बागपत। उत्तर प्रदेश का बागपत जनपद, जल्द ही कामर्शियल हब बनने की ओर अग्रसर है। इसके लिए प्रशासन स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बागपत में जिला उद्यान विभाग अधिकारी दिनेश कुमार अरुण की अध्यक्षता में आयोजित जनपद के 13 किसान उत्पादक संघों की बैठक में तय किया गया कि सभी संघों को मिलाकर एक किसान उत्पादक फेडरेशन गठित किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया फेडरेशन के गठन से किसानों के लिए दूरगामी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। संचालन डीआरपी अमित कुमार ने किया। बैठक में बिनौली किसान उत्पादक संघ के सभापति मास्टर देवेंद्र राणा, निदेशक विश्व बंधु शास्त्री, विजेंद्र राणा, देशवीर नैन, बड़ौत एफपीओ से योगेंद्र पंवार, पिलाना से विनोद त्यागी तथा जनपद गाजियाबाद के भी कई उत्पादक संघ के निदेशकों ने इस बैठक में भाग लिया। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक 8 अक्टूबर रविवार को होगी जिसमें फेडरेशन को मूर्त रूप दिया जाएगा। बिनौली किसान उत्पादक संघ के सभापति मास्टर देवेंद्र सिंह राणा ने बताया, इससे एफपीओ से जुड़े किसानों की आर्थिक स्थिति में तो सुधार आएगा ही, साथ ही बागपत का नाम भी बाजारीकरण में ऊपर होगा। डीआरपी अमित कुमार ने बताया कि प्रत्येक एफपीओ का मुख्य उत्पाद गुड़ होगा।
बापू व शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल व उनके प्रतिनिधि कृष्णचंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) समेत सभी सभासदों ने कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को उत्साह के साथ मनाया। 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। कार्यालय परिसर में अधिशाषी अधिकारी ऊंचाहार, चेयरपर्सन व प्रतिनिधि एवं सभी सभासदों ने दोनो महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन चरित्र , आदर्शाे और मूल्यों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में परिलक्षित करना चाहिए। इसके साथ ही सभी ने मिलकर स्वच्छता के संकल्प को दोहराया।
Read More »सरस्वती विद्या मंदिर में महात्मा गांधी व शास्त्री की मनाई गई जयंती
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम एवं वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उद्यमिता विकास की दृष्टि से विद्यालय के स्वावलंबी- उद्यमी पुरातन छात्रों – आशीष गुप्ता, मनीष वर्मा, शिवाकांत वर्मा, आशीष वर्मा एवं अन्य कई उद्यमियों ने कहा कि सेवक नहीं सेवा- योजक बनिये।
वैचारिक कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पदाधिकारी एवं छात्र शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें परिश्रम करके हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम ने गांधी जी का आदर्श वाक्य दोहराया कि-स्वयं जुड़िए और सबको जोड़िए।
NTPC: महात्मा गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई जयंती
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। महापुरुषों को याद करना एक ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है। इसी क्रम में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और अपने हरेक कार्य के माध्यम से देश को बेहतर बनाने में लगातार योगदान दिया। महात्मा गांधी हरेक भारतीय के लिए आदर्श हैं। ऐसे महापुरुष की जयंती पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी राष्ट्रहित में अपने कार्यों को समर्पित करेंगे। यह संकल्प ही राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि सिद्ध होगा।
जिलाधिकारी ने दी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बधाई
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी। कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी की 154 जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों ने अपना उद्बोधन दिया और महात्मा गांधी के विचारों पर चलने की प्रेरणा ली। जिलाधिकारी ने कहा सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने कहा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है वह देश में ही नहीं विश्व प्रसिद्ध है और इससे हमारे देश भारत का गौरव आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी एक ऐसे महापुरुष थे जो अहिंसा और सामाजिक एकता पर विश्वास करते थे उन्होंने भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा सामाजिक विकास के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। महात्मा गांधी भारतीय संस्कृति पर चलने वाले व्यक्ति थे और वे भेदभाव की परंपरा को नष्ट करने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
NTPC : स्वच्छता पखवाड़े में कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना और आवासीय परिसर दोनों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर कर्मचारियों ने उत्साह दिखाया। साथ ही परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के शहरी विकास और विद्युत मंत्रालयों के दिशानिर्देश के अनुसार एनटीपीसी ऊंचाहार में आजादी के अमृत काल में मनाई जा रही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा -स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील श्एक घंटे एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंश् को धरातल पर उतारते हुए ऊंचाहार विद्युत ग्रह के कोल हैंडलिंग परिक्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में तथा महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) कड़ेदीन यादव के सयोजन में आजोयित सफाई अभियान में एनटीपीसी ऊंचाहार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सीएचपी विभाग के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन विजय कुमार तथा डॉ. दिशा अवस्थी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ऊंचाहार परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं जनजागरुकता लाने के उद्देश्य से अन्य कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
सहकारिता का सदस्य बनने में बागपत को उत्तर प्रदेश में मिला पांचवा स्थान
बागपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर प्रदेश में सहकारिता विभाग की ओर से 01 सितंबर से 30 सितंबर तक सदस्यता महा अभियान प्रदेश के समस्त जनपदों में चलाया गया था। सरकार सहकारिता को समृद्धि के साथ जोड़ते हुए इसे आगे बढ़ाने का कार्य निरन्तर कर रही है जिसके लिए अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सहकारिता सदस्यता महाअभियान में प्रदेश में करीब 26 लाख नए सदस्य बनाए गए, जिसमें बागपत जनपद में 10080 लक्ष्य के सापेक्ष 26216 नए सदस्य बनाए गए हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग की टीम के प्रयासों से घर-घर पहुंचकर सदस्यता महा अभियान में लोगों को जोड़ा है जिससे कृषक, अकृषक को इससे बड़ा लाभ प्राप्त होगा। जनपद में 26280 नए सदस्य बनने पर बागपत ने प्रदेश में पांचवा स्थान व मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सहकारिता से तात्पर्य किसानों की समृद्धि तथा जन-जन की आय में वृद्धि से है। इस सदस्यता अभियान के माध्यम से साधन सहकारी समितियों (पैक्स) में जनपद में मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य 10080 के सापेक्ष 26216 नए सदस्य बनाए गए जो लक्ष्य का 260 प्रतिशत है। प्रति समिति औसततन 728 सदस्य रहा।जनपद में पूर्व में 53,000 समिति सदस्य थे।
इसके माध्यम से जनपद भर में सदस्यता अभियान से 76 लाख 17 हजार 37 रुपए अंश पूंजी एकत्रित की गई है। सहकारिता में छोटी-छोटी पूंजी एकत्रित कर एक बड़ी पूंजी का निर्माण कर सदस्यो को नए लाभ प्राप्त होंगे।
मौन रखकर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि
रायबरेली। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्वर्गीय राम जी अवस्थी जिनका देहावसान 29 सितंबर 2023 को शायकल इंग्लैंड में इलाज के दौरान हो गया था। आज पेंशनर्स भवन में सेवारत एवं सेवा निवृत कर्मचारी एकत्र हुए और अपने नेता को 2 मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को असीम शक्ति और साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस शोकसभा में परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर राम आशीष यादव जिला मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर सिंह जी क्षेत्रीय मंत्री ओमप्रकाश कुशवाह सेवानिवृत कर्मचारी संघ के जिला मंत्री का राम यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस सक्सेना उपाध्यक्ष आर डी गौतम शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सेवानिवृत कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र सिंह कोषागार कर्मचारी संघ के रोहित बाजपेई अमीन संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सहित कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
Read More »पुलिस ने ’हनी ट्रैप गैंग’ का किया राजफास
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का राजफाश किया है। दो महिलाओं सहित गैंग के कुछ छह सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। गैंग की दोनों सक्रिय महिला सदस्य मूलरूप से असम की रहने वाली हैं। ये महिलाएं फर्जी आधार कार्ड की मदद से धर्म बदल कर यहां रह रही थीं। पकड़े गये चारों पुरुष सदस्यों की मदद से लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर ठगी का धंधा कर रही थीं। पुलिस ने धारा 420, 342, 386, 323, 504, 506 आईपीसी व 67 व 66 डी आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया है। जबकि इनके कब्जे से 1.93,500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, एक चार पहिया गाडी सुजुकी सिलेरियो, एक मोटरसाइकिल अपाचे, एक स्कूटी एक्टिवा, दो फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रतियां, एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये गये हैं। गैंग तक पहुंचने के लिए थाना सदर बाजार, स्वाट टीम व जनपदीय साइबर क्राइम सैल ने संयुक्त कार्यवाही की।
Read More »स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन कर दिलाई स्वच्छता की शपथ
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता और स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रमदान किया। साथ ही उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का यह महत्वपूर्ण संकल्प है, जिसके माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया है। इसके माध्यम से सभी जनपदों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि लोग न केवल अपने गांव, नगर और जनपद को स्वच्छ बनाएं बल्कि इसके साथ ही साथ अपने तन और मन को भी शुद्ध करके सामाजिक स्वच्छता भी लाने का प्रयास करें।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी जिलाधिकारी के साथ सुपरमार्केट स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और श्रमदान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमें जनपद में सामाजिक स्वच्छता दिलाने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए लोगों को ऊंच नीच, जात-पात से ऊपर उठकर अपने मन को भी स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ और स्वस्थ भारत का वास होगा।