भारतीय बौद्ध संघ के तत्वाधान में सामाजिक समरसता एवं महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनडीएमसी सभागार नई दिल्ली में भारतीय बौद्ध संघ के तत्वाधान में सामाजिक समरसता एवं महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में भारत के कोने-कोने से चयनित 125 महिलाओं को मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
निष्पक्ष, पारदर्शी मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध-डीएम
डीएम ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोजाबाद। मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को प्रातः 8 बजे से जनपद की सभी पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर सम्पूर्ण मतगणना प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी।
फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने मचाया जमकर धमाल
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज छात्रा संगम द्वारा सरस्वती वन्दना एवं नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। छात्राओं ने समस्त प्रवक्ताओं को टीका लगाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका शुभाशीष प्राप्त किया। मिस दाऊदयाल एवं मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता चार राउंड में संपन्न की गई। जिसमें मिस दाऊदयाल का ताज ऋतु सिंह के सिर सजा। रनर अप पारुल रही। मिस फेयरवेल का खिताब गरिमा शंखवार ने प्राप्त किया।
Read More »कृषि विज्ञान केंद्र ने किया तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सिकंदराराऊ। कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग एवं पशुधन प्रबंध विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 से 9 मार्च तक ग्राम रति का नगला में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पशुपालन द्वारा किसानों की क्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से भारत सरकार के डेयरी एवं मत्स्य विभाग नई दिल्ली तथा अटारी कानपुर द्वारा वित्त पोषण से चलाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन केन्द्र के अध्यक्ष डॉ ए. के. सिंह ने किया।
Read More »एक बार फिर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने लहराया जीत का परचम
हाथरस। शहर में चलने वाला निस्वार्थ सेवा संस्थान, जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए तो सुप्रसिद्ध है। अब वह मनोरंजन के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगा है। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा एनएसएस प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन किया गया। जिसमें निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की ही 4 टीमों ने हिस्सा लिया, एक ही दिन में तीन मैच खेले गए। फाइनल के विजेता रहे एनएसएस वालंटियर टीम जिसके कप्तान सुभाष उपाध्याय, सीजन वन के भी विजेता रहे।
Read More »मतगणना को लेकर डीएम, एसपी ने लिया जायजा,चाकचौबन्द सुरक्षा के सख्त निर्देश
हाथरस। एम.जी. पॉलिटेक्निक में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को सकुशल, निष्पक्षपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के साथ मतगणना से संबंधित समस्त तैयारियों एवं सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग स्थल आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंध प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों, मीडिया कार्मिकों तथा अन्य व्यक्तियों के बैठने हेतु बनाए गए पंडाल एवं सुरक्षा की दृष्टि से की गई बैरीकेटिंग स्थल सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित समस्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये गये कार्मिकों एवं प्रभारी अधिकारियों से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारीपूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उसका समाधान तत्काल कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना पास के प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही मतगणना परिसर के मुख्य द्वार पर गहनता से जाँच करने के उपरान्त ही व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, अस्त्र-शस्त्र, पानी की बोतल, माचिस या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने बैरीकेटिंग स्थलों एवं आने जाने वाले सभी लोगों की प्रत्येक गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ सिटी को मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना परिसर से निर्धारित दूरी पर स्थित समस्त दुकानों को बंद कराना सुनिश्चत करें तथा मतगणना स्थल एवं किये गये बैरीकेटिंग के मध्य छोटी-छोटी गलियों पर भी बैरीकेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अनधिकृत वाहन प्रथम बैरीकेटिंग के अन्दर प्रवेश नहीं करना चाहिए।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल की ओर शहर से आने वाले मुख्य मार्ग पर प्रथम बैरीकेटिंग डीआरबी इंटर कॉलेज तिराहे के पास तथा द्वितीय बैरीकेटिंग यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के पास बनाई गई है। हाथरस तथा सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मतगणना से संबंधित व्यक्तियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था डीआरबी इंटर कॉलेज के पास की गई है। इसी प्रकार मतगणना स्थल की ओर सादाबाद से आने वाले मुख्य मार्ग पर प्रथम बैरीकेटिंग खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के पास तथा द्वितीय बैरीकेटिंग पुरानी पुलिस लाईन मैदान के पास बनाई गई है। पुरानी पुलिस लाईन के मैदान पर ही सादाबाद की ओर से आने वाले मतगणना से संबंधित व्यक्तियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दोनों तरफ की द्वितीय बैरीकेटिंग से केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगें। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर मोबाईल जमा करने की व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्र में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित होगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बसन्त अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, सीओ सिटी रूचि गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी जी.डी. जैन, ईडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Read More »
मंडी समिति दुकानों में चोरी की घटनाओं का खुलासा,3 दबोचे
हाथरस। हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत मंडी समिति में तीन गल्ला दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना घटित करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की हुई नगदी व घटना में प्रयुक्त लोहे की सरिया, बैलचा आदि बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चोरी की घटना करने वाले चोरों को दूसरी चोरी की योजना बनाते समय 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
Read More »ट्रैक्टर ट्राली ने बच्चे को रोंदा,रेफर
हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव सठिया में आज घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु आगरा ,रेफर किया गया है। गांव सठिया निवासी देवेन्द्र कुमार का करीब 4-5 वर्षीय पुत्र कृष्णकांत उर्फ कान्हा अपने घर के बाहर आज दोपहर खेल रहा था, तभी गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया।
Read More »क्षेत्र की वैभव संपन्नता के लिए दी गई यज्ञ में आहुति
हाथरस। श्रीबलभद्र महायज्ञ में आहुतियां देकर क्षेत्र में वैभव संपन्नता की कामना माता रेवती और भगवान बलभद्र से की। बृहस्पतिवार को सायं 4 बजे यज्ञ में पूर्ण आहुति तो भगवान रेवतीरमण के भव्य फूल-बंगला और छप्पन भोग व अलौकिक महाआरती होगी। यज्ञ में आहुति और वेद-मंत्रों की ध्वनी से बुधवार को भी पुरातात्विक धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज सनातन के सत्य में डूबा रहा।क्षेत्र में सुख और संपन्नता के लिए हो रहे अनुष्ठान श्रीबलभद्र महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं.उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी व उनकी टीम ने मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों को आहुतियां दिलाई तो नगर एवं क्षेत्र के लोगों से 10 मार्च को अंतिम दिन उपस्थित हो पुण्यलाभ कमानेअपील की। उन्होंने बताया कि यज्ञ वेदियों की परिक्रमा से भी घर-परिवार में सुख, संपन्नता और वैभव बड़ेगा।
Read More »उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का महायज्ञ, मतगणना के साथ होगा पूर्ण
सादाबाद व सिकन्द्राराऊ के नये माननीयों का होगा निर्णय
मतगणना स्थल एमजी पॉलीटैक्निक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम,बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेशःमतदाता परिणाम को लेकर उत्सुक
हाथरस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पिछले एक माह से चल रहे चुनावी महायज्ञ आज पूर्ण हो जाएगा और 10 मार्च को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम जहां सामने आएगा वहीं होली के त्यौहार पर जनता ने किस पर भरोसा जताते हुए अपना गिफ्ट दिया है और किस की उम्मीदों पर पानी फेरा है का भी निर्णय सामने आ जाएगा और उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर चलता रहेगा या खड़ा हो जाएगा, यह भी तय हो जाएगा। हालांकि अभी तक सभी सूरमा अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन अब चंद घंटों के इंतजार के बाद चुनाव परिणाम हम सब आपके सामने होगा। मतगणना के लिए मतगणना स्थल एमजी पॉलिटेक्निक पर जहां सभी तैयारियों को पूर्ण कर अंतिम रूप दे दिया गया है वहीं सुबह से ही आगरा रोड पर जहां वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे और बिना अनुमति के कोई भी कहीं पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।