Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था को सुधार कर बेहतर किया गया- डीएम

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हदेव राम तिवारी के निर्दशों के अनुसार जनपद में लॉक डॉउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी एवं दूध की उपलब्धता का कराए जाने हेतु व्यवस्था की गई है। जिसमें होम टू होम दूध देने, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु लोगों की व्यवस्था को और अधिक सुधार कर बेहतर किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में फल एवं सब्जी बिक्री एवं होम डिलीवरी आवश्यक वस्तुओं को करने के लिए निम्नलिखित कार्यवाही की गई है।
फल एवं सब्जी की डिलीवरी की व्यवस्था 
1-A- मोबाइल/बैन/ई-रिक्शा/ट्रैक्टर (मोटर चालित) -637
B- ठेला/हत्था गाड़ी 1779 कुल- 2416
2- A- कुल दूध उपार्जन 108658 लीटर।
B- कुल तरल दुग्ध विक्रय 255078 लीटर।
C-डोर टू डोर दुग्ध वितरण करने वालों की संख्या-3679
व्यापार कर विभाग

Read More »

जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनपद में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कार्य संपन्न कराए जाने के लिए सभी अपर नगर मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस क्षेत्रधिकारियों अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में सुबह से ही सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत समस्त संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा कठोर कार्रवाई की गई। लॉक डाउन का पालन न करने वालो पर कड़ाई से कार्यवाही करते हुए उल्लंघन करने वालो के वाहनों का चालान किया। जिसके अनुपालन में सीसामऊ सर्किल थाना क्षेत्र चमनगंज, बजरिया में कुल 21+21+30= 72 चालान किए गए। इसी क्रम में एसीएम 7 अरुण कुमार ने नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2330 वाहनों को चेक किया। जिनमें 156 वाहनों का चालान किया गया तथा 4 वाहनो को सीज करते हुए आचार संहिता उल्लंघन में एक अभियोग भी दर्ज कराया।

Read More »

भारत को ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द से इतना प्यार क्यों है

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बहुत सोच विचार के बाद सोशल डिस्टेंसिंग शब्द का प्रयोग बंद कर दिया है और प्रेस कॉनफ्रेंस में भी सावधानी बरती जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग शब्द न बोला जाए।
कोरोनावायरस की महामारी के समय भारत में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द काफी प्रचलित हो रहा है। इसका प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसी शब्द का इस्तेमाल अपने दस्तावेजों और निर्देशों में कर रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग को परिभाषित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ‘ये संक्रामक बीमारियों को रोकने की एक अचिकित्सकीय विधि है जिसका मकसद संक्रमित और असंक्रमित लोगों के बीच संपर्क को रोकना या कम करना है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जाए या संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके. सोशल डिस्टेंसिंग से बीमारी के फैलने और उससे होने वाली मौतों को रोकने में मदद मिलती है.’।
इसका वर्तमान संदर्भ में अर्थ ये बताया जा रहा है कि लोगों को अनावश्यक एक दूसरे के संपर्क में या पास-पास नहीं रहना चाहिए, बिना वाजिब वजह के घर से नहीं निकलना चाहिए, हाथ मिलाने या गले मिलने से परहेज करना चाहिए, ताकि कोरोनावायरस फैल न सके।

Read More »

सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर फूल, माला पहनाकर किया गया सम्मान

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली टैम्पो स्टैंड पर समाज सेवकों द्वारा सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर फूल, माला पहनाकर किया गया सम्मान। शिवली कस्बे में समाज सेवी लगातार कोरोना वालेंटियर्स का सम्मान कर रहे है। टैम्पो स्टैंड पर समाज सेवियों ने अधिशाषी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी व कस्बा इंचार्ज का किया सम्मान। साफ सुथरा नगर बनाये रखने के लिए अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने की सफाई कर्मचारियों से अपील, वही सफाई व्यवस्था की जमकर समाज सेवकों ने नगर पंचायत कर्मचारियों की तारीफ। समाज सेवकों ने बताया असली कोरोना योद्धा हमारे सफाई कर्मचारी जो खुद गन्दगी को उठाकर कस्बे के बाहर ले जाते। अपनी जान जोख़िम में डाल कर क्षेत्र को साफ सुथरा करने के साथ ही हमारी मदद कर रहे है।

Read More »

गरीब परिवारों को हास्पिटल संचालक द्वारा भेंट की गई राशन किट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस महामारी के चलते लोकप्रिया हॉस्पिटल के संचालक डॉ0 आलोक सचान, डॉ0 सुप्रिया सचान के द्वारा ग्राम सलावतपुर के पूर्व प्रधान स्व0 लोक नाथ कुशवाहा के आवास पर गरीब असहाय परिवारों को राशन किट जिसमें दाल, चावल, आटा, तेल आदि सामग्री भेंट की। वही उपस्थित लोगों द्वारा राशन वितरण कार्य हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वहीं डा0 आलोक सचान द्वारा बताया गया कि लाकडाउन के चलते गरीब असहाय लोगों को राशन वितरण का कार्य कर रहे तथा आगे भी गरीब परिवारों का मदद करने का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर रिंकू बाबू, विद्युत वितरण खंड लिपिक जितेंद्र निषाद, अनुराग देव पाठक,  ओम पाठक  ग्रामीणों में रामगोपाल कुशवाहा, शिव बदन सिंह, राजेश कुमार, बड़के सिंह, अमित, मयंक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार संशोधन के लिए लगाये गये कर्मचारी: डीडीएजी

मोबाइल पर प्राप्त होने वाले आधार की काॅपी के अनुरूप पोर्टल पर आधार का करेंगे शुद्धीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत मिसमैच, इनवैलिड आधार, पी0एफ0एम0एस0 एवं नये कृषकों के फीडिंग हेतु जनपद स्तर पर एवं विकास खण्ड स्तर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है जो व्हाटसअप के माध्यम से प्राप्त होने वाले आधार के संशोधन का कार्य अपने विकास खण्ड अथवा घर से लाॅक डाउन की स्थिति में जैसी स्थिति हो कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कन्ट्रोल रूम एवं विकास भवन में लगे कर्मचारी पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे। ब्लाक सरवनखेड़ा में कर्मचारी बृजेन्द्र यादव टीएसी जिनका व्हाटसअप नं0 9792126533, कम्प्यूटर ऑपरेटर वर्षा सिंह व्हाटसअप नं0 9170239603 है।

Read More »

एसडीएम मैथा और ईओ शिवली ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने किया गौशाला औचक निरीक्षण। शिवली कस्बे में संचालित गौशाला में उपजिलाधिकारी मैथा ने गौशाला का निरीक्षण कर साफ सफाई व शुद्ध पानी की व्यवस्था से संतुष्ट हुए। वही भूसा 350 कुन्तल पाया गया और 161 गौवंस पाए गए। उनकी नादो में शुद्धता का चारा पाया गया सभी कर्मचारी के कार्य से संतुष्ट होकर अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम की सराहना की। इस दौरान गोरेलाल, रानू, संतोष, दीपांशु, सुशील आदि कर्मचारी मौके पर पाए गए।

Read More »

पुनः एक दिन के वेतन की कटौती किये जाने में शिक्षकों की असहमति

महँगाई भत्ते को फ्रीज किये जाने से शिक्षक हैं आक्रोशित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना की त्रासदी से निपटने के लिए सरकार की मदद के लिये हजारों लोग आगे आ रहे हैं। ऐसे में गुरुजन भला कैसे पीछे रहते। जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और लीपिकों ने एक दिन का वेतन दान किया था। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ से अधिक की धनराशि का योगदान दिया था। अब एक बार पुनः बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा लीपिकों से जनपद की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के लिए सहयोग के रूप में एक दिवस का स्वैच्छिक वेतन अंशदान जिला सदभावना सहयोग समिति में जमा करने हेतु सहमति प्रदान करने के संबंध में अपील की है। साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकासखंड के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं लिपिकों से 1 दिन के वेतन कटौती की सहमति लेकर जल्द से जल्द अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

उपजिलाधिकारी मैथा ने शिवली कस्बे में का औचक निरीक्षण किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि द्वारा आज नगर पंचायत शिवली कस्बे में साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ सभी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित मिले। आज सोमवार कस्बा शिवली के सुभाष नगर में उपजिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने साफ सफाई का निरीक्षण किया। जिसमें सभी कर्मचारी कार्य करते पाए गए। सुभाष नगर में सफाई कर्मचारी राजेश नन्हकी, गांधी नगर में रेखा, सुशील व सफाई नायक अमित, दिनेश मौके पर पाए गए उपजिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की।

Read More »

कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्ति कन्ट्रोलरूम में दे जानकारी

पाजिटिव लोगो के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति बाद में जानकारी छिपाते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में की जायेगी नियमानुसार कार्यवाही -सिटी मजिस्ट्रेट
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। नगर मजिस्ट्रेट, प्रयागराज ने बताया है कि जनपद प्रयागराज की तहसील बारा के ग्राम कपारी के निवासी  अभिषेक मिश्र व निखिल मिश्र दिनांक 24.04.2020 को कोराना पॉजिटिव पाये गये है। इसलिए दिनांक 20.04.2020 से 24.04.2020 के मध्य इन दोनो व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने सम्पर्क की जानकारी उप जिलाधिकारी, बारा प्रयागराज के मो0नं0 9454417819, मख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के मो0नं0 9454455138 तथा कन्ट्रोलरूम के दूरभाष संख्या-0532-2641577 अथवा 0532-2641578 पर देना सुनिश्चित करेगें। यदि सम्पर्क में आये व्यक्ति द्वारा सूचना नही दी जाती है और बाद में सम्पर्क की जानकारी प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध आई०पी०सी० की धारा-188, महामारी अधिनियम तथा उ0प्र0 राज्य आपदा नियमावली-2005 में निहित प्राविधानों के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।

Read More »