हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज भारतीय जनता पार्टी के नगर कैंप कार्यालय पर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में मोदीजी का 70 वां जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि 14 से 20 सितंबर तक मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में हम सभी लोग सेवा सप्ताह मना रहे हैं और मैं सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों से अपील करूंगा कि सेवा सप्ताह के कार्यक्रम बूथ तक होने चाहिए।
सदर विधायक हरीशंकर माहौर, शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने केक काटकर मोदी जी का जन्म दिवस मनाया। मोदी जी के जन्म दिवस के कार्यक्रम में रामकुमार माहेश्वरी, मीतई मंडल अध्यक्ष धर्मेंन्द्र उपाध्याय, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित शर्मा, गगन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, रमन माहौर, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, वीरेन्द्र गुप्ता कप्तान, हरीश सेंगर, अर्जुन बाल्मीकि, भूपेंद्र कौशिक, धीरज जैन, मनोज वर्मा, अमित भौतिका, विवेक गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, शालिनी पाठक, राजकुमारी चौहान, दिलीपचौधरी , नरेश गुप्ता, मुकेश सोनी, मधुकर दुबे, दिनेश माहौर, अमन पंजाबी आदि उपस्थित थे।
मोदी के जन्म दिन पर महिला मोर्चा ने बांटे फल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज 70 वें जन्म दिन के उपलक्ष में भाजपाइयों द्वारा पूरे जनपद भर में जगह-जगह पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपाइयों द्वारा सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज भाजपा महिला मोर्चा की महिला पदाधिकारियों द्वारा बागला जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्रीमती श्वेता चैधरी ने भाग लिया। इस मौके पर महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष बबीता वर्मा, संतोष जोशी, मनीषा गोस्वामी, बबली सिंह आदि मौजूद थे।
Read More »कांग्रेसियों ने बेरोज़गारी दिवस मना कर जताया विरोध, प्रदर्शन
कौशाम्बी, विकास सिंह। जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ बेरोज़गारी और संविदा पे रोजगार के मुद्दे पे धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा वक्त अगाया है कि देश को इस सरकार से छुटकारा मिले, युवा से लेकर हर वर्ग बुरी तरह परेशान है। पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा कि युवा ही सरकार लेकर आया है,और युवा ही लेकर जाएगा।जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमजीद अहमद ने कहा कि युवाओं के साथ जो धोखा हुआ है,उसका जवाब अब देश का युवा ही देगा। इस मौके पे वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, राजेन्द्र त्रिपाठी, सशी त्रिपाठी,देवेश श्रीवास्तव, मिस्बाहुल ऐन रजनीश पांडेय, कौशलेस द्विवेदी, हरीश मिश्रा, रामप्रकाश सरोज, गुलाम मोहम्मद, नथ्न यादव, वेद, इजहार, भरत, नकुल, मो0 सलमान सहित बड़ी संख्या में लोग धरने प्रदर्शन में शामिल रहे।
Read More »पीएम मोदी के Birthday पर समाजवादी पार्टी ने मनाया बेरोजगारी दिवस
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, संतोष गुप्ता| समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आलोक रत्न यादव समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी व छात्र नेता अभय गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रसूलाबाद में एक जुलूस निकाल सरकार की युवा विरोधी नीतियों के विरोध में नारे बाजी करते हुए बेरोजगार दिवस मनाया । नगर चौराहे पर कार्यकर्ताओं को सम्भोधित करते हुए मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आलोक रत्न यादव ने कहा भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में रोजगार के क्षेत्र में युवाओं की बेरोज गारी एक गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिससे आज की युवा पीढ़ी भाजपा द्वारा अपने को ठगा महशूस कर रही है। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में बढ़ती बेरोज गारी चरम पर है, और बेरोजगारो में भाजपा के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है। समाजबादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व रसूलाबाद विधान सभा के प्रभारी हाजी फैजान खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगारो को रोजगार दे या गद्दी छोड़े। उन्होंने कहा कि ये सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर सोने का ड्रामा कर रही है जिसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है।समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि युवाओं अब ललकार दो सरकार से कहो रोजगार दो अगर आज युवा खामोश रहा तो युवा बेरोजगार ही रहेगा ।मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी ने कहा कि आज युवाओं को रोजगार की जरूरत है भाषण की नही अब जुमले बाजी से काम नही चलेगा बेरोज गारो को काम देना होगा। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नेता अभय गुप्ता उर्फ चंदन गुप्ता ने कहा कि मोदी व योगी की सरकार विजन की नही टेलीविजन की सरकार है ।उन्होंने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने ऐलान किया है, युवाओं निराश हताश मत हो सपा सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में बदल देंगे संविदा का फैसला। छात्र नेता ने कहा सपा का इतिहास रहा है वह जो कहती है वह करती भी है ।
इस मौके पर गजेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष यदुवंशी महासभा दीपक यादव राघवेंद्र यादव धर्मवीर भारत शर्मा वरिष्ठ सपा नेता पंकज सिंह, प्रदीप यादव, सभासद सौरभ पठान ,आलोक यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से कानून तोड़ने वालों में दहशत
कौशाम्बी, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर पिपरी विजय कुमार राय की ताबड़तोड़ कार्यवाही से कानून तोड़ने वालों में भय का माहौल कायम हो गया है। इंस्पेक्टर पिपरी विजय कुमार राय ने जब से कमान संभाली है, ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं। वह चाहे अपराधियों पर हो या अवैध तरीके से चल रहे शराब माफियाओं पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क न लगाकर कानून तोड़ने वालो पर हर जगह कानून का राज कायम कर दिया है। विजय कुमार राय एक ईमानदार कर्मठ और अपने कार्य के प्रति वफादार व्यक्तित्व के धनी हैं। इन्हीं सब अच्छाइयों की बदौलत पर लगातार अच्छे कार्य करने में माहिर हैं। क्षेत्र में चारों ओर विजय कुमार राय के प्रति जनता में पुलिस के प्रति एक भरोसा कायम हुआ है, की हमारे साथ कहीं भी कुछ भी गलत नहीं होगा, और हमें न्याय मिलेगा। यदि यह कहा जाए ,कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह, तो गलत नहीं होगा क्योंकि जिस तरह इंस्पेक्टर पिपरी विजय कुमार राय से अपराधी और माफिया खौफ जादा है, ठीक उसी तरह एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज अमित कुमार दुबे भी कार्य कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन व अवैध तरीके से शराब बनाने वालो पर, राहजनी करनें, जुआ की फड़ पर बैठने वालों में चौकी इंचार्ज की कार्यवाही का दहशत कायम है। इस कोरोना काल की महामारी के भीषण संकट में भी अपनी जान जोखिम में डालकर इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज लगातार रात दिन कार्य कर रहे हैं, सबसे बड़ी बात देखेंने को हमें मिली की इंस्पेक्टर विजय कुमार राय और चौकी इंचार्ज अमित कुमार दुबे कई दिनों से बुखार में पीड़ित होने के बावजूद अपनी सेहत को दरकिनार कर कानून का राज कायम कराने में दृढ़ संकल्प हैं।
Read More »बेरोजगारी एवं निजीकरण को लेकर समर्थ किसान पार्टी का हल्ला बोल
कौशांबी,विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के तमाम किसानों एवं युवाओं के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन किया। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में डायट मैदान मंझनपुर में जुटे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर महमहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरूद्ध लाए जा रहे। तीन किसान अध्यादेश तत्काल वापस लेने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निजीकरण रोकने, प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरी में पांच साल तक संविदा पर नियुक्त करने के मामले को वापस लेने, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने एवं प्रदेश सरकार द्वारा विशेष सुरक्षा बल के गठन को रद्द करने जैसी मांगे शामिल थीं।
Read More »कबरई काण्ड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग
मौदहा/हमीरपुरः अंशुल साहू। । कबरई में हुई क्रेशर व्यापारी की मौत को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है। कल सपा नेताओं के मृतक व्यापारी के घर सांत्वना देने जाने के कारण दोनों जनपदों की परेशान रही थी। तो आज बुंदेलखण्ड नवनिर्माण सेना ने आज तहसील में अपने कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि क्रेशर व्यापारी की हत्या में शामिल तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार सहित दोषियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उक्त मामले की सीबीआई जांच कराई जाये। साथ ही कहा कि कबरई के विस्फोटक व्यापारी स्व. इंद्र कांत त्रिपाठी से छः लाख रुपये की माहवार रंगदारी तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार द्वारा वसूली गई। रंगदारी नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने सहित जान से मरवाने की धमकी देने का वीडियो स्वयं अपने जीवित रहते हुए सोशल मीडिया में वायरल किया था।जिसके अगले दिन उन्हें गोली मार दी गई थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद भी व्यापारी की हत्या होना सरकार की कमी को उजागर करता है। उसी मामले में तत्कालीन एसपी सहित जिन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
Read More »स्टूडेंट्स फेडरेशन ने सौंपा ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
मौदहा/हमीरपुर। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ फेडरेशन व स्टूडेंट्स फेडरेशन के युवाओं ने पार्टी के जिला सह सचिव जमाल मंसूरी के नेतृत्व में ग्यारह सूत्रीय मांगों का राजपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मौदहा को सौंपा। जिस में कहा गया कि कोरोना के नाम पर चैपट अर्थ व्यास्था से बेरोजगार हुए लाखों युवक, श्रमिकों को रोजगार के नाम पर छले जाने का आज जम कर विरोध किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई है कि हाल ही में जो यूपी सरकार ने पचास साल के कर्मचारियों के रिटायर्ड करने का फरमान सुनाया है उसे वापस लिया जाये। केंद्र सरकार के साल में दो करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा किया जाये। गरीबों, पिछडों, दलितों, आदिवासियों और किसानों, के साथ भूमिहीन श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कयने वाली शिक्षा नीति वापस ली जाये। साथ ही कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों की फीस माफ की जाये। पांच साल की संविदा भर्ती का फरमान सरकार द्वारा वापस लिया जाये। सभी के खातों में दस हजार रुपये अगले छः महीनों तक डाले जाये।सभी प्राईवेट अस्पताल का राष्ट्रीय करण किया जाये। साथ ही वजीफा और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ छात्रों को दिया जाये।नौजवानों को स्वरोजगार के लिए सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज दिया जाये।
Read More »मृतक मजदूर के परिजनों को बंधाया ढांढस
सुमेरपुर/हमीरपुर। गुरुवार को कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्षा नीलम निषाद ने इमिलिया सुमेरपूर के मृतक मजदूर के घर जाकर परिजनो को हिम्मत दिलाते हुए शासन-प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि 14 सितंबर को कस्बा सुमेरपूर के इमिलिया थोक निवासी अरविंद वर्मा पुत्र बाबू बर्मा की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि ईंट भट्ठे में वह मजदूरी करता था काम न मिलने से वह परेशान रहता था। मजदूर के मरने की खबर पाकर कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष नीलम निषाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, आशीष शिवहरे जिला सचिव, प्रदीप निषाद, सेवकराम, सिकंदर खान, करन अनुरागी, लाखन सिंह व रवि अनुरागी आदि मृतक के परिजनो से मिलकर उन्हे धैर्य बंधाया और शासन प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
Read More »कुपोषण के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करें आंगनबाड़ी
⇒पोषण माह के तहत कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा में आयोजित हुई कार्यशाला
⇒डीपीओ और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स
हमीरपुरः अंशुल साहू। । पोषण माह के तहत गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समस्त परियोजनाओं की पांच-पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें कुपोषण को हराने से पहले एनीमिया से पार पाने पर चर्चा की गई और पोषण वाटिका के टिप्स दिए गए। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि कुपोषण से निपटना चुनौती है, लेकिन इससे पूर्व हमें एनीमिया को हराना है। एनीमिया को अगर हरा देते हैं तो कुपोषण के विरुद्ध आधी जंग जीत ली जाएगी। उन्होंने कहा कि एनीमिया कोई बीमारी नहीं बल्कि खानपान में हीलाहवाली से उत्पन्न होने वाली अवस्था है। अक्सर गर्भावस्था के समय महिलाएं खानपान छोड़ देती हैं। जिससे वह एनीमिया की शिकार हो जाती है और उससे उत्पन्न होने वाली संतान कुपोषण की चपेट में आ जाती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कुपोषण के विरुद्ध जनांदोलन छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पोषण वाटिका के प्रति जागरूक करें ताकि घर में पैदा होने वाली हरी सब्जियों से कुपोषण और एनीमिया को दूर किया जा सके।