Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

चीन के खिलाफ डिप्लोमैटिक सर्जिकल स्ट्राइक की माँग हुई तेज

भारत-चीन झड़प में भारत के २० जवानों की शहादत ने पूरे देश में भूचाल ला दिया है। देश का हर नागरिक चीन से बदला चाहता है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बस एक ही बात की गूँज सुनाई पड़ रही है कि अब चीन के खिलाफ भी डिप्लोमैटिक सर्जिकल स्ट्राइक होना ही चाहिए। चीन ने हर बार की तरह बुजदिल माफिक इस बार भी पीठ में छूरा घोपने का काम किया है उसकी इस नापाक हरकत का जवाब अब भारत सरकार को जरूर देना चाहिए। चीन की हरकतों के मद्देनजर अब वक्त आ गया है कि चीन के खिलाफ अब आर-पार जरूरी, हालांकि इस पर जल्दबाजी में कोई फैसला लेना गलत होगा। इस पर गहन विचार-विमर्श के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय में भारत को कोई भी आँख दिखाने से पहले हजार बार सोचे। लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की घिनौनी करतूत उड़ी-पुलवामा से कहीं ज्यादा संगीन है।
हालांकि इस घटना के बाद केंद्र सरकार के बयान “हम किसी को उकसाते नहीं हैं मगर हमें कोई उकसाए यह हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, हम इसका जवाब देने में पूर्णतः सक्षम हैं ” को देखते हुए ऐसा लगा जैसा फरवरी २०१९ में पुलवामा आतंकी हमले के बाद आया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों के साथ सहयोग और मित्रता का भाव रखते हैं मगर जब भी मौका आया है हमनें अपनी अखंडता और संप्रभुता के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया है यह १९६२ का भारत नहीं !

Read More »

एक कटु सत्य-चेहरे की सुंदरता से ही नहीं चलती ज़िन्दगी

जिंदगी में सुंदरता के अलावा भी और बहुत सारा कुछ है, जिसके जिन्दगी में होने से ही जिंदगी का कोई मर्म निकलता है, कोई सार समझ में आता है।
सौंदर्य की जब बात छिड़ती है तब स्त्रियाँ याद आती हैं और स्त्री की बात जहाँ आती है, उसके सौन्दर्य की चर्चा स्वत: जुड़ जाती है। मानो, स्त्री सौंन्दर्य का पर्याय है, लेकिन अब वक्त बदला है।
हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी पैठ बनाई है। आज की नारी अपने सौंन्दर्य से ज्यादा अपनी योग्यता और काबिलियत की प्रशंसा सुनना अधिक पसंद करती है, क्योंकि अब सुन्दरता के मायने बदल गए हैं। सच भी है, अब नारी सिर्फ श्रृंगार की व्याख्या बन उसमें ही सिमट कर रहना नहीं चाहती।
वैसे सुंदरता के मापदंण्ड क्या हैं…??
यदि स्त्री को अन्तर्दृष्टि से देखो तो दुनियां की हर एक स्त्री सुंदर है… विशेष है। मैं तो समझती हूँ सौंन्दर्य की प्रतियोगिता जीतने वाली स्त्री जितनी सुंदर है, एक श्रमिक नारी भी, जिसके हाथ मिट्टी से सने और चेहरे पर धूल की परत होती है,, उतनी ही सुंदर है।
संसार का हर मनुष्य जन्म से लेकर वृद्ध अवस्था तक स्त्री के कईं रूप और स्वरूपों, यथा माँ, बहन, बीबी, बेटी और मित्र के स्नेह, ममता और प्यार की छत्रछाया और संरक्षण में जीवन व्यतीत करता है,, आदमी से इंसान बनता है, तो हर रिश्ते को बखूबी निभाती वो स्त्री बदसूरत और किसी के लिए बोझ कैसे हो सकती है..??

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की कुएं में गिर कर मौत

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में एक युवक की कुएं में गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवक मंगलवार की देर रात अपने मामा के यहाँ आया था। युवक का नाम संतोष पुत्र वीरेंद्र 26 वर्ष निवासी रनिया का बताया जा रहा है। मृतक की मामी राधा ने बताया कि युवक देर रात घर आया था उसके बाद शराब अधिक पिये था घर में सबको गाली गलौज कर रहा था रात में ही घर जाने की बात कह कर वह चला घर के पास ही कुएं में गिर गया जब तक गाँव के लोगो ने उसे निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस को मामा राज बहादुर ने सूचना दी इनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम भेजा गया हैं अभी तक परिजनों ने तहरीर नही दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों के तहरीर पर मामला दर्ज किया जायेगा।

Read More »

केवीआईसी के भारतीय ताड़ उद्योग में प्रवेश से नए रोजगारों, जैविक उत्पादों के सामने आने की संभावना

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने नीरा एवं ताड़गुड़ का उत्पादन करने के लिए एक अनूठी परियोजना आरंभ की है जिसमें देश में रोजगार सृजन की भारी संभावना है। इस परियोजना का उद्वेश्य साफ्ट ड्रिंक के विकल्प के रूप में नीरा को बढ़ावा देना तथा जनजातियों तथा पारंपरिक पाशिकों (ट्रैपर) के लिए स्व-रोजगार का सृजन करना भी है। यह परियोजना मंगलवार को महाराष्ट्र, जहां 50 लाख से अधिक ता़ड़ के पेड़ हैं, के पालघर जिले के दहानु में लांच की गई।
केवीआईसी ने नीरा निकालने एवं ताड़गुड़ बनाने के लिए 200 स्थानीय कारीगरों को टूल किट बांटे जिन्हें केवीआईसी द्वारा 7 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। 15,000 रुपये के मूल्य के बराबर के इस टूल किट में फूड ग्रेड स्टेनलेस स्टील कढ़ाई, परफोरेटेड मोल्ड्स, कैंटीन बर्नर्स एवं चाकू, रस्सी तथा नीरा निकालने के लिए कुल्हाड़ी जैसे अन्य उपकरण शामिल हैं। यह पहल 400 स्थानीय पारंपरिक पाशिकों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराएगी।

Read More »

कोविड-19 स्वास्थ्य लाभ की दर बढ़कर 52.8% हुई

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6922 रोगियों को ठीक किया गया। अब तक कुल 1,86,934 मरीज कोविड-19बीमारी से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य लाभ की दर (बीमारी से ठीक होने की दर) बढ़कर 52.80% तक पहुंच गई है। अभी कोविड-19 के कुल 155,227 संक्रमित मरीज चिकित्सकीय देखरेख में हैं।
सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 674 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 250 (कुल 924) कर दी गई है। इनका विवरण इस प्रकार है:
वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालाएं: 535 (सरकारी: 347 + निजी: 188)
ट्रूनैट आधारित जांच प्रयोगशालाएं: 316 (सरकारी: 302 + निजी: 14)
सीबीएनएएटी आधारित जांच प्रयोगशालाएं: 73 (सरकारी: 25 + निजी: 48)
पिछले 24 घंटों में 1,63,187 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस प्रकार अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 60,84,256 हो गई है।

Read More »

रक्षा मंत्री ने सीडीएस, तीनों सेना के प्रमुखों के साथ लद्दाख सीमा पर स्थिति की समीक्षा की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह साउथ ब्लॉक में बैठक कर लद्दाख सीमा पर स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के सचिव जनरल बिपिन रावत,थल सेनाध्यक्ष जनरल एम. एम. नरवणे, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने भाग लिया।
बैठक के बाद एक ट्वीट में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सीमा संघर्ष में जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि गलवान घाटी में हमारे जवानों की शहादत काफी परेशान करने वाला और दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने सीमा पर तैनाती के दौरान अपने कर्तव्य पालन में अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखते हुए देश की सीमा की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की

समन्वय बनाकर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना तैयार करें-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने गांधी सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न प्रदेशों से आये मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्किल्ड एवं नाॅन स्किल्ड मजदूरों को उनके योग्यता के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप जितना जल्द हो सके कार्य मुहैया कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर निगम, सेवायोजन कार्यालय, पंचायत विभाग समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें, जिससे कि प्रवासी मजदूरों को तत्काल रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इस लाॅकडाउन की वजह से जो रोजगार की समस्या उत्पन्न हुई है, उसे हमको और आपको मिलकर हल करना है।

Read More »

हेडमास्टर की रिपोर्ट पर टिका है अनुदेशकों का भविष्य

मई माह में ही हो जाना चाहिए था नवीनीकरण
शासनादेश के अनुसार यदि मई माह में नवीनीकरण नहीं होता है तो स्वत: नवीनीकरण का प्रावधान है
विभाग की लापरवाही भुगतेंगे अनुदेशक
अनुदेशकों ने शुरू की प्रधानाध्यापकों की गणेश परिक्रमा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत अनुदेशकों का नवीनीकरण विद्यालय के हेडमास्टर की रिपोर्ट पर टिका है। हेडमास्टर द्वारा चरित्र व कार्य व्यवहार सत्यापन के बाद ही अनुदेशकों का नवीनीकरण किया जाता है, कई हेडमास्टर इसका गलत तरीके से फायदा भी उठाते हैं। अनुदेशकों का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो जाता है। शिक्षासत्र समाप्त होने के एक माह पहले ही अनुदेशकों का नवीनीकरण किये जाने का प्रावधान है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक भी इस संदर्भ में कई बार बीएसए को आदेश जारी कर चुके हैं किन्तु अनुदेशकों का कभी भी समय से नवीनीकरण नहीं किया जाता है। लॉकडाउन चल रहा है स्कूल बंद हैं। अनुदेशक प्रधानाध्यापक से नवीनीकरण आख्या लिखवाने के लिये प्रधानाध्यापकों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं।

Read More »

डा0 शुचिता चतुर्वेदी ने कोविड-19 के अन्तर्गत अधिकारियों के साथ बैठक की

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। डा0 शुचिता चतुर्वेदी सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में कोविड-19 के अन्तर्गत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आर0टी0ई0 एक्ट के अन्तर्गत गरीब लोगों के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में एडमीशन कराये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिसके अन्तर्गत बताया गया की 650 पात्र बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिनको प्रवेश दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आर0टी0ई0 एक्ट के अन्तर्गत गरीब लोगों के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में एडमीशन कराये जाने की योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश बी0एस0ए0 को दिये। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को शारदा अभियान के अन्तर्गत स्कूल में एडमीशन कराये जाने हेतु सर्वे कराये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया।

Read More »

आज भी महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं रानी लक्ष्मीबाई

आसान नहीं होता एक महिला होने के बावजूद पुरूष प्रधान समाज मेंविद्रोही बनकर अमर हो जाना। आसान नहीं होता एक महिला के लिए एक साम्राज्यके खिलाफ खड़ा हो जाना।
आज हम जिस रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित कर रहे हैं वो उस वीरता शौर्य साहस और पराक्रम का नाम है जिसने अपने छोटे से जीवन काल में वो मुकाम हासिल किया जिसकी मिसाल आज भी दुर्लभ है। ऐसे तो बहुत लोग होते हैं जिनके जीवन को या फिर जिनकीउपलब्धियों को उनके जीवन काल के बाद सम्मान मिलता है लेकिन अपने जीवन कालमें ही अपने चाहने वाले ही नहीं बल्कि अपने विरोधियों के दिल में भी एकसम्मानित जगह बनाने वाली विभूतियां बहुत कम होती हैं। रानी लक्ष्मीबाई ऐसीही एक शख्सियत थीं जिन्होंने ना सिर्फ अपने जीवन काल में लोगों को प्रेरितकिया बल्कि आज तक वो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। एक महिला जो मात्र 25 वर्ष की आयु में अपने पति और पुत्र को खोने के बाद भी अंग्रेजों को युद्ध के लिए ललकारने का जज्बा रखती हो वो निसंदेह हर मानव के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। वो भी उस समय जब 1857 की क्रांति से घायल अंग्रेजों ने भारतीयों पर और अधिक अत्याचार करने शुरू कर दिए थे और बड़े से बड़े राजा भी अंग्रेजों के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ऐसे समय में एक महिला की दहाड़ ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी।

Read More »