Monday, November 18, 2024
Breaking News

खादी बन रही प्रदेश के विकास में सहायक, हो रहे नये-नये नवाचार

‘‘खादी की रजत चंद्रिका जब-आकर तन पर मुस्काती है,
तब नवजीवन की नई ज्योति अन्तस्तल में जग जाती है‘‘
भारत की आजादी के लिए हुए आंदोलन में खादी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महात्मा गाँधी ने खादी को सामाजिक एवं आर्थिक क्रांति का माध्यम बनाया था। उन्होंने स्वयं भी चरखा चलाकर सूूत कातने को अनवरत जारी रखा और साथ ही राष्ट्रपिता गाँधी जी ने भारत के व्यापक जनमानस को भी प्रेरित किया कि वह स्वयं के काते हुए सूत से बने वस्त्ऱ ही पहनें। इस प्रकार राष्ट्र निर्माण के लिए हुए व्यापक संघर्ष में खादी प्रमुख भूमिका में रही। खादी आजादी के लिए हुए आंदोलन में विरोध की भी प्रतीक बनी जब आजादी के लिए बापू ने लोगों से विदेशी वस्त्रों के स्थान पर खादी पहनने की अपील की। और जनता ने भी इस अपील को हाथों हाथ लिया।

Read More »

समीक्षा की परिभाषा क्या है

किसी भी लेखन को पढ़ कर उसके बारें में बताना समीक्षा कहलाता है। समीक्षक द्वारा की गई टिप्पणी पाठकों को पुस्तक पढ़ने या ना पढ़ने के लिए प्रेरित करती है। किसी किताब, लेख, कहानी पर आपकी प्रतिक्रिया होती है जो अच्छी या बुरी हो सकती है। समीक्षा से पाठकों को लेखन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलती है। समीक्षा मतलब समालोचना, किसी भी लेखन की समीक्षा व्यवहारिक आलोचना का एक सशक्त रूप होती है। लेकिन लगता है कि आज यह काम कुछ व्यवहारिक बन है, आजकल रचना और लेखों की समीक्षा निजी संबंधों को निभाने के तौर पर की जाती है, मतलब लेखक को खुश करने का ज़रिया। समीक्षा की स्थिति आज दायित्वहीनता की परकाष्ठा तक पहुंच चुकी है। समीक्षाएं आज विशुद्ध लेन-देन का जरिया बन चुकी है।

Read More »

अंध मातृ-पितृ भक्त बनने से बचे (लघुकथा)

कहते है जीवन में साक्षात भगवान का स्वरूप माता-पिता होते है और यह सच भी है कि बच्चे के लालन-पालन में माता-पिता स्वयं ही खर्च हो जाते है। माता-पिता बनने के बाद उनकी केवल एक ही अभिलाषा रह जाती है कि मेरे बच्चे का कभी अहित न हो। भवानी को अपनी शिक्षा और इंटर्नशिप के कारण अपने गुरु के घर जाकर भी कभी-कभी अध्ययन में आने वाली परेशानियों के समाधान हेतु उनसे परामर्श लेना पड़ता था क्योंकि गुरुजी अत्यंत व्यस्त रहते थे। वे धन के अत्यंत ही लोभी थे इसलिए अतिरिक्त जिम्मेदारियों को भी लेने के लिए हमेशा तैयार रहते थे क्योंकि इससे उनकी आमदनी में इजाफा होता था। यहीं स्वभाव उनकी पत्नी में भी था। चापलूसी और चाटुकारिता भी उनका पीछा छोड़ नहीं पाई।

Read More »

कार्यकर्ताओं की बदौलत प्रचंड बहुमत से पुन: बनेगी सरकार – डिप्टी सीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद स्थित डलमऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्माण हेतु संबंधित भूमि को अनापत्ति प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ डिप्टी सीएम ने इस बार जनपद के दौरे पर और भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया।मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अमृत क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए सूबे के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का आगमन हुआ और साथ ही वहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद डिप्टी सीएम ने जहां एक तरफ अपनी सरकार का बखान किया और साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधा।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति (एस.एच.पी.एस.सी.) की बैठक सम्पन्न हुई।अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बैठक में उपस्थित जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समानुपातिक वित्तीय एवं भौतिक प्रगति सुनिश्चित की जाए। बैठक में अनुराग यादव, राज्य मिशन निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत रु. 11422.00 करोड़ के स्वीकृत सैप के सापेक्ष अभी तक रु. 11000.00 करोड़ की निविदाओं की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है तथा तीन पेयजल एवं सीवर कार्यों की निविदाएँ अनुमानित लागत रु. 200.00 करोड़ स्वीकृति हेतु शेष है जिनकी स्वीकृति आगामी एस.एल.टी.सी. में की जानी प्रस्तावित है।

Read More »

मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण की वजह से विलम्बित न हो। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी 15 दिन में एक बार भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित प्रकरणों की गहन समीक्षा करें तथा अधिग्रहण का कार्य समय से पूरा कराकर भूमि कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि आपसी समझौते के आधार पर भूमि का अधिग्रहण हो जाये तथा जो प्रकरण माननीय न्यायालयों में विचाराधीन हैं, उनकी प्रभावी पैरवी कर उनका शीघ्रता से निस्तारण कराकर यह सुनिश्चित करायें कि भूमि न मिलने के कारण कोई भी प्रोजेक्ट न रूके।

Read More »

बाल्मीकि युवक की हत्या के विरोध में दिया मौन धरना

हाथरस। आगरा में जिस प्रकार एक दलित बाल्मीकि युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी जाती है और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जब उस परिवार का दुख बांटने जाती है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है और कांग्रेसियों के साथ अभद्रता की जाती है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जो विधायक भी है उनके साथ धक्का-मुक्की पुलिस द्वारा की जाती है। शासन प्रशासन के तानाशाह रवैया के विरोध एवं मृतक की आत्मा शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कायर्वाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने महर्षि बाल्मीकि महाराज के मंदिर नगला बेलनशाह में मौन धरना दिया और कैंडल मार्च निकाला।

Read More »

किसानों को मुआवजा देने की मांग,ज्ञापन

हाथरस। बेमौसम हुई बरसात से किसानों की फसलों के बबार्द होने को लेकर हाथरस ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय द्वारा एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय ने तीन दिन हुई भारी बारिश से किसानों की हुई चैपट फसल को लेकर उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार यादव से भेंट की।

Read More »

सुबह-सुबह गल्ला व्यापारी से चार लाख की लूट

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर मंडी समिति के एक गल्ला व्यापारी से आज सुबह अज्ञात बदमाश हथियारों की नोंक पर लाखों रुपए लूट कर ले गए। आज सुबह हुई लूट की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी एवं हड़कंप मच गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस एवं पुलिस अधिकारी पहुंच गए। वहीं पुलिस द्वारा घटना के खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को लगा दिया गया है।बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित चमन बिहार कलोनी निवासी एवं मंडी समिति में गल्ला व्यापारी नवनीत वार्ष्णेय पुत्र गिरीश चंद्र वार्ष्णेय की मंडी समिति में पुनीत कुमार नवनीत कुमार के नाम से गल्ला कारोबार की फर्म है और आज सुबह करीब पौने 7 बजे वह मंडी समिति जाने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से जैसे ही निकले तभी घर के ही पास थोड़ी दूरी पर पहले से खड़े अज्ञात तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी को हथियारों की नोंक पर रुकवा लिया और उन्हें धक्का मार कर नीचे गिरा दिया तथा स्कूटी पर रखे बैग को लूट कर ले गए।

Read More »

शरद पूणिर्मा पर खीर वितरण

हाथरस। भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा संस्कार माह के तृतीय प्रकल्प के अंतगर्त शरद पूणिर्मा के शुभ अवसर पर गौशाला में प्रातः शाखा की तरफ से खीर की प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा एकता अग्रवाल, सचिव अनीता मदनावत, कोषाध्यक्ष रेनू पचैरी, कविता टालीवाल, नूतन अग्रवाल, पूनम शर्मा, कनक खंडेलवाल, शशि अग्रवाल, काजल अग्रवाल और अचर्ना मित्तल उपस्थित थीं।

Read More »