Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण

 सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। जनपद के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा आज कोतवाली का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को चेक किया तथा कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोतवाली का निरीक्षण करते हुए पूरे कोतवाली परिसर का भ्रमण कर जगह जगह चेकिंग की गई और उन्होंने थाने के रिकॉर्ड आदि के बारे में जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों से भी बातचीत की और चौकीदारोंसे ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने की बात कही और गांव में छोटी-छोटी बातों पर होने वाली घटना आदि के बारे में भी जानकारी की गई। पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह की कोई भी बात होने पर वह तत्काल थाने पर सूचना दें जिससे कि उस पर अंकुश लगाया जा सके। निरीक्षण के दौरान सीओ ब्रह्म सिंह, कोतवाली प्रभारी डी के सिसोदिया आदि पुलिस बल एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Read More »

शिकायत की पुनरावृत्ति हुई तो होगा एक्शन-डीएम

हाथरस, जन सामना। कोविड-19 के दृष्टिगत शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील सादाबाद में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  सादाबाद तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, सीडीओ आरबी भास्कर, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करे एवं सरकारी भूमि में अबैध रूप से कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी शिकायत की पुर्नावृत्ति होती है तो संबंधित अधिकारियो के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। सादाबाद समाधान दिवस में दर्ज 35 प्रार्थना पत्रों  से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।

Read More »

डीएम ने सड़क पर घायल पड़े 3 लोगों को अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल

हाथरस, जन सामना।  तहसील दिवस में भाग लेने के लिए जा रहे जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार द्वारा सादाबाद मुरसान रोड पर सड़क पर तीन घायल व्यक्तियों को पड़े देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घटना की जानकारी ली और अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी में घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया और जिलाधिकारी ने अपनी मानवता ही नहीं बल्कि दरियादिली भी दिखाई है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तहसील दिवस में प्रतिभाग करने हेतु सादाबाद जा रहे थे। तभी मुरसान सादाबाद रोड पर रास्ते में बामोली पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें 3 लोग घायल अवस्था में सड़क पर पडे हुए मिले। बाइक सवार घायल लोगों को सड़क पर पड़ा देख तत्काल जिलाधिकारी द्वारा अपनी गाड़ी को रुकवाकर घायलों को देखा और घटना की जानकारी ली तथा जिलाधिकारी द्वारा घायलों को तत्काल अपनी एस्कोर्ट गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया गया |

Read More »

हाथरस रोटी बैंक के चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर बांटी अन्नकूट प्रसादी

हाथरस, जन सामना। रोटी बैंक जिसे संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले 4 वर्ष से संचालित किया जा रहा है वह पिछले कई वर्षों से हाथरस में और हाथरस के आसपास के क्षेत्रों में गरीब, जरूरतमंदों एवं असहाय व्यक्तियों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराते है के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर अन्नकूट की प्रसादी वितरण का कार्यक्रम अलीगढ रोड़ स्थित नवगृह मंदिर पर आयोजित किया गया। विदित हो कि पूरा विश्व आज भी कोरोनावायरस की महामारी की चपेट में चल रहा है परंतु आज पहले से देश भर में मरीज ठीक ज्यादा हो रहे है। यह बहुत अच्छा है। पहले से अब हालात काबू में है। सभी व्यक्ति इस बीमारी से मिलकर लड़ रहे है। इस कोरोनावायरस के समय मे जब लॉक डाउन लगा तभी से संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक ने पूरे लॉकडाउन में 2500 से 3000 पैकेट जरूरतमंदों को वितरित कराए जिसे सभी के सहयोग के साथ संभव किया गया। इसके अलावा वह हमेशा जरूरतमंदों के लिए आगे आ कर तैयार रहते हैं।

Read More »

नगरिया नन्दराम में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

हाथरस, जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा द्वारा गांव नगरिया नंदराम में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और इस मौके पर आयोजकों व ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।गांव नगरिया नंदराम में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया और इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो वह खेल भावना से ही खेलना चाहिए और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूदों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे बहुत ही प्रिय एवं प्राचीन खेल है और सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए तथा खेल में हार-जीत एक क्रम है जो कि चलता रहता है और हार जीत को कभी भी मन में बिठाकर नहीं रखना चाहिए।

Read More »

भाई-बहिन के पर्व भैया दूज की रही धूम

सासनी/हाथरस, जन सामना। दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद नगर एंव देहात क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस त्यौहार पर दूर दूर से आने वाली बहनें अपने भाइयों को माथे पर तिलक कर उनकी लम्बी उम्र की कामना करती। वही भाई भी बहन के मनपंसद उपहार देकर उसकी खुशी में चॉर चाद लगा देता है। पौराणिक कथा के अनुसार भैया दोज को यम द्वितीया भी कहते है। इस पर्व का प्रमुख लक्ष्य भाई तथा बहन के पावन सम्बध व प्रेम भाव की स्थापना करना है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के स्वस्थ्य एंव दीर्घायु होने की मंगल कामना करके तिलक लगाती है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को यमुना में स्नान कराती हैं। यदि गंगा यमुना में नहीं नहाया जा सके तो भाई को बहन के घर नहाना चाहिए। यदि बहन अपने घर भोजन कराए तो भाई की उम्र बढती है। और जीवन के कष्ट दूर होते है। इस दिन बहन भाईयों को चावल खिलाना चाहिए। इस दिन बहन के घर पर भोजन करने का महत्व है। इस दिन बहन से तिलक कराने से अकाल मृत्यु का भी भय नहीं रहता।

Read More »

तहसील दिवस में फरियादियों का रहा टोटा

सिकन्दराराऊ/हाथरस, जन सामना। त्यौहारों के बाद तहसील के सभागार कक्ष में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम जे पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा रहा। अधिकारी फरियादियों का इंतजार करते हुए नजर आए।  सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। दीपोत्सव के बाद आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की संख्या काफी कम रही। सुबह से अधिकारी शिकायतकर्ताओ का इंतजार करते दिखे। शिकायतकर्ताओं की संख्या में कमी होने के चलते अधिकारीयो में त्यौहारों की थकान के होने के कारण सुस्ती नजर आई। इस मौके पर एसडीएम विजय कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार टीपी सिंह, क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक यादव आदि मौजूद रहे ।

Read More »

कृषि राज्य मंत्री ने कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को किया सम्मानित

 डीएम, एसपी से एसडीएम सीओ कोतवाल डॉक्टर्स व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल भी हुए सम्मानित
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। कोरोना महामारी से बचाव के उपायो को जन जन तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार भाइयो स्वास्थ कर्मियों एवम सफाई कर्मचारियों का ग्राम भैसाया में राम बहादुर ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व संघटन मंत्री रामकृपाल सिंह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा सभी कोरोना फाइटर्स का प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया के साथ प्रधान मंत्री केयर फंड में दान देने वाले इस क्षेत्र के जनप्रिय प्रेट्रोल पम्प मालिक राजनारायण यादव को भी सम्मानित किया गया।यहाँ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य कलाकारों द्वारा बड़े ही मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि जिन कोरोना फाइटर्स ने महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को जागरूक कर महामारी से बचाने वालो में सफाई कर्मचारी स्वास्थ कर्मचारियों के साथ पत्रकार भाइयो का भी विशेष योगदान रहा है। पत्रकारो को सम्मानित करते समय हम स्वयं को भी गौरान्वित महशुस कर रहा हूँ। पत्रकार समाज का वह आईना है|

Read More »

कोरोना काल में डाक विभाग निभा रहा अहम् भूमिका – पोस्टमास्टर जनरल

आजमगढ़, जन सामना। डाक विभाग नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ जहाँ कस्टमर फ्रेण्डली सेवाएँ लागू कर रहा है। वहीं कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में अहम भूमिका निभाई। दवाओं, मास्क, पीपीई किट्स, वेंटिलेटर से लेकर कोरोना टेस्टिंग किट्स तक जरूरतमंदों और अस्पतालों तक पहुँचाया। वहीं शहर से लेकर गाँव तक लोगों को उनके दरवाजे पर ही बैंक खातों से नकदी निकालकर देने का अभूतपूर्व कार्य किया। अब डाकिए के हाथ में स्मार्ट फोन है और बैग में एक डिजिटल डिवाइस भी है।आजमगढ़ मंडल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु आये वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। कृष्ण कुमार यादव ने प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान रिकार्ड के समुचित रख.रखाव एवं स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों.कर्मचारियों से ग्राहकों से अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। आजमगढ़ मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर योगेंद्र मौर्य ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत कर मण्डल में डाक सेवाओं की प्रगति की जानकारी दी। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ.साथ बचत बैंकए डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। पार्सल व कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से डाक विभाग अब ई.कॉमर्स के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें। इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है।

Read More »

प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान का आध्‍यात्मिक गुरुओं ने समर्थन किया

संत समाज ने आत्‍मनिर्भर भारत आंदोलन की प्रशंसा की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के ‘वोकल फॉर लोकल’की कल की गई अपील को आध्‍यात्मिक गुरु का जबर्दस्‍त समर्थन मिला है। संत समाज ने प्रधानमंत्री की इस अपील का काफी उत्‍साहपूर्वक समर्थन किया है। आध्‍यात्मिक गुरुओं ने देश को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान को लोकप्रिय बनाने तथा इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है और इसे समर्थन देने का संकल्‍प भी व्‍यक्‍त किया है।

Read More »