हाथरस। कोरोना कफ्र्यू का पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में प्रभावी साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन की स्थिति का पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर जायजा लिया गया । पैदल मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस, पी0आर0ओ पुलिस अधीक्षक तथा पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन का जायजा लेने हेतु हाथरस शहर क्षेत्र के सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, पंजाबी मार्केट आदि क्षेत्रो में पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया । पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आने जाने वालो लोगो को चेक किया गया तथा बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगो से अपील की गयी कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले , बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं , आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें , समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्कध्फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें । बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले ।तथा बताया गया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम के तहत भारी जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी ।
इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है और दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है । इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है ।
Read More »