Sunday, November 17, 2024
Breaking News

राजमार्ग पर आवागमन को प्रभावित करके चल रहा गुणवत्ताहीन टोल प्लाजा का निर्माण

निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर खड़े अनगिनत ओवरलोड वाहन, कई महीनों से चल रहे निर्माण का कोई निश्चित लक्ष्य नहीं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। प्रयागराज- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब आवागमन करने वालों की गति पर एक और ब्रेक लगने वाला है वर्तमान में चल रहे नेशनल हाईवे पर चडरई चौराहा के निकट बन रहे निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर एक बार फिर से गुजरने वाली गाड़ियों को शुल्क देना होगा। बताते चलें कि इस टोल प्लाजा के निर्माण के बाद प्रयागराज से लखनऊ जाने पर अब लोगों को तीन जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा।

Read More »

बिना लाइसेंस के क्षेत्र में सज रही अवैध मीट की दुकानें

क्षेत्र में जगह-जगह बिना पर्दे के सज रहीं मांस की दुकानें, आखिर कब होगी इन पर कार्रवाई
सड़क के किनारे बिना किसी चिकित्सीय जांच के बेंचा जा रहा मुर्गे-बकरे इत्यादि का मांस
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शहर के व्यस्ततम व्यवसायिक इलाकों के अलावा आवासीय इलाकों में सड़क के किनारे ही बरसों से गुमटियों में सज रही मुर्गा, बकरा इत्यादि के मांस की दुकानें। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गली मोहल्ले और भीड़ भाड़ वाले बाजार बूचड़खाना बनते जा रहे है। क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है। एक दो को छोड़ दें तो नगर में किसी भी मांस विक्रेता के पास दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं होगा। ऊंचाहार क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर जैसे सलोन रोड के गंदा नाला का पुल, एनटीपीसी गेट नंबर 2 का मुख्य बाजार, बहेरवा चौराहा, बीकरगढ़ बाजार जिसमें से यह सभी रहवासी क्षेत्र भी है इन पर खुलेआम गुमटी में और सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर मांस मछली बेची जाती है।

Read More »

वैक्सीन लगने के बाद नहीं दी गई पैरासिटामोल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| सोमवार को ऊंचाहार में टाउन एरिया के नगर पंचायत कार्यालय में सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा लगाए गए कैंप में चिकित्सा विभाग द्वारा ही तय किए गए गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया गया। बतातें चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में लगाए गए वैक्सिनेशन कैंप में मरीजों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई ।जिसमें अधिक संख्या में पहली और दूसरी डोज के लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया।इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा और नगर पंचायत कार्यालय की व्यवस्था में कई खामियां पाई गई ।जिसमें वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को वैक्सीनेट होने के तुरंत बाद ही घर जाने के लिए छोड़ दिया गया।इसके बाद वैक्सिनेट हुए मरीजों को डाक्टरों द्वारा पैरासिटामोल की टेबलेट भी नहीं दी गई। सवाल यह है कि पूर्व में सीएचसी द्वारा ही लगाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर मरीजों के वैक्सिनेशन के बाद लगभग आधे घंटे सेंटर पर चिकित्सीय परीक्षण के लिए बैठाने के बाद ही छोड़ा गया था और सभी को पेरासिटामोल की टेबलेट भी दी गई थी।लेकिन आज के नगर पंचायत कार्यालय में लगे इस कैंप में सब कुछ इसके विपरीत था।

Read More »

मां सिद्धेश्वरी देवी के दरबार में बह रही भक्ति की बयार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| क्षेत्र के सलोन रोड पर मनीरामपुर स्कूल के पास मां सिद्धेश्वरी देवी मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक बाल ब्यास श्रद्धेय महेन्द्र कृष्ण कन्हैया जी महाराज ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।यह कल्पवृक्ष के समान है।इसके लिए मनुष्य को निर्मल भाव से कथा सुनने और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

Read More »

सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति का जनपद भ्रमण 11 को

फिरोजाबाद। सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन भग्गूलाल वाल्मीकि 11 सितम्बर को अपराह्न एक बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। 2.30 बजे नगर पालिका शिकोहाबाद, अधिशासी अधिकारी व सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे।

Read More »

कृषको के हितार्थ चलाई जा रही रेल

फिरोजाबाद। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद के शीतगृहों से आलू निकासी को प्रोत्साहित करने हेतु कृषक भाइयों के हितार्थ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आलू ट्रांसपोर्टे हेतु साप्ताहिक किसान रेल चलाई जा रही है। यह 6, 13, 20 एवं 27 सितंबर को यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन आगरा से प्रातः 4.30 बजे चांगसारी (गुवाहाटी) रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी।

Read More »

कांग्रेस की दूसरे दिन भी चली निःशुल्क रसोइयां

पुलिस पर बैनर हटाने और रसोईयां बंद कराने को लेकर दबाव बनाने का आरोप
फिरोजाबाद। जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल में दूसरे दिन बुधवार को बखेड़ा खड़ा होता देखा गया। कांग्रेसियों द्वारा दूसरे दिन भी निःशुल्क रसोईयां लगाकर डेंगू से ग्रसित व तीमारदारों की सेवा की जा रही थी। लेकिन रसोइयां बंद कराने को लेकर पुलिस टीम पहुंच गई। जिससे कांग्रेसियों में उबाल देखा गया। कांग्रेसियों ने पुलिस पर बैनर हटाने के अलावा रसोइयां बंद कराने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।जनपद प्रभारी और उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रकाश प्रधान तथा उप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने बताया के जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास निशुल्क रसोई लगाई जा रही है। जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था होगी।

Read More »

नारी सुरक्षा और सम्मान, यह है हम सबका अभिमान

मिशन शक्ति फेज-3 के माध्यम से महिलाओ-युवतियों को किया जा रहा जागरूक
फिरोजाबाद। जनपद में मिशन शक्ति फेज-3 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके द्वारा महिलाओ-युवतियों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही महिला सशक्तिकरण के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी जा रही है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के थानों द्वारा गांवो, स्कूल-कालेज में जाकर तथा थाने पर मिशन शक्ति के संबंध में मीटिंग कर महिलाओं-बालिकाओं को 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया।

Read More »

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के उसायानी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद के गांव मडई में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के गांव मड़ाई निवासी 65 वर्षीय राजेश उर्फ राकेश पुत्र छोटेलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More »