फिरोजाबाद। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें यूथा जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने बेसिक शिक्षक अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षकों के चयन वेतनमान लगाने हेतु पत्रावली लम्बित है।
Read More »व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल आज युवा जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जोनु के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह से मिला। जिसमें विशेष रूप से जनपद में डेंगू जैसी बीमारी के बढ़ते प्रकोप के रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।ं जिसमें फागिंग स्प्रे एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव किया जाए, रोज नालियों की नियमित सफाई की जाए। जिससे पानी की नियमित निकासी हो सके।
Read More »डेंगू को देखते नगर पालिका ने कराया नगर मे दवा का छिड़काव
शिकोहाबाद। नगर पालिका ने कोविड व डेंगू के प्रकोप को देखते हुये पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। आज नगर के विभिन्न मोहल्लो मे को देखते हुये अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार व नगर पालिका अध्यक्षा मुमताज बेगम के निर्देशानुसार मोहल्ला गंगानगर बाईपास रोड, आदित्यपुरम मुकेश कुमार सक्सेना के मकान के पास, यदुवंश नगर 16 फुटा रोड के सामने जलभराव वाली जगह, विराट पैलेस के सामने मलखानपुर मोड़ के पास लाला वाली गली, जलभराव वाली जगहों पर व पंजाबी कॉलोनी मैं रोटी बैंक के पीछे खाली प्लॉट जलभराव वाली जगह पर व विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वादवा छिड़काव व ब्लीच पाउडर डलवाया गया।
Read More »पुलिस ने तीन शतिर लुटेरे पकड़े, 21 मोबाइल बरामद
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को आरोपियों के पास से 21 लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए है। वहीं उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अशोक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लुटेरों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने सुहाग नगर चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया था वह भागने लगे। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। दूसरी मोटर साइकिल पर उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम जितेंद्र उर्फ जीतू पत्र सुभाष निवासी नगला पथरिया नई आब्बादी रजत पुत्र भोपाल सिंह निवासी है हिमायू पुर आकाश ठाकुर पुत्र पदम सिंह निवासी हिमायू पुर बताया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से विभिन्न कंपनियों के 21 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उनके पास से 1140 रूपए भी मिले हैं। वहीं फरार अभियुक्तों के नाम कमल राठौर वाह, अजय राठौड़ निवासी हिमायुपुर बताया है। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया पकड़े गए आरोपी शातिर लुटेरे हैं। यह मोबाइल उन्होंने थाना मटसेना, दक्षिण, उत्तर तथा रसूलपुर क्षेत्र से लूटे गए हैं। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है।
Read More »शिविर में 99 ने कराया बुखार चेकअप, 55 ने कराई मलेरिया की जांच
फिरोजाबाद। हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्राम गृह में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर चौकअप कराया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूक किया गया। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु शुक्रवार को हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्राम गृह पर आयोजित स्वास्थ्य कैंप पार्षद हरिओम वर्मा एवं प्रमोद राजोरिया के सानिध्य में लगाया गया। जिसमें एक-एक कर लोगों की जांच की गई।
Read More »सपाईयों ने जिला अस्पताल पहुंच किया रक्तदान
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार के चलते स्वास्थ्य सेवा बदहाल नजर आ रही है। हर तरफ ब्लड और प्लेट्स के लिये हाहाकार मचती देखी जा रही है। इस महामारी में रक्त की कमी को पूरा करने के लिये राजनैतिक दलों ने भी आगे आकर सहयोग करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान किया गया।
Read More »राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को
फिरोजाबाद। प्रभारी सचिव सिविल जज सी.डि. मीनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि अध्यक्ष जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के प्रांगण में 11 सितंबर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में राजस्व दीवानी फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे।
Read More »डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड व ब्लड बैंक का किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व एचओडी पैथॉलोजी को एसटीपी युनिट का स्टोर कर डाक्टर्स की रिकमण्डेशन पर तत्काल ब्लड उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सौ शैय्या अस्पताल, डेलीगेटेड आइसोलेशन वार्ड, ब्लड बैंक के अलावा रैहना ऐलान नगर, आनंद नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड स्टोरेज संबंधित सभी उपकरण एवं अभिलेखों की जांच की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व एचओडी पैथॉलोजी को निर्देश दिए कि वह पर्याप्त संख्या में एसटीपी युनिट का स्टोर कर रखें और डाक्टर्स की रिकमण्डेशन पर तत्काल ब्लड यूनिट उपलब्ध कराते रहें।
गांड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई, पत्नी-पत्नी सहित तीन की मौत
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित बेटी की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दंपति लखनऊ से आगरा के लिए जा रहे थे। जहां रास्ते में थाना नसीरपुर इलाके में उनकी गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Read More »स्थापना दिवस पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी
फिरोजाबाद। सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण, मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ परिवहन विभाग के सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम, जिला क्षयरोग केंद्र के जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार एवं जेल अधीक्षक अनिल कुमार रॉय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम ने सभी बंदियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि रोड़ एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वालों को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना गुड सेमेरिटन के अंतर्गत जो भी सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद करता है अथवा गोल्डन हॉवर्स के दौरान (उसी समय) एक्सीडेंट की सूचना पुलिस, परिवहन विभाग और चिकित्सा विभाग को देता है तो उसे प्रोत्साहन स्वरूप एक मुश्त 2000 रूपये पुरुस्कार राशि सरकार द्वारा दी जाती है।