कानपुरः अवनीश सिंह चौहान। उप्र के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती (सामाजिक समरसता दिवस) के अवसर पर होटल मंदाकिनी में आयोजित कार्यक्रम का डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।
सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाये जा रहे डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती, बैशाखी तथा महावीर जयंती का शुभ अवसर है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर भारत में ही नही विश्व के अन्य देशों में भी अपने सिद्धान्तों एवं दलित, वचिंत व गरीब वर्गाे के हितो के लिये किये गये कार्याे के लिये याद किये जाते है। उन्होंने भारतीय संविधान की संरचना में बहुत बडी भूमिका निभायी। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने समाज के सभी वर्गाे में समानता लाने तथा गरीब निर्धन व वचिंतो के जीवन में सुधार व बदलाव लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जी ने कहा कि कोई छोटा बड़ा नहीं है सभी बराबर रहे। उन्होंने अपना पराया व ऊच-नीच के भेदभाव को भी हटाने का कार्य किया।
आज मौसम बड़ा बेईमान है….
आज मौसम बड़ा बेईमान है, बड़ा बेईमान है आने वाला कोई तूफ़ान है, आज मौसम बड़ा बेईमान है!.. यह गीत सुनकर मन हर्ष उल्लास से भर जाता है खासकर जब मौसम गर्मी का हो एक अजीब सी शांति मिलती है। यूं तो गर्मियां मई- जून से प्रारंभ होती है जो जुलाई-अगस्त में उमस के कारण अपनी चरम पर हो जाती है और कम से कम नवंबर तक रहती हैं। परंतु इस वर्ष ना जाने गर्मियां एकदम से दस्तक दे गई है जो कि काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि इसी प्रकार बीते वर्ष 2021 में सर्दियों का प्रारंभ भी अचानक हुआ था। बीच का हल्की हल्की सर्दी गर्म हवा जिसमें आधी बाजू वाला स्वेटर जैकेट पहनने वाला मौसम आया ही नहीं। कोविड-19 की वजह से पता ही नहीं चला 2 साल कब कैसे कट गए, जब महामारी का प्रभाव हल्का हुआ तो भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा, बीच का वह आनंदित फागुन का मौसम कही अदृश्य हो गया हो।
तापमान में नियमित बढ़त देखी जा रही है। भारत के कई हिस्सों में तापमान निरंतर 38सी-40सी रिकॉर्ड हो रहा है। भारत के उत्तर के प्रदेश जम्मू कश्मीर के जम्मू में 75 साल का रिकॉर्ड टूटा है यहां 28 मार्च को 38सी डिग्री तापमान मापा गया है। वहीं भारत की राजधानी दिल्ली भी पीछे नहीं है यहां पारा 40सी पार कर गया है। अब आलम यह है कि जहां कोविड-19 की पाबंदियां के कारण घर से बाहर निकलना एक मजबूरी थी वही अब घर से बाहर निकालना एक सज़ा से कम नहीं है।
गीत की पंक्तियां कहती है आने वाला कोई तूफ़ान है, तूफ़ान तो आ रहा है परंतु धूल मिट्टी, सूखे पत्ते वह गंदगी भरा जो जगह-जगह ,घर, अगर आप बाहर हैं तो आपके मुंह पर चिपक जाएगा। सबसे ज़्यादा आंखें फेफड़े व त्वचा खराब हो जाती हैं। इस मौसम के साथ रूखेपन की वजह से आंखों की पलकें भी ज़्यादा उपयुक्त होती हैं उनके बाल गिरने लगते हैं। हमारी त्वचा की ऊपरी परत खत्म हो जाती है वहीं इतनी धूप और गर्मी के चलते पिगमेंटेशन व स्किन अल्सर हो जाते है जो कि स्किन कैंसर का रूप ले लेती है।
अग्नि शमन सेवा स्मृति दिवस पर मुख्य सचिव को लगाया गया फ्लैग पिन
लखनऊ। अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को महानिदेशक फायर सर्विस अविनाश चन्द्र द्वारा फ्लैग पिन लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि अग्नि सभी के साथ समान व्यवहार करती है। इसलिये अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के प्रति जागरूक रहने की अति आवश्यकता है। अग्नि शमन विभाग को सभी सरकारी विभागों, बहुमंजिला इमारतों, वाणिज्यिक परिसरों एवं शैक्षणिक संस्थानों आदि में अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अंतराल पर चेकिंग करनी चाहिये। इसके अतिरिक्त समय-समय पर मॉक ड्रिल अवश्य करानी चाहिये, जिससे कि अग्नि शमन उपकरणों के इस्तेमाल एवं सुरक्षा के उपायों की लोगों को जानकारी रहे।
इस मौके पर निदेशक फायर सर्विस जेके सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
धूमधाम से मनाई गई डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती
कानपुर देहात। भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 131 वीं जयन्ती जनपद में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयन्ती पर एक भव्य कार्यक्रम का विकास भवन सभागार कक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा बधाई दी।
इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर का योगदान बहुत सारे है, कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो संवैधानिक व्यवस्था बनाई वह अपने आप में विशिष्ट है उनके द्वारा निर्मित संविधान को यदि गंभीरता से समझना है तो भारतीय संविधान के लागू होने से पहले की व्यवस्थाओं को समझना होगा, संविधान लागू होने से पहले राजशाही व्यवस्था में सम्पूर्ण देश बिखरा हुआ था, अवसर एवं समानता के दरवाजे आम लोगों के बिल्कुल बन्द थे, लेकिन बाबा साहब ने इस संवैधानिक ढ़ाचे द्वारा सभी वर्गाे को यह अवसर उपलब्ध कराया कि वह भी देश के नव निर्माण में और ऊॅचे पदों पर अपनी प्रतिभा द्वारा आगे बढ़ सकते है, भारत के भौगोलिक एकीकरण की शुरूआत संवैधानिक ढ़ाचे के तहत हुई, आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो भौगोलिक एकता दिखायी पड़ती है, उसका सूत्रधार हमारा संविधान ही है, बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान की परीक्षा पिछले कई वर्षाे से हो रही है, इस परीक्षा में उनके द्वारा निर्मित संविधान पूर्णतयः खरा उतरा है, उसका बेसिक ढ़ांचा वही रहा है उसमें कोई बदलाव नही हुआ है।
एनटीपीसी में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। डॉ. भीमराव अम्बेडकर महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ बहुत अच्छे समाज सुधारक थे। उनके समय में भारतीय समाज कई तरह की कुरीतियों, विसंगतियों तथा विषमताओं से घिरा था। उस समाज में चेतना लाकर आजाद भारत में समता, समरसता तथा समानता की स्थापना करना चाहते थे। उनके संघर्षों और योजनाओं से इसमें सफलता मिली साथ ही साथ संविधान के माध्यम से उन्होंने वंचित लोगों को स्वाभिमान से जीने के लिए अधिकार प्रदान किया। उक्त विचार एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने परियोजना में आयोजित अम्बेडकर जयंती समारोह में व्यक्त किए।
मुख्य समारोह में सबसे पहले महाप्रबंधक कमलेश सोनी तथा अन्य महाप्रबंधकों व विशिष्ट लोगों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विग्रह पर माल्यार्पण किया तथा उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रारंभ में बच्चों द्वारा बुद्ध वंदना की गई तथा वक्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। आवासीय परिसर के स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती की गई। सभी अतिथियों का स्वागत अम्बेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
डॉ0 आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन
कानपुरः अवनीश सिंह चौहान। डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ0 आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के जीवन पर आधारित एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के मूल मंत्रों को अपने जीवन में चरित्रार्थ करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए। बाबा साहब ने सभी लोगों को समानता का अधिकार देने के उद्देश्य से संविधान को लिखा है। सभी लोगों को अपने जीवन में उनके विचारों को चरित्रार्थ करना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व दयानंद प्रसाद, अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट परिवार के लोग उपस्थित रहे।
आस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में हाथरस के खिलाड़ी लेंगे भागःखुशी
हाथरस। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हाथरस के जूडो कराटे के मुख्य प्रशिक्षक के साथ दो खिलाड़ी भी भाग लेंगे और यह अपने जनपद के लिए बड़े ही गौरव की बात है। उक्त खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत की विजय पताका फहरायेंगे।उक्त जानकारी आज शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित स्पाईसी दावत रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा, वर्ल्ड बूडो सोतोरियो कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक सिहान एमएस सामुराई, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह भैयाजी एवं प्रमुख कॉलोनाइजर हर्षवर्धन उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से दी गई। प्रेस वार्ता में पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड बूडो सोतोरियो के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक सिहान मांधाता सिंह सामुराई किको द्वारा आयोजित काता एवं वेपन्स अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उनके साथ गुजरात से वर्ल्ड बूडो के दो खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
Read More »खेलकूद और कुश्ती हमें सद्भाव का संदेश देते हैं-सीमा
सादाबाद। गाँव बिसावर में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष आयोजित किये गये विशाल कुश्ती दंगल समारोह का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया।इस अवसर पर गाँव के प्रधान जागवेन्द्र चौधरी एवं आयोजक कमेटी ने सीमा उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीमा उपाध्याय ने कहा कि खेलकूद और कुश्ती हमें सद्भाव का संदेश देते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी भी नहीं है। इस दौरान आयोजक जगवेन्द्र चौधरी (प्रधान), मनमोहन गौतम, कालू चौधरी, देवेन्द्र उपाध्याय, नरेन्द्र चौधरी, नहरू ठाकुर, गजराज ठाकुर, कृष्ण पहलवान, ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, सुभाष शर्मा, चंचल अग्रवाल, योगेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।
Read More »ग्राहक को दिखाने के बहाने कार ले जाने वाला गिरफ्तार
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बहाने से कार को ले जाने व वापस मांगने पर धमकी देने वालों को पुलिस ने दो कारों सहित गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
मामला फजलगंज थाना का है। थानाक्षेत्र स्थित सेल्स स्पीड आटो वर्क्स प्रालि के जनरल मैनेजर आकाश श्रीवास्तव ने चौधरियाना मौराव उन्नाव निवासी आशू सिंह पुत्र इन्द्रभान सिंह के विरुद्ध एक तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया था कि ग्राहक को कार दिखाने के बहाने से एक बीएमडब्ल्यू व निसान ट्रेनो कार को आशू ले गया था। जब कारों को वापस मांगा गया तो गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक छत्रजीत सिंह को दी गई थी। इस पर छत्रजीत सिंह ने अपने सहयोगियों के प्रयास से आरोपी आशू को गिरफ्तार करते हुए उसकी निसानदेही पर फजलगंज-दादानगर ढाल के पास से गाड़ियों को बरामद कर लिया।
विकास कार्याे के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर दिये निर्देश
कानपुरः प्रभात गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के निर्माण एवं विकास कार्याे की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनायें निर्धारित समय सीमा पर गुणवत्ता के साथ कार्याे को पूर्ण करे तथा विभागीय अधिकारी इन कार्याे के प्रगति को चेक करें।
उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल-10 के द्वारा किये जा रहे कार्याे में प्रगति धीमी होने पर नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं में चल रहे निर्माण कार्याे की प्रगति के अद्यतन फोटोग्राफस जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने हृदय रोग संस्थान में निर्माण की गयी सड़क की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील नर्वल में अग्निसमन केन्द्र के निर्माण की प्रगति की समीक्षा में कार्य धीमा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिये।