Monday, November 18, 2024
Breaking News

राष्‍ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल को

फिरोजाबाद। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (सी.डि.) सीमा कुमारी ने बताया है कि अध्यक्ष जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 10 अप्रैल को प्रातः10 बजे से न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे। इनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद धारा 138 एन आई एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कंपनी के बकाया, विद्युत बांट माप अन्य लघु फौजदारी वाद का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा।

Read More »

प्राईवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत हंगामा

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद फाटक के समीप एक प्राईवेट अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गयी। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना के बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया। बताते चले कि नगर में काफी प्राईवेट अस्पताल अवैध रूप से चल रहे है, पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग ने कुछ अस्पतालों पर कार्यवाही की थी। लेकिन बाद में बन्द हो गयी, इतना ही नही कई स्थानों पर अस्पताल संचालक पत्रकारों स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कहासुनी भी हुई थी।

Read More »

दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

फिरोजाबाद। जनपद न्यायलय पास्को कोट के विशेष न्यायाधीश मृदुल दुबे ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने साढ़े तीन माह में दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार 14 दिसम्बर 2020 को नीरज पुत्र प्रेमदास निवासी ग्राम पचवा थाना जसराना ने नौ वर्ष की अबोध बालिका को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई थी।

Read More »

सपा नेता मुहरसिंह का सासनी में स्वागत

हाथरस। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व निदेशक भारत सरकार मुहर सिंह का सासनी में सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। भारत सरकार के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ सपा नेता मुहरसिंह के जन्मस्थली कस्बा सासनी में स्थित मौहल्ला मंदिर वाला में सपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों और शुभचिंतकों द्वारा उनका फूल माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

Read More »

ज्वाइंट डायरेक्टर ने किया बागला अस्पताल का निरीक्षण

हाथरस। स्वास्थ्य विभाग के अलीगढ़ मंडल के ज्वाइंट डायरेक्टर द्वारा आज बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर मरीजों से वार्ता की गई।स्वास्थ्य विभाग के अलीगढ़ मंडल के जेडी डाॅ0 एमएल अग्रवाल एवं सीएमएस डाॅ0 आईबी सिंह के साथ बागला हस्पिटल का निरीक्षण किया गया और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में भी जानकारी ली। भारत सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र पर दवाइयां पूरी मिलती हैं कि नहीं, इसकी जानकारी ली और उसके बारे में बताया कि दूरदराज से आए लोगों को जन औषधि केंद्र पर पूरी दवाइयां नहीं मिल पाती हैं। इस कारण काफी मरीज सस्ती दवाइयों से वंचित रह जाते हैं।

Read More »

नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी के साथ समुदाय विशेष के तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की गुहार पीडि़ता व ग्रामीणों द्वारा पुलिस कप्तान से लगाई गई है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने के लिए तलाश में जुट गई है।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ने आज अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 29 मार्च की दोपहर वह शौच के लिए खेतों पर गई थी। तभी उसे वहां पर पहले से ही मौजूद एक समुदाय विशेष के तीन युवकों ने उसे दबोच लिया। और उसे बेहोश कर दिया तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपी उसे धमकी देते हुए कार में डालकर गांव के पास छोड़ कर चले गए।

Read More »

शराब पीकर दो पक्ष भिड़े

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाडंपुर में बीती रात शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया। जमकर लाठी.डंडे चले, कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिया जिससे कस्बे में भगदड़ मच गई। कस्बा लाड़पुर निवासी नितिन कुमार से उनके पड़ोसी मोहित से शराब के नशे में विवाद हो गया। जिसने उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों ओर से जमकर लाठी.डंडे चले। कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे कस्बे में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल नितिन, योगेश पुत्रगण मदनलाल, नंदकिशोर पुत्र विशम्बर, मोहित पुत्र सूर्य प्रकाश, सूर्य प्रकाश पुत्र रामप्रसाद, दीपक पुत्र जयप्रकाश का बागला जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना कराने के बाद दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

Read More »

यूपी में भी जीतेंगे दिल्ली जैसा विश्वास: वीरेंद्र चौधरी

आम आदमी पार्टी में अधिवक्ता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी वीरेंद्र चौधरी को

हाथरस। हमारे लिए सदैव से जनसेवा का भाव प्रथम पंक्ति में रहा है। अब हम आम आदमी पार्टी के बैनर तले अधिवक्ता हितों के की बातों को उठाते रहेंगे। जो जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है इसे पूरी तरह से अंजाम देंगे। यह उद्गार पूर्व सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वीरेंद्र चौधरी ने आम आदमी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए व्यक्त किए। अपने सम्मान के दौरान उन्होंने यह व्यक्त किया कि वह पार्टी के एजेंडे को जन.जन तक पहुंचाएंगे। और जिस प्रकार पार्टी ने दिल्ली प्रदेश में जनता का दिल जीता है। उसी प्रकार यूपी में भी वही हाल होने वाला है। क्योंकि यहां पर किसान, मजदूर और व्यवहारी पूरी तरह से हतास हो चुके हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी प्रभात खांडे ने अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।

Read More »

डीएम ने कोविड टीकाकरण व गोल्डन कार्ड प्रगति की समीक्षा की

45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा कराया जाये कोविड-19 टीकाकरण: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से संचालित कराये तथा 45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु प्रचार प्रसार कराये तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराया जाये तथा सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे।

Read More »

सीडीओ ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की समीक्षा

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत चुनाव हेतु सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे तथा जिन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का निर्वाचन के पोर्टल पर डाटा फीड नही हुआ है उसे तत्काल फीड कराकर फ्रीज करे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, पीडी दिनेश यादव, डीआईओ एनआईसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »