वाराणसी। नव वर्ष में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा ‘निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर’ का आयोजन किया गया। विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर में 2 जनवरी को इसका शुभारम्भ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के चीफ जनरल मैनेजर गुरशरण राय बंसल संग फीता काटकर किया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में पापुलर हॉस्पिटल, वाराणसी के डॉ. कमलेश और डॉ. रोहित के नेतृत्व में बीपी, शुगर और नेत्र संबंधी बीमारियों इत्यादि का चेकअप किया गया एवं लोगों को उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर का डाककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों ने भी लाभ उठाया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि, स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम है। अच्छा स्वास्थ्य, स्वस्थ समाज को भी प्रतिबिंबित करता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक तंतु का संतुलन होता है जो हमारी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है।
उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन ने पुलिस टीम का किया सम्मान
कानपुर: जन सामना संवाददाता। लगभग 30 लाख रुपये की कीमत का 452 ग्राम चोरी हुये सोना को कलकत्ता से सफल बरामदगी व संलिप्त आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का सम्मान उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में किया गया।
ज्वैलर्स एसो. के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बताया कि उनकी संस्था ने डीसीपी तेज स्वरूप एडीसीपी लखन सिंह यादव, एसीपी अर्चना सिंह, इंस्पेक्टर चन्द्रकान्त मिश्रा, सब इंस्पेक्टर पवन तिवारी, चौकी इंचार्ज अविसार सिंह, हेड कांस्टेबल रवीश कुमार सिंह, हरिओम, सौरभ खितौलिया आदि को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश श्रीवास्तव व संजीव दीक्षित आदि को उनके उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए उन्हें भी मोमेंटो व अंगवस्त्र पहना कर, टीका लगाकर संस्था की महिला पदाधिकारी ने सम्मान किया।
पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की दिखीं लम्बी – लम्बी कतारें
♦ ‘हिट एण्ड रन’ सम्बन्धी नया नियम: पेट्रोल पम्पों पर लगीं दिखीं वाहनों की कतारें
♦ चालकों की अगर हड़ताल जारी रही तो दैनिक उपभोग सामग्री की आपूर्ति भी हो सकती है प्रभावित !
♦ ‘हिट एण्ड रन’ सम्बन्धी नये नियम के विरोध का दिखने लगा असर।
कानपुर। ‘हिट एण्ड रन’ सम्बन्धी वाहन चालकों पर थोपे जा रहे नये नियम को लेकर ट्रक / टैंकर चालकों के द्वारा की गई हड़ताल का असर दिखने लगा है। आज जैसे ही यह खबर फैली कि ट्रक / टैंकर चालकों की हड़ताल लम्बी खिंच सकती है और उसके चलते पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। वैसे ही शहरिये अपने – अपने दो पहिया अथवा चार पहिया वाहनों में पेट्रोल / डीजल भरवाने के लिये निकल पड़े तो देखते ही देखते शहर के अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कतारें लग गईं। कई स्थानों पर सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई। अनेक पेट्रोल पम्पों पर ईंधन खत्म होने की सूचना चस्पा कर दी गई अथवा पेट्रोल पम्पों को बन्द कर दिया गया। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये पुलिस चाक चौबन्द रही और आलाधिकारी सतर्क रहे। इस दौरान लोगों के मुंह पर यही सवाल सुना गया कि केन्द्र सरकार द्वारा थोपा जा रहा यह नियम उचित नहीं है और कतई स्वीकार नहीं है।
मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णों की सूची में शामिल किए जाने की मांग
मथुरा: जन सामना संवाददाता। सर्वाेदय ब्राह्मण विकास सस्थान मथुरा द्वारा जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम अशोक कुमार यादव को जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन दिया गया और मांग की गयी कि मिथिलांचल (बिहार प्रांत) के प्रवासी मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णों की सूची में शामिल किया जाये। कहा गया कि मैथिल ब्राह्मण, सदियों से ब्रज क्षेत्र मथुरा आगरा अलीगढ़ व आस पास के नगरों में आकर बसे हैं। सरकार की सामाजिक समावेशी न्याय के आधार पर सवर्णों को 10 प्रतिशत का आरक्षण अनुमन्य है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णाे को सुनिश्चित सीमा के भीतर पाए जाने वालों का ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। मैथिल ब्राह्मण सवर्णों की श्रेणी में उपलब्ध आरक्षण 10 प्रतिशत ईडब्लूएस की सुविधा से वंचित चले आ रहे हैं। सर्वाेदय ब्राह्मण विकास संस्थान मथुरा के अध्यक्ष/ सचिव पंडित श्री नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा जिलाधिकारी महोदय मथुरा के माध्यम से ओगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन दिया गया और कहा कि ब्रज क्षेत्र में मथुरा आगरा अलीगढ़ आज मंडलों के अंतर्गत संबंधित जिला तहसील में मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णाे की सूची में अंकित करने के निर्देश दिए जाएं जिससे कि मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णों का आरक्षण ईडब्ल्यूएस लाभ प्राप्त हो सके ।
Read More »NTPC : ग्रामीण बालिकाओं के ज्ञान और रुझान को नई उड़ान देने हेतु कार्यशाला का शुभारम्भ
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण अभियान को धार देने के उद्देश्य से आसपास के गांवों की बालिकाओं के ज्ञान और रुझान को नई उड़ान देने के लिए 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष तरुणा छाबड़ा ने शीतकालीन कार्यशाला का उद्घाटन किया।
बालिकाओं को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने कहा कि भारत में महिलाओं का शुरू से ही सभी क्षेत्रों में अपना विशेष प्रभाव व पहचान रही है। आज भी महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही हैं। एनटीपीसी महिलाओं को आगे बढ़ाने में तथा उनको प्रोत्साहित करने में अपना सामाजिक दायित्व निभाती रही हैं। बालिका सशक्तिकरण अभियान उसी दायित्व बोध के तहत आयोजित होने वाला कार्यक्रम है।
श्रीमती छाबड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि एनटीपीसी के आंगन से प्रशिक्षित होकर यह बालिकाएं ना केवल स्वयं को सशक्त करेंगी बल्कि भारत को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएंगी।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान को प्रमुखता दे रही है। इसी के तहत लगभग 114 बालिकाओं को चयनित करके उनके भविष्य को तराशने का कार्य एनटीपीसी ने किया था।
यात्री वाहनों व दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री ने दिसम्बर में जारी रखी वृद्धि
कमल नैन नारंग: नई दिल्ली। यात्री वाहनों (पीवी) और दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री ने दिसंबर में अपनी वृद्धि जारी रखी और साल का अंत सकारात्मक रहा। 2023 में पीवी जहां बिक्री बढ़ी तो सेगमेंट में उद्योग में थोक बिक्री 2,87,904 इकाई दर्ज की गई, जो अब तक दिसंबर में सबसे अधिक थी। पिछला उच्चतम 2,76,000 यूनिट था जो दिसंबर 2020 में था। साथ ही, यह पिछले वर्ष की तुलना में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है क्योंकि पिछले साल यह संख्या 2,75,653 यूनिट थी।
वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह उन बहुत ही अनूठे कैलेंडर वर्षों में से एक था, जहां सभी 12 महीनों में मारुति सुजुकी के लिए पीवी की संख्या 1,04,778 थी, जो नकारात्मक थी और पिछले साल की संख्या 1,12,010 इकाइयों से कम थी।’’ मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआईएल) ने संवाददाताओं से कहा कि हालाँकि, खुदरा बिक्री संख्या बेहतर थी क्योंकि कंपनी की रणनीति स्टॉक को काफी नीचे लाने की थी और वह ऐसा करने में सफल रही है। मारुति सुजुकी की खुदरा संख्या पिछले वर्ष के 2,01,697 के मुकाबले 2,26,428 है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि है। यह निश्चित रूप से, किसी भी वर्ष में किसी भी महीने में मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे अधिक खुदरा बिक्री है।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, उद्योग में खुदरा बिक्री, यह भारतीय ऑटो उद्योग के इतिहास में किसी भी वर्ष, किसी भी महीने में अब तक की सबसे अधिक खुदरा बिक्री होगी। यह पिछले वर्ष की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि है।
हिंट एंड रन कानून को दो धारी तलवार बतातें हुए चालकों ने किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा पारित किया जा रहा हिंट ंएंड रन कानून के खिलाफ बस एवं ट्रक ड्राइवरों द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। जिसके चलते सोमवार को रोडबेज बसों के पहिये तो थम गये। वहीं ट्रक चालकों ने भी हडताल कर दी। साथ ही मक्खनपुर के समीप ट्रक ड्राईवरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसके चलते पुलिस को बल पूर्वक ट्रक ड्राईवरों को हटवाकर जाम खुलवाया।
बता दें कि सरकारी आकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष पचास हजार व्यक्तियों की मौत हिट एंड रन की वजह से हो जाती हैं। हिंट एंड रन का मतलब होता है कि यदि किसी चालक ने अपने वाहन से सामने वाले व्यक्ति को घायल कर दिया और मौके से भाग खड़ा हुआ। तो उक्त चालक को हिंट रन कानून के तहत सात लाख व दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है। जबकि इससे पहले दो साल की सजा का प्रावधान था। वहीं प्रदर्शन कर रहे चालको का कहना है कि यह कानून हमारे लिए दो धारी तलवार की तरह है। कानून के मुताबिक हमारे वाहन से हुए दुर्घटना की सूचना वहीं पर खड़े होकर देने लगगें, तो भीड़ आक्रोंशित होती है, तो हमें हानि पहुंचा सकती है।
गौ-पूजन कार्यक्रम विधि-विधान से हुआ सम्पन्न
शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। नगर के हाईवे स्थित राही गेस्ट हाउस के पास बनी गौशाला मे मोक्षदा गौ सेवा ट्रस्ट का गौ-पूजन कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ भावना दुवे व कल्पतरु ट्रस्ट के कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने संयुक्त रुप से बांके बिहारी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम हवन पूजन कर गौ-पूजन किया गया। जिसमे सभी ने गौ-माता को हरा चारा, गुड़ खिलाकर व कम्बल और चुनरी उढाकर गौ पूजन किया। उसके उपरान्त सभी ने गौमाता को लेकर अपने-अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने कहा इस नेक काम मे हम सबको आगे बढ़कर ट्रस्ट का साथ तन मन धन के साथ देना चाहिये। गौशाला की जो स्थिति है वो सभी को पता है। सरकार से मिलने वाले फंड को भी अधिकारियों से मिलकर मिलने वाले फण्ड को गौ-सेवा मे लगाये।
सुहागनगरी में धूमधाम से निकली लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा
-पालकी यात्रा में श्रीराम दरबार की झांकी विशेष आकषर्ण का केंद्र रही
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। कान्हा सेवा समिति द्वारा नववर्ष की पावन वेला पर लड्डू गोपाल की 13 वीं पालकी यात्रा एवं भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। पालकी यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि घंटाघर चौराहा, सदर बाजार, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, डाकखाना चौराहा, मुहल्ला दुली, हनुमान रोड होते हुई कैला देवी मंदिर के सामने जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा का भक्तगणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के दरबार में भ्राता लक्ष्मण, माता सीता एवं रामभक्त हनुमान के स्वरूप विराजमान थे। वहीं यात्रा में महिलाऐं भजनों पर थिरकतें हुए चल रही थी।
इस दौरान समिति के मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल बैट्री, संरक्षक राकेश कुमार गर्ग, अशोक बघेल प्रधान, सतीश चन्द्र अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मित्तल बर्फानी, उमेश चन्द्र शुक्ला,
सरकारी नीतियों से परेशान प्रदेश की जनता तलाश रही भाजपा का विकल्प: भगवान सिंह वर्मा
मथुरा: जन सामना संवाददाता। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में मथुरा के कांग्रेसी बडी संख्या में शामिल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी बरेली पहुंचे। यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री राष्ट्रीय सचिव जनाब तौकीर आलम कर रहे हैं। मथुरा से पहुंचे कांग्रेसियों ने पदाधिकारियों से मुलाकात की और मथुरा से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी। जिला अध्यक्ष भगवान सिं वर्मा ने कहाकि उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा को हजारों की संख्या में आम जन मानस सैलाब का सहयोग मिल रहा है। उससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि मोदी योगी सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है और लोग बेहतर विकल्प तलाश रहे थे और उत्तर प्रदेश जनता जनार्दन ने कांग्रेस व राहुल गांधी के रूप में अपना विकल्प तलाश लिया है। जिस तरह से जनता जनार्दन का समर्थन मिल रहा है। उसे एक बात तो स्पष्ट है की 2024 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे। राहुल गांधी लगातार गरीब, दलितों, पिछड़े बेरोजगारों व किसानों के हक की व कर्मचारियों पेंशन की आवाज संसद के अंदर व सांसद के बाहर लगातार उठाते रहे हैं तथा वर्तमान सरकार उनकी आवाज को दबाने की लगातार कोशिश कर रही है।
Read More »