Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी, तबला वादन, एंकाकी के प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय सांस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता दिनांक 27 नवम्बर का एक दिवसीय मंगोलपुर स्टेडियम के हाल में दोपहर 11 बजे से आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ल ने बताया कि यह प्रतियोगिता लोकगीत, लोकनृत्य, बांसुरी, तबला वादन, एंकाकी ( वन एक्ट प्ले) आदि में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 13 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो। इस कार्यक्रम में विद्यालय, महाविद्यालय शासकीय, अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाओं एवं निजी संस्थाओं के प्रतिभागी भाग ले सकते है। जो प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है वह दिनांक 23 नवम्बर 2019 तक अपने नाम व पते की सूची विकास भवन माती में स्थित युवा कल्याण विभाग के कक्ष संख्या 201 में उपलब्ध करा दे।

Read More »

‘तत्त्वोपप्लवसिंह चार्वाक दर्शन के कतिपय पहलू’ पुस्तक का विमोचन किया गया

लखनऊः जन सामना संवाददाता। केसरबाग स्थित भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के पास कलामंडपम् प्रेक्षागृह में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डाॅ0 ऋचा आर्या की लिखी प्रथम पुस्तक ‘तत्त्वोपप्लवसिंह चार्वाक दर्शन के कतिपय पहलू’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन एवं सोम्बित सरकार (शिंजनी) एवं राॅनी सिंह, प्रेक्षा राजे, ज्योति शुक्ला के द्वारा ईश स्तुति के साथ किया गया। तत्पश्चात् मान्या बल्लाल, अक्षरा पटवर्धन, मीनल अभयन्कर, अदित्री, स्मृृृति पाल, अनुष्का श्रीवास्तव, तान्या गर्ग, सृृष्टि सिंह के द्वारा स्वागत नृृत्य की प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि अपर्णा बिष्ट यादव, विशिष्ट अतिथि पूजा अग्रवाल प्रो0 चान्सलर रामस्वरूप विश्वविद्यालय लखनऊ, डा0 सृृष्टि श्रीवास्तव प्राचार्या नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ, पं0 प्रशान्त गायकवाड़ तबला वादक, सन्तोष कुमार वैश्य अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर पश्चिम लखनऊ, डा0 विजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला हरदोई एवं स्वामी महेश योगी प्रसिद्ध योगगुरू डा0 अर्चना दीक्षित शोध अधिकारी उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, पवन सिंह चैहान चेयरमैन एस आर ग्रुप इन्स्टीट्यूशन बक्शी का तालाब लखनऊ, मयंक रंजन निदेशक इन्स्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज, डा0 कविता श्रीवास्तव सह आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, चंचलता श्रीवास्तव अनुभाग अधिकारी लेखा सचिवालय प्रशासन विभाग, मनोज कुमार अनुसचिव लेखा सचिवालय प्रशासन विभाग, प्रो0 के0सी0 पाण्डेय प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रसिद्ध कथक गुरू रेनू श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा तत्त्वोपप्लवसिंह चार्वाक दर्शन के कतिपय पहलू पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चार्वाक दर्शन पर आधारित कथक नृृत्य प्रस्तुति रही जिसमें मुख्य कलाकार डा0 ऋचा आर्या, सत्यम् सुमन श्रीवास्तव सह कलाकार- सुनेहा चैहान, छवि मौर्या, दीपिका भट्ट, सौम्या पाण्डेय, नेहा चैरसिया, निकिता चैरसिया, मंगला श्रीवास्तव, पूजा वर्मा, वर्षा वर्मा, प्रिया बहादुर ने अदभुद् नृृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

Read More »

उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं

मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आलाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है। दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ रहे है वही मैथा तहसील के शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था। उसके बाद तहसील का कार्य अस्थाई बिल्डिंग में शुरू किया गया लेकिन तीन साल पूरे भी हो गए लेकिन अभी स्थाई बिल्डिंग में कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है।

Read More »

इंडियन गैस द्वारा ग्राहकों को किया गया जागरूक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर (सर्देपुर) में इंडेन गैस एजेंसी द्वारा ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण महिला पुरुषों को खाना पकाने की गैस के उपयोग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जागरूक किया गया। गैस उपयोग के दौरान होने वाली सावधानियां उपयोग के तरीके ग्रामीणों को बताए गए, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कृष्णअवतार सचान, चौधरी यशवीर सिंह, उमेश दुबे, श्री मिश्रा, मास्टर संजय सचान, लायक, राज कुमार भुन्दल, प्रदुन, गगन, प्रीतू सविता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

विश्व शौचालय दिवस पर ब्लॉक प्रमुख इन्द्रजीत सिंह ने किया शिलान्यास

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत कुरसेड़ा विकासखंड घाटमपुर में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास मुख्य अतिथि घाटमपुर ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कछुवाहा द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद अगर कोई वंचित है, या बाहरी व्यक्ति आता है तो वह सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल कर सकता है। अब किसी के पास खुले में शौच करने की मजबूरी नहीं है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चिल्ली निरंजन सिंह, प्रधान कुर्सेढ़ा आसकरन संखवार, रामगोपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी रविशंकर तिवारी ऋतिक त्रिवेदी आदर्श कुमार परमार राजकुमार मौर्य अभिषेक सिंह अश्विनी तिवारी मौजूद रहे। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में रैलियां एवं निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। तथा संचारी रोग एवं डेंगू रोग के बचाव व उपचार की जानकारी दी गई। तथा ग्राम सचिवों ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया।

Read More »

दो स्थानों से ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए का माल व नगदी लेकर फरार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अज्ञात चोरों ने दो सूने घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ओरिया निवासी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया की उसका मकान बस्ती के भीतर बना हुआ है। जिसमें वह सा परिवार निवास करता है। बीती रात कृषि कार्य के चलते प्रार्थी व परिवार के सभी सदस्य खेतों में लगे नलकूप में रुक गए थे। जबकि आवासी मकान में ताला बंद था। मंगलवार कि सुबह करीब 6:00 बजे वापस घर लौटा तो मकान के मुख्य गेट व कमरों के ताले टूटे हुए थे। अंदर रखी अलमारी का भी ताला टूटा था।

Read More »

इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस हर्षोल्लास से सम्पन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील कांग्रेस कमेटी घाटमपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संकल्प लिया कि इंदिरा जी द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण कर सही अर्थों में देश का भला करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी कानपुर, नेतृत्व नंदराम सोनकर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा घाटमपुर, महेश श्रीवास्तव एडवोकेट, लक्ष्मी शंकर पांडे, विजय नारायण सचान, अशोक सचान, इंद्रपाल, रामअवतार कुरील, अमरदीप सोनक,र नफीस राइन, अखिलेश कुमार, बिंदा प्रसाद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 49 शिकायतें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 10 विद्युत03, विकास 14 पुलिस 13 नगर पालिका कृषि विभाग पूर्ति निरीक्षक की दो दो एवं जल निगम पीडब्ल्यूडी की एक-एक शिकायतें आई है।दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित कर्मियों को सौंपा गया है। ग्राम भदरस निवासी रामू की पत्नी गीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि उसके पुत्र सोनू उम्र 16 वर्ष को बिना किसी वजह के पुलिस ने पकड़ लिया और दूसरे दिन उसको झूठे आरोप में जेल भेज दिया है। आरोप है। जब उसने पुत्र को पकड़े जाने का कारण पूछा तथा मोबाइल मांगा तो मौजूद दरोगा ने गाली-गलौज करते हुए उसे धक्का देकर थाने से भगा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पुत्र को किसी झूठे गंभीर अपराध में फंसाने की साजिश कर रही है।

Read More »

दबंगों की मार से किशोर की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सराय में ₹20 के लिए दबंगों की मार से घायल छात्र ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सराय निवासी गोविंद कुशवाहा का पुत्र रिंकू कुशवाहा 12 वर्ष कक्षा 5 का छात्र था। दीपावली के दिन घर के बाहर खेल रहे रिंकू को गांव के दबंगों ने ₹20 के लेनदेन को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया था। घर वालों ने घायल रिंशू को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती करवाया था। जहां मंगलवार कि सुबह रिंकू की मौत से उसके परिवार में हड़कंप मच गया। पारिवारिक जनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने किशोर के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

परिवहन विभाग ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस। के। चित्तौड़ी। सोमवार को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा कार्यक्रम गांधी पार्क मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह रहे।
सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली गांधी पार्क मैदान से निकाली गई। जिसका उद्धब नगर धर्मनिष्ठ कुंवर पंकज सिंह ने हरी झण्डी बोल किया था। जागरूकता रैली में आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रैली में छात्र-छात्राऐं अपने हाथों में यातायात संबंधी जागरूकता के तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें दो पहिया वाहन चलाने के समय हैलमेट का प्रयोग अवश्य करें, हैलमेट सर पर तो सुरक्षित घर पर, जेबा क्रासिंग सुरक्षित क्रासिंग, लेन ड्राइविंग अनुमति सेफ ड्राइविंग, नशे में गाड़ी चलाना असमय मौत को बुलाना आदि नारे लिखे थे। रैली गांधी पार्क से शुरू हुई। जो कि पासगंमल का बाग, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड, आर्य नगर होते हुए गांधी पार्क पर आकर सम्पन्न हुआ। रैली में यातायात प्रभारी नीरज मिश्रा, एआरटीओ प्रदीप कुमार, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, धर्मवीर अरोरा, राहुल गुप्ता, निर्मला वर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »