Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मैथा ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशन में आज दिनांक 21.9.2020 को  पूर्वाह्न 11 बजे ब्लाॅक सभागार  में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित अनीता यादव द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को  अन्तर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए  ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवरोको जागरूक किया जाना है। ये समितियाॅं बाल अपराध को रोकने, मानव तस्करी, प्रवर्तकता कार्यक्रम-जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों का चयन किया जाना है,। बैठक में उपस्थित सभी को प्रवर्तकता कार्यक्रम व फाॅस्टर केयर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।
’ब्लॉक टास्क फोर्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बैठक

Read More »

इच्छुक कृषक लाभाविंत हेतु करायें पंजीकरण

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के कृषक भाइयों को जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में अमरूद नवीन उद्यान रोपण (सा0 कृषक) 25 हे0, ग्लोडियोलस (सा0 कृषक) 2.0हे0, गेंदापुष्प (सा0/अनु0जा0 कृषक) 15 हे0, शिमला मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 5.0हे0, संकर टमाटर(सा0/अनु0जा0कृषक) 45हे0, संकर पातगोभी (अनु0जा0कृषक) 22हे0, संकर कद्दू वर्गीय (अनु0जा0कृषक) 10 हे0, मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 50हे0, प्याज (सा0/अनु0जा0कृषक) 100हे0, लहसुन (सा0/अनु0जा0 कृषक) 60हे0, धनियां (सा0/अनु0जा0कृषक) 10हे0, के अन्तिम भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0 माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक केे आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 30 सितम्बर 2020 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट http://www.upagriculture.com/ पर किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है।

Read More »

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के संबंध में बैठक 23 सितंबर को

कानपुर देहात। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत डीएलसी की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देशन में दिए गए निर्देश के तहत दिनांक 23 सितंबर 2020 को अपराहन 3 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना उद्देश्य आदि पर संक्षिप्त चर्चा, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर तिथिवार चर्चा, मंडल से एप्रूव्ड प्रार्थना पत्रों व प्रोजेक्ट लागत तथा इसके सापेक्ष मिलने वाले अनुदान धनराशि पर चर्चा आदि के संबंध में किया जाएगा यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डॉ0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

बालू की नीलामी 24 को

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत ग्राम जहांगीरपुर के गाटा संख्या 586 पर बिना ई-एम0एम0-11 के भण्डारित साधारण बालू को जब्त किया गया था। जिसकी निलामी जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा गठित समिति के द्वारा दिनांक 24 सितम्बर 2020 को 1 बजे जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी। समिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अकबरपुर, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक के द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने दी है।

Read More »

सपाइयों का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा

सरकार के खिलाफ सपाइयों ने रसूलाबाद तहसील पर भरी हुंकार, सपा का जोरदार प्रदर्शन
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता।
किसान, नौजवान, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी सहित हर किसी का यूपी सरकार द्वारा उत्पीड़न हो रहा है। रोजगार गायब है, सरकार में बैठे लोग पलटू राम बने हुए हैं। यह बात पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर ने सपा के धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
सोमवार को समूचे जनपद की तहसीलों में सपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में रसूलाबाद तहसील परिसर में बड़ी संख्या में सपाइयों ने एकत्र होकर धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ पाल ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। रोजगार देने की बात कहने वाली भाजपा सरकार ने युवाओं को सड़कों पर ला दिया है।

Read More »

कोलकाता पुलिस का अमानवीय चेहरा.. बीएसएनएल कर्मचारी कर रहे हैं आत्महत्या

कोलकाता/ पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस का देखें अमानवीय चेहरा आज जब चैनल बाॅलीवुड की खबरों को चाव से परोस रहे हैं वही जन सामना आपको बंगाल का सच दिखायेगा। जी हां यह खबर है बीएसएनएल कम्पनी द्वारा अपने कर्मचारियों के 16 महीने का वेतन न देने तथा 11 कर्मचारियों की आत्महत्या के बावजूद जब बंगाल के अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के महासचिव सौम्या शंकर बोस और तियाशा विश्वास सहित लोग इस बीएसएनएल कम्पनी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। तभी वहां सुमंता नंदी जो श्रीरामपुर पुलिस स्टेशन के एसआई हैं ने, महिला प्रदर्शनकारी तियाशा विश्वास के साथ धक्का-मुक्की करके उनको चोटिल कर दिया जबकि कानूनन यह हक किसी को नहीं कि महिला के लिए महिला पुलिस जरूरी होती है। वही बात है एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी एक तो बीएसएनएल कर्मचारियों को मदद नहीं कर सकते और जो सौम्या शंकर बोस टीम मदद को आगें आये तो शासन प्रशासन अपना कोरा रूतवा दिखा रहा है। हमारे संवाददाता को सौम्या शंकर बोस ने बताया है कि हम पीड़ित बीएसएनएल कर्मचारियों को न्याय दिलाकर रहेगें चाहें हमें कितनी ही लंबी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।
पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस का अमानवीय चेहरा – सौम्या शंकर बोस, कोलकाता

Read More »

राजनीति की चौसर पर सियासत की बिसात बने डाॅ. कफील

सैकड़ों जिन्दगियां बचाने वाले शख्स को जेल में कैद कर दिया जाता है। उसपर आरोप लगता है कि उससे देश को खतरा है, लिहाजा उसपर एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत करार्यवाही की जाती है। कोरोना महामारी के बीच जब देश डाक्टर्स की कमी से जूझ रहा है, देश में तालाबन्दी रही। इस शख्स ने शासन से गुहार लगाई कि उसे लोगों की जान बचाने के लिए रिहा कर दो लेकिन उसकी एक न सुनी जाती है। आखिर यह मामला क्या था? यह मामला था राजनीति की चौसर पर सियासत की बिसात का। जिसमें मोहरा थे डाॅ. कफील खान, जी हाॅ! यही शख्स थे जिनसे देश को खतरा बताया गया। जन सामना के विशेष प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह नें डाॅ. कफील खान से की एक्सक्लूसिव वार्ता।
कानपुर/जयपुर। वर्ष 2017 यानि तीन साल पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तकरीबन 70 बच्चों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के बाद चर्चा में आए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफ़ील ख़ान को पिछले साल दिसंबर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिषर में कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एसटीएफ़ ने मुंबई से गिरफ़्तार किया था। इस मामले में उन्हें ज़मानत मिल गई थी लेकिन इसी दौरान भाजपा शासित योगी सरकार ने उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून यानी एनएसए की कार्यवाही कर दी और उन्हें जेल में ही रखा गया।

Read More »

भ्रष्टाचार व भेदभाव के मामलों में बीएचयू कुलपति तलब, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने मांगा रिजर्वेशन रोस्टर का ब्यौरा

> वर्ष 2007 से वर्तमान तक बिन्दुबार मांगा जवाब
>धांधली व भ्रष्टाचार पर उठाया जाएगा कठोर कदम
वाराणसी/नई दिल्ली/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। शिक्षा के मंदिरों में भ्रष्टाचार, शोषण, धांधली, भेदभाव के मामलों ने संस्थानों के हुक्मरानों की नैतिकता पर सवालिया निशान लगा दिया है। समाज के बीच सफेदपोश बने रहकर भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदार अब जांच की जद में आएंगे। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय(बीएचयू) के कुलपति को पत्र भेज जवाब तलब किया है। बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु चल रहे साक्षात्कार से सम्बन्धित शिकायतों को संज्ञान लेते हुए आयोग ने सात बिन्दुओं पर बीएचयू से रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने कहा है कि आयोग जानना चाहता है कि विज्ञप्ति में 4 आवेदन धर्मागम विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु विज्ञापन संख्या 01/2019-2020 के तहत विज्ञापित हुए थे। जिनको धर्मागम विभाग के फैकल्टी अफेयर्स कमेटी ने प्राप्त आवेदन पत्रों की शाॅर्ट लिस्टिंग विज्ञापित शैक्षिणिक योग्यता एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शैक्षणिक पदों हेतु शाॅर्ट लिस्टिंग दिशा निर्देशों के आधार पर पूरी की थी। जिसमें विभाग के फैकल्टी अफेयर्स कमैटी ने एक अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु योग्य पाया। जिसका साक्षात्कार गत वर्ष 5 नवम्बर को चयन समितति के सम्मुख हुआ। चयन समिति ने साक्षात्कार के उपरान्त चयन हेतु किसी अभ्यर्थी को योग्य नहीं पाया। इसी के साथ चयन सम्बन्धी सात बिन्दुओं पर आयोग ने रिपोर्ट तलब की है।

Read More »

शराब को रुपये न देने पर भाई को पीटा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। एक युवक ने शराब के नशे में शराब पीने के लिए भाई से रुपये मांगे। बड़े भाई ने जब रुपये नहीं दिये तो शराबी युवक ने भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में परिजन घायल वृद्ध श्रीबाबू पुत्र लटूरी प्रसाद (60) निवासी गोसपुरा को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी ने बताया कि सिरसागंज के गांव एदलपुर निवासी विवेक कुमार (45) राधेश्याम कौरारा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंच गये। गंभीर हालत में युवक को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।

Read More »