Friday, November 8, 2024
Breaking News

बौद्ध उपासक संघ ने डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर निकाली श्रद्वांजली यात्रा

फिरोजाबाद। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के 67 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बौद्ध उपासक संघ के तत्वावधान में नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के द्वारा श्रद्धांजलि यात्रा प्रज्ञा ज्योति बुद्ध विहार पुरुषोत्तम नगर देव नगर से निकाली गई। यात्रा बुद्ध विहार पुरुषोत्तम नगर से प्रारंभ होकर मोहल्ला जगजीवनराम नगर, भीम नगर, हिमायूंपुर, रहना, टापा कला, मोहल्ला खेड़ा, नगला करन सिंह, नगला मिर्जा बड़ा सैलई, भीकनपुर, प्रताप नगर, भीम वाटिका प्रेम नगर रसूलपुर होती हुई डॉ आंबेडकर पार्क मोहल्ला रसूलपुर पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित हुई। पूज्य भिक्षु आनंद बोधी द्वारा त्रिशरण पंचशील प्रदान किया तथा त्रिरत्न वंदना की गई।

Read More »

लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों का उत्पीड़न रोकने की उठी मांग

⇒विज्ञापन नीति की खामियों को दूर करने की उठी मांग
⇒आर. एन. आई. व सी. बी. सी. की कार्यशैली की हुई निन्दा
वेरावल (सोमनाथ), गुजरात। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक माहेश्वरी भवन के निकट स्थित टी. एफ. सी. सभागार में आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् गुजरात इकाई अध्यक्ष मयूर बोरीचा व अन्य पदाधिकारियों ने बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों व मंचासीन पदाधिकारी गणों का सम्मान किया। इसी दौरान सोमनाथ ट्रस्ट के प्रबंधक ने मंचासीन पदाधिकारियों का सम्मान किया।
बैठक में गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों की इकाइयों के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए और अपने अपने राज्यों से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र/पत्रिकाओं के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और उनका निराकरण करवाने की मांग रखी।

Read More »

संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखेंः डीएम

रायबरेली। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने संविधान निर्माता को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। हम सब का यह दायित्व बनता है कि बाबा साहब के दिखाए हुए मार्ग पर चले और अपने संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखें। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के दिन सभी विभागीय कार्यालयों तथा विद्यालयों में परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। विद्यालयों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Read More »

बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलिः पी. के. मिश्रा

लालगंज, रायबरेली। लालगंज के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन हुआ और श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरेडिका के महाप्रबंधक पी. के. मिश्रा द्वारा माल्यार्पण एवं मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त आरेडिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन विशाल एवं विराट था। बाबा साहब समाज सुधारक, जातिवाद उन्मूलक, राष्ट्र नायक थे।

Read More »

विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 51 महिला होंगी सम्मानित

मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान पंजीकृत की बैठक जगन्नाथ पुरी स्थित कैंप कार्यालय पर रामनरेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गत बैठक की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रम 14वां विशाल महिला सम्मान समारोह संस्थान द्वारा आयोजन पर विचार किया गया। जिसमें उपस्थित विप्रो द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती के अवसर पर 51 विप्र महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर रविवार दोपहर 12ः00 बजे सर्वेश्वरी भवन थाना गोविंद नगर के सामने आयोजित होगा। महिला सम्मान समारोह में समाज सेविका, विशेष सम्मान प्राप्त, उच्च शिक्षा में विशेष उपाधि, विप्र महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यरत महिलाएं इत्यादि को सम्मानित किया जाएगा। सर्वसम्मति से इसके लिए महिला मंडल की जिला अध्यक्ष डॉक्टर जमुना शर्मा को नियुक्त किया गया है कि वह अपनी सहयोगिजन महिलाओं से संपर्क कर कार्यक्रम को आयोजित करें। इस अवसर पर दो विप्र समाज की कन्याओं की शादी हेतु दोनों को 8100, 8100 नगद तथा तीन-तीन साड़ियां दो पैंट-शर्ट जोड़े, बेडशीट, कंबल, 11 बर्तन दिए गए।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में होगी आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रस्तावित है। पूर्व में आयोजित लोक अदालतों में वादों के निस्तारण के मामले में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान रहा है। इस बार भी उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहना चाहिये। आयोजन की समस्त तैयारियां समय से पूरी करा ली जाये। लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाये। लोक अदालत में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाये।

Read More »

डॉक्टर ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिले में स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर में बीती रात एक चिकित्सक ने परिवार सहित आत्महत्या कर ली।
मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का है, जहां के रहने वाले नेत्र चिकित्सक अरुण कुमार ने अपने परिवार को पहले नशीले इंजेक्शन दिए। बाद में सभी की हथौड़े से मार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को धारदार औजार से काटने की कोशिश करते हुए फांसी लगा ली।
मॉर्डन रेलकोच आवासीय परिसर के अंदर एक साथ चार मौतों से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। बता दें कि डॉक्टर और उसका परिवार आवासीय परिसर में पत्नी अर्चना बेटी आदिवा व बेटे आरव के साथ रहते थे।

Read More »

डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर परियोजना प्रमुख ने बच्चों को स्वेटर व बैग वितरित किया

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के आवासीय परिसर में आधुनिक साज-सज्जा एवं भरपूर आकर्षण से लबरेज नवनिर्मित विशाल ऑडिटोरियम को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबासाहेब के नाम पर नामकरण करके उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की। नवनिर्मित ऑडिटोरियम के विशाल प्रांगण में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की। श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबासाहेब के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम सभी अपने दायित्वों के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा और वंचित वर्गों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें।

Read More »

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

चन्दौली। संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में अ0पु0अधी0 चन्दौली विनय कुमार सिंह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही बाबा साहब के समतापूर्ण समाज की परिकल्पना पर विचार कर उसे आत्मसात करने तथा अपने दृष्टिकोण में लागू करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली व पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Read More »

72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में महिला आरक्षी ने जीता सिल्वर मेडल

रायबरेली। हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर (AIPSCB) में 72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर 2023 (पांच दिवसीय) तक हरियाणा के करनाल ज़िले के मधुबन अकादमी स्टेडियम में किया गया। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि 72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग राज्यों के अर्धसैनिक बलों की 36 टीम के 2561 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया। इसी क्रम में 72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में रायबरेली जिले में तैनात महिला आरक्षी दीक्षा गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश में रायबरेली पुलिस का गौरव बढ़ाया।

Read More »