सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना। हाथरस क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें सजी हुई हैं। झोलाछाप बेखौफ होकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। झोलाछापों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन भी जुटा हुआ है। कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी स्थित बिना डिग्री के चल रहे चार हॉस्पिटलों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही की। जिससे झोलाछापों में हड़कप मच गया। झोलाछाप अपनी दुकानों को बन्द कर भाग गए। छापेमार कार्यवाही के दौरान हॉस्पिटल संचालक उपजिलाधिकारी को आवश्यक अभिलेख नहीं दिखा सके और मौके पर दो हॉस्पिटलों में दर्जनों मरीजों का उपचार चल रहा था। इसी बीच उपजिलाधिकारी ने एक अस्पताल से एक युवक को पुलिस के हवाले किया है। वहीं हॉस्पिटलों को सील कर दिया गया। दो अस्पतालों पर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे थे। उन्हें भी सील किया गया है।
Read More »जिले में अब नहीं होगी ब्लेंडेड तेल की बिक्री-देवाशीष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद में अब किसी भी प्रकार के मिश्रित तेल की बिक्री नहीं होगी। अब केवल बिना ब्लेंडेड एडिबल ऑयल की बिक्री हो सकेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने 1 अक्टूबर 2020 से ब्लेडेड एडिबल आयल की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब सरसों के तेल में किसी अन्य तेल को ब्लेंड करने की अनुमति नहीं है। एफएसएसएआई के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त तेल निर्माताओं के ब्लेडेड लाइसेंस निरस्त किए जाते हैं। 1 अक्टूबर के उपरांत यदि कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता ब्लेंडेड तेल बेचता हुआ पाया गया तो माल जब्त करते हुए उसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसलिए समस्त खाद्य कारोबारकों को सूचित किया जाता है की 30 सितंबर के उपरांत ब्लेंडेड तेल बेचना बंद कर दें।
Read More »कुपोषण से बचाव का ढाल बनेगा सहजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) ने सहजन के पौधे पेड़ को ढाल बनाया है। जिन घरों में कुपोषित बच्चे हैं वहां सहजन का पौधारोपण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इसके पौधे लगाए जा रहे हैं। सहजन के फल-फूल और पत्तियों में भरपूर पोषण तत्व मौजूद रहता है। जिले में 1513 स्कूलों में सहजन के पौधे रोपने का लक्ष्य है। बाल विकास विभाग ने सहजन के पौधे के सहारे कुपोषण से बचाव की योजना तैयार की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बौनेपन और कुपोषण की समस्या से उबारना और उन्हें शारीरिक एवं मानसिक तौर से मजबूत बनाना है। यह पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया सहजन का पौधा 6 महीने में ही पेड़ बनकर फल व फूल देने लगेगा। कुपोषित बच्चों के परिजनों को इसकी सब्जी खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सहजन की फली में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और पत्तियों में में भरपूर मात्रा में विटामिन ए व सी तथा जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इसके उपयोग से कुपोषण दूर किया जा सकता है। गर्भवती के लिए भी इसका सेवन लाभदायक है। हर आंगनबाड़ी केंद्र में भी सुरक्षित स्थान पर कम से कम दो-दो पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे कुपोषण के साथ-साथ पर्यावरण को भी फायदा होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सहजन में संतरे से सात गुना विटामिन सी होता है। गाजर से चार गुना अधिक विटामिन-ए होता है। दूध से चार गुना अधिक कैल्शियम होता है। केले से तीन गुना अधिक पोटेशियम होता है और दही से तीन गुना अधिक प्रोटीन होता है। सेहत के नजरिये से इसकी फली, हरी और सूखी पत्तियों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी-काम्प्लेक्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इनका सेवन कर कई बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है, इसका बॉटेनिकल नाम ‘‘मोरि¬गा ओलीफेरा’’ है। जो लोग इसके गुणकारी महत्व को जानते है इसका सेवन जरूर करते हैं।
Read More »दाल मिल प्रकरण में व्यापार मंडल ने की निन्दा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक आज नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बैनीगंज दाल मिल प्रकरण में रघुनाथ टालीवाल प्रांतीय संगठन मंत्री के प्रतिष्ठान की दीवार तोड़कर मशीन व मलवा आदि को ले जाने की घटना की निंदा की गई एवं आगे की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि उक्त घटना की संपूर्ण जानकारी व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को दे दी गई है और प्रांतीय अध्यक्ष ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। व्यापारियों ने उक्त मामले में व्यापारी वर्ग का सहयोग करने के लिए सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, हिंदूवादी नेता अभिषेक रंजन आर्य, भाजपा शहर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, भाजपा नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, देवेंद्र कौशिक आदि के सहयोग की प्रशंसा की। बैठक में जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज, प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेश चंद आंधीवाल, विष्णु बौहरे, रघुनाथ टालीवाल, संरक्षक हरीश अग्रवाल, शहर महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, कैलाशचंद्र अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र वार्ष्णेय, महामंत्री मनोज बंसल, विकास गर्ग, युवा जिलाध्यक्ष आईटी मंच तरूण पंकज आदि मौजूद थे।
Read More »दाल मिल प्रकरण में संचालक द्वारा दो के नाम मुकद्दमा दर्ज कराया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के बैनीगंज स्थित दाल मिल की चर्चित जमीन प्रकरण में आज दाल मिल संचालक द्वारा कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज करा दिया गया है और रिपोर्ट में दाल मिल की बिल्डिंग को तोड़ने व दबंगई से मशीनरी व मलवा आदि भरकर ले जाने व चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं। कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रघुनाथ प्रसाद टालीवाल पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण टालीवाल निवासी चावड़ गेट बजाज वाला पेच ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि गत 19-20 सितंबर की रात नामजद लोगों व उनके असामाजिक लोगों ने प्री प्लान से उनके रघुनाथ दाल मिल फर्म बैनीगंज की गद्दी वाले मेन गेट पर लगे तालों को तोड़ कर गेट के अंदर 20 लोगों को लेकर घुस गए और दीवार तोड़कर जेसीबी अंदर घुसा कर दो मंजिला बिल्डिंग एवं टिन सेट को जेसीबी से तुड़वाकर दबंगई से फर्म की मशीनरी मोटर आदि सामान चुराकर व मलबा भरकर बाहर ले गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त घटना की सूचना उन्हें मिली तो वह तत्काल मौके पर गए और स्थिति को देखा तो हैरत में रह गए तथा उनका आरोप है कि उक्त लोगों से गलत काम करने को मना किया तो सभी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी जिससे वह सदमे में पड़ गए। रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनकी फर्म को ध्वस्त कर लाखों रुपए की क्षति पहुंचाने के इरादे से शहर के बीच आपराधिक घटना घटित की गई है तथा एसडीएम के आदेश व पुलिस को आते देख नामजद भूमाफिया लोग तेज गति से अपने नए ताले लगा कर भाग गए। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि प्रकरण अत्यंत गंभीर है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी फर्म की मशीनरी व मलबे को बरामद करवाया जाए। रिपोर्ट में ललित शर्मा व विमल प्रधान को नामजद किया गया है।
Read More »4 मरीज निकले कोरोना पाॅजिटिव, 4 डिस्चार्ज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों को मिलने का क्रम प्रतिदिन जारी है और आज भी बीती रात्रि से लेकर सुबह तक 4 कोरोना केस निकले हैं। अब जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 946 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि से लेकर आज सुबह तक चार नए कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं। जिनमें एक 61 वर्षीय महिला गिर्राज कॉलोनी, 48 वर्षीय पुरुष नगला ओझा चंदपा, 32 वर्षीय युवक गांव महमूदपुर ब्राह्मणन चंदपा तथा 71 वर्षीय वृद्धा विभव नगर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और इन सभी को उपचार हेतु कोविड हॉस्पिटल भिजवाया गया है।उल्लेखनीय है कि अब तक जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या 946 हो गई है। जबकि आज 4 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 812 हो गई है जबकि जिले में अभी तक संक्रमण की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो चुकी है तथा जिले में एक्टिव केसों की संख्या 126 एवं अभी तक जनपद में 92349 लोगों की जांच भी हो चुकी है।
Read More »जानलेवा हमले में 6 को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला एवं सत्र न्यायालय में 13 वर्ष पुराने घर में घुसकर जानलेवा हमले के एक मामले में 6 लोगों को 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर सभी को अतिरिक्त कारावास भोगने का आदेश भी न्यायालय ने जारी किया है। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता हरिओम शर्मा व एडवोकेट जयंत तिवारी ने संयुक्त रुप से पैरवी करते हुए बताया कि घटना 13 अक्टूबर 2003 समय करीब सायं 6 बजे की है। थाना सादाबाद क्षेत्र के कोठी बाग के अंतर्गत पीड़िता के घर में घुसकर वादिनी व उसके अन्य परिजनों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर चोटें पहुंचाई थी। घटना की प्राथमिक सुनवाई के बाद निचली अदालत से मामले को सत्र न्यायालय में भेजा गया था। जहां पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक सांगल ने अंतिम सुनवाई करते हुए आरोपी अवधेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह, अनिल उर्फ डब्बू गौतम पुत्र जगदीश गोला, रवि कुमार पुत्र हुकुम सिंह, जगवीर पुत्र गिर्राज सिंह, रामप्रताप उर्फ चीनी व किशन सिंह उर्फ कलुआ पुत्रगण भंवर सिंह सभी निवासीगण थाना क्षेत्र सादाबाद को दोषी मानते हुए न्यायालय ने अंतिम सुनवाई के दौरान धारा 307 में 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार रूपये का अर्थदंड सुनाते हुए अर्थदंड को ना देने की दशा में तीन तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। जबकि न्यायालय ने धारा 147 में दो-दो वर्ष का कारावास व 1000 का अर्थदंड, धारा 148 में तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 हजार का अर्थ, धारा 308 मेें सात-सात वर्ष का सश्रम कारावास व 5-5 हजार का अर्थदंड, धारा 323 में एक-एक वर्ष का कारावास व 1000 का अर्थदंड, धारा 452 में 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास व 3000 का अर्थदंड सुनाया है। जबकि धारा 504 व 506 में सभी को दोष मुक्त किया गया है।
Read More »एनसीसी कैडेट ने किया मास्क वितरित
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कन्या महाविद्यालय की हुनरमंद 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के एनण् सीण्सी कैडेटों ने स्वतः सैनिटाइजर मशीनों का निर्माण घरो में बेकार पड़े सामानों को एकत्र करके बहुत ही कम खर्चे में मशीन का निर्माण किया, तथा जरूरतमंद लोगों में इसका वितरण भी किया गया और लोगो को भी जागरूक किया।कैडेटों ने स्वतः बनाये गए मास्क का भी लोगो के बीच जाकर वितरित किया एवं लोगो को इस वैश्विक महामारी से बचने के नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया इस जागरूक अभियान में प्रमुख रूप से के.के इंटर कॉलेज की प्रधानाचर्या लेफ्टिनेंट पूनम सिंह, एनसीसी एवं एक्टिविटी टीचर शैलजा रावत और कैडेट उदिता रावत,मानसी परिहार, रिया शर्मा, सोनम मिश्रा, मरियम, शालिनी देवी, पलक सविता,मानसी शर्मा,आकांक्षा, अंजलि, प्रेक्षा आदि छात्राएं मौजूद रहे।
Read More »धन दोगुना करने के झांसे में फंसा गरीब
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। राष्ट्रीय राज मार्ग में एक युवक को जेवरात के साथ धन दोगुना करने का लालच देकर टप्पेबाजों ने इगोहटा गांव के एक गरीब युवक से एक लाख के जेवरात व 28 हजार की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। गरीब अपनी नासमझी पर दुःख जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा निवासी रविकरण पुत्र शिवराम साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की दोपहर 3 बजे साइकिल से सुमेरपुर जा रहा था कि तभी ब्लॉक के पास दो अज्ञात लोग बाइक से उसके पास आए और उसे रोककर धन व जेवरात दोगुना करने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। पहले उन्होंने उसके पास से 3 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद घर से जेवरात व नगदी लाने तथा यह बात किसी को भी न बताने को कहा तो वह तैयार हो गया। जिसे बाइक सवार एक व्यक्ति उसे लेकर इंगोहटा गया और घर से दूर खड़ा हो गया। वह बिना किसी को बताए पत्नी के एक लाख के जेवरात व 25 हजार की नगदी लेकर उसके पास गया तो उसे पुनः उसी स्थान की ओर ले गया। राष्ट्रीय मार्ग में प्रेम नगर के पास उसकी साइकिल के साथ मिल गया तो वहीं पर रुक कर उससे जेवरात व नगदी ले ली और उसे आंख बंद कर सड़क से नीचे उतर कर जाने तथा पीछे मुड़कर न देखने को कहा। वे दोनों लोग सड़क पर ही खड़े थे। तब वह सड़क से नीचे उतर कर खेतों की ओर गया और कुछ समय बाद जब किसी प्रकार की आहट नहीं मिली तो उसने मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था। तब उसने समझा कि उसे ठग लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वे लोग बिना नंबर लाल रंग की फ्रीडम बाइक लिए थे। एक काले कपड़े पहने था जबकि दूसरा चैखाना वाली शर्ट पहने था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर टप्पेबाजों का पता लगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। आगे क्या होता है वक्त पर पता चलेगा। बताया जाता है कि टप्पेबाजी का शिकार होने वाला युवक गरीब है। तथा वह इंगोहटा में समाचार पत्र वितरित करने का काम करता है।
Read More »गल्ला व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। भरुआ सुमेरपुर के गल्ला व्यापारियों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को सौंपा है। उस ज्ञापन में मांग की गई है, कि मंडी टैक्स की विसंगतियों को समाप्त किया जाए। मंडी के बाहर कारोबारियों को शुल्क में छूट दी गई है। जबकि मंडी के अंदर व्यापारियों से टैक्स लिया जा है, यह विसंगति है। अंदर का व्यापार हो या बाहर का एक समान टैक्स लगाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने में व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता, रामू, गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम बाबू पांडेय, राम प्रकाश गुप्ता, सोनू गुप्ता तथा बसंत राम गुप्ता आदि तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
Read More »