Saturday, November 16, 2024
Breaking News

अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया बाइक सवार हुआ घायल

महराजगंज, रायबरेली। सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घटना कोतवाली क्षेत्र महराजगंज के खेरवा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अमेठी जिले के शिवरतनगंज के पेड़ारा गांव निवासी 28 वर्षीय मोनू महराजगंज से अपने घर जा रहा था, तभी खेरवा मजरे मुरैनी गांव के पास सड़क किनारे बनी पुलिया से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई।

Read More »

खाद के लिए आपस में झगड़ रहे लाइन में लगे किसान

⇒सुबह पांच बजे से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिल पा रहा खाद
मथुरा। यूरिया खाद को लेकर क्षेत्रीय सहकारी समिति पर खाद पहले लेने के चक्कर में किसान आपस में झगड़ रहे हैं। सहकारी समिति पर यूरिया खाद की गाड़ी आने की सूचना लगते ही किसान सुबह जल्दी ही अपना नंबर लगाने के लिए सहकारी समिति पर पहुंच गए लेकिन कुछ दिन पहले से ही किसानों के द्वारा अपने आधार कार्ड जमा करके नंबर लगा रखा था जो किसान आज सहकारी समिति पर पहुंचे उन्होंने अपने आधार कार्ड पहले लगा दिए। जिसको लेकर किसानों में कहासुनी हो गई और सहकारी समिति पैगाम पर काफी देर तक हंगामा रहा हंगामा के चलते खाद्य वितरण नहीं हो पाया किसानों ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से ही खाद लेने के लिए आए हुए हैं लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती अपने आधार कार्ड लगा दिए गए जिसको लेकर आपस में कहासुनी हो गई और दोपहर तक खाद वितरण नहीं हो पाया।

Read More »

ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पूरा राशन

⇒डीलर के यहां जांच कर वापस चले गए जांच अधिकारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गांव बरका में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी। सोशल मीडिया पर भी ग्रामीणों की आपसी पूछताछ का विडियो भी वायरल हुआ था। ग्राम प्रधान सहित सभी ने राशन न मिलने की शिकायत की थी। कोसी शाहपुर रोड स्थित गांव बरका प्रधान दयाचंद के लेटर पैड पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की शिकायत एसडीएम छाता को भेजी है। प्रति यूनिट मात्र चार किलो ही राशन दिया जा रहा है। आरोप है कि जब ग्रामीणों द्वारा कम देने की शिकायत की जाती है तो विक्रेता शासन स्तर से ही इतना मिलने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड लेता है। इसको लेकर ग्राम प्रधान दयाचंद, कैलाश, सुखदेव, बाला, दामो, वीरवती, शेरपाल, डोरी लाल, रामस्वरूप, रामकिशन, सत्यनारायण नंदराम, बच्चू आदि ग्रामीणों ने शिकायत की है।

Read More »

पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप

⇒पीडि़त पक्ष ने सीओ छाता से की शिकायत
मथुरा। किशोरी के साथ हुई छेडछाड की घटना में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत तहसील दिवस में पीडि़त पक्ष ने छाता सीओ गौरव त्रिपाठी से की है। क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास छेड़छाड़ जैसी घटना की एक लिखित शिकायत आई है उस संबंध में थाना छाता कोतवाली को कार्यवाही के लिए कहा गया है। घटना छाता तहसील के एक गांव की है। इससे पहले पीडि़त थाना छाता कोतवाली पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस को गिरफ्तार भी किया था और शांतिभंग में चालान कर दिया था। पीडित परिवार का कहना है कि पुलिस ने मामले को रफादफा किया है।

Read More »

तकनीक के सहारे साइबर टटलुओं से निपटेगी पुलिस

⇒आईजी नचिकेता झा ने साइबर लैब का किया उद्घाटन
⇒अब गोवर्धन थाने में साइबर एक्सपर्ट काम करेंगे
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । मेवात क्षेत्र में सक्रिय साइबर टटलुओं से निपटने के लिए पुलिस तकनीक की मदद लेगी। थाना स्तर पर साइबर लैब स्थापित की गई है। जनपद में थाना गोवर्धन थाना स्तर पर पहली साइबर लैब स्थापित की गई। शुक्रवार की देर रात आईजी आगरा नचिकेता झा ने साइबर लैब का उद्घाटन किया। आईजी ने कहा कि साइबर क्राइम पर जिले के पुलिस मुख्यालय से काम होता था अब गोवर्धन थाने में साइबर एक्सपर्ट काम करेंगे। पीड़ित को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ती थी। गोवर्धन थानाध्यक्ष ने इस दिशा में अच्छी पहल कर जन सहयोग से साइबर लैब बनवाई है। यह बहुत ही अच्छी पहल है। इससे यहां साइबर अपराध पर लगाम कसने में सहूलियत मिलेगी। वहीं आईजी नचिकेता झा और एसएसपी शैलेश पांडेय द्वारा थाने का निरीक्षण किया गया।

Read More »

स्मार्ट बनेगी जिले की विद्युत व्यवस्था, छह सौ करोड़ से अधिक स्वीकृत

⇒1875 नए तथा 1671 ट्रांसफार्मरों की होगी क्षमता वृद्धि
⇒छूटे उपभोक्ताओं के यहां लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद की विद्युत व्यवस्था स्मार्ट होगी। छह सौ करोड़ से अधिक का बजट इसके लिए स्वीकृत हुआ है। आगामी दस वर्षों की जरूरत को ध्यान में रख कर इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा रहा है। अब जिले में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए जिले भर में 1875 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं 1671 पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने का भी काम किया जाएगा।
जिले की बिजली व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिम्मेदारों के साथ साथ शासन भी गंभीर है। जहां शासन ने एक ओर छह सौ करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत किया है। वहीं अधिकारियों ने जिले भर के लोड से जूझ रहे ट्रांसफार्मरों की संख्या में वृद्धि करने का मन बना लिया है। अब शहर से लेकर गांव तक एक भी ट्रांसफार्मर ऐसा नहीं रहेगा, जिस पर लोड अधिक रहेगा। सभी ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। जरूरत पड़ने पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में 1875 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की तैयार शुरू हो गई है। इससे आगे आवश्यकता के अनुसार क्षमता में वृद्धि की जाएगी। वहीं पूर्व में जिले के अलग अलग हिस्सों में लगे 1671 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर तैयारी की गई है। अब भविष्य के दस वर्षों तक की प्लानिंग की जा रही है।

Read More »

पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

⇒बचाने आए बेटे पर भी किया हमला, बेटा हुआ घायल
मथुरा। थाना बलदेव के गांव अवैरनी में आपसी झगडे में पति ने 45 वर्षीय पत्नी की कुल्हाडी से ताबडतोड प्रहार कर हत्या कर दी। मां को बचाने आए 10 साल के बेटे को भी प्रहार कर घायल कर दिया। बेटे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। मृतक के दूसरे बेटे राजू ने बताया कि हम लोग अपने कमरे में सो रहे थे, छोटा भाई चिल्लाया तब हम लोग बाहर आए पापा के हाथ में कुल्हाड़ी लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर थाना बलदेव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि 45 वर्षीय निहाल देवी की उसके पति जंगलिया ने हत्या कर दी है। निहाल देवी एक दिन पहले ही हाथरस से आई थी। यहां वह अपने बेटे के साथ रहती है। पति पत्नी में काफी लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रहा था। जिसने रात्रि के समय इस घटना का रूप ले लिया, पति जंगलिया ने रात्रि के समय अपनी पत्नी निहाल देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

Read More »

जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद रखेगी ’जमीन के पानी का हिसाब किताब’

⇒जिला अधिकारी होंगे इस परिषद के अध्यक्ष, जारी की गई चेतावनी
⇒लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग को नोडल नामित किया गया
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद जमीन से निकाले गए एक एक बूंद पानी का हिसाब किताब रखेगी। जमीन के पानी का दोहन कर रहे लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अगर जमीन के अंदर से पानी निकाल रहे हैं तो इसका रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, इसका अनापत्ति प्रमाणपत्र भी हासिल करना होगा। तय समय सीमा तक तमाम कामर्शियल उद्देश्य से भूगर्भीय जल का दोहन कर रहे लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य सचिव जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद मनीष मीना ने अवगत कराया है कि जनमानस को गुणवत्तापरक भूजल की आपूर्ति समान रूप से निरन्तर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन) अधिनियम 2019 लागू किया गया है। अधिनियम के प्रावधानों के समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश (प्रबंधन और विनियमन) नियमावली 2020 भी जारी की जा चुकी है। भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के अंतर्गत विविध प्रावधानों जैसे कृषि एवं घरेलू उपयोक्ताओं, वाणिज्यिक, औद्योगिक, अवसंरचनात्मक एवं आरओ प्लांट सामूहिक भूगर्भ जल उपयोक्ताओं एवं भूगर्भ कूप निर्माण की समस्त ड्रिलिंग संस्थयों के पंजीकरण, रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र निर्गमन आदि कार्य के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद का गठन किया गया है। इन सेवाओं के क्रियान्वयन हेतु एक वेब पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके संचालन के लिए लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग को नोडल नामित किया गया है।

Read More »

व्यापारियों व किसानों की लड़ाई सड़क से संसद तक लडे़गी भाकियूः ठाकुर भानुप्रताप

हाथरस। भारतीय किसान यूनियन भानु व्यापार प्रकोष्ठ का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह आगरा रोड पर डीआरबी कॉलेज के सामने आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने भाग लिया और किसान व व्यापारियों को संबोधित कर उनकी लड़ाई लड़ने का उन्हें आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन भानु व्यापार प्रकोष्ठ के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने भारतीय किसान यूनियन भानु व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर राजकुमार अग्रवाल बिसाना वालों को मनोनीत किया और उनके मनोनयन पर जहां कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया वहीं जमकर जोशीली नारेबाजी भी की गई।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने किसानों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानू किसानों के साथ-साथ व्यापारी की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी और इसमें किसी भी व्यापारी भाई व किसान का उत्पीड़न व शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त कराया कि अब व्यापारियों की लड़ाई लड़ने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल विशाली वालों ने भी व्यापारी हित के लिए उनकी लड़ाई कर लेंगे और उन्होंने एक नारा भी दिया है जो ना माने झंडे से, वह मानेगा डंडे से देकर किसानों को व्यापारियों से भारतीय किसान यूनियन भानु व्यापार प्रकोष्ठ में आने का आव्हान किया।

Read More »

समाधान दिवस में 98 में से 8 शिकायतें मौके पर निस्तारित

हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने तहसील में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए। तहसील सभागर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी राजकुमार सिंह यादव ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्राप्त 98 प्रार्थना पत्रों में से 8 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तपूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये।
इसके अलावा सिकन्द्राराऊ तहसील में 42 शिकायतों मेें से 3, सादाबाद तहसील में 43 शिकायतों में से 4 तथा सासनी तहसील में 12 शिकायतें मेें से 1 का मौके पर निस्तारण किया गया।

Read More »