Sunday, November 17, 2024
Breaking News

दिव्यांगजनों के UID कार्ड बनाये जाने में न हो लापरवाही: DM

गौशालाओं में प्रत्येक दशा में गौवंशों को उलपब्ध कराया जाये हरा चारा: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, इस बैठक मे सर्वप्रथम दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र 18945 हैं, जिनमें 6972 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बन गए हैं तथा 9475 दिव्यांगजनों का अब तक ऑनलाइन किया जा चुका है,

Read More »

DM ने फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने फसल अवशेष प्रबन्धन के जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के समस्त तहसीलों हेतु रवाना किया। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि पौधों के बढ़वार हेतु 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता हाती है, जिसमें कार्बन, हाइड्रोजन, आक्सीजन प्रकृति से प्राप्त होता है ये तत्व पौधों के लगभग 95 प्रतिशत भाग के निर्माण में सहायक है। उक्त के अतिरिक्त नत्रजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्रीशियम, सल्फर तथा सूक्ष्म पोषक तत्व के रूप में लोहा, जिंक, आयरन, बोरॉन, मालिब्डेनम, कॉपर, क्लोरीन तत्व पौधों के बढ़वारन एवं उत्पादन में सहायक होते है।

Read More »

पात्र नागरिक पूरी सक्रियता से अपना बनवायें गोल्डन कार्ड: DM

विधायक, जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान लाभार्थियों को बांटे गोल्डन कार्ड
कानपुर देहात। जनपद के इको पार्क में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान अन्त्योदय के द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने गोल्डन कार्ड की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में स्वस्थ्य रहना एक बहुत बड़ी चुनौती है, बीमारियों की बहुलता ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, ऐसी स्थिति में मध्यमवर्गी परिवार को निम्न मध्यम वर्गी और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार को निर्धन बनते देखा जाता है

Read More »

संशोधित समय-सारिणी के अनुसार करें कार्यवाही

कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 की कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण तथा अन्य कार्यो हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी।
उक्त के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि संशोधित समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। संशोधित समय-सारिणी छात्रवृत्ति की वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर उपलब्ध है।

Read More »

बरकरार है डाक विभाग की प्रासंगिकता

1874 में बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में प्रतिवर्ष 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है और इसी के साथ हर साल भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ की शुरुआत होती है, जो 9 से 15 अक्तूबर तक मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में डाक क्षेत्र की भूमिका और देशों के सामाजिक व आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

Read More »

क्लासिकल सिलाई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

चन्दौली। नौगढ़ क्षेत्र के बीस गांवों से बीस बनवासी एवं आदिवासी महिलाओं को क्षेत्र के लालतापुर में सिलाई एवं समाज शिक्षक तैयार करने हेतु दिए जा रहे नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन उप जिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता द्वारा किया गया। बताया गया कि ग्राम्या संस्थान एवं बनवासी सेवा आश्रम मिलकर उषा इंटरनेशनल कंपनी के आर्थिक सहयोग से इन आदिवासी एवं बनवासी महिलाओं को सिलाई के साथ समाज शिक्षक तैयार करने का बीड़ा उठाया है।इन महिलाओं को क्लासिकल सिलाई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाया गया।

Read More »

मूकबधिर को दबंग द्वारा किया गया अगवा

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे भोज निवासी महिला ने पड़ोसी गांव के एक शख्स पर अपने दिव्यांग बेटे को जमीन हड़पने की नियत से घर में रखने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामले की शिकायत की है।गांव निवासी राजपति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है।

Read More »

छिनैती की घटना के वांछित 03 अभियुक्त,अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 09 अक्टूबर 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध/गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गण,1- सिराज पुत्र ताज मोहम्मद,2- आशीष वर्मा पुत्र राममूरत,निवासी ग्राम बरवालिया,याकूबपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,3- अरुण कश्यप पुत्र भाईलाल प्रसाद निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद मोबाइल फोन 01 मोटरसाइकिल तथा 01 अदद तमंचा व जिंदा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त सिराज के पास से) को थाना क्षेत्र के पर्वत का पुरवा मोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सरेनी/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक पत्रकारिता को माना गया है। कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को दिशा दी है उन्हे जागरूक करने का प्रयास किया।उक्त विचार दीप प्रकाश शुक्ला ने सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को दरियाव खेड़ा के मॉडर्न कंप्यूटर सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। कोरोना योद्घा के रूप में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए दीप प्रकाश शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता का नया आयाम देखने को मिला।

Read More »

कैंडल जलाकर दी मृतकों को श्रद्धांजलि

कानपुर। संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में घंटाघर स्थित लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत और गोरखपुर में मनीष गुप्ता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि सभी मृतकों की तस्वीर लगाकर उनके समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »