Monday, November 18, 2024
Breaking News

खुलेआम सज रही बेगम बादशाह की दुकाने, पुलिस बनी गुलाम

कानपुर। कमिश्नरी लागू होने के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस अपना ही ढोल बजाने मे लगी हैं। आज शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे खुले पार्क मे दिन के उजाले मे क्षेत्र के तमाम संदिग्ध युवको का जमावाडा देखने को मिल रहा है।ये जमावाडा यू ही नही लगा है। ये दुकाने बेगम बादशाह की है। जिसकी गुलामी कर रहे क्षेत्रीय सैनिक। वायरल वीडियो कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमे तमाम युवक जुऑ खेलते दिखाई दे रहे है। सूत्रो की माने तो इस तरह का मजमा आये दिन लगता है। वही कभी कभी तो खेल खेल मे लाठी डंडे भी चल जाते है। और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच कर हवा मे लाठी पटक कर चली आती है।

Read More »

अमेरिका मे ठगी करने वाले दो भारतीयो को कानपुर क्राईम ब्रांच नें पकडा

‘कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के एक घर मे चल रहा था आंतरराष्ट्रीय काल सेंटर’
‘कानपुर के क्राईम ब्रांच टीम ने देर रात छापे मारी कर दो लोगो को पकडा’
‘जॉच मे लगभग दो लाख अमेरिकी लोगो का डाटा बरामद’
‘बीते छ माह मे लाखो अमेरिकी डालर का किया लेन दे’
‘अमेरिकी एजेटो के जरिये पेमेंट होने की बात भी सामने आई’

कानपुर । अमेरिकी नागरिको को होम लोन पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर गुरूवार को देर रात कानपुर क्राईम ब्रांच टीम ने नौबस्ता थाना क्षेत्र से संचालित काल सेंटर को एक घर से संचालन कर रहे दो लोगो को पकडा।जो की लगभग छ माह से संचालित था। छापेमारी के दौेरान बरामद लैपटाप व हार्डढिस्क बरामद हुई जिसमे से दो लाख अमेरिकी नागरिको का डेटा बरामद हुआ हैं पकडे गये अभियूक्तो की पहचान नौबस्ता हंसपुर निवासी रवि शुक्ला व विशाल सिंह सेंगर के रूप् मे हुई है। जिनसे क्राईम ब्रांच टीम पुछताछ करने मे जुटी है।

अरोपी के मामा के घर से संचालित था काल सेंटर

Read More »

रोटरी क्लब कानपुर एलिट ने वार्ता का  किया आयोजन 

कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर एलिट इंडियन आइडल एकेडमी द्वारा संयुक्त रुप से स्वर्गीय पदम नीरज वाह मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्हीं के गीतों वह कंपोजिंग के गाए गानों का एक कार्यक्रम कल दिनांक 31 जुलाई कोसा या 9ः00 बजे इंडियन आइडल एकेडमी परिसर काकादेव में आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान नवागंतुक गायक व गायिका अपने गीतों के माध्यम से दोनों महान कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह वार्ता रोटरी क्लब कानपुर एलिट के अध्यक्ष रो अनुराग पांडे व सचिव रो प्रीति बग्गा ने प्रेस से बताइए वार्ता करते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि रोटरी क्लब कानपुर एलिट द्वारा हमारी खत्म हो रहे, लोक कला को सा सम्मान पुनः स्थापित करने हेतु दिनांक 1 अगस्त को प्रमोट कल्चर के नाम से लोक कलाओं से संबंधित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें अपनी.अपनी विधा के माहिर पांच लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। वाह उनको प्रोत्साहन राशि भी क्लब द्वारा दी जाएगी। ऐसे कार्यक्रम वर्ष पर्यंत अनवरत रोटरी क्लब कानपुर एलीट आयोजित करेगा।

Read More »

सपा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज महानगर अध्यक्ष डाव इमरान के नेतृत्व में नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के युवा ईकाइयों में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू व उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डा0 इमरान ने कहा कि युवा ईकाइयों से जो भी पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मनोनीत किए गए हैं। वो ये याद रखे कि ये संघर्ष का समय है और हमारी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिए है। वर्तमान सरकार में प्रदेश में चारों ओर लूट खसोट भुखमरी और आतंक का माहौल है। इसलिए हम युवाओं को आगे आकर इस सरकार को ये बताना होगा कि समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष हेतु तत्पर है और जनता की प्रत्येक समस्या पर वो सड़कों पर उतरेगी|

Read More »

आईडीइए ने अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना का पढ़ाया पाठ 

कानपुर। बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में आईडीइए द्वारा एक वेबिनार के माध्यम से अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना का प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अस्पताल सुरक्षा नीति के अनुसार पूजा सक्सेना तकनीकी विशेषज्ञ अस्पताल सुरक्षा और नीलेय श्रीवास्तव तकनीकी विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में वक्ताओं द्वारा अस्पताल में जोखिम का चिन्हीकरण करना, चिन्हित जोखिम का न्यूनीकरण अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना बनाया जाना ।जिसमे अस्पताल में उपस्थित संसाधनों को दर्शना सेफ रूट फ्लोर प्लान आदि पर चर्चा किया गया। अस्पताल आपदा प्रबंधन टीम का गठन किया जाना। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में टीम द्वारा समय समय पर लोगो को प्रशिक्षित करना व मॉक ड्रिल करना संसाधनों की क्रियाशीलता चेक करना। उन्हें अपडेट रखना होगा प्रशिक्षण को 3 दिनों में विभाजित करने के लिए ऑनलाइन सत्र प्रपत्र माप 3 घंटे और 2 दिन लोड भी किया जायेगा|

Read More »

व्यापार बंधु ने की बैठक, सुरक्षा और व्यापारी उत्पीड़न पर हुई चर्चा

कानपुर। व्यापारी एसोसियेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक सांझा हाल में की गई। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई और जिसका अध्यक्ष संजय टंडन ने सभी विषयों का संतोष जनक जवाब दिया। आज की बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गुमटी नंबर 5 में 6 कैमरे लगाए गए हैं। जिससे बाजार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। पुलिस प्रशासन को मदद मिल सके। वही व्यपारी उत्पीड़न के विषय में अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि व्यपारियों का उत्पीड़न कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी देश हित में कार्य करता है। उसे तो शासन प्रशासन से सुविधा मिलनी चाहिए ना कि उसका उत्पीड़न होना चाहिए। सभी व्यापारियों ने अध्यक्ष की इस बात का समर्थन किया। बैठक का समापन महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल और कानूनी सलाहकार रविंद्र अरोरा ने किया।

Read More »

2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर करें तैयारी

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में छावनी विधानसभा क्षेत्र में श्याम नगर मंडल कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष, कानपुर प्रभारी विजय बहादुर पाठक रहे। छावनी विधानसभा पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक का फूलों की माला पहनाकर कर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कानपुर प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी पड़ेगी। योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में जाकर बताना होगा। घर से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूत करना होगा। विपक्षी राजनीतिक दलों को आईना दिखाने का काम करना होगा। के किस तरह से विपक्षी राजनैतिक दल सरकार के अच्छे कार्यों में रोड़ा बनने का काम कर रहे हैं। वही रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि विजय बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सभी पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करके 2022 में फिर उत्तर प्रदेश में कमल खिलाने का काम करेंगे।

Read More »

दबंगों ने बिजली कारीगर को पीटा, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

कानपुर । थाना चकेरी अंतर्गत मकान 147 केडीए कॉलोनी सनिगवां निवासी बिजली कारीगर सूरज ने दबंगों के खिलाफ गाली गलौज जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए, लात घुसो व लाठी.डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मारपीट में दबंगों के साथ जितेंद्र नामक सिपाही शामिल था। जिसकी वजह से पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिख रही है। आरोपी सिपाही कुछ माह पूर्व सनिगवां पुलिस चौकी में तैनात था। पुलिस ने पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया। पीड़ित ने थाने से लेकर आला अधिकारियों को तहरीर देकर बताया की 23 जुलाई को जाजमऊ से 9.30 बजे रात को जाजमऊ से कार्य करके अपने घर जा रहा था। उसी समय मंगला विहार बीयर ठेके के पास शिवम व मोनू ने सिपाही की मदद से अपने अज्ञात दो साथियों के साथ रोक लिया और लात घूसो व लाठी.डंडों से बुरी तरह मारा.पीटा।

Read More »

जन सेवा केंद्र संचालकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक कंप्यूटर भर्ती में सीएससी वीएलई को प्राथमिकता देने के संबंध में समस्त सीएससी वीएलई जनसेवा केंद्र संचालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती करानी है। जबकि प्रत्येक गांव स्तर पर सीएससी वीएलई जन सेवा केंद्र पहले से ही समस्त सरकारी सेवाओं का लाभ जन.जन के दरवाजे तक पहुंचा रहे हैं। जैसे आयुष्मान भारत कार्ड,सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कोविड.19 रजिस्ट्रेशन, आंगनवाड़ी डाटा एंट्री, आर्थिक गणना, श्रम कार्ड, मानधन, बैंकिंग सेवा और अन्य सरकारी सेवा का सभी वीएलई कैंप लगाकर अपने तन मन धन से पिछले विगत कई वर्षों से लोगों को जागरूक करके एवं उन सेवाओं का लाभ देते रहे हैं। उन्होंने आगे सीएससी वीएलई को उक्त प्रकार की भर्ती में वरीयता दिलाए जाने की बात कही है। जो कि प्रत्येक कंप्यूटर कार्य के लिए दक्ष है।

Read More »

कांग्रेसी नेताओं ने की पीड़ित परिवार से भेंट

हमीरपुर। दो दिन पहले मौदहा कोतवाली के हवालात में अपहरण और बलात्कार के आरोपी द्वारा फांसी लगाने के बाद हुई मौत के मामले में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गांव जाकर पीड़ित परिवार और कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुनीत पालीवाल के नेतृत्व में शुक्रवार एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी और मामले की जांच की उसके बाद कांग्रेसी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल कोतवाली प्रभारी से भी मिला और मृतक संजय द्वारा की गई। आत्महत्या के मामले पर चर्चा की। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बल्ली ने बताया कि कोतवाली हवालात जो सबसे सुरक्षित स्थान है। वहां कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है। जबकि पीड़ित परिवार पुलिस की इस बात से संतुष्ट नहीं है। बाकी हमारी मुलाकात सकारात्मक रही है और हम अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेज देंगे।

Read More »