »

देखो बदल गया जमाना,लगता है अब विकास के पैसे से मनेगी अधिकारियों के घर में होली

जमाना बदला अधिकारी लेते हैं त्योहारी

*लाखों के वेतन भोगी अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मियों ने पेश की होली की त्योहारी*

*विकास के पैसे से बनेगी अधिकारियों के घर में गुजिया पापड़ बच्चों को आएगी पिचकारी व सफेद कुर्ता पजामा*

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। देखो बदल गया जमाना बड़े रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान को छोड़कर अधिकारियों ने छोटे दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कहीं बड़े दुकानदारों से अधिकारियों को बड़ा फायदा तो नहीं मिलता। बीते दिन ऊंचाहार क्षेत्र में देखा गया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गुणवत्ता की जांच करने के लिए छोटे दुकानदारों पर शिकंजा कसते दिखाई दिए लेकिन क्षेत्र में ही खुले तमाम बड़े रेस्टोरेंट पर कभी कोई जांच होती है या नहीं यह भी नहीं सुनाई पड़ता। खैर इसके अतिरिक्त इस समय लोगों की जुबान पर कुछ बड़ी बातें चर्चा का विषय बन रही है जैसे कि पहले गरीब लोग अमीरों के घर से त्योहारी लेते थे।लेकिन अब अमीर लोग गरीबों की त्योहारी पर होली का त्यौहार मना रहे है।बताते चलें कि भारत एक धार्मिक एवं सामाजिक देश के नाम से जाना जाता है।

Read More »

साहब: पैसे न दिला सको तो मुकदमा ही दर्ज कर लो

साइबर ठगी से परेशान पीड़ित की चार महीने बाद लिखी एफआईआर

खुद को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताकर की ठगी,एक बार में तीन खाते में पैसे हुए ट्रांसफर

तीन अलग अलग राज्यों के खाते में पैसे हुए ट्रांसफर,एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से खाली हुआ खाता
आरबीएल बैंक से बजाज क्रेड़िट कार्ड़ डिपार्टमेंट से बोल रहा हू। ऐसा बोल कर एक लिंक के माध्यम से फोन हैक कर ई रिक्शा चालक के खाते से पैसे निकाल लिये। पीड़ित ने मॉ के इलाज के लिये बनवाया था क्रेड़िट कार्ड। घटना के बाद पीड़ित साइबर सेल पहुंचा जहॉ से प्राप्त केस नम्बर हाथ मे लेकर पीड़ित चार महीने से चौकी थाना के चक्कर काट रहा था। डीसीपी के आदेश के बाद बर्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 वरूण बिहार निवासी अनिल सिंह पुत्र उदय प्रताप ने बताया कि 25.11.2021 को शाम लगभग 6 बजे उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात अमित मिश्रा नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपने आपको नोएडा ब्रांच से आरबीएल बैंक के क्रेड़िट कार्ड डिपार्टमेंट का बताया। बात करने के दौरान उस अज्ञात व्यक्ति ने अनिल के फोन पर एक मैसेज भेजा। जिसमे एनीडेस्क नाम से एक एप्लीकेशन था। जिसे उसने डाउनलोउ़ करने को कहा अमित द्वारा उस एप्लीकेशन को डाउनलोड़ करते ही खाते से एक लाख साठ हजार रूपये निकल गये।

Read More »