Saturday, November 9, 2024
Breaking News

जनता के मन में सुरक्षा, समृद्धि और गौरव का भाव पैदा हुआ हैः राजनाथ सिंह

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। वात्सल्य ग्राम में चल रहे तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में समापन अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, संत विजय कौशल जी महाराज, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, योग ऋषि बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, विहिप के अध्यक्ष आलोक कुमार, दिनेश जी, गुरु शरणानंद महाराज आदि मौजूद रह। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से कहा कि ऐसे कार्यक्रम में जहां बडी संख्या में संत मौजूद हों भक्ति भाव प्रबल होने लगते हैं। कैलेंडर के हिसाब से वर्ष का पहला दिन है। यह सौभाग्य का विषय है। दीदी मां का राम मंदिर निर्माण में कितना बडा योगदान है, इसे सब जानते हैं। उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि कब पहली बार दीदी मां को सुना। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन को धार देने का काम दीदी मां ने किया। आज की भागदौड भरी जिंदगी में जब लोगों के पास समय नहीं है, दीदी ने समाज को ही अपना परिवार मान लिया है।
उन्होंने कहाकि एक समय तथा जब पूज्य गुरूजी ने उन्हें दायित्व सौंपा था राम जन्मभूमि का अब सामाजिक समरसता पैदा करने का दायित्व सौंपा है। हमारे मनीषियों ने पूरी धरा पर रहने वाले सारे लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए वसुदेव कुटुंबकम का संदेश दिया है।

Read More »

मुख्य सचिव ने राहतवाणी केन्द्र का किया उद्घाटन

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लालबाग स्थित राहतवाणी केन्द्र का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार की आपदाओं में जन, धन की हानि से बचाने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिये राहतवाणी केन्द्र स्थापित किया गया है। सूचना तंत्र के माध्यम से लोगों को घटित होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के बारे में समय से पहले जानकारी दी जायेगी, जिससे वो लोग सजग हो सके और उस पर कार्यवाही कर सके।
उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर्स का भी सुदृढ़ीकरण किया जा गया है। राज्य स्तरीय इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (ईओसी) का सुदृढीकरण कर आपदा राहत कार्यों के लिये डेडीकेटेड टोल-फ्री हेल्पलाइन 1070 का 24ग7 संचालन किया जा रहा है। आपदाओं की सटीक पूर्व चेतावनी हेतु प्रदेश में मौसम संबंधी नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में मौसम विभाग के मात्र 68 ए० डब्ल्यू०एस० तथा 132 एआरजी लगे हैं, जो कि मौसम संबंधी जानकारियों के लिए अपर्याप्त हैं, अतः प्रदेश में मौसम व पूर्व चेतावनी संबंधी तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु राज्य सरकार द्वारा मौसम विभाग के तकनीकि सहयोग से प्रदेश में 05 डॉप्लर रडार, 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन तथा 2000 ऑटोमेटिक रेनगेज स्थापित किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वज्रपात की सटीक जानकारी के लिये लाइटनिंग सेंसर्स की स्थापना की जा रही है, यह सेंसर्स वज्रपात के 30 मिनट से 1 घंटा पूर्व वज्रपात घटित होने वाले स्थानों व समय के संबंध में पूर्व जानकारी देंगे।

Read More »

अब डाकघरों से भी मिलेगा ई-स्टाम्प

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में डाकघरों से भी अब ई-स्टाम्प प्राप्त किये जा सकेंगे। डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत इसे पायलट प्रोजेक्ट रूप में आरम्भ किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग श्री रवीन्द्र जायसवाल ने वाराणसी कचहरी उपडाकघर में ई-स्टाम्प सेवा का नव वर्ष के प्रथम दिन, 1 जनवरी को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं ई-स्टाम्प डाकघर काउंटर से ख़रीदा एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने उन्हें उक्त ई-स्टाम्प भेंट किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के चिन्हित डाकघरों में ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ हो गई।
शुभारम्भ पश्चात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि डाक विभाग का नेटवर्क बेहद विस्तृत है और यह एक लंबे समय से तमाम नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में डाकघरों के माध्यम से ई-स्टाम्प की बिक्री ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों से भी ई-स्टाम्प की बिक्री आरंभ कर इसे सर्वसुलभ बनाया जायेगा। डाकघरों से हम सभी का जुड़ाव रहा है। डाकघरों से ई-स्टाम्प की बिक्री आरम्भ होने से लोगों को भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा, वहीं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या ओवर चार्जिंग से निजात मिलेगी।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में सेवाओं का दायरा निरंतर बढ़ रहा है और इससे डाक विभाग ई-स्टांप को नागरिकों की आसान पहुंच में लायेगा।

Read More »

समाजसेवियों ने जरूरतमंदों में बांटें कम्बल

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। जिले के वेला भेला उत्तर पारा में रविवार को आयोजित विशाल कैंसर जनचेतना व 8 वां कंबल वितरण शिविर के आयोजन में सेवा अस्माकम धर्मः चैरिटेबल ट्रस्ट व यूनीक समाज सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों में कम्बल बांटें गये। जिसमें कड़ाके की सर्दी में निर्धन, बेसहारा, और पीड़ित लोग जो बुनियादी ज़रूरतें भी पूरी कर पाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें शिविर लगाकर निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया ताकि सर्दी के भयावह प्रकोप से बेसहारा लोगों को राहत मिल सके। कार्यक्रम में कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया गया और साथ ही वृद्धों की सेवा को लेकर संस्थापक लवलेश जी ने लोगों जागरूक किया।

Read More »

रायबरेली प्रीमियर लीगः खेलकूद की प्रतियोगिताओं से टीम भावना जागृत होती हैः अभिलाष चंद्र कौशल

रायबरेली। ओम ग्रुप ऑफ बिल्डर्स और ट्रेडर्स तथा यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा रायबरेली प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के दौरान आठवें दिन आज पहला मैच टब्ब् स्पोर्ट्स क्लब व रायबरेली थंडर के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच भारत फाइटर व ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इससे पहले आज के पहले मैच में मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल (अवध प्रांत के भाजपा ओबीसी मोर्चा मंत्री) रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, जबकि दूसरे मैच में मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता रहे। खेलकूद की प्रतियोगिताओं से टीम भावना जागृत होती है और आपसी मेलजोल भी बढ़ता है। दिन के पहले मैच में रायबरेली थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सिंह के 50 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खो कर 106 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टब्ब् स्पोर्टस क्लब ने महज 10.4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 109 रन बना लिए।

Read More »

नेशनल इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स में चयनित हुए खिलाड़ियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 19 वॉ नेशनल इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स 2024 का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद (गुजरात) में होगा। जिसमें डिस्ट्रिक एथेलेटिक्स एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा 12 खिलाडियों को चयनित किया गया। जिसमें अंडर 16 में देवांश, मुनेंद्र, प्रियांशु, अभेंद्र, भानुप्रताप, सुरीना, सुनेना तथा अंडर 14 में खुशी यादव, भावना, नंदिनी यादव, संदीप,ध्रुव है। जिनका रविवार को दाऊदयाल स्पोटर्स स्टेडियम मे सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, सचिवअमित कुमार, चीफ कोच अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष निर्दोष अग्रवाल व माधव शर्मा, दीपक, राजीव शर्मा, भोला, पूनम यादव, पूनम बघेल, राखी यादव, सोनम, रोशनी, भावना आदि उपस्थित रहे।

Read More »

महिला शक्ति ने नववर्ष 2024 का किया स्वागत

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में नववर्ष 2024 का स्वागत किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। जिसमें महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। नववर्ष के अवसर पर महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने ग्रुप की सदस्यों के लिए विभिन्न गेमों का आयोजन किया गया। महिला शक्ति की सदस्यों ने तंबोला गेम, ग्रुप गेम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नव वर्ष के अवसर पर रेट्रो थीम रखी गई। जिसमें गौरी बंसल, नीतू, मानसी, निहारिका आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चौहान एवं यूनिट डायरेक्टर अनू बंसल द्वारा नव वर्ष के स्वागत के साथ-साथ नव वर्ष में आने वाली नई कार्यकारिणी का भी परिचय कराया गया।

Read More »

मोक्षदा गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा गौ पूजन कार्यक्रम आज

शिकोहाबाद। नगर के नरायण होटल स्थित एक अवास पर मोक्षदा गौ सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ भावना दुबे ने कहा कि लोगों को पाश्चात्य संस्कृति को छोड कर अपनी संस्..ति को अपनाना होगा। आज समाज मे जिस तरह गौ-माता की दुर्दशा हो रही है, वह किसी से छिपी नही है। इसी दुर्दशा को देखते हुये ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रण लिया है कि ट्रस्ट गौ-माता की आजीवन सेवा करता रहेगा। हम उम्मीद करते है कि हमारे ट्रस्ट से और भी निस्वार्थ गौ सेवक जुड़ेगे। साथ ही मीडिया के माध्यम से आप सभी नगर वासियो से अपील करती हूँ कि एक जनवरी को राही गेस्ट हाउस के पास वाली गौशाला मे होने वाले कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने का कष्ट करे। और गौ सेवा कर धर्म लाभ उठाएं।

इस दौरान ट्रस्ट के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

नगर में धूमधाम से निकली जनजागरण बाइक यात्रा

फिरोजाबाद। रविवार को भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति चंद्रनगर महानगर के तत्वावधान में भगवान प्रभु श्रीराम दरबार के डोले के साथ भव्य जनजागरण बाइक यात्रा हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली गई। बाइक यात्रा में हजारों की संख्या की रामभक्त हाथों में ध्वजा पताका लेकर चल रहे थे। शहर की राहें जय श्रीराम के जयकारें से गूंजती रही। रविवार को चंद्रनगर महानगर के दस नगर क्षेत्रों क्रमशः केशव नगर, मधुकर नगर, दीनदयाल नगर, वीरसावरकर नगर, चंद्रसेन नगर, शीतला नगर, राजेन्द्र नगर, सुदर्शन नगर, माधव नगर, अम्बेडकर नगर से एकत्रित होकर अपने-अपने नगर क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए सभी रामभक्त व स्वयंसेवक का स्वामी विवेकानंद चौराहें पर एकत्रीकरण हुए।

Read More »

खबर का असर : आखिरकार दादी को मिल गया नाती

कानपुर नगर: अवनीश सिंह। एक अबोध की अवैध खरीद फरोख्त की खबर चलने पर बच्चे को खरीदने वाले के हौसले पस्त हुए और उन्होंने अवैध रूप से खरीदे गए बच्चे को परिजनों को सौंप दिया, बच्चा पाकर अबोध की दादी ने जनसामना के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली नरगिस ने अपने 8 माह के नाती को अवैध रूप से बेंच जाने की शिकायत पुलिस उपायुक्त पूर्वी के समक्ष करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी और उसने आरोप लगाया था कि उसके 8 माह के नाती को उसकी बहू रिया, रिया की बहन कुसुम, बड़ा बेटा आकाश, बहू तान्या, विमल और राकेश ने मिलकर अवैध रूप से बेंच दिया था।

Read More »