लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बेसिक शिक्षा में तैनात चुनिंदा बेहतर परफाॅर्मेन्स देने वाले शिक्षकों को विदेश प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिये कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष हेतु प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों को कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत् सभी छात्रों को स्कूल बैग आदि का वितरण अगस्त माह तक शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, जूता-मोजा, स्कूल बैग, यूनिफाॅर्म व स्वेटर आदि का वितरण समय से सुनिश्चित कराने हेतु माहवार कैलेन्डर बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में तैनात सरप्लस शिक्षकों का समायोजन पारदर्शिता के आधार पर कराया जाये।
Read More »शिक्षामित्रो को धरना प्रदर्शन रहा जारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सदमें में आये प्रदेश भर के शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलामुख्याल पर चल रहे तीसरे दिन के धरना प्रर्दशन में सांसद अक्षय यादव अपने नेताओं के साथ धरना स्थल पर पहुच कर प्रर्दशन कारियों को धैर्य से काम लेने के लिए कहा। समय चलते सभी समस्यों का निस्तारण किया जायेगा। इस के लिए सपा के पदाधिकारी आप लोगो के साथ है।
जिला मुख्यालय पर विगत तीन दिन से चल रहे धरना प्रर्दशन के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव , जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष रमेशचन्द्र चंचल, संजय यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा के साथ दर्जनों सपा नेताओं ने धरने पर बैठे शिक्षा मित्रों को अश्वासन दिया।
घायल को अस्पताल छोड भागे जीआरपी के जवान
जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत करने पर दौडे चले आये जिला अस्पताल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जीआरपी क्षेत्र में घायल यात्री को अस्पताल में छोड कर भागी पुलिस , जिलाधिकारी , सीएमएस से शिकायत करने के बाद घायल को पुलिस आकर आगरा ले गयी।
जनपद औरेया क्षेत्र के विधूना रिरूगंज निवासी 35 वर्षीय सत्यवीर सिंह पुत्र अमरसिंह टूण्डला से ट्रेन द्वारा अपने घर के लिए जा रहा था। उसी दौरान किसी तरह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
भागीरथी योजना के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों की सूची 18 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जायेः राजीव कुमार
प्रदेश में सभी घरों मे स्वच्छ पेयजल पाइप कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाने के लिये भागीरथी योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण कराये शीघ्रः मुख्य सचिव
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची ग्रामवार विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराते हुये सम्बन्धित गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर वाल पेन्टिंग अवश्य करा दी जायेः मुख्य सचिव
ग्रामीण पेयजल योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण के लिये जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित करें अनुश्रवण समितिः राजीव कुमार
महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत परिसंपत्तियों की जियो टैगिंग कराने के अतिरिक्त लाभार्थियों को आधार बेस्ड पेमेण्ट सिस्टम से जोड़ा जायेः मुख्य सचिव
लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेश में सभी घरों मे स्वच्छ पेयजल पाइप कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाने के लिये भागीरथी योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण करायी जायें। उन्होंने कहा कि भागीरथी योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में संतृप्त किये जाने वाले ग्रामों की सूची तथा सभी ग्रामों को संतृप्त करने की कार्य योजना भी यथाशीघ्र अधिकतम 18 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जाये।
घर से दौडने निकले युवक की ट्रेन से कटकर मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था, घर से सुबह दौड लगाने के लिए गया हुआ था। शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी 25 वर्षीय रामू पुत्र हरीकिशन बीएससी प्रथम का छात्र था। रोजाना की तरह शुक्रवार की तडके घर से दौड लगाने के लिए निकला था।
सिफ्सा गवर्निंग बाडी की बैठक प्रत्येक तीन माह में अवश्य आयोजित कराई जायेः मुख्य सचिव
सिफ्सा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का आम जनता केे मध्य हो रहे प्रभाव का समय-समय पर आंकलन एवं सर्वेक्षण अवश्य कराया जायेः राजीव कुमार
‘‘मेरी सेहत मेरा निर्णय’’ के कार्यक्रम का विस्तार करते हुये प्रत्येक जनपद के 10 काॅलेज के स्थान पर अधिक काॅलेजों में आयोजित कराया जायेः मुख्य सचिव
लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि सिफ्सा गवर्निंग बाडी की बैठक निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार प्रत्येक तीन माह में अवश्य आयोजित कराई जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बैठक में सिफ्सा द्वारा किये जा रहे कार्यों में से पांच उत्तम कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाये और उन कार्यक्रमों के विस्तार और कैसे कराकर आम जनता को और अधिक बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु बेहतर रूप से चर्चा की जाये। ऐसे जनहित एवं उपयोगी कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर प्रदेश में लागू किये जाने हेतु गंभीरता से विचार किया जाये।
सही मेकअप ब्रश से आयेगा निखार
मेकअप करना एक कला है पर इस आर्ट को हमेशा परफेक्ट दिखाने के लिए जरूरी है कि फेस के कैनवास पर सही तरीके से सही ब्रश चलाया जाये। ब्रश बहुत तरीके के होते है इसलिए आपको हर ब्रश का सही इस्तेमाल का तरीका पता होना चाहिए। आइये जानते है जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से तरह तरह के मेेकअप ब्रश ईस्तेमाल करने का तरीका-
फाउंडेशन ब्रशः कोई – कोई फाउंडेशन ब्रश से लगाता है तो कोई स्पंज के टुकड़े से लगाता है। जबकि फाउंडेशन ब्रश से ही ठीक तरीके से लगता है। ब्रश से फाउंडेशन पूरे चेहरे पर बराबर तरीके से लगता है। साथ ही ब्रश से फाउंडेशन लगाने में चेहरे पर नैचुरल लुक आता है। फाउंडेशन ब्रश भी कई तरह के आते हैं। अधिकतर लोग फ्लैट टाॅप फाउंडेशन ब्रश, स्टिपलिंग ब्रश और राउंड टाॅप ब्रश का उपयोग करते हैं। अगर आप इन ब्रश में कंफ्यूज हो रही हैं तो मार्केट में जाएं और सारे ब्रश एक साथ देखें। ब्रश के प्रकार को देखते ही आपको पता चल जाएगा कि कौन से ब्रश का इस्तेमाल आपको करना है।
कंसीलर ब्रशः फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाइए। इससे आंखों के नीचे के काले घेरे या चेहरे के दाग छुपाए जाते हैं। इससे चेहरे के ब्लैमिशिंग और काले घेरों को छुपाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्रश को सही ढंग से पकड़ कर इस्तेमाल करें।
पेशकार ने वकील को जड़ा थप्पड़
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज गुरूवार दोपहर मुकदमे की तारीख देने को लेकर अधिवक्ता व पेशकार के बीच मारपीट हो गई, नाराज वकीलों ने हंगामे के बाद स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता ब्रजेश कुमार शुक्ला ने स्थानीय पुलिस को बताया कि दोपहर में वोह तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में एस0 वेंकटेश्वर बनाम स्वर्णलता की फाइल में तारीख लेने गया था। पेशकार राजेश सचान ने तारीख देने से मना कर दिया इसकी शिकायत तहसीलदार से चैम्बर में करने के दौरान राजेश ने गाली गलौज के बाद मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। साथी वकीलों के आने से पूर्व जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग निकला। अधिवक्ताओं द्वारा हंगामा करने के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More »साथी के साथ हड़ताल पर वकील
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसीलदार न्यायिक कोर्ट के पेशकार द्वारा अधिवक्ता बृजेश शुक्ला के साथ की गई मारपीट के विरोध में वकीलों ने तहसील कैम्पस व कोतवाली में जमकर हंगामा किया और तहसील कार्यालयों के कुर्सी मेज पलट दिया। वकीलों ने तत्काल बैठक कर तहसीलदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पेशकार राजेश सचान के निलम्बन एवं तहसीलदार का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी तहसीलदार तहसीलदार न्यायिक व नायब तहसीलदार न्यायालयों का कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। इस मौके पर एडवोकेट उजियारी लाल यादव, कमलापति त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, नाजरीन एडवोकेट, श्यामबाबू सचान, हरिओम सचान, सन्तोष श्रीवास्तव, आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Read More »स्कूल संचालक की पुत्री को मारपीट कर किया घायल
डायल 100 को फोन कर दी घटना की जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के एक स्कूल संचालक व उसकी पुत्री को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता से कुछ दबंग लोग जबरन चैथ बसूली करना चाहते है। डायल 100 को फोन करने पर उसने अपनी जान बचायी। संचालक की पुत्री का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड भीकनपुर निवासी अमरीश कुमार माहेश्वरी एसडी पब्लिक स्कूल चलाता है। जिसको गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग आये दिन चैथ बसूली के नाम पर रूपये मांगते है। न देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैै, विगत कई दिनो से यह सिलसिला चल रहा है।