रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में 13 अगस्त 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिनव जैन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन मामले, बीमा से सम्बन्धित मामले, राजस्व से संबंधित मामले, विद्युत से संबंधित मामले, जल से संबंधित मामले, सर्विस में वेतन एवं भत्ते से सम्बन्धित, श्रम से सम्बन्धित, मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित, पारिवारिक मामले एवं अन्य छोटे-मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
Read More »डीएम ने प्लेसमेंट डे का आयोजन कराये जाने के दिये निर्देश
बेरोजगार युवाओं को यही पर रोजगार के अवसर कराएं उपलब्ध: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेस्टमेंट सेल की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने विगत वर्षो टी0पी0सी0 सेल द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 रायबरेली द्वारा कराये गये रोजगार मेलों की जानकारी ली। बैठक का उद्देश जनपद में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने हेतु राजकीय आई0टी0आई0 गोरा बाजार रायबरेली में प्रत्येक माह की 21 तारीख (अवकाश होने पर अगले कार्यदिवश पर) को प्लेसमेंट डे का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे बेरोजगार युवको को यही पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।
Read More »पुलिस ने चोरी के पन्द्रह लैपटॉप एवं टीवी के साथ एक को पकड़ा,तमंचा कारतूस बरामद
Read More »
एनटीपीसी में ऊंचाहार प्रीमियर लीग टूर्नामेंट संपन्न
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार की खेल संस्था क्रीड़ा परिषद द्वारा ऊंचाहार प्रीमियर लीग-2022 का आयोजन किया गया। इस मैराथन खेल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों, आवासीय परिसर की महिलाओं व बच्चों तथा अन्य श्रेणी के खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह आयोजन लगभग एक माह तक चला। जिसमें विभिन्न श्रेणियों में क्रिकेट मैच आयोजित किए गए। ओपन कैटेगरी में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें एनटीपीसी टाउनशिप की टीम ‘ब्लू-इंडियन’ ने विजेता का खिताब जीतकर मैच अपने नाम किया। महिला कैटेगरी में कुल 3 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहली बार एनटीपीसी फीमेल एम्पलाइज की एक इंडिविजुअल टीम ने भाग लिया। इस कैटेगरी में टीम बॉल-बर्नर विजेता रही। कर्मचारियों की कैटेगरी में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमें बहुत अच्छा खेलीं लेकिन उनको पछाड़ते हुए ‘डोमिनेटर टीम’ ने ट्रॉफी अपने नाम की।इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरा उत्साह दिखाया। उनकी कैटेगरी में सीनियर और जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Read More »तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
सतांव,रायबरेलीपवन कुमार गुप्ता।पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है । उसके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।पुलिस ने क्षेत्र के गांव टिकरा निवासी बलदेव पासी को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए क्षेत्र के चमकझोना गांव के पास से गिरफ्तार किया है । तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है ।
Read More »इंदौर के नगरीय प्रशासन चुनाव में वोट प्रतिशत कम होने का एक कारण निमाडीजन की नाराजगी भी
इंदौर में नगरीय प्रशासन के चुनाव में मतदान का प्रतिशत सत्तर से पिछ्त्तर फीसदी तक हासिल करने के लिए तमाम दावे- वादे और जतन किए गये लेकिन इस मामले में सत्तारुढ राजनीतिक दल और इंदौर प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी।
शहर का महापौर और पार्षद चुनने वाले इस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के काफी प्रायस किए गये थे लेकिन इन सबके के बावजूद शहर में 60 फीसदी से कम ही मतदान हो पाया।
आपको ये जानकर बडी हैरानी होगी कि इस चुनाव में मतदान कम होने के पीछे इंदौर शहर में बसी निमाड़ अंचल की आबादी का नाराज होना भी एक बड़ा कारण है।
काबिलेगौर हो कि इंदौर शहर में निमाड़ अंचल के खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और धार जिले से पलायन करके आने वाले सभी जाति और धर्म के लोग यहां बसते है। इन जिलों से सरोकार रखने वाले करीब 6 लाख निमाड़ी शहर में निवासरत है। हालाकि ये लोग ज्यादातर तंग बस्तियों के साथ ही शहर की पाश व बड़ी-बड़ी कालोनियों में निवासरत है।
काबिलेगौर हो कि शासन- प्रशासन की मंशा के अनुरुप इस चुनाव में भारी मतदान हो इसके लिए ‘निमाड़ महासंघ’ ने निमाड़ अंचल के लोगों के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए समझाईश दी और मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
निमाड़ महासंघ के प्रमुख संजय रोकड़े और उनके सहयोगियों ने जब शहर की निमाड़ बाहुल्य बस्तियों व कालोनियों में लोगों के बीच जाकर संपर्क कर ‘मतदान जरुर’ अभियान के तहत वोट जरुर दे, और वोट की महत्ता को समझाया तो तमाम निमाड़ी बाशिंदों में मुख्यधारा के राजनीतिक दलों खासकर सत्तारूढ़ दल के प्रति खासी नाराजगी देखी गयी।
इस शहर के इन्द्रपूरी, खंडवा रोड की सभी कालोनियों, मुसाखेडी, मयूर नगर, शांति नगर, चंदन नगर, द्वारकापुरी, अहिरखेडी, वेलोसिटी टाकीज के पीछे की कालोनियों, तीन इमली काकड बस्ती, भावना नगर, राहुल गांधी नगर, कुशवाह नगर, बाणगंगा इलाके के अलावा दूसरी तमाम कालोनियों में बसे लोगों के बीच में से एक सुर में यही बात उभर कर सामने आयी कि इस शहर के बड़े राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने हमारी भारी उपेक्षा की।
गुजैनी थाना के पुलिसकर्मियों पर लगा 43000 रुपये छीनने का आरोप
⇒पीड़ित युवक ने पुलिसकर्मियों द्वारा 43 हजार रूपए छीन लेने की शिकायत डीसीपी साउथ से की।
कानपुरः अवनीश सिंह। बिगत दिनों थाना क्षेत्र गुजैनी में लूट व चोरी के माल को फर्जी बरामद करने के मामले में थानाध्यक्ष सहित खुलासा करने वाली पुलिस टीम पर लूट के मामले में एक निर्दोष को जेल भेजने का गम्भीर आरोप स्वयं वादी मुकदमा व मौके के चश्मदीद गवाह द्वारा लगाया जा चुका है। इसी क्रम में गुजैनी थाना के सिपाहियों पर एक युवक द्वारा रुपये छीन लेने व फर्जी तौर पर जुआ खेलते दिखाने का गम्भीर आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुजैनी थाना क्षेत्र में रामगोपाल चौराहे में दो युवकों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा गया था। जिसमे दोनों युवकों पर धारा 13 जी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी जिसमें युवकों के पास 9500 रुपये की रकम बरामदी पुलिस द्वारा बताई गई थी।
किन्तु आज इनमें से एक आरोपी सुमित कुमार द्वारा डीसीपी साउथ के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें सुमित ने गुजैनी थाना के पुलिसकर्मियों पर रुपये छीनने का आरोप लगाया है। सुमित के अनुसार, विगत 6 जुलाई को दिन में करीब 3 बजे बोरिंग का काम करने वाले मिस्त्री के यहां रामगोपाल चौराहे कच्ची बस्ती में गए थे।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 154 लोगों ने लिया लाभ
जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल एवं श्री कृष्णा हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में क्षेत्र के 154 लोगों ने लाभ उठाया। इसी शिविर में रक्त दान में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
बजरंग द्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि चिकित्सा शिविर में प्रो डॉ एन एल डिसानिया, डॉ राजपाल लांबा, डॉ बृजलता डागा भूतड़ा, डॉ विभा शर्मा, डॉ गोविंद सहाय चौधरी, डॉ मोनिका सामोता एवं डॉ बी एल यादव आदि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सेवा दी गई। चिकित्सा शिविर में जयपुर ग्रेटर नगर निगम में चैयरमेन अर्चना शर्मा पूर्व चैयरमेन नगर निगम जयपुर महादेव प्रसाद शर्मा, कन्हैयालाल प्रधान ने उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया।
ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क की हालत खस्ताहाल होने की वजह से व्यापार प्रभावित
कानपुर: अवनीश सिंह। ट्रांसपोर्ट नगर का मुख्य मार्ग की हालत खस्ताहाल है जो पहली बरसात में ही जलमग्न हो गई जिससे यहां पर करीब एक हजार की संख्या में ट्रांसपोर्टर प्रभावित हुए है।
ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क मिलिट्री कैंप चौकी से शुरू होती है और बाकरगंज चौराहे पर मिलती है। करीब एक किमी. लंबी सड़क है। बीच में डिवाइडर है। डिवाइडर भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। साइड पटरी तो गड्ढे में तब्दील है। साइड पटरी के कुछ स्थान तो ट्रांसपोर्ट नगर का कूड़ा डालने के अड्डे बन गए हैं।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्देशक व निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
कानपुर। भारतीय आजाद मंच ने हनुमंत विहार थानाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा को लिखित ज्ञापन देकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्देशक व निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने कहा कि ऐसी फिल्म देश में शांति भंग करती है। इस समय हमारा देश संप्रदायिक हिंसा के नाजुक दौर से गुजर रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता एवं फिल्म को चर्चित करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत रिलीज किया गया है। जो करोड़ों हिंदू भाइयों की आस्था का खिलवाड़ है। देश में किसी भी राज्य में यह फिल्म अगर रिलीज हो गई, तो रिलीज करने वाला नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। जिला अध्यक्ष पंकज तोमर ने कहा डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्देशक, निर्माता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भेजें।