ऊंचाहार,रायबरेली। प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा.एक्सप्रेस वे में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण हर कदम पर दिक्कतें ही दिक्कतें है ।भूमि अधिग्रहण के बैनामे के डेढ़ माह बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिला है । ताजा मामला क्षेत्र के गांव इटौरा बुजुर्ग का है ।गांव के देशराज सिंह की तीन गाटा संख्या 6259, 6508 और 6509 का अधिग्रहण गंगा एक्सप्रेस.वे के लिए किया गया है।
Read More »दफ्तर से निकलकर डीएम ने सुना पीड़ित दंपत्ति का दर्द, दिया जांच का आश्वासन
‘पीड़ित दंपत्ति ने डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का किया असफल प्रयास,भाजपा नेता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप’
रायबरेली। सत्ता के मद में चूर कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता और उनके दबाव में आकर काम करने वाले प्रशासनिक अधिकारी से आम जनता न्याय की उम्मीद नहीं कर सकती है। तभी तो पीड़ित ने अपने गांव से निकलकर अपनी पत्नी के साथ डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया। बतातें चलें कि शुक्रवार को डीएम कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ पहुंचा और उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया ।मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के जमरावा का है। जहां के रहने वाले जीत बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है, कि गांव के दबंग उसके जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और उसके लगाए हुए पेड़ उन लोगों ने कटवा दिए हैं। पीड़ित ने यह भी कहा है कि उसने इस मामले में अपने शिकायत पत्र को महाराजगंज एसडीएम के पास कई बार पहुंचाया।
Read More »पहले संबंध फिर शादी का वादा और अब टूटते वादे को लेकर कोतवाली के चक्कर लगा रही पीड़िता
ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा से जुड़े एक गांव की रहने वाली युवती का पड़ोस के गांव के उसके मौसेरे भाई से प्रेम हो गया ।दोनों के बीच मिलना जुलना जारी था। अचानक एक दिन दोनों को प्रेम क्रीडा के दौरान परिजनों ने पकड़ लिया। युवती के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, तो युवक के परिजनों ने दोनों की शादी कराने का वादा कर लिया। दोनों पक्षों के रिश्तों में विवाह का रिवाज है। इसलिए दोनों पक्ष आसानी से सहमत हो गए। इसके बाद मंगनी आदि की रस्में भी पूरी हुई, किन्तु इस बीच लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया। दोनों के संबंधों को करीब डेढ़ साल का समय बीत चुका था ।शादी से इंकार करने पर संबंधों में खटास आ गई और पीड़िता ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंच गई। पीड़िता का आरोप है कि वह करीब पंद्रह दिन से कोतवाली के चक्कर काट रही है। किन्तु उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।
Read More »एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान,मनचलों पर नकेल की तैयारी
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा,सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, रेस्टोरेंट, मॉल, शोरुम, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवालयों आदि के आस.पास गश्त करते हुए चेकिंग की जा रही है । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड.19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी ।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।इस दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवाकर उन्हे उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।
Read More »दहेजी मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या, रिपोर्ट
सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में 28 दिन पूर्व दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। ससुरालीजनों ने मृतका के परिजनों को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली में मृतका के पिता ने ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुरशीद मोमीन पुत्र कालू मोमीन निवासी गांव काजीढारा पुराना मालदा पश्चिमी बंगाल ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने अपनी पुत्री खुशी खातून का विवाह वर्ष 17 में अरविंद सिंह पुत्र जय सिंह निवासी गांव नगला बिहारी के साथ किया था।
Read More »छिपैटी में मकान भरभरा कर गिरा , 4 दबे 1 रेफर
हाथरस। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही शहर का मार्केट भी थम सा गया है और इस बारिश के बीच आज सुबह शहर के बीचो बीच एक तिमंजिला मकान के भरभराकर गिर जाने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा तफरी मच गई। वही मकान के मलबे में दबकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि घर में रहने वाले 11 लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस बल एवं फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई और क्षेत्रीय लोगों की भी भारी भीड़ लग गई तथा एक युवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।
Read More »घंटा चोर गैंग पकड़ा,4 दबोचे
हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित बंगीची जंगलेश्वर मंदिर तथा जनपद के अन्य मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी के पीतल के 11 घण्टे तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रड, प्लास तथा एक चाकू तथा दो तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
Read More »बसपा का विशाल ब्राह्मण सम्मेलन 3 को
हाथरस। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर शुरू की गई सोशल इंजीनियरिंग के तहत व ब्राह्मण समाज को फिर से अपने पक्ष में लाने के लिए बसपा द्वारा पूरे प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और अब जनपद हाथरस में भी 3 अगस्त को बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और बसपा द्वारा सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले को फिर से अपनाते हुए सामाजिक भाईचारा के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं और ब्राह्मण समाज को भी अपने पक्ष में करने के लिए बसपा द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं।
आपदा में चोर ने तलासा अवसर,घर में घुसकर चोरी
हाथरस। शहर के हलवाई खाना जैन गली स्थित छिपेटी में आज सुबह जिस वक्त पूर्व सभासद राजा भैया का मकान गिरा, उसी दौरान मौका पाकर एक चोर एक मकान में घुस गया और चोरी कर रुपए एवं ज्वैलरी को ले जाने लगा। लेकिन तभी घर की एक महिला ने उसे देख लिया और शोर मचा कर उसे क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया तथा चोर को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है।
Read More »यह है कानपुर की हाईटेक पुलिस. फिलहाल धक्के से चल रही डायल 112
कानपुर। शहर की हाईटेक पुलिस की स्पीड को आज ब्रेक लग गया ह।ै जब डायल 112 को धक्का लगाते देखा गया। नजारा कानपुर के बर्रा चौराहे का है। जहॉ एक डायल 112 इनोवा कार अचानक खराब हो गई। जिसके बाद कार सवार पुलिस कर्मीयो को गाडी मे धक्का लगाते देख कुछ राहगीर भी उनकी मदद को आ गये। तब जाकर गाडी किनारे की जा सकी। खैर कानपुर है तो मुमकिन है। क्योंकि एक रोड उपर से पुलिस
Read More »