Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

घायल पति का ठेकेदार नहीं करा रहा उपचार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगला सिंह के एक युवक का टैक्टर से गिरने के कारण पैर टूट जाने के बाद उपचार न कराने पर पीडित की पत्नी ने कोतवाली में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है।अपनी शिकायत में नगला सिंह निवासी रामखिलाडी के पुत्र राजू की पत्नी राधा ने कहा है, कि गांव का ही ठेकेदार उसके पति केा लेंटर डलवाने के लिए 24 जनवरी 2020 को अपने साथ ले गया था। जहां उसने राजू को टैक्टर पर बैठाकर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाया, जिससे उसका पति टैक्टर से गिरकर घायल हो गया।इसी बीच राकेश मौके से भाग गया। किसी प्रकार ग्रामीण उसे अस्पताल ले गये। जहां उपचार में काफी रूपया खर्च हो गया। इसकी शिकायत करने पर राकेश ने पहले से उपचार कराने का आश्वान दिया फिर मना कर दी। इससे आहत राकेश की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए राकेश से उपचार कराने की मांग की है।

Read More »

गो तस्करों से कराया गोवंश मुक्त

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गो तस्करों का काम धुमक्कड राजस्थानी कट्टीघर तक पहुंचाने की अहम भूमिका निभाते है। गायों को एकत्र कर कट्टघरों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है। ऐसे गोतस्करों से सैकड़ो की तादाद में गौवशों को पुलिस की मदद से गौभक्तों ने छुडवाकर अस्थाई रूप से बनाई गई गौशाला पराग डेयरी में पहुचाई गई। गोवंश प्रकोष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर गुलाठी ने बताया कि यह राजस्थानी कुछ गायों को लेकर प्रदेश में आते है। और ग्रामीणों द्वारा छोडी गई गायों को अपने गोवंश के साथ मिलाकर उन्हें कट्टीघर में बेच देते है। और अच्छी कमाई कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की सूचना उन्हें सिकन्द्राराऊ की ओर से अपने वाले गोवंश के बारे में मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस तथा लोगों की मदद से सासनी में गोवं पकडवा लिए। जिसमें काफी गोवंश पालने वालों लिखित में दिए और बाकी बचे गौवश आज जिला प्रशासन ने पराग डेयरी में बनाई गई गौशाला में 80 गौवशों को सड़क मार्ग से पैदल गौ भक्तों द्वारा भेजा गया, सिकन्दराराऊ से पैदल गौवशों को लाने वाले सभी गौ भक्तों का पराग गौशाला सासनी में स्वागत भी किया गया, इस दौरान कृष्णा यादव, हरिओम यादव, अतुल यादव, अवदेश यादव, सोनू यादव, अमन गुप्ता, शिव शंकर गुलाटी , विजय चौहान भट्टा वाले, डां हीरालाल, दीपक, योगशास्त्र कुमार आदि लोग मोजूद थे।

Read More »

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव भोजगढी के माजरा मदारगढ्डा के रहने वाला युवक को हाथरस के गांव लहरा के निकट बाइक पर मथुरा से लौटते वक्त अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से घायल होने के बाद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड दिया। जिसका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गांव भोजगढी के माजरा मदारगढ्डा का रहने वाला राजकुमार पुत्र कुंवर पालअपने मित्र जगवीर के साथ मथुरा मजदूरी करने गया था। मजदूरी का काम समाप्त करने के बाद शाम को लौटते वक्त गांव लहरा के निकट अज्ञात वाहन ने राजकुमार की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सडक पर गिर गई और बाइक पर सवार राजकुमार और उसका मित्र जगवीर सडक पर गिरकर घायल हो गये। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, घटना की जानकारी होने पर जुटी लोगों की भीड ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाइक को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों की मदद से ऐंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। इसी बीच अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। जहां उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। राजकुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसका देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

नीलगाय से टकराई बाइक, बाइक सवार घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। इगलास रोड पर गांव नगला गढू के निकट एक बाइक सवार से नीलगाय टकरा जाने के कारण बाइक सवार घायल हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव बसगोई निवासी रविंद्र कुमार पुत्र भजनलाल अपने पड़ोसी एक किशोर के साथ सासनी बाइक द्वारा सब्जी लेने मंडी आया था। लौटते वक्त जैसे ही वह गांव नगला गढू के निकट पहुंचा वैसे ही एक खेत से नीलगाय निकलकर भागी जिसकी टक्कर से बाइक सवार और उस पर बैठा उसका पड़ोसी   किशोर सडक पर गिरकर घायल हो गये। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और खेतों में काम कर रहे लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Read More »

सेवानिवृत दरोगा को दी गई विदाई

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस चौकी देदामई पर तैनात दरोगा रामबाबू शर्मा को सेवानिवृत होने पर ग्रामीणो एवं पुलिसजनों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समरोह के दौरान सेवानिवृत हो रहे दरोगा रामबाबू शर्मा ने पुलिस स्टाफ से कहा कि नौकरी के दौरान काफी चैकन्ना रहने की जरूरत है। अपने काम को समय पर निवटा दें, जिससे यदि कोई अफसर आए तो कमी न निकाल सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपराध कभी समाप्त नहीं होता। चूंकि समाज के लोग और पुलिस का चोली दामन का साथ होता है, इसलिए लोगों को भी सजग होकर अपराधी के बारे में पुलिस को बताएं जिससे अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके, इसके अलावा लोगों को चाहिए कि आपस में भाईचारा और एकता का परिचय देते हुए आपस में न झगडें। ग्रामीणों ने  शर्मा को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी। वहीं पुलिस कर्मियों ने भी श्री शर्मा को पुष्पहार पहनाए और शाॅल पहनाकर विदाई दी। इस दौरान देदामई के प्रधान कांता पचौरी, भाजपा नेता कोमल सिंह तोमर, ठाकुर रघुराज सिंह, ठा०पूरन सिंह, शंकर लाल रावत, हरि कुमार रावत, रघुवीर सिंह, विष्णु स्वरूप, पुरुषोत्तम रावत, कैलाश चन्द्र रावत पुष्पेंद्र, पिंटा ठाकुर आदि मौजूद थे।

Read More »

बूथों को मजबूत करें-शरद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बूथ सत्यापन की श्रृंखला में सेक्टर खंदारीगढी के बूथ सत्यापन की बैठक सेक्टर संयोजक नारायण लाल के आवास पर शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई।
बूथ नंबर 264 से पवन वर्मा, बूथ नंबर 265 से शरद माहेश्वरी, बूथ नंबर 266 से राजीव अग्रवाल, बूथ नंबर 267 से विजय सिंह, बूथ नंबर 268 से नारायण लाल सभासद उपस्थित थे। शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया कि संगठन का कार्य ही हम सबको सर्वोपरि मानना है। सभी बूथ अध्यक्ष 21 लोगों की एक-एक बूथ कमेटी का गठन करेंगे। जिसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, सदस्य आदि बनाने हैं। जिसमें जातीय समीकरण को देखते हुए एससी, ओबीसी, महिला आदि को भी स्थान देना है। सभी लोग सेक्टर संयोजक नारायणलाल को अपने-अपने पत्र भरकर जल्द से जल्द जमा करेंगे।

Read More »

रवि चौहान के खिलाफ रिपोर्ट गलत-करणी सेना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के प्रमुख युवा समाजसेवी रवि चौहान भट्टा वालों के खिलाफ गत दिनों कोतवाली सदर में चौथ प्रकरण को लेकर उनके विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट से उनके तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों में रोष व्याप्त है और आज करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता युवा समाजसेवी रवि चौहान से मिले और कहा कि वह हर समय उनके साथ हैं।
करणी सेना की टीम आज युवा समाजसेवी ठाकुर रवि चौहान भट्टा वालों से मिले और कहा कि जो व्यक्ति बिना किसी स्वार्थ व लालच के लाखों रुपए खर्च कर जन सेवा करता है और पूरे लाॅकडाउन में भी लाखों रुपए खर्च कर पूरे शहर की प्रत्येक गली, मोहल्ले को सैनेटाइज कराया और गरीब लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ चैथ मांगने के आरोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं है। करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि वह न्याय के लिए उनके साथ हैं। उनसे मिलने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र टाइगर, जिला उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर, जिला सचिव गौरव ठाकुर, हसायन ब्लॉक अध्यक्ष चमन पौरुष, दीपू ठाकुर, रिशभ पौरुष आदि थे।

Read More »

कट्टी को जा रहे, 7 भैंस पकड़ा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को एक मैक्स पिकअप गाड़ी में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भर कर ले जा रहे तीन लोगों को दबोचा है और इनके कब्जे से 7 भैंस व एक मरा हुआ भैंस बरामद किया है। साथ ही उक्त लोगों की गाड़ी को भी जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक थाने के एसआई आशीष कुमार बीती रात्रि को अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग के दौरान उन्हें डायल 112 की सूचना पर सूचना मिली कि एक मैक्स पिकअप गाड़ी में पशुओं को क्रूरता पूर्वक ठूस कर कट्टी करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस ने उक्त लोगों को पकड़ने के लिए तथा चैकिंग हेतु रोका तो उक्त लोग भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने गंगचोली पुल के नीचे से उक्त लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 भैंस व 2 भैंसा तथा एक मरा हुआ भैंस के अलावा एक मैक्स पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 83 एटी/3101 एवं इनकी जामा तलाशी से 11 सौ रुपए बरामद किए हैं।

Read More »

पालिकाध्यक्ष ने विद्युत एक्सईएन को लिखा पत्र

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंप कर शहर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दिए जाने के लिए कहा गया है।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपने अलीगढ़ रोड स्थित कैंप कार्यालय पर नगर पालिका परिषद के विद्युत अधिकारियों तथा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक कर कहा गया कि वर्तमान में कोविड-19 कोरोना संक्रमण चल रहा है और इस बीमारी से हाथरस शहर भी अछूता नहीं है। परंतु शासन प्रशासन के प्रयासों के पश्चात यह बीमारी इस जनपद में काफी हद तक नियंत्रण में है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का भीषण कहर चल रहा है। पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा घोषित विद्युत कटौती दोपहर के समय में की जा रही है। विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तारों में आग लग रही है और प्रतिदिन 8 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। उ

Read More »

सौरभ के हत्यारों पर होगी कड़ी कार्यवाही-रामवीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सौरभ शर्मा के मर्डर में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मोहल्ला श्रीनगर स्थित उनके आवास पर सौरभ के परिजनों को सांत्वना प्रदान की एवं दुःख व्यक्त किय। सौरभ के परिजनों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की। परिजनों ने बताया कि पुलिस प्रशासन मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। जिन लोगों पर 10-10 मुकद्दमें हैं। वहीं मुख्य आरोपी हैं और अभी तक पुलिस के संरक्षण के कारण उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस पर उपाध्याय ने परिजनों को निष्पक्ष जाँच एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, रानू पण्डित आदि मौजूद थे।

Read More »