Saturday, November 16, 2024
Breaking News

12 अप्रैल को भाजपा के सांसद पूरे देश में करेंगे उपवास

कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सपा, बसपा पार्टी के द्वारा गलत व्याख्या करने का आरोप लगा कर और संसद में कांग्रेस सपा और बसपा के द्वारा बजट सत्र में कोई काम न होने के विरोध में भाजपा सांसद पूरे देश में उपवास का कार्यक्रम करेगे। यह जानकारी भाजपा के अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में कही कि आगामी 12 अप्रैल को चेतना चौराहे पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी और अनीता गुप्ता के साथ एमएलसी अरुण पाठक, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज सिंह, कमलेश पाठक समेत हजारों भाजपा के नेता उपवास का कार्यक्रम करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि इस समय बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता, ईमानदारी, लोककल्याणकारी पारदर्शी विकास कार्यो से बढ़ी है। जिसके कारण विपक्षी दलों की बौखलाहट भी बढ़ रही है हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर के देश के कई भागों में हिंसा का जो खेल रचा गया वो पूरी तरह उजागर हो चुका है क्यों कि आजादी के बाद से अधिकतर समय कांग्रेस ने सत्ता में रहकर देश का बंटाधार कर दिया है। कांग्रेस को सत्ता से बर्खास्तगी पच नही रही है इसलिए स्थानीय स्तर और क्षेत्रीय दलों सपा और बसपा के साथ मिलकर देश में ऐसे हालात पैदा करने पर उतर आई है। जिससे ईमानदारी और विकास की पटरी पर व्यवस्था को भंग किया जा सकता है। इसीलिए कांग्रेस सपा और बसपा के इन लोकतंत्र विरोधी कार्यों के विरोध में भाजपा सांसद देश भर में उपवास कर रहे कानपुर में भी 12 अप्रैल को कचहेरी के चेतना चौराहे पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उपवास किया जाएगा।

Read More »

सुहागनगरी में विशाल स्कूल चलो रैली निकली

नगर विधायक मनीष असीजा ने किया फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ
समाजसेविका कल्पना राजौरिया ने भी बढ़ाया छात्र छात्राओं का उत्साह’
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आज नगर शिक्षा अधिकारी श्रीकान्त सिंह पटेल के निर्देशन में शहर फिरोजाबाद में विशाल स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सच्चिदानन्द यादव व नगर शिक्षा अधिकारी श्रीकान्त पटेल ने छात्रों के साथ सम्पूर्ण रैली में प्रतिभाग करते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया। नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र यूनिफार्म में सजे धजे हाथों में स्कूल चलो अभियान के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए ,नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ चल रहे थे स रैली में सम्मिलित समाजसेवी व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर संयोजक श्रीमती कल्पना राजौरिया छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए रैली में आगे ही चल रही थीं  साथ ही संघ के पूर्व जिला मंत्री श्री मुनीश कुमार शर्मा , मूवी शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, शीबा, हाशिम, मंजू, शमशुल कमर, सोनल शर्मा, दीक्षा, ताजवर, भावना जैन , सुधीर भारद्वाज, दौलतपाल, दुष्यंत आदि शिक्षकों ने भी सहयोग किया।

Read More »

प्रोफेसर ई वी गिरीश ने बताया बच्चों को पालने का सटीक तरीका

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क में आयोजित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन मुंबई से पधारे प्रोफेसर ई वी गिरीश भाई ने बच्चों को पालने की कला पर सटीक भाषा और उदाहरण देकर बताया कि मानव प्यार से सामने वाले को अपना बना सकता है। मानव जीवन सभी चीजों में कंफर्टेबल चाहता है। जब कंफर्टेबल नहीं रहता है तो खुशी छिन जाती है ।अगर व्यक्ति को इच्छित बस्तु सुलभ नहीं हो पाए तो भी खुशी काफूर हो जाती है ऐसा क्यों। खुशी तो अर्जित करने की चीज है । खुशी बांटने की चीज है इसे छीनता कौन है हम खुद हैं । उन्होंने कहा कि जीवन का सिद्धांत यह कहता है कि हमें हमेशा अच्छा रहना है ।अच्छा सोचना है। अच्छा सोचना ही मानो खुशी को उत्पन्न करना है। अपनी बात एक आतंकवादी भी मनवाता है, महात्मा गांधी ने भी अपनी बात मनवाई, श्रीकृष्ण ने भी अपनी बात मनवाई लेंकिन कर्तव्य और तरीका अलग था। मां भी अपनी बात अपने बेटे से मनवाना चाहती है किन्तु गुस्सा करके । यह गलत है समझाने का तरीका भी होता है। आप प्यार से समझाइए ,सलीके से समझाइए तो वह बात मान जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं पहले भी बता चुका हूं कि क्रोध एक अग्नि है,जो आपको बर्बाद कर देगी आप खुद को बर्बाद क्यों कर रहे हैं। जब मनुष्य गुस्सा करता है तो शरीर में एक अलग तरीके का रसायनिक चेंज होता है। मेटाबोलिक परिवर्तन होता है। गुस्सा करोगे तो बीमारी होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। हृदयघात की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। प्रोफेसर गिरीश ने कहा कि बच्चे को प्यार से समझाइए। प्यार की भाषा बोलिए तो उसके अंतर्मन में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और आपके बताए अनुसार आपका बच्चा काम करेगा। आप क्रोध करके आप बच्चे को क्रोध का संस्कार दे रहे हैं। मन की शक्ति से उसके मन को जगाएं। लेकिन हम क्या करते हैं अगर आपका बच्चा मंदिर में जलते हुए दीपक की तरफ हाथ बढ़ाता है तो आप उसे डांट कर खींच लेते हैं उसे समझांने कोशिश नही करते अगर आप बहुत प्यार से उसका हाथ पकड़कर उस जलती हुई लौ के थोड़ा दूर ले कर जाएं तो उसे गर्माहट का एहसास होगा अगली बार उस जलते हुए दीपक को छूने का प्रयास नहीं करेगा।

Read More »

स्कूल चलो प्रेरित विचार गोष्ठी में 40 स्कूली बच्चों को किये बैग वितरण

घर-घर में शिक्षा का दिया जलाना है-बेसिक शिक्षा अधिकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा स्कूल चलो विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा जी, एडीएम उदय सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. सच्चिदानंद ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्व. श्रीमती रामवती देवी की स्मृति में 40 बच्चों को स्कूली बैग उनके पुत्र किशोर अग्रवाल बन्टी द्वारा वितरण किये गये। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिक्षा को बढावा देने कि बात कही और कहा बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है हमें घर-घर में शिक्षा का दीया जलाना होगा।
अन्य अतिथियों में डा. सुकेश यादव, डा. गीता यादव, मधु सिंह, राजीव अग्रवाल, नन्दनी यादव, कल्पना राजौरिया, गुंजन दीक्षित, सरिता मित्तल आदि ने शिक्षा की बात कही। सभी अतिथियों का स्वागत किशोर अग्रवाल बन्टी अमित गुप्ता, दीपक शर्मा एण्डवोकेट व असलम भोला ने किया कार्यक्रम में समोहिक नृत्य प्रतियोग्तिा का आयोजन किया गया जिसमें ओम साई पब्लिक स्कुल ने प्रथम स्थान और एसआर ज्ञानेश्वरी इण्टर कालेज ने द्वितीय स्थान एवं स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को व सभी प्रतिभागियों को स्व. श्रीमती रामवती देवी की स्मृति में स्मृती चिन्ह व प्रमाण पत्र एवं उपहार किशोर अग्रवाल बन्टी द्वारा प्रदत्त किये गये। सभी प्रतिभागियों को नगर विधायक मनीष असीजा ने पुस्कार प्रदत्त किये।

Read More »

आधुनिकता के दौर में देशी लाभों से हैं बहुत से लोग अनभिज्ञः प्रवीण शास़्त्री

फिरोजाबादःएस0 के0 चित्तौड़ी। जसराना के पटीकरा रोड स्थित गौ सेवा धाम आश्रम पर दर्जनों गायें पालने वाले गौसेवक आचार्य प्रवीण शास्त्री महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि गौ सेवा के लिये वे संकल्पित हैं। आने वाले समय में वे लोगों को गौ मूत्र, गोबर आदि से बनने वाली दवाइयां व उनके लाभ के बारे में बतायेंगे।
आगे कहा आधुनिकता के दौर में हर आदमी किसी न किसी रोग से ग्रसित रहता है, जिसका कारण वह अपने खान-पान पर नियंत्रण न कर पाना, व्यस्त जिंदगी में सुकूनपूर्वक भोजन न करना के अलावा छोटी छोटी परेशानियों में अंग्रेजी दवाओं का सेवन आदि करने का आदी हो गया है। यही कारण है जो प्रकृति की देन देशी चीजों से मिलने वाले लाभों से अनभिज्ञ रहते है। गांव या शहर कई स्थानों पर बहुत से लोग अनजान होंगे कि गौ माता का गोबर व मूत्र कितना लाभप्रद होता है। इससे बनी दवाओं को लोग तरसते हैं, आने वाले दिनों में इसी के बारे में आश्रम में शिविर लगाकर लोगों को बतायेंगे,

Read More »

सांप्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति हेतु कांग्रेस का देशव्यापी उपवास

⇒जिला एवं शहर कांग्रेस के नेतृत्व में गांधी पार्क में हुआ आयोजन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में जिला एवं शहर कांग्रेस के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम गांधी पार्क में शुरू किया गया। जिलाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी एवं शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से कहा यह उपवास पूरे देश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आहवाहन पर चल रहा है। देश में भय और अराजकता का माहौल है, जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। आने वाले समय में जनता इसका जबाब देगी। साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति हेतु यह देशव्यापी धरना शुरू किया गया है।

Read More »

विश्व रिकार्ड विजेता अब सुलझाएंगे परिवारिक मामले

परिवार कल्याण समिति के सदस्य बनाये गये सामाजिक कार्यकर्ता रजत गुप्ता
रजत गुप्ता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकॉर्ड विजेता हैं और वे कानपुर देहात का नाम रोशन कर चुके है। उन्हें विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाने के लिये भी जाना जाता है।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि परिवार कल्याण समिति के सदस्य दो पुरूष सदस्य रजत गुप्ता एवं नागेन्द्र सिंह भदौरिया के अलावा एक महिला सदस्य रेणुका सचान को बनाया गया है।
कानपुर देहात, संदीप गौतम। उच्चतम न्यायालय ने दाखिल फौजदारी अपील संख्या 1265 सन 2017 राजेश शर्मा बनाम उत्तर प्रदेश राज्य आदि में उच्चतम न्यायालय ने दिनांक 27 जुलाई 2017 को आदेश पारित किया है कि दहेज प्रताड़ना से सम्बंधित मुकदमों की सुनवाई तथा स्थापित करने के लिए परिवार कल्याण समिति का गठन किया जावे, अतः इसी आदेश के अनुपालन को उत्तर प्रदेश राज्य स्तर पर सुनिश्चित किया जाए इस हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ ने प्रदेश के सभी जनपद न्यायाधीशों को जो कि सम्बन्धित जिलों के पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होते है, यह पत्र जारी कर निर्देश जारी किया है कि सभी जिलों में परिवार कल्याण समिति का गठन किया जावे यह जानकारी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कानपुर देहात की परिवार कल्याण समिति के बनाये गए सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता रजत गुप्ता व नागेन्द्र सिंह भदौरिया के जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर कही।

Read More »

मीरजापुरःअज्ञात ट्रक ड्राइवर की हत्या काण्ड का खुलासा

मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। कछवा थाना क्षेत्र के सरदार ढाबा के पास गत 1 अप्रैल को अज्ञात ट्रक ड्राइवर की हत्या कर रु. 30000 नगद वह मोबाइल लूट के खुलासा खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों के समक्ष खुलासा किया है जिसमें 4000 नगद वह मोबाइल तथा लुटे हुए रुपए के खरीदे हुए मोबाइल को भी बरामद किया है। इस सनसनीखेज खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने रु. 3000 का पुरस्कार देने का घोषणा किया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश प्रांत के चंबा जिला थाना चैबारी ग्राम री हारी गुरी सिंह के पुत्र ओंकार सिंह के पहचान के रूप में हुई। इस प्रकरण पर पंजाब प्रांत के लुधियाना जनपद समराला थाना बावरला के अजायब सिंह के पुत्र सुखदेव सिंह ने अज्ञात के खिलाफ कछवा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस अज्ञात मुकदमा को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और संबंधित थाने को दिशा निर्देश दिया जिसमें संबंधित थाने को सफलता प्राप्त हुई। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक चालक ओंकार 2 माह पहले अपने ट्रक पर उसको रखा था। इस बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ बात विवाद हुआ था जिसे उसने मन में ठान रखा था और गत 1 अप्रैल को ढाबा में जब हुआ सो गया तो मारकर खत्म कर दिया और उसके पास से 30000 व मोबाइल लूटकर फरार हो गया।

Read More »

वृक्ष मानव-जीवन के संरक्षक हैं- विधायक

मीरजापुरः जन सामना संवाददाता। दीप-प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण जैसी औपचारिकताओं से हटकर ‘गङ्गा हरीतिमा कार्यक्रम’ के दूसरे अभियान का शुभारम्भ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह ने पर्यावरण-संतुलन के अति सहयोगी पीपल, आम और नीम आदि के आरोपण से किया तथा दूर-दूर से आए ग्राम प्रधानों तथा स्वयंसेवियों से कहा कि वे अब इसके लिए कुछ कहने के बजाय कुछ करने में लग जाएं। श्री सिंह का उदबोद्धन यह था कि दिनोंदिन वृक्षों की घटती संख्या के लिए सिर्फ मानव ही जिम्मेदार है जबकि जीवन के लिए सर्वाधिक आवश्यकता प्रथमतः मनुष्य को ही है।
शनिवार को सिटी ब्लाक के पिपराडाड़ ग्राम में स्थित कृषि फार्म में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए गङ्गा के एक किमी दायरे को हरा-भरा करने के साथ गङ्गा की सफाई, प्लास्टिक रोधी अभियान को प्रभावी बनाने की प्लानिंग बनी। विधायक रमाशंकर सिंह का कहना था कि यह सिर्फ सरकार की योजना नहीं बल्कि जन-जन की योजना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर वक्त तैयार हैं।
प्रारम्भ में मुख्य वन संरक्षक डॉ प्रभाकर दुबे ने स्वागत-उदबोद्धन में सरकार की मंशा से लोगों को अवगत कराया तथा इस अभियान में होने वाले विविध कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जबकि लखनऊ से आए मुख्य वन संरक्षक एवं योजना के मिर्जापुर एवं भदोही के नोडल आफिसर यू डी प्रसाद ने कहा कि हर व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सलिल पांडेय ने वैदिक एवं पौराणिक ऋषियों द्वारा गङ्गा सहित अन्य नदियों एवं वृक्षों की महत्ता पर व्यक्त किए गए चिंतन को पूर्ण वैज्ञानिक बताया। अन्य वक्ताओं में श्रीमती शमीम तथा साकेत पांडेय ने मानव जीवन तथा प्रकृति को एक दूसरे का पूरक बताया।

Read More »

दगा दोस्ती में न तुम यार करना।

दगा दोस्ती में न तुम यार करना।
कभी पीठ पीछे न तुम वार करना।।
करेंगे न हद पार हम दोस्ती की।
कि तुम भी कभी ये न हद पार करना।।
अगर हम करें जिद कभी जीतने की।
तो हँस कर ही तुम हार स्वीकार करना।।
कभी दूर से चल के आए कोई तो।
सदा हँस के ही उसका सत्कार करना।।
मिला है तुम्हें चार ही दिन का जीवन।
इसे यूँ ही बस तुम न बेकार करना।।
वतन पर कभी आँच आए अगर तो।
कलम की जरा तेज रफ्तार करना।।
हमेशा ही ‘संजय’ ने बाँटी मुहब्बत।
उसे भी अगर हो सके प्यार करना।।

Read More »