Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शिक्षक एमएलसी की तरह, पत्रकार एमएलसी का भी घोषणा करें सरकार

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने केंद्र सरकार व राज्य सरकारो से मांग किया है कि जिस प्रकार से शिक्षकों के लिए शिक्षक एमएलसी कार्य करते हैं एवं डाक्टरों व अधिवक्ताओं के लिए मेडिकल काउंसिल और बार काउंसिल अपने स्तर से देश भर में बा कायदे चुनाव कराती है और निर्वाचित पदाधिकारी देश प्रदेश का जिला स्तर पर उनके समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करते हैं, लेकिन पत्रकारों के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है,
श्री शास्त्री ने सरकारों से मांग करते हुए कहा है कि उपरोक्त की भांति निर्देश जारी करें कि जिस प्रकार से देश की उपरोक्त संस्थाएं देशभर में अपने विधा के लोगों का चुनाव कराती है उसी प्रकार से P.C.I. भी पत्रकारों के लिए देश और राज्य में चुनाव संपन्न कराएं, इससे यह फायदा होगा कि जिस प्रकार से अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, शिक्षकों आदि की समस्याओं के निदान हेतु उनके उनके विधा के लोग कार्य करते हैं उसी प्रकार से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से निर्वाचित लोग देश, प्रदेश व जिला स्तर पर कार्य करेंगे। ताकि कानूनी तौर पर पत्रकार की परिभाषा तय हो सके वर्तमान में पत्रकार केवल नाम का चौथा स्तम्भ रहा है ऐसे में पत्रकार की कोई परिभाषा नहीं है।

Read More »

जलती आग में घी डालना कोई विपक्षियों से सीखे

कल जब आठ पुलिस कर्मियों की बड़ी ही क्रूरता व निर्दयता से हत्यारे ने हत्या की, तब विपक्ष ने उसे हत्यारा कह-कहकर सरकार के नाक में दम कर दिया था। सोशल मीडिया से लेकर समाचारों के हर पन्नों पर विपक्ष की खोखली बयान बाजियां प्रमुखता से छाई हुई थीं, कि एक ऐसा खूंखार हत्यारा जो हमारे आठ पुलिस कर्मियों को मार कर खुलेआम घूम रहा है। आखिर उसके खिलाफ कार्रवाई कब होगी ? कल पुलिस कर्मियों के साथ दया भाव व घड़ियाली आसूं बहाने वाला यही विपक्ष जो सरकार पर सवालों के अंबार लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था, अब वही विपक्ष जिसने उसे खूंखार हत्यारे से संबोधित किया, आज उस हत्यारे के एनकाउंटर किए जाने के बाद विपक्ष ने ऐसा रंग बदला कि उसके आगे गिरगिट भी रंग बदलने में मात खा गया। आठ पुलिस कर्मियों के घर वाले कल महज विपक्ष की बयान बाजियां सुनते रहे और आज वही विपक्ष पलटी मार हत्यारे के साथ जा खड़ा हो गया। अब कांग्रेस को ही ले लें , वह खूंखार हत्यारे की हत्या के बाद हत्यारे का पक्षधर बन मानवाधिकार आयोग में जा पहुंचा। कल शहीद हुए पुलिस कर्मियों के पक्ष में महज खोखले राग अलाप रहे इस विपक्ष ने उन आठ पुलिस कर्मियों के पक्ष में मानवाधिकार आयोग का दरवाजा नहीं खटखटाया और न ही उन पुलिस कर्मियों के परिजनों से मिल उन्हें कोई सांत्वना ही दी, बस दूर से राजनैतिक रोटियाँ सेंकने में ही व्यस्त दिखे।

Read More »

ऐसा आलिंगन हो तुम्हारा और मेरा-

मैंने कब मांगा है अपने प्रियतम के जीवन भर का साथ,
प्रेम कभीं नहीं मांगता कोई बेशक़ीमती सौग़ात,
प्रेम को तो चाहिए बस अपने प्रियतम के
एक पल का स्पर्श, और आलिंगन का एहसास।
जैसे सागर की बाहों में लिपट जाती है नदियाँ,
वैसे ही अभिलाषी है मेरा हृदय भी तुम्हारे आलिंगन को प्रिय,
देखा है न अस्तांचल रवि को, दिन कैसे रात के पहलू में, निश्चिन्त होकर सोता है,
ये दूरी कहाँ रोक पाई है आकाश और धरा के मिलन की आकांक्षा को।
प्रिय मेरे! तुम भी लाना वही आकाश सा प्रेम,
जो बारिश की बूंद बन बरस पड़ती है धरा पर, करने उससे आलिंगन,
चाहती हूं हमारा मिलन ऐसा हो रूह से रूह के जैसा हो,
जैसे कोई भूल जाता है रखकर किसी पुस्तक में गुलाब,
पर उसकी ख़ुश्बू से महकते रहते हैं उसके पन्ने।

Read More »

प्रमुख सचिव खेल ने ग्राम गोहलियापुर तथा ग्राम बैरी का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, खेल एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, कल्पना अवस्थी ने आज नगर पचायंत बिल्हौर की मलिन बस्ती (बाल्मीकि नगर), टाउन एरिया शिवराजपुर तथा बिल्हौर वि0ख0 के ग्राम गोहलियापुर तथा ग्राम बैरी का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होनें नगर पचायंत बिल्हौर की मलिन बस्ती (बाल्मीकि नगर), का निरीक्षण किया तथा संचारी रोग नियंत्रण हेतु नाला/नाली के सफाई कार्यो, पेयजल एवं जल भराव, फागिंग की व्यवस्था आदि कार्यो के निरीक्षण के दौरान नालियों की सिल्ट की सफाई के बाद उसको तत्काल हटवाये जाने एवं नालियों में पालीथीन आदि को हटवाने तथा पालीथीन के उपयोग पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होनें मलिन बस्तियों के लोगों को कहा कि वह अपने घरों के बाहर व आसपास कूडा न फैलायें तथा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करते हुये स्वच्छता रखें, कूडे को कूडेदान में डालें, जिससे कि बरसात में होने वाले विभिन्न संचारी रोगों से उनका बचाव हो सकें।

Read More »

नोडल अधिकारी ने मयूर व पारले जी फैक्ट्री का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम तथा जनपद कोविड नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अनुराग पटेल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि ने रनिया क्षेत्र स्थित मयूर व पारले जी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने फैक्ट्री संचालको को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के चलते सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें तथा मार्क्स अवश्य पहने इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य खत्म होने के बाद फैक्ट्रियों को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जाए तथा कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित किया जाए। फैक्ट्री में आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस मौके पर एसडीएम सदर आनंद कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह तथा फैक्ट्री संचालक आदि उपस्थित रहे।

Read More »

महामारी में कहाँ दुबक गए सारे एनजीओ?

अरबों की सरकारी और विदेशी सहायता इनकी जेबों में, पूछे कौन सवाल – डॉo सत्यवान सौरभ
कोरोनावायरस महामारी के दौरान केन्द्र, राज्य सरकारें तथा प्रशासन अपने स्तर पर मुस्तैदी से काम कर रहा है। सरकार के इन प्रयासों के साथ-साथ देश भर की कई धर्मार्थ संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन सफल बनाने में जुटे हैं ताकि देश में इस महामारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचायी जा सके। मगर आपने देखा होगा की सामान्य दिनों में अरबों की सरकारी सहायता प्राप्त कर मीडिया जगत में छाये रहने वाले और जगह-जगह अपनी ब्रांच का प्रचार करने वाले पंजीकृत गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ इस दौरान न जाने कहाँ दुबके रहे ?

Read More »

अझुवा चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ कस्बे का पैदल किया भ्रमण

कौशांबी, राहुल चौधरी। लॉकडाउन के आदेश आते ही अझुवा पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी के साथ कस्बे के सभी गलियों-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया वैसे भी नगर पंचायत अझुवा में 1 माह के अंदर 25 कोरोना पॉजीटिव संक्रमित लोग मिल चुके है। जिसके चलते कस्बे के 5 वार्ड पूरी तरह से हॉट स्पॉट रेड जोन घोषित किये जा चुके है।
लॉकडाउन का पालन कड़ाई से किया जाए
चौकी प्रभारी विजय कुशवाहा ने भ्रमण के दौरान जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते नजर आये उन्हें सख्त हिदायत दी की दुबारा घूमते मिले तो कठोर कार्यवाही की जाएगी पुलिस की मुस्तैदी से लोग घरों में रहे सड़कों गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।

Read More »

संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई आवश्यक-मण्डलायुक्त

एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कमिश्नर ने परखी विकास की रफ्तार
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली चकिया शनिवार को मंडला आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल ने चकिया विकासखंड के भीषमपुर गांव तथा संयुक्त चिकित्सालय चकिया व नगर के कुछ वार्डों में जाकर साफ सफाई सहित अन्य तरीकों की व्यवस्थाओं को परखा। आपको बता दें कि सर्वप्रथम भीषमपुर गांव सभा में पहुंचे मंडलायुक्त ने गांव के विकास कार्यों को देखा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी सेंटर में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिया कि गांव में अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाए जिससे पर्यावरणीय संकट पास ना आए। उसके बाद उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय आकर कोविड-19 की जांच के विषय में जानकारी ली तथा चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में जाकर चिकित्सालय में मौजूद दवाओं तथा मरीजों के बारे में जानकारी ली। उसके उपरांत उन्होंने नगर के कुछ वार्डों में घूमकर साफ-सफाई तथा आम जनता की शिकायतों को सुना। उन्होंने बरसात में मलेरिया व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने रोडवेज बस अड्डे का भी निरीक्षण किया जहां स्थिती खराब देख इस बावत शासन को पत्र लिखने की बात कही। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सीडीओ, सीएमओ, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

सुना है हिसाब के पक्के हो…

सुना है हिसाब के पक्के हो…
चलो कुछ लम्हों का हिसाब कर लें…
वो लम्हें जिनमें मैं सजती संवरती और बिखरती थी…
जहाँ मैं आनंदित होती थी…
जहाँ सपने थे बेहिसाब और बातें थी अनगिनत..
जहाँ ख्याल था तेरा, तमन्नाएं थी जिंदा..
बेकरारी थी तुमसे मिलने की…
जहाँ खुशियां मुस्कुराती थीं..
मुझे वापस लौटा दो…वो गुजरे लम्हें..
और ले जाओ वो पल…
जहाँ तुम्हारी अधूरी बातें थीं…
कुछ ख्वाब पलते थे…
इक आदत मेरी मौजूदगी की…
इक प्रेम तुम्हारा था…
इस हिसाब किताब की गुत्थी…
सुलझा जाओ…
प्रियंका वरमा माहेश्वरी, गुजरात

Read More »

अज्ञात कारणों से 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर थाना बर्रा क्षेत्र के बर्रा-8 इलाके में बुजूर्ग ने अज्ञात कारणों से फाॅसी लगाकर सुसाईड कर ली। मृतक के परिवार में पत्नी प्रमिला दो बेटे अंकुश, अंकित व दो बहुए थी। मृतक के दोनो बेटे अपनी पत्नी संग बाहर रह कर ही प्राईवेट नौकरी करते थे। छोटी बहू एक हफ्ते पहले ही ससुराल आयी थी। बीती रात मृतक अपने पत्नी व बहू संग खाना खाने के बाद उपर सोने चला गया। सुबह जब देर तक मृतक नीचे नहीं आया तो पत्नी ऊपर देखने गयी। पति को छत पर लगे जाल में फंदे से लटकता देख चीख पडी। शोर सुन कर आसपास के लोग इकटठा हो गये। सूचना पर पहुंची बर्रा की गुजैनी चैकी पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा।

Read More »