चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड संक्रमण से बचाव व प्रभावी नियत्रंण के लिए जनपद में किये जा रहे| कोविड.19 टीकाकारण के अंतर्गत अंतर्विभागीय समन्वय एवं विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
जनपद में 45 वर्ष के ऊपर के नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। कहा कि कोविड माहमारी से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे कारगर है। अतः लोगों का टीकाकारण अवश्य करवाया जाय। इसके लिए आशा, ए एन एम व ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें व टीकाकरण के फायदे के विषय में प्रचार प्रसार कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण के प्रति लोगों की भ्रांतियां दूर करें, साथ ही जिस व्यक्ति को वैक्सीन लग चुकी है उसका उदाहरण प्रस्तुत कर या वैक्सीनेटेड व्यक्ति द्वारा भी लोंगो को टीकाकरण हेतु कन्विंस किया जा सकता है।
Read More »