Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

किसानों की समस्याओं को लेकर सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अन्ना मवेशियों से परेशान किसानो की समस्याओं को लेकर आज दर्जनो सपाईयो ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुये समाधान की मांग की। सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद मेजर पहलवान के नेतृत्व मे दिये गये ज्ञापन मे दर्जनों सपाईयो ने कहा कि इस समय बुवाई का समय चल रहा है किन्तु अन्ना मवेशियो के भय से बहुत से किसान बुवाई नही कर रहे जबकि जो किसान बो चुके है वह रातो को जागकर खेतो मे ही डेरा डाले है। सपाईयो ने मांग की है कि जल्द ही किसानो की समस्याओ का समाधान किया जाये। इस दौरान अब्दुल जाफर, पप्पू, रामबली आदि मौजूद रहे।

Read More »

बिगबी ने अपने जन्मदिन पर डोनेट किया ब्लड

हमीरपुर, अंशुल साहू। अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेट कर अपने दोस्तों और मित्रजनों को जन्मदिन का उपहार दिया। बताते चलें कि आज बुण्देलखण्ड ब्लड बैंक समिति के उपप्रबंधक अनुराग तिवारी उर्फ बिगबी का जन्म दिन था। उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलरा निवासी सरोज पत्नी दशरथ को ए-पाजिटिव रक्त की आवश्यकता है और महिला के इस समय 3.0 रक्त ही शेष है। तो अनुराग तिवारी ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर रक्तदान किया। बुण्देलखण्ड रक्तदान समिति के सदस्यों ने अनुराग तिवारी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान युगांक मिश्रा, शोभित तिवारी, लाला भैया, पंकज द्विवेदी, विशाल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नाले में लटका असन्तुलित टैक्टर, मजदूर की मौत

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द के समीप सड़क मार्ग पर बनी नाले की पुलिया में एक टैक्टर असन्तुलित होकर पुलिया के नीचे नाले में जाकर लटक गया। जिससे टैक्टर में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी और टैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर-सिसोलर मार्ग में ग्राम पचखुरा खुर्द निवासी जंगबहादुर ठेकेदार का टैक्टर स्वराज 735 लकड़ी लादकर सुमेरपुर आया था। लकड़ी टाल में डालने के बाद टैक्टर ट्राली सोमवार को दोपहर एक बजे करीब वापस पचखुरा खुर्द जा रहा था तभी गांव के समीप रोड़ पर स्थित पुलिया पर अचानक टैक्टर असन्तुलित होकर नाले में जाकर लटक गया। टैक्टर में सवार मजदूर ग्राम पचखुरा खुर्द निवासी किशन वर्मा 40 वर्ष पुत्र देवीदीन वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा टैक्टर चालक रामबाबू वर्मा पुत्र कमतू गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल चालक को लोगो की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अचानक घटित हुई इस घटना की खबर पाकर गांव के तमाम लोग वहाँ एकत्र हो गये थे। सभी लोगो में मृतक मजदूर के प्रति गम का माहौल दिखा। सूचना पाकर सुमेरपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गयी थी और क्रेन मशीन बुलाकर नाले में लटके टैक्टर को बाहर निकलवाया। मजदूर की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था इस घटना से समूचे गांव में शोक की लहर छा गयी। मृतक श्रीकिशन अपने पीछे दो लड़के व चार लडकिया छोड़कर संसार से विदा हो गया। ट्रैक्टर मालिक जंगबहादुर लकड़ी का कारोबार करता है। पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जायेगी। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। मृतक की लाश को ग्रामीण निकालने नहीं दे रहे थे। उनकी मांग थी कि डीएम व एसेपी को मौके पर बुलाया जाये। लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Read More »

कस्बे सहित क्षेत्र में संदिग्ध बाइकों की भरमार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र में बाहरी जनपदों सहित दूसरे राज्यों की बाईकों की भरमार है। जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगाकर बेखौफ कस्बे सहित क्षेत्र में फर्राटा भरते घूमते हैं। इतना ही नहीं इनमें कुछ बाइकें चोरी की या संदिग्ध भी होती हैं जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगा होने की वजह से बच जाती हैं। कल कोतवाली पुलिस ने ऐसी ही एक बाइक बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस बाइक मे स्कूटी का नम्बर लिखा हुआ था। बताते चलें कि कस्बे के मोहल्ला उपरौस मे कल देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक बाइक यूपी 78 सी.ई. 4377 को पकड़ लिया। जिसके कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण कोतवाली पुलिस ने बाइक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। और जब बाइक के नम्बर को परिवहन विभाग के मोबाइल एप पर जांच किया गया तो उक्त नम्बर कानपुर जनपद के सुनील सिंह के नाम पर दर्ज है। और उक्त नम्बर डीएल एक्स होण्डा की एक्टीवा है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संदिग्ध हैं। बाइक और दोनों युवक पुलिस की हिरासत में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

परिवार तथा कालेजों में युवाओं को संस्कारित शिक्षा मिलने से प्राप्त होंगे सकारात्मक परिणाम- डा0 भवानीदीन

हमीरपुर, अंशुल साहू। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय, सिसोलर में विमर्श विविधा के अंतर्गत सामयिक संदर्भ के तहत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस को बालिकाएं, शिक्षा और समाज एक आकलन नामक विषय के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ भवानीदीन ने कहा आजादी के लगभग साढे सात दशकों बाद आज भी देश में बालिकाओं की अस्मिता प्रश्न चिन्हित है। वे अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत नहीं हैं। यह प्रश्न आज भी यक्ष प्रश्न क्यों बना हुआ है। आज भी रेप का प्रश्न अनुत्तरित है। इसके मूल मे जाने से यह प्रतीत होता है कि अभी भी देश मे सन्स्कारित शिक्षा का अभाव है। पुरुष समाज का चिन्तन क्षितिज दूषित और अवसरवादी है, समस्या की गम्भीरता को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस घोषित किया था। जिसके द्वारा पूरे विश्व से यह अपेक्षा की गयी थी कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सारे देश सम्वेदनशील हो। भारत मे भी बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया गया। किन्तु परिणाम वान्क्षित नहीं रहा, भारतवर्ष हो या न कोई देश, बालिकाओं की सुरक्षा की समस्या आज भी सुरसा के मुंह की तरह फैली हुई है। चारों ओर समस्या ही समस्या है। पहले भारत में दिसंबर 2012 में निर्भया कांड के बाद बलात्कार को लेकर कड़े कानून बनाए गए किंतु बलात्कार के मामले में कोई बदलाव नहीं आया। पहले हर दिन 69 रेप हुआ करते थे। आज उनकी संख्या बढ़कर 88 हो गई है। ऐसी स्थिति में बालिकाओं की सुरक्षा एक बार फिर प्रश्नो के कटघरे मे खडी हो गयी। इसलिए आज सबसे बडी आवश्यकता है कि परिवार तथा कालेजों मे युवाओं को संस्कारित शिक्षा प्रदान की जाए, तभी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें। कार्यक्रम मे डा0 लालता प्रसाद, प्रदीप यादव और अखिलेश सोनी ने विचार रखे। साथ ही आरती गुप्ता, राकेश यादव, गनेश शिवहरे, आनन्द विश्वकर्मा, गंगादीन प्रजापति, सुरेश सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 रमाकांत पाल ने किया।

Read More »

जोशी ललित के द्वारा आयोजित कराई गई अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी

हमीरपुर, अंशुल साहू। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से मुख्यालय स्थित जीजीआईसी में लखनलाल जोशी ‘ललित’ के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एआरटीओ भगवान प्रसाद ने की। सरस्वती वंदना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें तमाम कवियों व रचनाकारों ने रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर लखन लाल जोशी ‘ललित’ जिला महामंत्री व हरिराम गुप्ता निरपेक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया गया। गोष्ठी में जिला महामंत्री लखनलाल जोशी ‘ललित’ ने अपनी श्रंगार कविता पढ़ते हुए कहा कि ’तुम छुओ तो मुझे एक एहसास हो- आज कलियों ने भंवरों को धोखा दिया।’ वहीं हरिराम गुप्ता निरपेक्ष ने अपनी कविता पढ़ते हुए संदेश दिया कि ’प्रेम की डगर में पग बढ़ाकर देखिए- एक बार प्रेम गीत गाकर देखिए।’ गोष्ठी में जयप्रकाश त्रिपाठी, अंशुमान पाठक आदि तमाम बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

Read More »

रिजवी को जिला मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर पत्रकारों में हर्ष की लहर

हमीरपुर, अंशुल साहू। इंडिया न्यूज 28 के जिला संवाददाता चमन अली रिजवी को समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर आज मुख्यालय के हिन्दी खबर न्यूज चैनल के जिला संवाददाता दिनेश कुमार कुशवाहा, ।A1TV न्यूज चैनल के जिला संवाददाता धर्मेन्द्र शिवहरे व दहकती खबरों के ब्यूरो चीफ अंशुल साहू सहित तमाम पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। स्थानीय डाक बंगले में  सभी पत्रकारों ने माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चमन अली रिजवी मीडिया प्रभारी होने के नाते प्रचार-प्रसार करने का कार्य करेंगे। दिनेश कुशवाहा ने मुंह मीठा कराया। इसी क्रम में अमित द्विवेदी ने स्वागत एवं माल्यार्पण के समय जितेंद्र पांडेय पत्रकार, मेहर मधुर निगम, जसवंत निषाद, पवन तिवारी आदि अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Read More »

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार कमी होना जारी

कुल संक्रमित मामलों का केवल 12.10 प्रतिशत संक्रमित मामले बचे
लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्या 9 लाख से कम
नई दिल्ली, जन सामना। भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने की रिपोर्ट मिलना जारी है। एक महीने बाद लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्‍या 9 लाख से कम रही।
फिलहाल देश में कुल संक्रमित मामलों की तुलना में संक्रमित मामले केवल 12.10 पतिशत हैं, जो 8,61,853 हैं।
भारत में अधिक संख्या में लोग संक्रमण से मुम्‍त भी हो रहे हैं। संक्रमण से मुक्‍त मामलों की संख्‍या 61.5 लाख (61,49,535) के करीब है। संक्रमित मामलों और संक्रमण मुक्‍त मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 52,87,682 है।
पिछले 24 घंटों में 71,559 मरीज संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं, जबकि नए संक्रमित मामले 66,732 हैं। राष्ट्रीय संक्रमण मुक्ति दर बढ़कर 86.36 प्रतिशत हो गई है।

Read More »

किसान पदयात्रा में गरजे सपाई, जुटा हुजूम

चंदौली, दीपनारायण यादव। चंदौली कृषि सुधार विधेयक के खिलाफ सपा के किसान पदयात्रा कार्यक्रम में लोगों का हुजूम जिला मुख्यालय के तरफ उमड़ पड़ा। हर गांवों से पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी नेताओं के निर्देश पर बाइक, जीप, ट्रैक्टर, सवारी गाड़ी, पैदल जिसको जैसे सुविधा समझ में आयी जिला मुख्यालय के लिए निकल पड़े। कार्यक्रम में देखा गया कि जिला मुख्यालय से काफी दूर रहने वाले कार्यकर्ता भी पूरे जोश में भरे दिखे। पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभुनारायण यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, पार्टी नेता मनोज काका, बलिराम यादव सहित कई नेताओं के नेतृत्व में लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया।हालांकि प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा के तगड़े बन्दोबस्त किए गये थे। पुलिस अधिकारी भी मौके मौके चक्रमण करते देखे गये। सभा में सपा नेताओं ने किसानों, नौजवानों तथा बेरोजगारों के लिए जान लगा देने का ऐलान किया।

Read More »

कलम कारों की प्रतिभा को मिला नया आयाम ‘कोरोना योद्धाओं’ का किया गया सम्मान

जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ के सौजन्य से पत्रकारों का किया गया सम्मान
महादेव गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक है पत्रकारिता, कोरोना के इस संकट के दौरान पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को एक नई दिशा दी है एवं जागरूक करने का प्रयास किया है उक्त विचार ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने व्यक्त किया। जीजी न्यूज़ टीवी न्यूज़ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए श्री शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता का एक नया आयाम देखने को मिला है। समाज की बात प्रशासन एवं प्रशासन की बात जनता तक पहुंचाने में मीडिया ने अहम भूमिका अदा की। श्री शास्त्री जी ने यह भी कहां की महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य के पथ पर पत्रकार ने अपनी विशेष भूमिका अदा की इसलिए कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है।

Read More »