हाथरस। आवकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आवकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आवकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के निदेर्शन में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवतर्न अभियान आपरेशन प्रहार के अंतगर्त जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम मोहबतपुरा थाना हाथरस जंक्शन व ग्राम ग्वारऊ खुदरा में दबिश व चेकिंग की गई।
Read More »पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निदेर्शन में जनपद में बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षाथर् व दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी,चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तगर्त पड़ने वाले बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जाकर सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई।
Read More »बच्चों का रखें खास ख्याल, घर व आस-पास न होने दें जल जमाव
मच्छरों से बचाव के लिए अपनाएं खास सावधानी
हाथरस। लोगों को लगता है कि डेंगू का मच्छर ऐसी जगहों पर ही पनपता है जहां पर गन्दा पानी एकत्र हो, यह एक गलतफहमी है। दरअसल डेंगू फैलाने वाले मच्छर गमलों, कूलर, ड्रम या अन्य किसी जगह पर जमा साफ पानी में भी पैदा हो सकते हैं। यह कहना है जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ड. चतुर सिंह का। ड. सिंह बताते हैं कि डेंगू से बचने के लिए हमें एडीज मच्छरों को पैदा होने से रोकना व एडीज मच्छरों के काटने से बचाव करना है। मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि घर या अफिस के आस-पास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें। अगर पानी जमा होने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें केरोसिन अयल डालें। रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी नियमित तौर पर साफ करें। पक्षियों को दाना-पानी देने के बतर्न को पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे, बतर्न आदि न रखें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। इसके लिए पानी की टंकी को अच्छी तरह ढककर रखें।
100 करोड वैक्सीनेशन होने पर भाजपाइयों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
हाथरस। भाजपा जिला कायार्लय पर 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह रहे। कायर्क्रम का संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया।सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिक एवं कोरोना योद्धाओं के अथक सहयोग से भारत ने विश्व में सवर्प्रथम 100 करोड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण करके प्रथम स्थान प्राप्त करके सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है।
Read More »मानशी बनायी गयीं एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी
हाथरस । मिशन शक्ति 3.0 की जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार नायिका इवेंट का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर प्रदान किया गया। नायिका इवेंट के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पी0बी0ए0एस0इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी मानसी माथुर पुत्री रवि कुमार निवासी हाथरस जंक्शन को एक दिन का जिला प्रोबेशन अधिकारी नियुक्त किया गया तथा इवेंट के बिषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी को शक्ति चैंपियन पहचान पत्र तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Read More »मिशन शक्ति के तहत प्रशासनिक पदों पर मेधावी छात्राओं को मिली एक दिन की नियुक्ति
सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्यालयों में मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन के लिए सांकेतिक अधिकारी शासन द्वारा नियुक्ति किया गया।एक दिन के लिए बनी अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी।शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के अंतर्गत शुक्रवार को कस्बा की सिटीजन इंटर मीडिएट कालेज की कक्षा 12 की छात्रा मानसी कौशल पुत्री राजू कौशल निवासी करहिया बाजार को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनाया गया।वहीं इसी विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा नेहा पाल पुत्री विजयपाल निवासी अहल डीह को एक दिन के लिए तहसीलदार बनाया गया।इसी तरह एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा मरियम सिद्दीकी पुत्री मो. अख़्तर सिद्दीकी निवासी कस्बा सलोन को भी एक दिन के लिए बीडीओ बनाया गया।
Read More »ऊंचाहार में तीन बच्चियों की मौत का रहस्य बरकरार
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। इस सप्ताह ऊंचाहार क्षेत्र की एक घटना ने क्षेत्र में सनसनी पैदा कर दी है किन्तु पुलिस को अभी तक सिर्फ नाकामी मिली है। एक साथ तीन सगी बहनों की जहरीली नमकीन खाने से मौत के रहस्य से सात दिन बाद भी पर्दा नहीं उठ सका है।
दशहरा के दिन क्षेत्र के गांव मिर्जा इनायतुल्लाह पुर निवासी नवीन सिंह द्वारा जमुनापुर बाजार से खरीदी गई लईया व नमकीन बिस्कुट खाने से एक-एक करके उनकी तीन मासूम बेटियों परी, विधि और पीहू की मौत हो गई।
पुरानी रंजिश में हुई मारपीट दो घायल, केस दर्ज
ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे निधान मजरे खरौली गांव निवासी चाचा भतीजा बाइक से निमंत्रण गए हुए थे। जहां पर उसी गांव के ही चार युवक भी निमंत्रण में गए हुए थे। घर वापस लौटते समय पुरानी रंजिश के चलते चारों लोगों ने चाचा भतीजे को रास्ते में रोककर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें घायल दोनों युवक कोतवाली पहुंचे और नामजद प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज कराया है।
Read More »संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की चार तिथिया घोषित
कानपुर नगर। बसन्त अग्रवाल, अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना0आ0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 में दावे एवं आपत्तियां दिनांक 01 से 30 नवम्बर, 2021 तक प्रस्तुत की जा सकती है।
Read More »प्रधानमंत्री आवास योजना से घर का सपना हुआ साकार – रामकली
कानपुर नगर। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिये बहुत ही उपयोगी एवं बरदान साबित हो रही है। इस योजना से जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी रामकली पत्नी राम नारायन, नि0- ग्राम पंचायत जमरेही, कानपुर नगर ने बताया है कि मेरे पति मजदूरी/राजगीरी का कार्य करते थे। परन्तु कुछ समय पूर्व उनका दुर्घटना में पैर टूट गया था, जिससे वह चलने फिरने में असर्मथ हो गये है। मैं और मेरा परिवार टूट गया।
Read More »