फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फिरोजाबाद के तत्वावधान में पेंशन दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
शनिवार को पेंशन दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त हुए चेतन बिहारी सक्सैना, दिनेश यादव, वीरेन्द्र सिंह शाक्य, सुशील कुमार यादव, आर.बी. सक्सैना, गहलोत, साबिर अली, रामशेखर, मुस्ताक अहमद, श्रीकृष्ण, भोले जी, फोरन सिंह यादव आदि का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियो द्वारा शॉल उड़ाकर एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पुरानी पेंशल बहाल हेतु संघर्ष करने का आवाहान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीआरओ नीरज सिन्हा व संचालन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रेमप्रकाश कुशवाह ने की।
संस्कार विहीन मनुष्य को कोई भी वेद शास्त्र शुद्ध नहीं कर सकते-सत्यानंद महाराज
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वावधान में आयोजित संत सम्मेलन में दूसरे दिन मनीषी संतो द्वारा संस्कार और चरित्र पर व्याख्या करते हुए कहा गया कि संस्कार विहीन मनुष्य को कोई भी वेद शास्त्र शुद्ध नहीं कर सकते। इसीलिए हम सभी को संस्कार शुद्ध कराने की आवश्यकता है।
रामलीला मैदान में आयोजित संत सम्मेलन में सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि आज कल के भौतिक युग के बदलते परिवेश में बच्चों में संस्कार का ह्रास हो रहा है। आवश्यकता है कि है हम अपने बच्चों को संस्कार देकर उनके अच्छे चरित्र का निर्माण भी करें। संस्कारों का ह्रास होने के कारण ही है कि आजकल माता पिता की सेवा करने से भी बच्चे बचना चाहते हैं। इसी कारण मजबूर माता-पिता वृद्ध आश्रम का सहारा ले रहे हैं। चरित्र निर्माण की कमी के कारण ही बच्चे सही रास्ते से भटक रहे हैं। स्वामी शुकदेवानंद महाराज ने कहा कि अपने वृद्धों का सम्मान करना चाहिए। वृद्ध आश्रम में अधिकांश तौर पर संपन्न परिवारों के ही मां-बाप देखे जाते हैं, आज की शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा वह शिक्षा बेकार है जो संस्कार और चरित्र का निर्माण नहीं कर सके, जो अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना नहीं सिखा पाती है।
अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया बाइक सवार हुआ घायल
महराजगंज, रायबरेली। सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घटना कोतवाली क्षेत्र महराजगंज के खेरवा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अमेठी जिले के शिवरतनगंज के पेड़ारा गांव निवासी 28 वर्षीय मोनू महराजगंज से अपने घर जा रहा था, तभी खेरवा मजरे मुरैनी गांव के पास सड़क किनारे बनी पुलिया से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई।
खाद के लिए आपस में झगड़ रहे लाइन में लगे किसान
⇒सुबह पांच बजे से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिल पा रहा खाद
मथुरा। यूरिया खाद को लेकर क्षेत्रीय सहकारी समिति पर खाद पहले लेने के चक्कर में किसान आपस में झगड़ रहे हैं। सहकारी समिति पर यूरिया खाद की गाड़ी आने की सूचना लगते ही किसान सुबह जल्दी ही अपना नंबर लगाने के लिए सहकारी समिति पर पहुंच गए लेकिन कुछ दिन पहले से ही किसानों के द्वारा अपने आधार कार्ड जमा करके नंबर लगा रखा था जो किसान आज सहकारी समिति पर पहुंचे उन्होंने अपने आधार कार्ड पहले लगा दिए। जिसको लेकर किसानों में कहासुनी हो गई और सहकारी समिति पैगाम पर काफी देर तक हंगामा रहा हंगामा के चलते खाद्य वितरण नहीं हो पाया किसानों ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से ही खाद लेने के लिए आए हुए हैं लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती अपने आधार कार्ड लगा दिए गए जिसको लेकर आपस में कहासुनी हो गई और दोपहर तक खाद वितरण नहीं हो पाया।
ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पूरा राशन
⇒डीलर के यहां जांच कर वापस चले गए जांच अधिकारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गांव बरका में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी। सोशल मीडिया पर भी ग्रामीणों की आपसी पूछताछ का विडियो भी वायरल हुआ था। ग्राम प्रधान सहित सभी ने राशन न मिलने की शिकायत की थी। कोसी शाहपुर रोड स्थित गांव बरका प्रधान दयाचंद के लेटर पैड पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की शिकायत एसडीएम छाता को भेजी है। प्रति यूनिट मात्र चार किलो ही राशन दिया जा रहा है। आरोप है कि जब ग्रामीणों द्वारा कम देने की शिकायत की जाती है तो विक्रेता शासन स्तर से ही इतना मिलने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड लेता है। इसको लेकर ग्राम प्रधान दयाचंद, कैलाश, सुखदेव, बाला, दामो, वीरवती, शेरपाल, डोरी लाल, रामस्वरूप, रामकिशन, सत्यनारायण नंदराम, बच्चू आदि ग्रामीणों ने शिकायत की है।
पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप
⇒पीडि़त पक्ष ने सीओ छाता से की शिकायत
मथुरा। किशोरी के साथ हुई छेडछाड की घटना में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत तहसील दिवस में पीडि़त पक्ष ने छाता सीओ गौरव त्रिपाठी से की है। क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास छेड़छाड़ जैसी घटना की एक लिखित शिकायत आई है उस संबंध में थाना छाता कोतवाली को कार्यवाही के लिए कहा गया है। घटना छाता तहसील के एक गांव की है। इससे पहले पीडि़त थाना छाता कोतवाली पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस को गिरफ्तार भी किया था और शांतिभंग में चालान कर दिया था। पीडित परिवार का कहना है कि पुलिस ने मामले को रफादफा किया है।
तकनीक के सहारे साइबर टटलुओं से निपटेगी पुलिस
⇒आईजी नचिकेता झा ने साइबर लैब का किया उद्घाटन
⇒अब गोवर्धन थाने में साइबर एक्सपर्ट काम करेंगे
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । मेवात क्षेत्र में सक्रिय साइबर टटलुओं से निपटने के लिए पुलिस तकनीक की मदद लेगी। थाना स्तर पर साइबर लैब स्थापित की गई है। जनपद में थाना गोवर्धन थाना स्तर पर पहली साइबर लैब स्थापित की गई। शुक्रवार की देर रात आईजी आगरा नचिकेता झा ने साइबर लैब का उद्घाटन किया। आईजी ने कहा कि साइबर क्राइम पर जिले के पुलिस मुख्यालय से काम होता था अब गोवर्धन थाने में साइबर एक्सपर्ट काम करेंगे। पीड़ित को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ती थी। गोवर्धन थानाध्यक्ष ने इस दिशा में अच्छी पहल कर जन सहयोग से साइबर लैब बनवाई है। यह बहुत ही अच्छी पहल है। इससे यहां साइबर अपराध पर लगाम कसने में सहूलियत मिलेगी। वहीं आईजी नचिकेता झा और एसएसपी शैलेश पांडेय द्वारा थाने का निरीक्षण किया गया।
स्मार्ट बनेगी जिले की विद्युत व्यवस्था, छह सौ करोड़ से अधिक स्वीकृत
⇒1875 नए तथा 1671 ट्रांसफार्मरों की होगी क्षमता वृद्धि
⇒छूटे उपभोक्ताओं के यहां लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद की विद्युत व्यवस्था स्मार्ट होगी। छह सौ करोड़ से अधिक का बजट इसके लिए स्वीकृत हुआ है। आगामी दस वर्षों की जरूरत को ध्यान में रख कर इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा रहा है। अब जिले में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए जिले भर में 1875 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं 1671 पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने का भी काम किया जाएगा।
जिले की बिजली व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिम्मेदारों के साथ साथ शासन भी गंभीर है। जहां शासन ने एक ओर छह सौ करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत किया है। वहीं अधिकारियों ने जिले भर के लोड से जूझ रहे ट्रांसफार्मरों की संख्या में वृद्धि करने का मन बना लिया है। अब शहर से लेकर गांव तक एक भी ट्रांसफार्मर ऐसा नहीं रहेगा, जिस पर लोड अधिक रहेगा। सभी ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। जरूरत पड़ने पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में 1875 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की तैयार शुरू हो गई है। इससे आगे आवश्यकता के अनुसार क्षमता में वृद्धि की जाएगी। वहीं पूर्व में जिले के अलग अलग हिस्सों में लगे 1671 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर तैयारी की गई है। अब भविष्य के दस वर्षों तक की प्लानिंग की जा रही है।
पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या
⇒बचाने आए बेटे पर भी किया हमला, बेटा हुआ घायल
मथुरा। थाना बलदेव के गांव अवैरनी में आपसी झगडे में पति ने 45 वर्षीय पत्नी की कुल्हाडी से ताबडतोड प्रहार कर हत्या कर दी। मां को बचाने आए 10 साल के बेटे को भी प्रहार कर घायल कर दिया। बेटे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। मृतक के दूसरे बेटे राजू ने बताया कि हम लोग अपने कमरे में सो रहे थे, छोटा भाई चिल्लाया तब हम लोग बाहर आए पापा के हाथ में कुल्हाड़ी लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर थाना बलदेव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि 45 वर्षीय निहाल देवी की उसके पति जंगलिया ने हत्या कर दी है। निहाल देवी एक दिन पहले ही हाथरस से आई थी। यहां वह अपने बेटे के साथ रहती है। पति पत्नी में काफी लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रहा था। जिसने रात्रि के समय इस घटना का रूप ले लिया, पति जंगलिया ने रात्रि के समय अपनी पत्नी निहाल देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद रखेगी ’जमीन के पानी का हिसाब किताब’
⇒जिला अधिकारी होंगे इस परिषद के अध्यक्ष, जारी की गई चेतावनी
⇒लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग को नोडल नामित किया गया
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद जमीन से निकाले गए एक एक बूंद पानी का हिसाब किताब रखेगी। जमीन के पानी का दोहन कर रहे लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अगर जमीन के अंदर से पानी निकाल रहे हैं तो इसका रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, इसका अनापत्ति प्रमाणपत्र भी हासिल करना होगा। तय समय सीमा तक तमाम कामर्शियल उद्देश्य से भूगर्भीय जल का दोहन कर रहे लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य सचिव जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद मनीष मीना ने अवगत कराया है कि जनमानस को गुणवत्तापरक भूजल की आपूर्ति समान रूप से निरन्तर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन) अधिनियम 2019 लागू किया गया है। अधिनियम के प्रावधानों के समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश (प्रबंधन और विनियमन) नियमावली 2020 भी जारी की जा चुकी है। भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के अंतर्गत विविध प्रावधानों जैसे कृषि एवं घरेलू उपयोक्ताओं, वाणिज्यिक, औद्योगिक, अवसंरचनात्मक एवं आरओ प्लांट सामूहिक भूगर्भ जल उपयोक्ताओं एवं भूगर्भ कूप निर्माण की समस्त ड्रिलिंग संस्थयों के पंजीकरण, रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र निर्गमन आदि कार्य के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद का गठन किया गया है। इन सेवाओं के क्रियान्वयन हेतु एक वेब पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके संचालन के लिए लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग को नोडल नामित किया गया है।