Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

खाद्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही तेज कर दी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर टीम द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी की गई। अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड पर मिठाई की दुकानो पर छापामार कार्यवाही की गई है। अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदारों में अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई। वही कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।

Read More »

वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर वोल्वो बस डिवाइडर पर बने संकेत सूचक से जा टकराई। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद टकराई बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जबकि पांच यात्रियों की गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं बस के ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एवं यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को तुरंत जिला संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद लेकर पहुंचे। जहां सभी घायलों का इलाज किया गया।
शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फीरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत 68 किलोमीटर माइल स्टोन के नजदीक चालक को नींद की झपकी आ जाने से तेज रफ्तार वॉल्वो डबल डेकर बस डिवाइडर के बीच लगे संकेतक पिलर से जा टकराई।

Read More »

त्यौहारों को लेकर नगर आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने आगामी ईद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शहर में सफाई, जल निकासी पेयजल आपूर्ति, पैच वर्क एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ईद एवं रक्षाबंधन के पर्व पर प्रातः सुबह ही साफ सफाई कार्य प्रारंभ कराए जाने एवं समय से कूड़ा उठान सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश समस्त स्वच्छता निरीक्षक को दिए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण करें एवं ईद पर मस्जिदों के आसपास व मुख्य चौराहों सर्विस रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था चूना छिड़काव कराए। वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी उच्च कोटि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

Read More »

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक एम.एस एकेडमी में मयंक भटनागर की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें जिले के 125 स्कूल संचालकों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
गुरूवार को आयोजित बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों की आवश्यक समस्याओं को सुनते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें शहर इकाइयों का गठन करने का निर्णय लिया। जिसका निर्वाचन 4 अगस्त को एमएस एकेडमी रहना में होगा। जिसका दायित्व होगा कि वार्ड की इकाइयों का गठन कर जिला कार्यकारिणी को अवगत कराएं। साथ ही शासन के आदेश अनुसार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है। पंरतु अभिभावक जो भी फीस दे रहे है इसका प्रतिशत बहुत कम है। और किसी-किसी विद्यालय में ना के बराबर फीस आयी है। जिसके कारण शिक्षकों को वेतन देने में अब स्कूल संचालक समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बिजली, पानी के बिल, गाड़ियों की ईएमआई, बिल्डिंग की ईएमआई को सरकार द्वारा माफ करने की मांग की है।

Read More »

वृक्ष हमारे पर्यावरण की बहुत मूल्यवान संपदा है-मेयर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अमृत योजना के अंतर्गत विभव नगर टंकी वाले पार्क में भारतीय रेड कॉस सोसाइटी के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर नूतन राठौर ने वृक्षारोपण कर किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण की बहुत मूल्यवान संपदा है। यह ना सिर्फ सभी जीवों के लिए ऑक्सीजन देते हैं बल्कि मनुष्यों के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति भी करते है। वही पदाधिकारियों द्वारा पचास फलदार वृक्ष रोपे गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी भारतीय रेड कॉस सोसाइटी के यूथ ब्लड संयोजक अमित गुप्ता, महासचिव विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, सचिव नीतेश अग्रवाल जैन, विकास पालीवाल, विभव नगर विकास समिति के संरक्षक डॉ सुधीर गुप्ता, हेमंत गुप्ता, रीतेश आर्य, संजय कुशवाह, हिमांशु शर्मा, विभव नगर विकास समिति के कोषाध्यक्ष संजय बंसल टिल्लू, नीलू जैन, दीन दयाल अग्रवाल, तन्मय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

त्योहारों को देखते हुए एसएसपी ने लोगों को कोविड-19 के प्रति किया जागरूक

शिकोहबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते अनलाॅक-3 के नियमों का पालन कराने एवं त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अजय आनंद, एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च किया। उन्होंने आम जनमानस से साप्ताहिक लाॅकडाउन में दुकानों को बंद रखने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। साथ ही लोगों की समस्याएं सुन उनका निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
शुक्रवार एडीजी अजय आनंद ने एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार ने सभी थाना प्रभारी उत्तर, दक्षिण, रसूलपुर एवं रामगढ़ के संग मय पुलिस बल के साथ मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें।

Read More »

आई0टी0आई0 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सि0 राऊ ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा अधिनियम-1921 के अन्तर्गत निर्मित अध्याय-12 के विनियम 17(7) अध्याय चौदह के विनियम-2 में किये गये संशोधन की दिनांक 19 मार्च, 2016 के राजकीय गजट में प्रकाशित करायी गयी विज्ञप्ति संख्याः परिषद-9/1103, दिनांक 18 मार्च, 2016 में यह व्यवस्था स्थापित कर दी गयी है कि कक्षा-8 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आई0टी0आई0 (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण करने पर कक्षा-10 के समकक्ष, कक्षा-10 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आई0टी0आई0 (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण करने पर कक्षा-12 के समकक्ष होगा। यदि अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से हिन्दी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर परिषद की कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के समकक्ष उत्तीण माने जायेंगे। उपरोक्त प्रभावी व्यवस्था से प्रशिक्षार्थी को आई0टी0आई0 के साथ-साथ कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की शैक्षिक योग्यता का लाभ प्राप्त होगा। जिससे भविष्य में उच्च शिक्षा की ओर अथवा रोजगार की ओर जैसा उचित समझे जाने का विकल्प चुन सकते हैं।

Read More »

ईद और रक्षाबंधन की एक साथ खरीददारी शुरू

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। इस बार ईद और रक्षाबंधन दोनों ही त्यौहार एक साथ हैं जिसके लिए लोगों ने पहले से ही खरीदारी शुरू कर दी हैं बाजार में एक ओर ईद की और दूसरी ओर रक्षा बंधन की खरीदारी ने बाजार में गंगा जमुनी तहजीब को जन्म दे दिया हैं यहां सभी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए खरीदारी कर रहे है।
कोरोना वायरस की महामारी के के चलते मात्र एक दिन के आगे पीछे दोनों त्यौहार मनाए जायेंगे। इस ओर सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा कम से कम आपस में मिलने की अपील की है, साथ ही सेनेटाइजर फेस मास्क एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। एक ओर तो ईद पर कुर्बानी तो दूसरी ओर मीठी सेवईंया और पकवानों का लुफ्त उठाया जाएगा। यह सब अपने-अपने तरीके से प्रयोग में लायेंगें। बाजरों में इस खरीददारी को लेकर काफी भीड़ और लोगों में उत्साह है। क्योंकि शनिवार को ईद और इतवार को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। जिससे बाजारों में भीउ का उमडना स्वाभाविक है।

Read More »

राशन विक्रेताओं का विद्युत कनेक्शन कमर्शियल के होने पर रोष

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। राशन विक्रेताओं के सासनी में घरेलू कनेक्शन कमर्शियल कराए जाने को लेकर राशन विक्रेताओं में रोष व्याप्त हैं, अपने काॅमर्शियल कनेक्शनों को पुनः घरेलू कनेक्शन में बदलवाने के लिए राशन डीलरों ने एक्सईएन को एक ज्ञापन दिया है।
शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में राशन डीलरों ने कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा खुलेआम राशन डीलरों का शोषण किया जा रहा है। सासनी में राशन विक्रेताओं के घरेलू कनेक्शनों को काॅमर्शियल कर दिया गया हैं जब कि उत्तर प्रदेश में कहीं और ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है। ज्ञापन में कहा है कि इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से मुख्मंत्री को भी अवगत करा दिया गया था। उसके बाद आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। डीलरों ने कहा है कि आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ इस का भरजोर विरोध करती है। डीलरों ने ज्ञापन में कहा है, कि यदि उनकी समस्या का समाधान 15 दिन में नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान भगवान सिंह, मनालपाल सिंह, श्रीकृष्ण वर्मा, अमीना बानो, कैलाश चंद्र, मलखान सिंह, विजय यादव, गीतम सिंह, वेदपाल कनाडिया, प्रेमशंकर, राजू सिंह, शिवराज सिंह, रामबाबू, उपेन्द्र सिंह, बाबूलाल, फूलवती, सुमन देवी आदि दर्जनों राशन डीलर मौजूद थे।

Read More »

मेरी उड़ान प्रतियोगिता में दो का चयन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। मेरी उड़ान ऑनलाइन प्रतियोगिता में माॅडल प्राईमरी स्कूल बसईं काजी के दो बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा दिया।
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भारी सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते मेरी उडान ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सासनी से बसंई काजी के माॅडल प्राईमरी विद्यालय से मोहित कुमार कक्षा छह ने मेरा गांव निबंध प्रतियेागिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो सत्येन्द्र कुमार ने चित्रकला में चैथा स्थान प्राप्त किया। दोनो बच्चों की तैयारी प्रधानाध्यापिका  मीना कुमारी ने स्वयं गांव जाकर व मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन कराई। बच्चों की इस जीत से परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है।

Read More »