Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अवैध संबध के चलते की गई थी घनश्याम की गोली मारकर हत्या

⇒पुलिस ने मुठबेड के दोरान पकडे दो बदमाश
शिकोहाबाद। 29 जुलाई को नसीरपुर क्षेत्र के मड़ई गांव के पास हुई फॉरेस्ट गार्ड घनश्याम उर्फ बिटू हत्याकांड का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया। मुठबेड के दोरान पुलिस ने हत्या करने वाले दो बदमाशो को पकड लिया।
थाना नसीरपूर मे एसपीआरए राजेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर घनश्याम उर्फ बिटू को उसे यमुना नदी के किनारे बुलाया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के स्वजनों द्वारा मृतक की पत्नी, ससुर, साला व अन्य अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मृतक की पत्नी फूलमाला उर्फ फूला को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था और उसने पूछताछ पर बताया था कि उसका मायका विक्रमपुर थाना बाह में है। जंहा के अनिरुद्ध नामक बदमाश से विवाह के पहले से ही उसके प्रेम संबंध थे और उसी के साथ एक योजना के तहत अपने पति को बहाना बनाकर वहां भेजी थी। अनिरुद्ध व उसके साथी मनीष उर्फ मोनी व उसकी पत्नी द्वारा बहाने से बुलाकर बीटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नसीरपुर पुलिस ने पुनन्छा चैराहा गुल्लापुरा मार्ग पर मंगलवार देर रात्रि मे मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी अनिरुद्ध व मोनी को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

लोक भवानी सेवा संस्थान ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। लोक भवानी सेवा संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव एवं महासचिव रामनिवास यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है।
राहुल यादव को आगरा-अलीगढ़ मण्डल का अध्यक्ष एवं कृष्णकांत यादव को फिरोजाबाद जिले के युवा शाखा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर महासचिव रामनिवास यादव ने कहा कि संस्थान समाज के हर वर्ग के शौषित, पीड़ित और जरूरतमंद को समर्पित होकर कार्य कर रहा है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, रामप्रसाद वर्मा, अनिल कुमार यादव, अजय यादव, राजेन्द्र कुमार वरिष्ठ, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, कैलाश चंद्र, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेस महानगर की बैठक में वार्ड स्तर की कमेटी के गठन पर जोर

फिरोजाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक मोहल्ला शीतल खा पर आयोजित हुई। जिससे पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने और नए सदस्य बनाए जाने पर जोर दिया।
महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि 2022 का चुनाव राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मजबूती से लड़ा जाएगा। जिसमें वार्ड स्तर की कमेटी गठन करने के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान कुरेशी एवं महासचिव मोहम्मद सलीम को 10-10 वार्ड प्रभारी बनाया गया। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष प्रवक्ता सौरभ पोरवाल, अल्पसंख्यक जिला संयोजक वकार खालिक, महासचिव मोहम्मद सलीम, वकार अहमद, मोहम्मद यामीन, विशाल गोला, मोहम्मद अशरफ, शिवम शर्मा, कल्लू अंसारी, छोटे मोहम्मद, हसन मोहम्मद, जावेद इब्ने हसन अंसारी, साहिब सिद्दीकी, अमन द्विवेदी, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

बिजली चोरी में 25 पर एफआइआर

⇒विद्युत विभाग की अचानक कार्रवाई से मची अफरा-तफरी
शिकोहाबाद। बिजली चोरों को पकड़ने के लिए अब विद्युत विभाग भी पुलिस की कार्यप्रणाली अपनाने लगा है। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में संयुक्त रूप से टीम बनाकर मंगलवार सुबह नगर के दो मोहल्लों में रेड डाली। बाइपास से कटिया डालकर बिजली चोरी करने वाले 25 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। विद्युत विभाग की अचानक हुई कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई।
मंगलवार को अधिशासी अभियंता झब्बू लाल के निर्देशन मे एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व मे टीम बनाकर सुबह चार बजे नगर के कटरा मीरा बुर्ज और आवास विकास काॅलोनी में विभागीय अधिकारियों ने कटिया डालकर बाइपास बिजली चोरी कर रहे 25 लोगों को पकड़ा और घर के सामने लगी नेम प्लेट से उनका नाम नोट कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। सुबह इसकी जानकारी मिली तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जितने लोगों को अवैध रूप से केबिल खींच कर लाइन जलाते पकड़ा गया है उन लोगों के ऊपर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओं में चालान किया गया है। साथ ही उनसे राजस्व वसूल भी किया जाएगा। ताकि भविष्य में ऐसी हरकत लोग ना करें। चेताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर बिजली चोरी करते पकड़े जाते है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ उससे बिजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी।

Read More »

बर्राः संजीत अपहरण कांड में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

⇒सर्च अभियान में मैटल डिटेक्टर की मदद से मिले कई संदिग्ध बैग
⇒पुलिस टीम ने पहचान के लिए कब्जे में लिये बैग
कानपुर। एस पी साउथ और बर्रा पुलिस टीम लगातार चला रही सर्च आॅपरेशन चलाकर मोबाइल बरामद करने के बाद आरोपियों के बताये हुये स्थानों पर बैग की तलाश में जुटी दिखी। बताते चलेंकि मर्दनपुर नहर में 500 मीटर तक सर्च आॅपरेशन चलाया गया। इस दौरान कई संदिग्ध बैग मिले हैं जिसको बर्रा पुलिस ने जांच व पहचान कराने के लिए रख लिया। कार्यवाई में किये जा रहे प्रयासों से प्रतीत होता है कि मामले में प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस जल्द ही आलाकत्ल बरामदगी करने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर का कहना है कि मामले को सुलझाने का प्रयास निरन्तर हो रहा है जल्द ही सार्थक नतीजा निकलेगा।

Read More »

सर्राफा व्यवसायी हत्या काण्ड का आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र सर्राफा व्यापारी की जलाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। जो विगत दिन घटना के बाद से फरार था, पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था।
थाना उत्तर क्षेत्र सर्राफा बाजार में दिन दहाडे मौसेरे भाई रोबिन ने राजेश कुमार वर्मा को दुकान पर दिन दहाडे थिनर डालकर आग लगा दी थी। घटना के बाद क्षेत्र में हडकम्प मच गया था। आग से झुलसे व्यापारी ने विगत रात्रि में आगरा में उपचार के दौरान दम तोड दिया। थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक हरविन्द्र मिश्रा की टीम ने बुधवार की दोपहर हत्यारोपी रोबिन को दबोच लिया। उक्त घटना में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि मौसेरे भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने भाई राजेश को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जला दिया था। घटना के बाद उसकी मौत हो गयी, हमलावर फरार था।

Read More »

कोरोना को लेकर वैन द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक

फिरोजाबाद। कोरोना को लेकर शासन, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता फैलाने का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर शिकोहाबाद नगर में आज बुधवार को जगह-जगह वैन पर एलईडी से लोगों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की गई। पिछले 15 अगस्त को सांसद एवं डीएम द्वारा जिले में दो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कोरोना महामारी बढ़ने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में आज वैन ने क्षेत्र में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया। इसके लिए वैन पर एलईडी लगाकर उस पर लोगों से कोरोना के बारे में तथा उसके बचाव के बारे में बताया। इस पर चलने वाली शॉर्ट फिल्म में अभियान चलाने वाले जिला कैंपेनर एवं पत्रकार हेमंत कुमार उपाध्याय का भी वक्तव्य है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से यह फैलता है व अगर सजगता नहीं बरती गई तो यह लोगों को परेशानी देगा। मास्क लगाने, सेनेटाइजर से हाथ धोने, घर में आने पर साबुन से हाथ धोने, मुंह, नाक, आंख को अंगुलियों से नहीं छूने को कहा गया।

Read More »

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान की कमेटी घोषित

कानपुर। मोहन गेस्ट हाउस कल्याणपुर में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के तहत पदाधिकारियों का गठन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर उन्होंने अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों की भी घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा योगात्मक रूप से कैसे योजनाओं को चलाना है इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघव द्विवेदी, (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष) जिन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
आवाहन के तहत किए गए पदाधिकारियों की घोषणा इस प्रकार है:-
संदीप मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष सिन्हा उपाध्यक्ष, पार्थ चड्डा उपाध्यक्ष, ममता छाबड़ा उपाध्यक्ष, गिरजा शंकर शर्मा उपाध्यक्ष शक्ति सहाय महामंत्री, रवि यादव महामंत्री, अजय यादव मंत्री, नीतू दीक्षित मंत्री, सुमन सक्सेना मंत्री, शिव मिश्रा उपाध्यक्ष।

Read More »

दहेज की मांग को लेकर बहू को घर से निकाला

शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर बहू को घर से निकाल दिया । वही पीड़ित ने शिवली कोतवाली पहुंच न्याय की गुहार लगाई है । वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है । लक्ष्मी सिंह निवासी कुंडवा ने पुलिस को बताया, कि उसकी शादी 2017 में पिता के द्वारा सामर्थ के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न हुई थी । जब मैं ससुराल गई तो पति मारने पीटने लगे। ससुर कामता प्रसाद, सास सरोज, देवर रत्नेश, नंद रिचा, शिखा, विनय एक राय होकर कहने लगी, कि तेरे पिता ने मात्र पचास हजार रुपये दे कर शादी कर दी थी। अब मुझे एक लाख रुपया मायके से लाकर दो तभी तुमको घर पर रख पाएंगे, नहीं तो जान से मार कर दूसरी शादी कर लेंगे। वही उक्त लोगो ने घर से मारपीट कर निकाल दिया तब से विदा कराने नहीं आते हैं। शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों पर जल्द कार्य वाही की जायेगी ।

Read More »

नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश

लखनऊ। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति एवं गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को समयबद्ध एवं निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए तथा बेहतर पर्यवेक्षण के लिए निर्माणाधीन परियोजनाओं की माहवार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समय-सारिणी निर्धारित की जाए।
प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत 10078.25 करोड़ की सीवरेज सम्बन्धित 44 योजनाएं स्वीकृत हैं, इनमें से 16 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 21 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है एवं 07 योजनाएं निविदा प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि 13 नई योजनाएं लागत रु0 3797.81 करोड़ के डीपीआर एनएमसीजी को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि लखनऊ, बिजनौर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज एवं वाराणसी में प्रयोगशाला के सुदृढ़ीकरण हेतु 38.08 करोड़ रु0 स्वीकृत किये गए हैं तथा सभी स्थानों पर समयबद्ध रूप से कार्य किये जा रहे हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि गंगा बेल्ट में 08 प्रयोगशालाएं स्थापित हैं तथा 34 जगहों पर जल गुणता की माॅनिटरिंग हो रही है, और गतवर्ष की तुलना में जल की गुणवत्ता में बहुत सुधार आया है।
गंगा में मिलने वाले नालों के संबंध में बताया गया कि गंगा के किनारे स्थित 144 नाले नदी में मिल रहे हैं, इनमे ंसे 93 नाले एसटीपी से टैप हैं तथा 51 नालों पर जाली लगी हुई है। इसके अलावा गंगा के किनारे शहरों हेतु साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु वर्तमान में 2650 टन क्षमता के संयंत्र संचालित हैं तथा जनपद बलिया, मीरजापुर, फर्रूखाबाद तथा गंगाघाट में संयंत्रों का निर्माण प्रगति पर है, इनके पूरा हो जाने पर कुल क्षमता 2950 टन प्रतिदिन की हो जाएगी।

Read More »