हाथरस,जन सामना।जनपद में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अब एक भी कोविड-19 का मामला नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर के अनुसार कोविड-19 के मामले जिले में भले ही शून्य आए हैं लेकिन हम सभी को अब भी सतर्कता बनाए रखनी है।
उन्होंने कहा कि मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। जिले में कोविड-19 नियंत्रण के लिए शुरू से आवश्यक कदम उठाए गए हैं। जनपद में न्यूनतम होम आइसोलेशन किए गए। अधिकांश मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचारित किया गया जिससे कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हो सका। जनपद में एक समय ऐसा था जब सक्रिय केस 200 के पार चले गए थे जनपद के सारे कोविड-19 काल में हॉस्पिटल अगस्त के महीने में भर गए थे और काफी मरीज बाहर के जनपद में भी भर्ती थे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आम नागरिकों को भी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करना स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है।
खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस शिविर 11 को
हाथरस,जन सामना। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा शासन के आदेश पर जनपद के खाद्य व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण दिए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह ने बताया है कि वर्तमान में जनपद में खाद्य कारोबारकर्ताओं के जितने लाइसेंस व पंजीकरण हैं, उसकी संख्या को 20 प्रतिशत बढ़ाने हेतु कैंप लगाकर लाइसेंस व पंजीकरण बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक घंटाघर स्थित रघुनंदन अपना वालों की धर्मशाला पर शिविर का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंप को सफल बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने व्यापार मंडलों के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि खाद्य कारोबार से संबंधित सभी निर्माता, थोक व फुटकर विक्रेता तथा होकरों एवं ढकेल लगाने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं को अपने स्तर से सूचित व प्रोत्साहित करें कि जिन खाद्य कारोबार कर्ताओं ने अपना एफएसएसएआई के अंतर्गत लाइसेंस व पंजीकरण नहीं बनवाया है|
Read More »बेटों की तरह बेटियों को पढ़ायें-डौली माहौर
हाथरस,जन सामना। क्षेत्र के गांव फरौली में आज जन शिक्षा एवं जन सुरक्षा के अंतर्गत एक कार्यक्रम संयोजक प्रेम शंकर गांधी जन संपर्क प्रमुख के संयोजन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अनु. मोर्चा ने भाग लिया एवं अध्यक्ष्ता श्रीमती उमा कुमारी द्वारा की गई। कार्यक्रम में भाजपा ब्रज प्रदेश मंत्री श्रीमती डौली माहौर ने नारी शिक्षा एवं सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में नारी के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। सभी से अनुरोध किया कि बेटियों को पढ़ाना उतना ही आवश्यक है जितना कि बेटों को। कार्यक्रम में डौली माहौर ने सभी छात्राओं को पैन देकर उत्साह वर्धन किया। ओमप्रकाश आर्य ने कु. दीप शिखा को 51 रूपये का पुरस्कार दिया। ओम् प्रकाश आर्य एवं गांधी जी ने डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर का शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया।
Read More »पत्नी से क्षुब्ध पति ने खाया जहर
हाथरस,जन सामना। पति से रुठ कर मायके आई पत्नी को मनाने आए पति की बात पत्नी नहीं मानी तो पति ने विषाक्त खा लिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर हालत में उसे बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी विपिन पुत्र राजकुमार निवासी नगला श्याम थाना गोंडा अलीगढ़ के साथ हुई थी दोनों के बीच चार दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो उस दौरान मारपीट हुई। पत्नी रूठ कर अपने मायके गांव आ गई। उसके बाद पति भी गांव आया और अपनी रूठी पत्नी को मनाने लगा। मगर पत्नी टस से मस नहीं हुई। पत्नी ने पति पर हजारों आरोप लगाए। पत्नी के रूठने से क्षुब्ध होकर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ समय बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए, अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीण अचेत अवस्था में पति को बागला जिला अस्पताल लेकर आए।
Read More »कालेज में सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन
हाथरस,जन सामना। श्यामकुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में सी0बी0एस0ई0 के निर्देशानुसार ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ इवेन्ट का शुभारम्भ सी0 ओ0 सिटी रूचि गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुये मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा के निर्देशों का छात्र-छात्राओं से कड़ाई से पालन करने का आह्वान करते हुये कहा यदि वह वेपरवाह बन गये तो हमें बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। सड़क ऐक्सीडेंट में जब कोई अपने को खोता है तो उसके दर्द को वह स्वयं ही अनुभूत करता है। इस अवसर पर निधि, कोमल, वैष्णवी, पूर्णिमा, विशाल, अनिका, रिया, दीपाली, हर्षा, स्नेहा, पायल, नेहा, महक, अनुष्का, दीक्षा, तनिष्का, हर्षिता, देवांशी, गौरी, शिवी, अद्वितीय, लव, तान्या, सलौनी, गगन, पूजा, चित्रांशी, देव, प्रियांशु, केशव, नमन, छवि, अनिष्का, नन्दनी, प्राची, राधिका, वृधि, नीरज, आयुष, जोगेन्द्र, शोभित, सुरभी, करिश्मा, पारूल, आदि छात्र-छात्राओं के सड़क सुरक्षा से सम्बंधित उत्कृष्ट विचारों, कविताओं, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-प्रदर्शनी, चाटर्स एवं शानदार रंगोली ने दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
Read More »मुख्य सचिव ने ली श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की बैठक
लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 कामगार और श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की कार्यकारी परिषद।बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य सचिव ने कहा कि मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत गठित जिला रोजगार समितियों की साप्ताहिक बैठकें हों तथा प्रत्येक जनपद अपना रोजगार प्लान अवश्य बनाये। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों का अभी तक रोजगार प्लान तैयार न हुआ हो वह अगले एक सप्ताह में इसको जरूर बना लें। उन्होंने सभी विभागों से मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी नामित कर रोजगार की कार्ययोजना अपलोड किये जाने तथा पोर्टल पर रोजगार से सम्बन्धित डाटा की प्रविष्टि की समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभागों द्वारा आउटसोर्सिंग के पदों पर भर्ती जेम पोर्टल के माध्यम से ही वेण्डर का चयन कर की जाये। उन्होंने कहा कि वेण्डर सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के उपरान्त वेण्डर द्वारा रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड की जायेंगे। उक्त रिक्तियों के सापेक्ष वेण्डर को तीन गुना अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल से उपलब्ध हो जायेंगे। केवल इन्हीं अभ्यथिर्याें में से वेण्डर द्वारा चयन कर सम्बन्धित विभाग को मैनपावर उपलब्ध कराया जायेगा तथा चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम भी सेवायोजन पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि वेण्डर सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से मैनपाॅवार नहीं लेते हैं। तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
NSUI ने ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान की शुरुआत
कानपुर,जन सामना। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार के खिलाफ नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान शुरू किया। एनएसयूआई अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार की असलियत की ओर इशारा करता है। जिससे युवाओं को रोजगार देने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेस्टन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष जीत सिंह चौहान ने वार्ता के दौरान बताया, कि बेरोजगार छात्रों की पूरी देश से डिग्री एकत्र करेंगे। सरकार को प्रचुल सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे, इससे देश के युवाओं से बेरोजगार लोगों का वास्तविक आंकड़ा छिपाने में लगी] केंद्र सरकार की असलियत सामने आएगी हमारा मानना है, कि युवा सशक्तिकरण रोजगार सृजन सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य होना चाहिए। वर्तमान में भारत में एक बड़ी चुनौती युवाओं की पीड़ा के लिए संगठित क्षेत्र में काम का अभाव है। जैसे की सरकार जनता के सामने जो कुछ भी पेश कर रही है। वह सच्चाई नहीं है, ध्यान देना बेहद जरूरी है, देश में बेरोजगारी दर चरम पर है। करिअप्पा ने कहा सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह है, कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल से सबसे अधिक है। 2014 में बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया था।
Read More »चंद्रशेखर आज़ाद को भारत रत्न दिए जाने की उठी मांग
कानपुर,जन सामना। भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय कानपुर में जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबंधित ज्ञापन देकर भारतीय आजाद मंच के पदाधिकारियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने के लिए ज्ञापन दिया मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि जब देश गुलाम था। आजाद जी ने देश को गुलामी की जंजीरों से छुटकारा दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हम सभी देशवासियों का फर्ज है कि उनको भारत रत्न दिलाने में सहयोग करें, मंच के प्रदेश प्रभारी विकास त्रिपाठी ने कहा कि हम जल्द ही एक क्रांतिकारी नमन यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे। जो देश की सबसे बड़ी क्रांतिकारी नमन यात्रा होगी, अभी तक 20 से अधिक जिलों में राष्ट्रपति को जापन दिया जा चुका है, आगे भी राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की मुहिम जारी रहेगी! भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी ने बताया कि 25 फरवरी से बदरका आजाद जी की जन्मस्थली से शहीद नमन यात्रा की शुरुआत होगी|
Read More »सीमा सुरक्षा बल के जवान सौरभ के परिवार से मिले प्रसपाई
कानपुर,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया के नेतृत्व मे चौबेपुर के मालव गांव मे हुई दर्दनाक घटना सीमा सुरक्षा बल के जवान सौरभ उर्फ सोनू कठेरिया के पिता नन्हा कठेरिया व पत्नी से मुलाकात की परिवार ने बताया कि कुछ गांव के अराजक तत्वों द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2021 को गांव की अराजक तत्वों द्वारा पीट पीट कर घायल किया गया। जिसकी मृत्यु उपचार के दौरान दिनांक 30 जनवरी 2021 को हो गई है। जिसमें 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, सोनू कठेरिया की शादी 6 माह पूर्व हुई थी। प्रतिदिन मंडल ने परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। थाना प्रभारी चौबेपुर से कार्रवाई की रिपोर्ट ली गई। यह घटना बिंदुवार रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भेजी जाएगी।इसके पश्चात विधानसभा बिल्हौर के संगठन के साथ बैठक आयोजित की गयी।राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के कार्यक्रम की तैयारियों पर समीक्षा व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया!
Read More »पुरस्कार वितरण समारोह के साथ यातायात जागरूकता अभियान का समापन
कानपुर,जन सामना।आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में दिशा यातायात प्रकोष्ठ द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडला आयुक्त डॉक्टर राजशेखर अपर नगर आयुक्त प्रथम भानु प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉक्टर ऋतंभरा स्वरूप द्वारा किया गया। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं अपर नगर आयुक्त प्रथम भानु प्रताप सिंह का पुष्प गुज से स्वागत किया मुख्य अतिथि डॉक्टर राजशेखर ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सब शिक्षित छात्राओं के प्रयास से यातायात के प्रति जन जागरूकता आएगी। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की अपर नगर आयुक्त प्रथम नगर निगम कानपुर में अपने संबोधन में सभी छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए उत्साहित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा स्वरूप ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि हमें भी प्रकृति के नियमों की तरह यातायात संबंधी नियमों से बंधे रहना चाहिए, ताकि हमारा जीवन दुर्घटनाओं से दूर रहे डॉ प्रीति त्रिवेदी प्रभारी दिशा यातायात प्रकोष्ठ ने दिशा प्रकोष्ठ द्वारा विगत वर्षों में संचालित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण देते हुए। कानपुर महानगर में हमारे महाविद्यालय द्वारा यातायात जागरूकता में सहयोग का वर्णन किया।
Read More »