Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

बुद्ध के अनमोल वचन व मध्यम मार्ग आज ज्यादा प्रसांगिकः डीएम

2017.05.09 01 ravijansaamnaबुद्ध पूर्णिमा पर डीएम, एसपी, सीडीओ, विधायकों आदि ने जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गौतम बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, 

Read More »

भू-माफिया सेवाराम कसाना लगातार दे रहा है जान से मारने की धमकी

पत्रकार पंकज तोमर ने वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई
गाजियाबाद, जन सामना ब्यूरो। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थानांतर्गत तुलसी निकेतन पुलिस चौकी क्षेत्र के गगन विहार निवासी पत्रकार पंकज तोमर ने पांच मई को सेवाराम की दादागिरी पर साहिबाबाद थाने में मुकद्मा पंजीकृत कराया था, जिसकी सूचना लगते ही सेवाराम तिलमिलाते हुए पंकज तोमर और उनके परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा और उनके पिता नरेंद्र तोमर को अपने आफिस कई बार बुलाकर धमकाया, जिसका कोई असर न पड़ने पर मामले को पत्रकारिता के पेशे से जोड़कर उगाही का रंग चढ़ाने में लगा हुआ है और एक चाऊमीन बेचने वाले को आगे लाकर उसके द्वारा मामले को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहा है,जैसा कि विश्वस्त सूत्रों से ख़बर आ रही है। 

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी लापरवाही नही होगी बर्दाश्तः सीडीओ

2017.05.08 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने पीडी, एडीओ, बीडीओ, आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो पात्र लाभार्थी है उनको पैसा दिया जाये और जो बकाया कार्य अधूरा पड़ा है उनको दो दिन के अन्दर पूरा कर ले। उन्होंने ब्लाक झींझक, सन्दलपुर, सरवनखेडा के बीडीओ को खराब कार्य प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देश किया कि वे दो दिन के अन्दर काम पूरा कर ले। 

Read More »

प्रशिक्षण में अपात्रों को हटाने के सख्त निर्देश

2017.05.08 04 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित गेस्ट हाउस में आज उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, नलकूप चालकों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों एवं समस्त तहसील कर्मियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पेन्शन योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्ड सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया और कर्मियों को स्टेशनरी वितरण भी किया गया। ज्ञात हो कि समाजवादी पेंशन योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री पेंशन योजना रख दिया गया है। जिसके लिये सख्त निर्देश दिये गये कि अपात्रों की छंटनी करके पात्रों के नाम बढाएं जाऐं इसी तरह पात्र गृहस्थी खाद्य सामग्री कार्ड सत्यापन में जाॅच करके अपात्रों के नाम हटाने के निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य, आपूर्ति निरीक्षक सन्तोष वर्मा रफीक खान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

मुख्य चौराहे पर मछलियों की लूट पुलिस कर्मी भी शामिल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर मुख्य चौराहे पर ट्रक से गिरी मछलियों को लूटने के लिये अफरा तफरी मच गई। चैराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी भी मछलियां लूट कर भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में इटावा से फतेहपुर की ओर जा रहे दस टायरा ट्रक ने मुख्य चौराहे पर अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे करीब दो किलो वजन की दर्जनों मछलियां उछल कर सड़क पर गिरकर तड़पने लगीं, माॅसबन्दी झेल रहे नागरिक जिन्दा मछलियां देख कर टूट पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने दौड़े पुलिस कर्मी भी मछलियां उठा कर भाग निकले, करीब पन्द्रह मिनट चले कार्यक्रम का लोगों ने खूब मजा लिया।

Read More »

एसडीएम कोर्ट में शाम को हुआ धमाका, सुबह पता चला

2017.05.08 03 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद एसडीएम कोर्ट जब सुबह खोली गई तो कर्मचारियों ने ऐसा नजारा देखा, जिसे देखकर वे सन्न रह गए। कोर्ट की दीवार, घड़ी, पंखा आदि बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़े थे और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। कोर्ट कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम अभिषेक सिंह सादाबाद को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम सादाबाद ने बताया कि सुबह जब सफाई कर्मचारी सफाई करने आया तो उसने एक कुल्हड़ के कुछ टुकड़े 

Read More »

कक्षा एक से आठ तक का समय प्रातः 07 से 11ः30 तक

निर्देशों का बीएसए कड़ाई से अनुपालन करायेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गर्मी व लू को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन को निर्देश दिये है कि वे कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलो का समय प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11ः30 बजे तक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूलो का समय सुबह सात बजे से साढे ग्यारह बजे तक के निर्देशों के किसी भी प्रकार की हीलहवाली किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है। 

Read More »

फरियादियों की शिकायतों का तत्परता के साथ करें समाधानः डीएम

2017.05.08 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता व गंभीरता पूर्वक सुने और शिकायतो का निस्तारण व समाधान तत्परता के साथ करे। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जन सामान्य की शिकायतो का तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि ब्लाक, तहसील आदि स्तर पर फरियादियो की छोटी-छोटी समस्या को गंभीरता से लिया जाये। उनका निस्तारण कल के लिए न छोडा जाये। छोटी छोटी समस्याओ के निस्तारण न होने पर वे बडी समस्या बन जाती है और बार बार फरियादी को अपनी शिकायत के निस्तारण के लिए दौड़ना 

Read More »

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार में 10 लाख तक ब्याज रहित ऋण

प्राप्त करने हेतु करे आवेदन 15 मई तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार संचालन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि राइस मिल, दाल उद्योग लोहे लकडी का सामान, दुग्ध उत्पाद, मोबाइल रिक्शा उद्योग, बड़ी पापड इन्वर्टर, बैट्ट्री, खिलौना, इन्टर लाकिंग ब्रिक, भैस पालन, ढाबा, अगरबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि कोई भी कुटीर उद्योग जो गांव में स्थापित हो सके तथा अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके इन्हे बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। 

Read More »

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोउद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पी.एम.इ.जी.पी. ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि, राइस मिल, दाल उद्योग लोहे लकडी का सामान, दुग्ध उत्पाद, मोबाइल साइकिल रिक्शा उद्योग बड़ी पापड, इन्वर्टर, बैट्री, खिलौना, इन्टर लाकिग ब्रिक, ढाबा, अगरबत्ती, मोमबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि तथा अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो इसके लिए इन बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। 

Read More »