हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के आधार पर बागला महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा है कि बी.एड. प्रथम वर्ष (सत्र 2017-19) एवं द्वितीय वर्ष (सत्र 2016-18) के जिन परीक्षार्थियों की प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षायें किन्हीं कारणों से छूट गई हैं उनको विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम मौका दिया जा रहा है। छूटी हुई प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा के आॅनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 3 जनवरी से 16 जनवरी तक विश्वविद्यालय की वेवसाइड द्वारा निर्धारित शुल्क 1 हजार रूपये के साथ आॅनलाइन भरे जायेंगे। बी.एड. प्रथम वर्ष (सत्र 2017-19) प्रयोगात्मक परीक्षायें 22 जनवरी को एवं बी.एड. द्वितीय वर्ष (सत्र 2016-18) 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे आर.बी.एस. कालेज आगरा पर सम्पन्न होंगी। जो छात्र-छात्रायें इस परीक्षा में समलित नहीं होंगे उनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुये पूर्ण कर दिया जायेगा।
Read More »परशुराम शोभायात्रा को लेकर विप्र समाज ने किया मंथन: एकजुटता दिखायें
मेला सभी का, सहयोग करें, विवाद नहींःमैं नहीं विप्र समाज अध्यक्ष-अतुल शर्मा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चामड़ गेट स्थित नई धर्मशाला पर ब्राह्मण महासभा की बैठक भगवान परशुराम शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने तथा परशुराम शोभायात्रा के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिये समाज के पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ शहर व देहात के ग्रामीण विप्रजनों से प्रस्ताव लेने हेतु ब्राह्मण महासभा व परशुराम शोभायात्रा के अध्यक्ष अतुल शर्मा (चौपइया वाले) सुपुत्र स्व. विष्णु बौहरे ने आयोजित की।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से 29 दिसम्बर को हो चुका है। पूर्व अध्यक्ष ने जो विज्ञप्ति दी थी कि चुनाव गलत हुआ है, यह कहना सरासर गलत है। क्योंकि पूर्व अध्यक्ष मात्र अपना लेखा जोखा ही नये अध्यक्ष को दे सकता है। इसके अतिरिक्त और कोई कार्य उनका नहीं होता है। हम सभी विप्रजनों को वर्तमान नवयनियुक्त अध्यक्ष अतुल शर्मा का सहयोग करना है। क्योंकि यह शोभायात्रा समस्त समाज की है। हम सभी को अपने समाज की हंसी पिछली बार की तरह नहीं करानी है।
अपात्रों के बने शौचालय, गरीब लगा रहे चक्कर
ग्राम पंचायत एलई में अपात्रों के बनवा दिए शौचालय
शौचालय के लिए गरीब लगा रहे अधिकारियों के चक्कर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन अभियान में ग्राम पंचायत द्वारा की गई लापरवाही गरीबों पर भारी पड़ रही है। अमीरों को शौचालय दिए जा रहे हैं तो वहीं गरीबों को दुत्कार मिल रही है। ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर पात्र-अपात्रों की जांच कराए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत एलई निवासी दीपक पुत्र श्रीराम ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है। अपात्रों को शौचालय दिए जा रहे हैं जबकि पात्र व्यक्तियों के सूची में नाम तक नहीं हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे अपात्र व्यक्तियों के शौचालय बनवा दिए हैं जिनके बच्चों की सरकारी नौकरी है। इनमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिनके पास 40 बीघा जमीन या इससे कुछ कम है जबकि ग्राम पंचायत में ऐसे लोगों के घरों में शौचालय निर्माण नहीं कराए गए हैं। जिनके पास न तो खेत है और न शौचालय निर्माण के लिए पैसे ही।
कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसे जाने की मांग
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसे जाने की मांग भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री कमलेन्द्र उपाध्याय ने की है। उन्होंने डीएम से की मांग में लिखा है कि नगर में जगह-जगह गली मोहल्लों में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन कोचिंग सेंटरों के बाहर छात्र गुटों में आए दिन मारपीट और चाकूबाजी होती रहती है। इस ओर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टेशन रोड स्थित गोल दरवाजे के समीप कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। ऐसे कोचिंग सेंटरों का पुलिस द्वारा वेरफिकेशन और नगर पालिका द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाना चाहिए।
Read More »अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक जलेसर रोड स्थित ठाकुर मुन्ना लाल की बगीची पर सम्पन्न हुई। जिसमें नये वर्ष पर जिला की नई कार्यकारणी के गठन पर चर्चा की गई।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वाक्ताओं ने कहा कि क्षत्रियों का पुराना इतिहास रहा है। आज क्ष्त्रियों को अलग से निहारने का कार्य किया जा रहा है। राजनेता हम लोगो का दोहन कर रहे हैै। अब क्षत्रिय महासभा अपने लोगो को एकत्रित करने के बाद अलग से पहचान बनाने के बाद राजनीति में उतरेगी। जिससे क्षत्रियों को अलग से पहचाना जायेगा। क्षत्रियों का अपना सदियों से इतिहास रहा है। वही समाज के वायोवृद्ध लोगो का सम्मान करने के बाद पत्रकारों का सम्मान किया गया।
Read More »पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव आलमपुर कनैटा में गांव के बाहर एक पेड पर व्यक्ति का शव लटका मिला। जिसको देखने वालो का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव आलमपुर कनैटा निवासी 45 वर्षीय रामवीर पुत्र देवी सिंह का शव आज सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर पेड पर लटका देखा जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देख तो उनके पैरो के तले जमीन खिसक गयी। क्योकि वह रात्रि में घर पर सोया हुआ था। परिजनों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव को पेड से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जाॅच पडताल कर रही है।
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वही तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।
थाना जसराना क्षेत्र मुस्ताबाद रोड पर आज दोपहर बाइक सवार 27 वर्षीय धर्मवीर पुत्र कुमर बहादुर निवासी आलमपुर करहल मैनपुरी हाल निवासी निकाऊ जसराना बाइक द्वारा अपने घर से भादऊ जसराना की ओर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में गाय को बचाने पर वह विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। दूसरी घटना में थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव लुहारू निवासी 30 वर्षीय गिरेन्द्र उर्फ काना पुत्र सौभाराम सिंह बाइक द्वारा कही जा रहा था। उसी दौरान गढ़सान के समीप सड़क हादसें में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
उत्पीड़न के विरुद्ध महाविद्यालय प्रबंधक एकजुट
एसोसिएशन अध्यक्ष विनय त्रिवेदी (प्रबंधक) के नेतृत्व में हुई बैठक
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय घाटमपुर के सभागार में आज कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों के विरुद्ध की जा रही उत्पीड़न कार्यवाही के विरुद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष एवं श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहरी के प्रबंधक विनय त्रिवेदी द्वारा की गई। जिसमें परीक्षा केंद्रों का परिवर्तन न किए जाने, स्वकेन्द्र प्रणाली को पुनः लागू किए जाने, उड़न दस्ता की व्यवस्था समाप्त किए जाने, सम्बद्धता हेतु बार बार निरीक्षण मंडल को भेजने, शासन द्वारा नियमावली के अनुसार महाविद्यालय में समुचित व्यवस्था ना होने वालों का परीक्षा केंद्र न बनाए जाने, भारती संविधान में छात्र.छात्राओं को एक समान अधिकार दिया गया है।
बिल्हौर अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे मैथा के अधिवक्ता
मैथा/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार/शिवम् वर्मा। बिल्हौर तहसील के अधिवक्ताओं के समर्थन में मैथा के वकीलों ने आज शुक्रवार को दोपहर ज्ञापन दिया। बता दें कि बिल्हौर तहसील के वकील एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे उपजिलाधिकारी ने स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तहसील परिसर में पीएसी बटालियन की तैनाती की लायर्स एसोसिएसन मैथा ने आरोप लगाया की अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन को तोड़ने के लिए पीएसी बटालियन को बुलाकर अधिवक्ताओं के साथ धक्का मुक्की तथा बल प्रयोग करने का जो कार्य किया गया है। उससे अधिवक्ता समाज को ठेस पहुंची है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया की उपजिलाधिकारी बिल्हौर द्वारा जो कार्यवाही अधिवक्ताओं के साथ की जा रही है उसकी हम सब घोर निंदा करते है, तथा इसके साथ ही मैथा अधिवक्ताओं ने भी उपजिलाधिकारी बिल्हौर को तुरंत पद से हटाये जाने की मांग की। भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर दण्डनात्मक कार्यवाही की मांग की, इस मौके पर महामंत्री प्रेम चन्द्र वर्मा (एड०), कोषाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल (एड०), पुस्तकालय अध्यक्ष अशोक गौतम (एड०), आडिटर राम नरेश (एड०), आर चंद्रा (एड०), प्रमोद कुमार (एड०), शोभा देवी, अशोक गौतम एड., विजय दीक्षित एड., शिववीर, अशुतोष, राम प्रताप सिंह चौहान, घनश्याम विजय राजपूत आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Read More »नगर निगम 11 जनवरी को लगेगा गृहकर संशोधन कैंप
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अनाप-शनाप ग्रहकर के बिल पहुंचने से भवन स्वामी परेशान है। बिल कई-कई गुना बढाकर भेजे जाने से भवन स्वामी भी गृहकर जमा नहीं कर पा रहे है। नगर निगम का खजाना भी खाली है, नगर निगम को अपने कर्मचारियों तक के वेतन बाटने के लाले पडे है। पूर्व उपसभापति नवीन पंडित के आग्रह व सुझाव पर महापौर प्रमिला पांडेय ने ग्रहकर के बिलो में संशोधन के आदेश नगर निगम अफसरों को दिए। गोबिन्द नगर साउथ के गृहकर संशोधन का कैंप आगामी 11 जनवरी को जोन 5 कार्यालय जागेश्वर अस्पताल गोबिन्द नगर में लगेगा। पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि ग्रहकर के ऊट-पटांग बिल जारी होने से जनता इधर उधर भटक रही है। उनकी समस्याओं को कोई समाधान नहीं हो रहा था। नगर निगम की आय का सबसे बडा स्रोत इस समय ग्रहकर ही है। जिस कारण विकास कार्य भी लगभग ठप है। किसी तरह बहुत ही आवश्यक कार्य हो रहे है।
Read More »