Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

निशुल्क नेत्र जांच शिविर कल

हाथरस, जन सामना। शहर के हनुमान गली स्थित मानव सेवा संस्थान पर समाजसेवी स्व. चिरंजीलाल वाष्र्णेय की स्मृति में कल 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर आयोजित होगा। जिसमें प्रेम रघु हॉस्पिटल आगरा रोड की चिकित्सकीय टीम द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर ऑपरेशन हेतु चयनित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के मंत्री ने बताया कि मानव सेवा संस्थान सीजे पब्लिक स्कूल हनुमान गली पर आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर में नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी और जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिए पात्र मरीजों का चयन किया जाएगा|  चयनित मरीजों का प्रेमरघु हॉस्पिटल के वातानुकूलित कक्ष में कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने नेत्र रोगियों से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Read More »

पुलिस कप्तान ने अर्दली रूम का निरीक्षण किया,विवेचनाओं में लापरवाही पर दरोगा लाइन हाजिर

हाथरस, जन सामना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बीती रात्रि को थाना कोतवाली सदर का अर्दली रूम का निरीक्षण किया||अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए| विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एक एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। बीती देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली सदर पर लम्बित विवेचनाओं के संबंध में समस्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम में क्षेत्राधिकारी नगर  रूचि गुप्ता भी उपस्थित रहीं। अर्दली रूम में प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त विवेचकों की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा अधिक दिनों से लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। विशेष रूप से महिला सम्बन्धी अपराधों, पोक्सों अधिनियम के अपराधों व अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज मुकद्दमों के समयबद्ध व विधिक निस्तारण के निर्देश दिए गये। आर्थिक अपराधों की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर ही कार्यवाही की जाये।

Read More »

202 वां कवि दरबार 1 दिसम्बर को

हाथरस, जन सामना। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय पर संस्कार भारती के तत्वावधान में 202वां कवि दरबार 1 दिसम्बर को प्रदोषकाल में आयोजित होगा।  कवि दरबार के संस्थापक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत ने वाणी पुत्रों से काव्य पाठ हेतु भाग लेने का अनुरोध किया है।

Read More »

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 39 शक्ति चैंपियन को सौंपी गई जिम्मेदारी

हाथरस, जन सामना। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण ने जिले में 39 शक्ति चैम्पियन बनाए हैं। शासन से प्राप्त सूची में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत ग्राम ब्लॉक तथा जनपद स्तर से जनसामान्य में से ऐसे महिला, पुरूष, बच्चों, अन्य जो महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण व हिंसा पर रोकथाम हेतु विभाग को सहयोग करेंगें का चयन ‘शक्ति चैम्पियन्स’ के रूप में किया गया है। इन सभी को पहचान पत्र, बैज व कार्य वितरण किया गया है।
इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय तथा समस्त अधिशासी अधिकारी हाथरस से प्राप्त डाटा के आधार पर सूची में शामिल सभी व्यक्तियों को ‘शक्ति चैम्पियन्स’ के रूप में नामित किया गया है।

Read More »

बीएचयू में शोध प्रवेश प्रक्रिया के साक्षात्कार बोर्ड में अब ओबीसी का शिक्षक प्रतिनिधि भी होगा शामिल

काशी हिन्दू विवि प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश में “टेस्ट बी” को खत्म करने और RET (Research Entrance Test) पर संकाय अध्यक्षों को भेजा पत्र
वाराणसी। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में मौखिक परीक्षा के नाम पर अभ्यर्थियों के साथ खुलेआम पक्षपात और भेदभाव होता रहा है। इसके विरुद्ध बीएचयू के बहुजन छात्रों की ओर से लगातार संघर्ष किया जा रहा था। छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के साक्षात्कार बोर्ड में पिछड़े वर्ग का एक शिक्षक प्रतिनिधि रखने, मौखिकी परीक्षा को खत्म करके केवल लिखित परीक्षा, शोध प्रस्ताव और अकादमिक मेरिट के अंकों के आधार पर पारदर्शी तरीके से पीएचडी में एडमिशन की मांग की थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने “टेस्ट बी” के अंतर्गत साक्षात्कार बोर्ड में ओबीसी संवर्ग का प्रतिनिधि रखने की मांग तो मान ली है लेकिन बाकी मांगो पर अभी रायशुमारी कर रहा है।

Read More »

केंद्र सरकार किसान विरोधी : यामीन खान वारिसी

सपा से गठबंधन सम्मान जनक सीटे मिलने पर हो सकता
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रगति शील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद यामीन खान वारिसी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है तभी किसानों के शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन को पुलिस के सहयोग से लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का अंत कर रही है।
प्रसपा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद यामीन खान वारिसी ने एक पार्टी कार्यक्रम हेतु फरुखाबाद जाते समय रसूलाबाद में पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश का अन्न दाता बेहाल देखा जा रहा है। उनका आरोप था कि प्रदेश में किसानों का धान खरीद केंद्रों पर नही खरीदा जा रहा है और उनकी धान में नमी का बहाना बनाकर परेशान किया जा है। मिल मालिकों के यहाँ अटैच धान क्रय केंद्रों पर मिल मालिक स्वयम किसानों के रिकार्डो को लेकर अपनी धान बेंच कर सरकार व शासन की आंख में धूल झोंक रहे है। यह सब किसान की मजबूरियों का फायदा उठाकर किया जा रहा है।

Read More »

Kanpur: दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

⇒बर्रा थाना में पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज
⇒पुलिस ने पीड़िता से कहा, आपके साथ न्याय होगा।
कानपुरः जन सामना संवाददाता। दहेज लोभियों के अत्याचार व प्रताड़ना परेशान विवाहिता ने अपनी व्यथा बयान करते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही।
मामला बर्रा थाने का है। थाना क्षेत्र के दामोदर नगर निवासी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2016 में यशोदानगर थाना नौबस्ता निवासी किशोर सिंह कछवाह के बेटे नितिश सिंह कछवाह के साथ की थी। शादी के दौरान शिवप्रताप ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार जो उचित था भेंट किया था। लेकिन इतने से पुत्री के ससुराल वालों का मन नहीं भरा तो अतिरिक्त दस लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए उन्होंने एक राय होकर नव विवाहिता को परेशान करना शुरू कर दिया। उसके साथ आये दिन ससुराली जनों ने मार पीट की और तरह तरह से परेशान किया।

Read More »

कोरोना का बढ़ता संक्रमण

कोरोना महामारी की चपेट में कई देश आये और उनमें से कई देशों में इस महामारी ने अपना कहर बरपाया। भारत में कोरोना के चलते तमाम लोग बेरोजगार हुए तो अनेकों परिवार पलायन कर गये। इस दौरान पलायप के ऐसे नजारे देखने को मिले जो शायद अकल्पनीय थे। कोरोना से बचाव के लिये अनेक सावधानियां बरतने के लिये कई तरह के उपाय बताये गये तो कई कदम भी उठाये गये। लेकिन कोरोना का बढ़ता संक्रमण अभी भी किसी चुनौती से कम नहीं दिख रहा है।
इसी को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को नए सिरे से इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करने पर सुझाव दिया गया है। बावजूद इसके कई राज्यों में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं और कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि देखने को मिल रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह शायद यह है कि लोग सार्वजनिक स्थानों, समारोहों व कार्यक्रमों में जरूरी सजगता का परिचय नहीं दे रहे है?
देश के प्रधानमन्त्री भी कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन आने का हवाला दे रहे हैं और बार बार अपने भाषणों से यही संदेश दिया करते हैं। ऐसे में जब यह स्पष्ट है कि वैक्सीन आने तक कोई उपाय नहीं है तो सवाल यठता है कि ऐसे वातावरण में सजगता और सतर्कता के प्रति लापरवाही क्यों?

Read More »

एच एंड एम ने लखनऊ में अपना पहला स्टोर खोला

जन सामना डेस्क। सस्टेनेबिलिटी के साथ, सबसे अच्छे दामों पर फैशन और गुणवत्ता के लिए चर्चित, अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेता एच एंड एम, हैनीजएंड मॉरिट्जएबी, ने लखनऊ में अपना पहला स्टोर फीनिक्स पलासियो में खोला।
21,600 वर्ग फुट और दो मंजिलों में फैला, यह नया स्टोर, महिलाओं, पुरुषों, किशोरों और बच्चों के लिए वस्त्रों, जूते और एसेसरीज उपलब्ध कराते हुए, पूरे परिवार के लिए फैशन की प्रेरणा प्रदान करेगा।
स्टोर का ओपन लेआउट है जो लोगों को आकर्षित करता है। महिलाओं काडिपार्टमेंट पूरे ग्राउंड फ्लोर पर फैला हुआ है और फर्स्टफ्लोर पर पुरुषों और बच्चों का डिपार्टमेंट है। दोनों मंजिलों के लिए प्रवेश द्वार अलग-अलग हैं। सुरक्षित और सुखद इन-स्टोर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, स्टोर के साथ ग्रीनरी और लाउंज एरिया जैसी विशेष सुविधाएं भी हैं।
अमित कोठारी, हेड, मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशंस, एच एंड एम इंडिया ने कहा कि ‘‘लखनऊ में हमारे सबसे पहले एच एंड एम स्टोर के साथ हमें खुशी है कि इस असामान्य समय में भी हम भारतीय बाजार में अपना विस्तार जारी रखे हुए हैं।हमें उम्मीद है किस स्टेनेबिलिटी के साथ सर्वोत्तम कीमत में फैशन और क्वालिटी उपलब्ध कराने वाला एचएंडएम का बिजनेस आइडिया लोगों को पसंद आयेगा। सोशल डिस्टैंसिंग के सभी नियमों और सुरक्षा उपायों के साथ, हम अपने नए स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

Read More »

देश के किसानों पर केन्द्र सरकार ने दगवाये आंसू गैस के गोले

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों पर थोपे गये नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत सिंघु बाॅर्डर पर पहुंचे किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आंसू गैस के गोले दोगे और उनको रोकने का प्रयास किया। यह जानकारी भी मिली कि दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु बार्डर पर पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले जमकर दागे गए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, देश के किसानों को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोलों का प्रयोग कर रही है क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर किसी प्रकार की रैली करने या धरना देने की अनुमति नहीं है। अगर किसानों ने दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेत से भरे ट्रक तथा पानी के टैंक भी वहां तैनात कर दिये गये हैं। प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए सिंघु बाॅर्डर पर बाड़ लगाने के लिए कांटेदार तार का भी उपयोग किया जा रहा है।
बताते चलें कि दो दर्जन से अधिक किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले देश के किसानों ने घोषणा की थी कि वे कई सड़क मार्गों से दिल्ली की ओर रवाना होंगे।

Read More »