हाथरस। शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक,जनपद हाथरस के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण/इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस में ग्राम नहरोई तथा ग्राम लहरा मै दबिश/चेकिंग की गई कहीं से भी कोई अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। दोनों ग्रामों में ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में चौपाल लगाकर अवैध अड्डों से मदिरा का सेवन न करने का अनुरोध किया गया। तथा ग्राम में कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री होने की सूचना तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को देने का अनुरोध किया गया। नगला भूस चौराहे पर वाहनों की तलाशी ली गई।
Read More »विपक्षी दलों ने वोट बैंक के रूप में किया पिछड़ों का इस्तेमाल : एसपी सिंह बघेल
300 पार के लक्ष्य के साथ भाजपा को पुन विजयी बनाने का दिलाया सामूहिक संकल्प
सिकन्दराराऊ । साईं आनंद वल्लभ इंटर कॉलेज परिसर में जिला सामाजिक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ,राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी उदय भान, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, हरिशंकर माहौर , विधायक वीरेंद्र राणा, पूर्व विधायक यशपाल चौहान , सुरेश प्रताप गांधी पूर्व विधायक, राजवीर सिंह राजू भैया सांसद एटा, चौधरी देवेंद्र सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भरत कुमार राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन में आज सोई आनंद वल्लभ इंटर कालेज, सिकंदराराऊ में आयोजित जिला समाजिक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित किया।
उ.प्र. में जनता बदलाव को बेताव-राही
हाथरस। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर जहां सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू करते हुए अभी से ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। वहीं इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट का जलेसर रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी में कॉलोनी के लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जहां जोशीला स्वागत किया गया वहीं पूरी कॉलोनी में भ्रमण भी कराया गया।
Read More »जीएसटी दरों के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन में सरकार से जीएसटी में बढ़ी हुई दरों को वापिस लेने की मांग को लेकर जिले के सभी कस्बों में दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आव्हान पर आज रेडीमेड, कपड़ा, जूता व अन्य उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने वाणिज्य कर कार्यालय पर एकत्रित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
Read More »दूध के टैंकर ने महिला रौंदी,मौत
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर के पास आज एक तेज रफ्तार दूध टैंकर ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।बताया जाता है जनपद अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव पड़ील निवासी करीब 35 वर्षीय आमना पत्नी आस मोहम्मद उर्फ छोटू आज अपने एक रिश्तेदार के साथ अपने मायके थाना हसायन क्षेत्र के गांव बाण जा रही थी और तभी रास्ते में सासनी जलेसर रोड स्थित गांव दरियापुर ओवरब्रिज के पास वह मोपेड़ पर से गिर पड़ी और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक दूध टैंकर ने उसे रौंद दिया।
Read More »युवक की हत्या से मचा हडकम्प
सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बाग नौगंवा में आज सुबह जंगलों में एक युवक की लाश पड़ी मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई तथा परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बाग नौगंवा निवासी करीब 20 वर्षीय प्रवीण पुत्र योगेंद्र कुमार को बीती रात्रि को कहीं पर गया था और वह रात को घर लौट कर नहीं आया तथा रात भर जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को उसकी चिंता हुई और उसकी तमाम स्थानों पर तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला और आज सुबह प्रवीण की गांव के पास ही खेतों में लाश पड़ी मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई है तथा युवक के चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान से आशंकाएं जताई जा रही हैं।
Read More »प्राचीन भैरवनाथ मंदिर से चोरी,आक्रोश
हाथरस। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर रोड स्थित प्राचीन भैरवनाथ व काली मंदिर के ताले चटका कर अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत के भगवान के घंटे घड़ियाल, गदा, मुकुट आदि को चोरी कर ले गए। घटना की खबर से भक्तों में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई थी।
Read More »बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पहुंची इटावा,कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इटावा। शहर में आज उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर कमल खिलेगा और प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भाजपा पार्टी की सरकार बनेगी। जो कार्य हमारी पार्टी कर रही है और भी कार्य प्रदेश सरकार डबल इंजन की सरकार बनकर उन कार्यों को अधिक तेजी से बढ़ाएंगी। हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश को विकास कार्य पर हम पटरी पर लेकर आए हैं और पहले प्रदेश बिल्कुल मरणासन्न अवस्था में था और इसे हमारी पार्टी और हम सब ने मिलकर पटरी पर लाने का काम किया है। इत्र के मशहूर कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापों के मामले पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है।
Read More »एनटीपीसी अधिकारी के खाते से निकल गए इक्कीस लाख रुपए
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र में बड़े साईबर अपराध का मामला सामने आया है।एनटीपीसी अधिकारी के खाते से करीब इक्कीस लाख रुपए निकल गए हैं।पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। एनटीपीसी में प्रबंधक (सी.एच.पी.) पद पर तैनात हरीलाल का एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।हरीलाल एनटीपीसी कालोनी के आवास संख्या सी – 30 में रहते है।सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक उनके खाते से कुल बीस लाख निन्नाबे हजार सात सौ दो रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।मंगलवार की सुबह जब उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो इसमें रुपए ट्रांसफर का मैसेज था।
Read More »करीब पचास वर्ष पहले साथ जीने मरने की खाई थी कसमें, आज पति पत्नी ने एक साथ छोड़ी दुनिया
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करके जगदीश प्रसाद के साथ उनके घर में करीब पचास साल पहले आई जानकी ने जगदीश के साथ ही दुनिया को छोड़ दी है। इस अद्भुत घटना को लेकर क्षेत्र में खासी चर्चा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के कोटरा बहादुरगंज गांव का है।इस गांव के निवासी जगदीश प्रसाद (75 वर्ष) मंगलवार की सुबह अचानक मौत हो गई।उनके निधन के परिजन शोक में डूब गए और परिवार में कोहराम मच गया।
Read More »