Sunday, November 10, 2024
Breaking News

समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी गयी। इस दौरान गोकना गाँव स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने दो वर्ष पूर्व चोरी हुई अष्ट धातु की तीन व पीतल की दो मूर्तियों के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। पूरे भद्दी निवासी अधिवक्ता धर्मेश पाठक ने नजनपुर गाँव के पास बने रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से राहगीरों के आवागमन की समस्या का हवाला देते हुए शिकायत की। सुदामापुर निवासी देवराज ने ग्राम सभा की नवीन परती जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाये जाने को लेकर शिकायती पत्र दिया। पूरे त्रिभुवन मजरे शहजादपुर निवासी रोहित कुमार ने गाँव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध सार्वजनिक मार्ग पर लगे खड़ंजे को उखाड़कर चबूतरा बनाने की शिकायत की।

Read More »

छात्र छात्रा ने मारपीट व गाली देने की पुलिस से की शिकायत

भोगनीपुर, कानपुर देहात । भोगनीपुर थाना क्षेत्र के नोनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की छात्र छात्रा ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गांव के दो लड़के छुट्टी के बाद रास्ते में मारपीट गंदी गंदी गालियां भी देते है। नोनापुर गांव की सोनाक्षी गौतम पुत्री गिरजा शंकर कक्षा तीन की छात्रा है। वही चाचा का लड़का अंकित कुमार गौतम पुत्र रवि गौतम कक्षा एक का छात्र है। आए दिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद रास्ते में दो लड़के घेरकर दोनों भाई बहनों को मारपीट करते हैं। रवि गौतम ने भोगनीपुर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि आए दिन दोनों बच्चों को घेरकर मारपीट करते हैं। जब गांव के आयूब व कल्लू लड़के आए दिन स्कूल की छुट्टी के समय रास्ते में घेरकर मारपीट कर देते हैं। जब प्रार्थी ने घर में जाकर शिकायत की तो दोनों लोगों ने प्रार्थी को गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू हो गए। वही प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करूणा देवी ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है।

Read More »

सिपाही ने फेसबुक पर युवती से की दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर किया शोषण

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । देश और समाज में अपराध को नियंत्रण रखने और मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए खाली अहम भूमिका निभाती है लेकिन यदि खाकी पर ही दुष्कर्म जैसे आरोपों के छींटे पड़ जाए तो लोगों का कानून पर से भरोसा ही उठ सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब अंबेडकरनगर की एक युवती को फेसबुक पर एक सिपाही से दोस्ती करना भारी पड़ गया। बता दें कि जिले के सलोन कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर अंबेडकर नगर की रहने वाली युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने कोतवाली में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली पीड़िता युवती ने रायबरेली जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से आरोपी सिपाही की शिकायत करते हुए बताया कि भदोही के तुलसी पट्टी सीतामढ़ी निवासी आरोपी सिपाही के विरुद्ध वह मुकदमा दर्ज कराने आई है।
पीड़िता के मुताबिक वह मूलतः फूलपुर थाना इब्राहिमपुर थाना अंबेडकर नगर की रहने वाली है, सिपाही से उसकी मुलाकात फेसबुक चैट के माध्यम से वर्ष 2019 में हुई थी, पीड़िता के मुताबिक सिपाही ने उसे अयोध्या बुलाया और घुमाने ले गया। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को हाथ भी लगाया था।

Read More »

चंद्रयान प्रक्षेपण की उपलब्धि पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने मनाया उत्सव

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन और बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के द्वारा आईआईटी के प्रोफेसर एच सी वर्मा के शिक्षण सोपान में आयोजित की गई कार्यशाला का असर परिषदीय विद्यालयों में दिखने लगा है। आज रसूलाबाद विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों क्रमशः प्राथमिक विद्यालय चित्तानी वादा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसही, कंपोजिट विद्यालय बन्दरहा एवं संविलयन विद्यालय कहिंजरी में चंद्रमा पर अन्वेषण के लिए भेजे जा रहे सैटेलाइट चंद्रयान की खुशी में छात्र छात्राओं ने एआरपी एवं जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक आशीष द्विवेदी और विज्ञान शिक्षिका शालिनी और पूरे स्टाफ के मार्गदर्शन में चंद्रयान का मॉडल बनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को चंद्रयान से जुड़ी रोचक बातें बताई गईं और इससे संबंधित शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई चंद्रयान प्रक्षेपण की उल्टी गिनती स्क्रीन पर देखते ही सभी बच्चे जोश से भर गए और प्रक्षेपण सफल होने पर ताली बजा-बजा कर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर छात्रा महक ने इसरो पर एक कविता भी सभी को सुनाई।

Read More »

बरसात के मौसम मे होने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन

सिकंदरा, कानपुर देहात । मदरसा निजामियां पब्लिक हाई स्कूल सिकंदरा में स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ ने लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां उसके बचाव एवं घरेलू उपचार संबंधित जानकारियां दी। बरसात में आमतौर पर नजर आने वाली बीमारियों में शामिल स्किन एलर्जी, डेंगू बुखार, मलेरिया और फ्लू इन्फेक्शन आदि बीमारियां होने से लोगों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है। इन समस्याओं से उभरना बहुत ज्यादा कठिन है समस्याएं स्वास्थ्य को लंबे समय तक और गंभीर रूप से प्रभावित कर देती हैं। यह जानकारी एमएनपी ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ अभिभावक बैठक में दी।

Read More »

कालपी यमुना पुल से यमुना नदी के जलस्तर का किया निरीक्षण

कानपुर देहात । जिले में बाढ़ की सम्भावनाओं का आंकलन करने हेतु अधिकारियों द्वारा निरन्तर तटीय क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता ने भी कालपी यमुना पुल से यमुना नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया और इस बात को सुनिश्चित किया कि भविष्य में यहां पर बाढ़ की सम्भावनायें कितनी बन रही हैं। इस सम्भावना के चलते उन्होंने उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी को समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ-साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता यमुना नदी के किनारे स्थित गांव दौलतपुर भी गये जहां उन्होंने नागरिकों से वार्ता कर यहां की स्थितियों के बारे में जायजा लिया।

Read More »

वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने शिक्षकों के इनकम टैक्स को लेकर सीए को लिखा पत्र

कानपुर देहात। सरकारी कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स दाखिल करना एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। यदि उसमें जरा सी भी भूल होती है तो उन्हें इनकम टैक्स विभाग नोटिस जारी कर देता है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में कुछ खामियों का अवलोकन किया है जिसके बाद उन्होंने लेखा कार्यालय को उन्हें सही करने के लिए शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के सीए विवेक त्रिपाठी को पत्र लिखा है जिससे शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने सीए को निर्देशित किया है कि वे 14 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक प्रत्येक कार्य दिवस में स्वयं या अपने प्रतिनिधि को भेजकर शिक्षकों की आयकर संबंधी समस्याओं का निराकरण करें ताकि शिक्षक निर्धारित समय सीमा 31 जुलाई 2023 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकें।
आईटीआर दाखिल करते समय बरतें सावधानी-
यदि आप आयकर दाता हैं और आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे हैं तो पूरे वित्त वर्ष में कुल अर्जित आय, ब्याज और निवेश से हुए लाभ के आंकड़ों का मिलान जरूरी दस्तावेजों से अवश्य कर लें। इसके लिए फॉर्म 16, 26एएस और वार्षिक सूचना रिपोर्ट (एआईएस) की आवश्यकता पड़ेगी। दोनों ही दस्तावेज आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Read More »

रोक के बावजूद किया जा रहा है मछलियों का शिकार

जन सामना ब्यूरो, फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के थाना क्षेत्र यमुना तट के नजदीक का क्षेत्र है जहां से यमुना की जलधारा प्रवाहित होती है इन दिनों भारी बारिश के चलते यमुना का जलस्तर भी बढ़ा हुआ वही सरकार द्वारा मछली के शिकार करने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। सरकार के आदेश का पालन जिले के कई थानों में नही हो रहा जिसमें ललौली और किशनपुर थाना क्षेत्र में मछली का शिकार खुलेआम हो रहा है।
शासन प्रशासन की मिलीभगत कहें या उनकी आंख में धूल झोंक कुछ शिकारी दिन-रात शिकार कर रात के अंधेरे में मछली को गैर जनपदों में बेचते हैं। वही इस मामले अधिकारी बचते नजर आए मामला मिलीभगत का है या गैर जिम्मेदाराना का यह तो अब बाद में ही पता चलेगा।

Read More »

फैली डायरिया, गाँव मे पसरा सन्नाटा, नहीं पहुच रही है स्वास्थ्य विभाग की टीमें

धाता/फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता के उरई गाँव मे फैले डायरिया ने ब्यापक रूप से पाँव पसार लिया है। हालात यह है कि धाता प्रभारी डाक्टर ग्राम प्रधान से फोन पर हालचाल लेने की बात कह रहें है। मौके पर कोई भी टीम गाँव का रूख नही कर रही है वह जब प्रभारी डाक्टर से फोन पर बात की गई तो पहले उन्होंने इमरजेंसी मे होने की बात बताई। लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि हम तो यही आपके अस्पताल मे आये हुये है तो बताया कि अभी मै थोडी देर पहले निकल आया हूं। मेरे बच्चें की तबियत खराब है।

Read More »

जलस्तर बढ़ा तो असहट गांव में बाढ़ का खतरा

किशनपुर/फतेहपुर। यमुना का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे भले ही दिख रहा है लेकिन जिस हिसाब से दिल्ली में यमुना का बाढ़ का पानी समझ में आ रहा है। उसी स्तर से अगर यमुना का जलस्तर बढ़ा तो किशनपुर क्षेत्र के यमुना के किनारे और निचले गाँवो में रहने वाले कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
आपको बताते चलें कि किशनपुर और दादो के बीच बन रहे पक्के पुल के कारण तुर्की नाले से पक्केपुल तक काफी ऊंची सड़क बन गई है और दोनों तरफ मिट्टी कटान की रोक के लिए पत्थर भी लगा दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर महावतपुर असहट को जाने वाले संपर्क मार्ग में अभी मिट्टी पुराई का ही काम चल रहा है जिससे की वह मार्ग अभी पूर्ण रुप से तैयार नहीं हो सका।

Read More »