हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति की बैठक शिविर कार्यालय विवेकानन्द नगर अलीगढ़ मार्ग पर हुई। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई।
बैठक में समिति के केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने नागरिकों के कल्याण व अपराधों को शमन करने हेतु सामाजिक सक्रियता पर बल दिया। उन्होंने लोक कल्याण के प्रति समर्पित स्वयं सेवकों के संगठन, जागृति तथा लोक कल्याण के बिन्दुओं पर प्रशिक्षण की आवश्यकता और कार्यवाही पर बल दिया। समिति कार्यकर्ताओं ने मानवीय मूल्यों के संवर्द्धन तथा मानव अधिकारों के उन्नयन हेतु सामाजिक जागृति का संकल्प लिया गया।
स्वच्छता अभियान की सफलता हेतु समीक्षा की सतही आवश्यकता और प्रत्येक गली व मौहल्ला में नागरिकों के कार्यकारी समूहों की सक्रियता पर बल दिया गया। स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की राष्ट्र की समृद्धि हेतु मूल कल्पना थी। जिस पर वर्तमान में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा बल दिया जा रहा है। जनता स्वच्छता अभियान को समग्र पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक रूप देकर जन अभियान नहीं बनाया जायेगा तब तक समाज को पूर्ण स्वच्छ एवं स्वस्थ नहीं बनाया जा सकता। केवल झाडू लगाकर फोटो खिचाने से जन अभियान नहीं बनेगा।
भाकियू ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
सासनी, हाथरस, ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। गुरूवार केा एसडीएम अंजुम बी के सौंपे गये ज्ञापन में किसानों और यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि गरीबों को पेेंशन 1500 रूपये प्रतिमाह की जाए। तथा गरीब मजलूम लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ अधिक से अधिक दिलाया जाए। ज्ञापन में कहा है कि दलालों की भरमार हेा गई गई है। 2500 रूपये गरीबों से मांगें जा रहे हैं और इस रूपये के बदले उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का सपना दिखाया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा है कि ग्रामीण अंचल में किसान मजदूरों को विकास के लिए 95 प्रतिशत डाबर सडकें बनवाई जाएं। जो टूटी सडकें है उनके लिए विशेष अभियान चलाकर बजट स्वीकृतकर इन सडकों को बनवाया जाए। इसी प्रकार की लगभग एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले पदाधिकारियों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
कन्या भ्रूण हत्या व छेड़छाड के मामलों में पीड़ितों को दिलायेंगे निःशुल्क न्याय
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बिटिया बचाओ अभियान से बेहद प्रभावित होकर 21 अधिवक्ताओं ने यह घोषणा की है कि वह अभियान के माध्यम से आने वाले कन्या-भू्रण हत्या व छेड़छाड के मामलों में प्रतिवादी पक्ष/आरोपियों के विरूद्ध पूर्ण निशुल्क सशक्त पैरवी करेंगे। अधिवक्ताओं ने घोषणा करते करते हुये कहा कि वह बेटियों को उने विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराने मं भी अहम भूमिका अदा करेंगे। इसके लिये अधिवक्ताओं ने घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर र अपनी सहमति देते हुये पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र द्वारा शुरू किये गये बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार भवतोष मिश्र ने कहा है कि बेटियों के जीवन, सम्मान व अधिकारों की रक्षा की मंशा से शुरू किये गये इस अभियान को हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते यह अभियान हर हाल में जनान्दोलन में तब्दील होकर रहेगा। श्री मिश्र ने कहा है कि अभी काफी संख्या में अन्य अधिवक्ताओं के भी घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।
महाराजा अम्बरीष जी शोभायात्रा की बिखरी छटा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के तत्वावधान में आज शहर में क्षत्रिय स्वर्णकार कुल शिरोमणि राजर्षि महाराज श्री अम्बरीष जी की विशाल जयंती शोभायात्रा भारी धूमधाम से निकाली गई तथा ेपर समाज के लोगों द्वारा महाराजा अम्बरीष जी की आरती उतारी गई और भोग प्रसाद लगाकर जयघोष किये गये जिससे पूरा वातावरण अम्बरीष जी महाराजमय बना नजर आया। इस मौके पर सभापति गजेन्द्र वर्मा, ध्वजारोहणकर्ता वीरेश कुमार वर्मा डेरी वाले, मुख्य अतिथि शिवशंकर वर्मा व यूसी वर्मा भी मौजूद थे।
शोभायात्रा में गणेश जी, शंकर भगवान, हनुमान जी महाराज, राधाकृष्ण, मां शेरावाली सहित तमाम झांकियां शामिल थी वहीं महाराजा अम्बरीष जी की झांकी भी भव्यता से सजी हुई शामिल थी और महाराज अम्बरीष जी के स्वरूप में ओम सोनी (कोको लाला) बने हुए थे जबकि बैण्ड बाजों की सुरीली मधुर धुनों पर भजनों की धूम मच रही थी। जबकि काली प्रदर्शन हैरत अंगेज था और लोग काली माता की जय जयकार कर रहे थे। शोभायात्रा में शामिल अतिथियों का आयोजकों जयंती अध्यक्ष वीरेन्द्र पहलवान, जयंती मुख्य सलाहाकार राजकुमार वर्मा कोठीवाल, संचालनकर्ता बलवीर सिंह वर्मा सर्राफ, राधाबल्लभ माथुर, राजकुमार वर्मा कूमरपुर वाले, किशनलाल लालो, मुरारीलाल वर्मा, महेशचन्द्र वर्मा, कैलाश बाबू फांटे वाले, हरपाल सिंह वर्मा व भूपेन्द्र सिंह वर्मा आदि ने फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया और पगडी बांधकर सम्मानित भी किया। शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होती हुई अलीगढ रोड पर गांधी पार्क तिराहा स्थित कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत भी हुआ।
शोभायात्रा के समापन पर कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला पर जयंती महोत्सव के तहत सभापति गजेन्द्र वर्मा द्वारा श्री माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की अध्यक्षता की गई। इस मौके पर कवि गोष्ठी भी हुई और आर्थिक रूप से निर्बल छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दी गई। समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही समाजसेवी व वृद्धजनों को भी सम्मानित किया गया।
वन्दना साड़ीज पैलेस ने किया नए शोरूम का उद्घाटन
कानपुर,स्वप्निल तिवारी। जनरलगंज में वंदना साड़ी पैलेस 1972 से है। इन्होंने इसका नया शोरूम पी रोड लेनिन पार्क के पास शुभारंभ किया है। जनरलगंज की तरह ही शोरूमों से कुछ अलग तरह की उच्च क्वालिटी की वैरायटी व बाजार से सबसे कम दामों पर आपकी पसन्द के अनुसार उपलब्ध कराते आ रहे हैं। यहां पर भी यह अपलब्ध करायेगे। शोरूम का शुभारंभ ओमप्रकाश व सबसे छोटी बच्ची अग्रिका रस्तोगी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत अर्पित रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, व सुमन्त रस्तोगी ने किया।
Read More »ढाबा/रेस्टोरेन्ट एवं फास्टफूड 14 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 7 अक्टूूबर से
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत राजकीय फल संरक्षण केन्द्र रनियाॅं द्वारा संचालित 14 दिवसीय ढाबा / फास्ट फूड रेस्टोरेन्ट के माध्यम से रोजगार परक 14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रनियां अम्बेडकर नगर 7 अक्टूबर को किया जायेगा। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी महेश कुमार तिवारी ने दी।
Read More »महिला दारोगा की दबंगई का वीडियो वायरल
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ़ में महिला दारोगा की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। ग्रामीण महिलाओं के द्वारा सवाल पूछने पर ही महिला दरोगा भड़क गई और हाथापाई करते हुए थप्पड़ मार दिया। घटना अलीगढ़ के थाना इग्लास की है। जहां बताया जा रहा है कि हाथरस गेट थाने में तैनात पूनम जादौन किसी महिला की शिकायत पर अलीगढ़ स्थित हस्तपुर गांव आ गई। बताया जा रहा है कि यहां के थाने को बिना बताए ही गाड़ी में बैठा कर हाथरस गेट ले जा रही थी। स्थानीय लोगों ने जब सवाल जवाब किया तो महिला दारोगा भड़क गई और ग्रामीणों पर टूट पड़ी, ग्रामीणों से हाथापाई की और थप्पड़ भी जड़ दिया। यह मामला एसएसपी अलीगढ़ के संज्ञान में आ गया है।
Read More »जीएसटी को भली भांति जान ले कोई समस्या पर अधिकारियों से करें सम्पर्कः सांसद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभागार में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले जीएसटी के संबंध में व्यापारियों एवं व्यापारकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि व्यापारी जीएसटी को भली भांति जान ले किसी भी प्रकार की जानकारी से यदि अनभिज्ञ हो तो जीएसटी कार्यालय/व्यापार कर विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं, शिकायतों का निराकरण कर उन्होंने कहा कि जीएसटी एक राष्ट्र एक कर एक बाजार के रूप में जीएसटी को भारत सरकार द्वारा उठाया गया लाभ परक व महत्वपूर्ण कदम के साथ ही भारत की आर्थिक प्रगति का सूचक है और यह एक अत्यंत सरल प्रक्रिया है इस नई व्यवस्था से किसी भी व्यापारी सहित किसी को भी कोई परेशानी नही होगी। इसके तहत सभी रिर्टन साफ्ट वेयर से भरें जाने की भी व्यवस्था है। एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो गया है। इससे आमआदमी को जो पूर्व में प्रचलित 17 करो के जंजाल से खत्म होने से मुक्ति जहां मिली है वहीं एक कर व एक बाजार की बेहतर व्यवस्था से वह जुड गया है। इसके अलावा समय समय पर सरकार द्वारा व्यापारियों तथा समाज के अन्य वर्गो से सुझाव लेकर समस्याओं का हल किया जा रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीएसटी के प्रति अधिकाधिक व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी से सरकार और व्यापारियों व आमजनता को क्या लाभ है इसके बारे में समुचित जानकारी दे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
उन्होंने जीएसटी को भारत सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि अभी तक भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 टैक्स लगाये जाते थे जिससे व्यापारियों और जनता को काफी असुविधा होती थी। जीएसटी के तहत जो टैक्स देय होगा उसी के अनुरूप टैक्स काटा जायेगा।
दो इज्जतघरों को किया जनता के हवाले
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सूबे के कैबिनेट मन्त्री सत्यदेव पचौरी द्वारा फीता काटकर व नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा नारियल फोड़ कर निवर्तमान पार्षद मनीष शर्मा की उपस्थिति में शहर के दक्षिणीक्षेत्र के रविदासपुरम में आश्रय हीन योजना में जर्जर पडे दो इज्जत घरों (सुलभ शौचालयों) का कानपुर नगर निगम द्वारा पुनर्निर्माण कर जनता के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने समस्त इज्जत घरों के आसपास एल ई डी लाईटे लगाकर प्रकाश व्यवस्था समुचित रूप से से करने व पार्कों का सुंदरीकरण कर बच्चों के लिए झूले और बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था करने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र में भ्रमण कर बाकी दो और तैयार हो रहे इज्जत घरों के सुंदरीकरण का निरीक्षण करते हुए हर इज्जत घर में फ्लश लगाएं जाने हेतु निर्देशित किया। बताया गया कि जल्द ही शुभारंभ होगा। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद मनीष शर्मा ने क्षेत्र की जनता को संकल्प दिलाते हुए कहा कि ये इज्जत घर सरकारी नहीं आपकी अपनी सम्पत्ति है और ये माताओं बहनों की इज्जत बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि रविदासपुरम के नागरिक पूरे शहर को साफ सुथरा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दीपावली पर हम सफाई में रविदासपुरम को भी इस तरह से साफ रखेंगे कि लोग मिशाल दे और हम सब को शुरूआत खुले में शौच न करेंगे न करने देंगे की सोच के साथ शुरू होगी।
डीएम ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बन्धी बैठक की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व समस्त एसडीएम आदि के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में बैठक की समय सारणी जारी करके मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आपत्तियों एवं सुझाव हेतु मतदेय स्थलों के आलोक सूची का प्रकाशन 9 अक्टूबर 2017, संशोधन संबंधी प्रस्ताव की प्रति राजनैतिक जनप्रतिनिधयों को उपलब्ध कराना 9 अक्टूबर, वर्तमान संसद सदसयों विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठको के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाना 23 अक्टूबर नियत है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नों सहित मतदेय स्थलों की सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 30 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित किया जाना 9 नवंबर 2017 निर्धारित है।