‘चोरी की घटना के 48 घंटे बाद दर्ज मुकदमे में 60 दिन बाद भी नहीं हो सका खुलासा’
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड पर मनीरामपुर स्कूल शिव मंदिर के पास प्रेमचंद गुप्ता के घर बीती 3 जून और 4 जून 2021 की अर्धरात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दो स्मार्ट मोबाइल,जेवर और नगदी समेत कई चीजें चोरी कर ली गई थी जिसकी सूचना पीड़ित ने उसी दिन सुबह डायल 112 पर दे दी थी जिसके बाद डायल 112 के सिपाहियों ने आकर मौके का निरीक्षण किया और प्रार्थना पत्र लेकर चले गए उसके बाद चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण और सिपाही सुनील वर्मा ने आकर पुनः घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से प्रार्थना पत्र एवं मोबाइल संबंधित सारे साक्ष्य लेकर चले गए और आश्वासन दिया कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर और आपके प्रार्थना पत्र से मुकदमा दर्ज करके आपको अवगत कराया जाएगा लेकिन दो दिन तक पीड़ित को केवल आश्वासन दिया गया। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जब इस पर जोर दिया गया तो चौकी इंचार्ज ने पीड़ित के घर हुई चोरी की घटना को उसी दिन हुई क्षेत्र में अन्य चोरी की घटना के साथ एक ही मुकदमा संख्या में दर्ज करने पर जोर दिया जब पीड़ित ने इससे इनकार किया तो चौकी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण ने मुकदमा दर्ज करने में असमर्थता जताई।जिसके बाद पीड़ित ने थाने जाकर कोतवाल साहब से अपनी समस्या को बताया जिस पर कोतवाल साहब ने भी यही कोशिश की कि हम आपकी समस्या को स्वयं से देख लेंगे मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य नहीं है कार्यवाही तो हमें करनी है।
Read More »