कार्यालयों में राज्य कर्मियों, शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनरों के वैक्सीनेशन कराने की व चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने की परिषद ने की माँग
कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आहूत हुई वर्चुअल बैठक में राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों,अधिकारियों व पेंशनरों का वैक्सीनेशन कार्यालयों व विद्यालयों में तुरंत कराने की मांग की गई। कोरोना संक्रमण महामारी में अपनी जान जोखिम को डालकर जिस तरह से सरकारी कार्मिकों ने चुनाव ड्यूटी की और ऐसे कार्मिकों जो अपने परिवार जनों की बीमारी व स्वयं अपनी बीमारी के कारण चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं हो सके के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही न किए जाने की माँग भी प्रमुखता से बैठक में सम्मिलित पदाधिकारियों ने रखी। कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से प्रसार कर रहा है। कई कार्मिक कोरोना संक्रमित भी है। कोरोना को देखते हुए कोविड वैक्सीनेशन समय से कराए जाने हेतु जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भी प्रेषित किया गया।
Read More »