हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आवास विकास कालौनी स्थित मंदिर श्री मनकामेश्वर के प्रांगण में प्रथम मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन भारी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। छः दिवसीय महोत्सव 7 अक्टूबर को माता दुर्गा जी की नगर फेरी एवं स्थापना के साथ शुरू हुआ जिसका समापन 12 अक्टूबर को विसर्जन माता के साथ राजघाट पर किया जायेगा।
कार्यक्रम के तहत बीती रात्रि को डांडिया नृत्य रास एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालौनी के दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लेकर मईया का चोला है रंगला, सबसे बडा तेरा नाम, राधा नाचेगी, मुकुट सिर मोर का, प्रेम रतन धन पायो, कंकडिया से मटकी फोडी, झमझम नाचे तेरी मोरनी सहित दर्जनों भजनों पर डांडिया नृत्य एवं सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें रश्मि वाष्र्णेय, ज्योति सारस्वत एवं उनकी टीम का सहयोग रहा।
भव्य झांकियों के साथ निकला मां काली मेला
हाथरस/सासनी। मां दुर्गा, काली, सरस्वती, जिस नाम से पुकारो उसी रुप में आकर भक्तों के कष्टों का निवारण कर उनके भंडार भरती है। इसके लिए मनुष्य को आशावादी नहीं होना चाहिए बल्कि मां पर पूरा भरोसा रखना चाहिए और उसकी शरण में ध्यान लगाकर ही सच्ची भक्ति प्राप्त की जा सकती है। शास्त्रों में कहा भी गया है कि जो मां आदि शक्ति की शरण में आ जाते हैं। जिन्हें मां की कृपा प्राप्त हो जाती है। वह दूसरों को कृपा देने वाले हो जाते हैं। उन्हें किसी भी क्षेत्र में कोई भय नहीं सताता।यह उद्गार गांव नया नगला में मां काली मेला महोत्सव के दौरान मुख्यातिथि के रुप में मौजूद समाजवादी पार्टी विधान सभा प्रत्याशी मूलचंद निम ने फीता काटकर तथा मां काली का पूजन करते वक्त व्यक्त किए। गांव में काली मेला कई वर्षों से निकाला जा रहा है। इस बार भी भव्य झांकियों के साथ मां काली मेला निकाला गया जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं को सजाकर झांकियां निकाली गई। मां काली का रुप स्वराज सिंह ने लिया तो तलवारवाजी दिखाने के लिए मां के साथ खरदूषण रनवीर तथा बच्चू सिंह रहे। मां को रास्ता दिखाने के लिए लांगुरा कमल सिंह आगे चले तो मां का खप्पर दिनेश चंद्र ने संभाला। काली को मंत्रशक्ति से उस्ताद श्यामलाल तथा छोटे लाल ने अवतरित किया।
Read More »बृजमोहन कुशवाहा कोर्डीनेटर बने
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। महान दल की बैठक मंडल अध्यक्ष प्रेमसिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कालौनी में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष बृजमोहन कुशवाहा को हाईकमान द्वारा अलीगढ़, आगरा, झांसी मंडल का कोर्डीनेटर बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये तथा संगठन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बृजमोहन कुशवाहा को कोर्डीनेटर बनाये जाने से रिक्त हुये हाथरस जिलाध्यक्ष की घोषणा 12 अक्टूबर को बेलनशाह की कोठी स्थित श्रीराम बगीची पर होगी। महिला मंच की जिलाध्यक्ष की भी घोषण्ण की जायेगी।
कश्मीर को कुछ नहीं दे सकते अलगाववादी
बुनियादी सच्चाईयों और तथ्यों की की अनदेखी करते हुए पाकपरस्त अलगाववादी राज्य में सक्रिय आतंकी ताकतों के साथ मिलकर ‘धरती का स्वर्ग’ समझे जाने वाले कश्मीर को ‘जहन्नुम’ बना देने पर आमादा हैं। इन अलगाववादियों द्वारा फैलाई जा रही हिंसा,आगजनी, व तोड़-फोड़ के बाद जब कभी सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करता है और उसमें किसी प्रदर्शनकारी की मौत हो जाती है, तो यही अलगाववादी सुरक्षा बलों के विरुद्ध आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगते हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान और उसकी शह पर निजी हित साध रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता कश्मीर को कुछ नहीं दे सकते। इनकी धोखे की राजनीति ने कश्मीर और कश्मीरी जनता का बहुत अहित किया है। कश्मीरी जनता अब समझदार और परिपक्व ढंग से इन परिस्थितियों का अवलोकन कर रही हैं। विश्वास किया जाना चाहिए कि कश्मीर में पाकिस्तान और उसकी शह पर मजे कूट रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता शीघ्र ही हाशिए पर दिखाई पड़ेंगे।
जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण ही आज कश्मीर घाटी में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संवैधानिक मूल्यों को स्थापित किया जा सका है। कश्मीर की जनता अब सत्य को समझने लगी है। जनता को यह समझ में आ रहा है कि शांति और स्थिरता से ही विकासपरक गतिविधियों को दिशा दी जा सकती है। कश्मीर के चुनाव भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों की विजयगाथा कहते हैं। 2015 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अलगाववादी शक्तियों को दरकिनार कर जनता ने भारी संख्या में उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया।
लाखों की नकदी व आभूषण सहित गिरफ्तार
दुली मौहल्ले में एक बन्द मकान में चल रहा था जुआ का आरोबार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद नगर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारते हुए लगभग दो लाख 19 हजार रूपये की नगदी चार जंजीर, दो अंगूठी बरामद करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ थाना उत्तर में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि विगत कुछ दिनों से थाना उत्तर क्षेत्र में जुआ अड्डा की पुलिस को सूचना मिल रही थी। जुआ सट्टा रोकथाम के लिए नगर क्षेत्राधिकारी ओमकार सिंह यादव व थाना उत्तर प्रभारी शशिकान्त शर्मा की टीम द्वारा मौहल्ला दुली स्थित एक बन्द मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नगदी व जेबरात बरामद करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआ पकडने वाली टीम द्वारा बताया गया कि मौहल्ला दुली निवासी रज्जो बुआ के मकान में जुआ का अड्डा चलने की सूचना विगत रात्रि में मिली। उक्त टीम ने मकान की घेरा बन्दी करते हुए अवैध जुआ कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मौके पर 17 जुआरियों को लाखो की नगदी व जेबरात सहित पकड लिया। पुलिस कार्यवाही देखते हुए उक्म मकान की देख-रेख करने वाला नैमीचन्द जाटव मौके से भाग निकला।
सत्ता को हथियार बना लिखाया झूठा मुकदमा-राजीव शर्मा
डांस पार्टी चलाने का कुचक्र सफल बनाने को रचा षडयंत्र
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिवसेना के जिला प्रमुख पंडित राजीव शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने डांस पार्टी, नौटंकी पर तमाम रोक सिर्फ कागजों में ही लगायी है।
आगे कहा कि अपने आदेशों को अपने अधीनस्थों द्वारा लागू न करवाकर अपने लचर रवैये का परिचय दिया है, क्योंकि डान्सपार्टी, नौटंकी पर रोक है फिर भी रोज डान्स पार्टी, नौटंकी का लगातार चलना जनभावनाओं का अनादर है और उन पर फर्जी मुकदमा लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मेले में डांस पार्टी चलने का कुचक्र सफल हो। जबकि मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला भी अपने धर्म ईमान की कसम खाकर यह नहीं कह सकती कि उन्होंने रामलीला मेला में आकर प्रदर्शन में भाग लिया।
महिला मजिस्ट्रेट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
⇒महिला मजिस्ट्रेट के हाथों की नसें कटी हुई थी और फंदे से लटका था शव।
⇒दिल्ली से आए पति का फोन नहीं उठाने पर पति ने तोड़ा दरवाजा।
⇒किस बात को लेकर थी परेशान थी जो एक मजिस्ट्रेट ने इतना बड़ा कदम उठाया।
⇒जिस दरवाजे को पति तोड़ने की बात कर रहा है उसके तोड़े जाने के साक्ष्य बहुत कमजोर लग रहे हैं।
⇒परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी।
कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर देहात में तैनात महिला मजिस्ट्रेट का शव कैंट स्थित सर्किट हाउस में सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। दोनों हाथों की नसें कटी हुईं थी, हत्या है या आत्महत्या…. ? पुलिस के लिए जांच का विषय है। डीआइजी, एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
2013 बैच की पीसीएस प्रतिभा गौतम ने 2015 में कानपुर देहात में जुडिसल मजिस्ट्रेट के पद पर ज्वाइनिंग की थी। आज सुबह प्रतिभा गौतम का शव कैंट क्षेत्र में सर्किट हाउस कैम्पस में उनके सरकारी आवास में फंदे से पंखे से सहारे लटका हुआ मिला। हाथ की नसे कटी हुई थीं। दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए पति मनु अभिषेक ने कैंट थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी। कैंट थाने के साथ ही आसपास थाने की पुलिस के साथ एसएसपी शलभ माथुर, एसपी भी पहुंचे और कुछ देर बाद डीआइजी। फोरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुँच कर जांच की और सैंपल लिए हैं। प्रतिभा ने आत्महत्या की है या फिर हत्या हुई है, यह बड़ा सवाल है। प्रतिभा के ड्राइवर के बारे में पता नहीं चल सका है। नौकर अनुज छुट्टी पर है। पूछतांछ के दौरान मनु अभिषेक ने बताया कि उरई के रहने वाले बैंक से रिटायर्ड राजाराम की बेटी प्रतिभा गौतम पीसीएस की तैयारी कर रही थी, उसी के साथ वह भी तैयारी कर रहा था।
माता जी का विशाल चैकी जागरण किया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी स्थित बनिया बाजार में चल रही माँ दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर भक्तों द्रारा माता जी का विशाल चैकी जागरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर माता जी के जागरण में भारी संख्या में भक्तगणों का तांता लगा रहा। सुनील जागरण पार्टी ने माता जी के गीतों को एक से एक सुन्दर आवाज में गाया। माता जी के भक्तगण सुन्दर गीतों को सुनकर झूम उठे। इस मौके पर माता जी के भक्तो की कमेटी के सभी भक्तगण मौके पर मौजूद रहे।
Read More »सपा का असली चरित्र आया सामने-भाजपा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाजपा महामंत्री प्रेमवीर सविता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कप्तान सिंह राजपूत, पिंकी बघेल आदि ने संयुक्त बयान में सपा पर चुटकी लेते हुये कहा है कि पूर्वांचल का कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी अफजल अंसारी को कौमी एकता दल का विलय सपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी तथा विलय से सपा का असली चरित्र जनता के सामने आ गया।
आगे कहा कि सारा हत्याकांड का आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर व गायत्री प्रसाद प्रजापति को पुनः मंत्रिमण्डल में लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कि राजनीति में सुचिता आनी चाहिये की हवा निकाल करके अपराधियों, भूमाफियाओं, खनन-माफियाओं को सपा का टिकट देकर चाचा भतीजे को नीचा दिखाने का काम किया है।
दर्शकों ने देखी काली की तलवार वाजी
काली मेला में भव्य झांकियो ने दर्शको का मोहा मन
सासनी, नीरज चक्रपाणि। नगर में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान इसकी कडी में शनिवार को भव्यता के साथ काली मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान करते हुए काली मेला में चार चाॅद लगा रहे थे।
इस अवसर पर शहर में कई स्थानो पर काली की अद्भुत तलवार वाजी देखने के लिए दर्शको की अपार भीड जमा थी। कई जगह काली माॅ के भक्तों ने काली की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। काली मेंले का शुभारम्भ श्रीरामलीला मैदान में सपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निम द्वारा फीता काटकर किया गया। तथा माॅ काली की आचार्य राजकुमार शर्मा, अतुल शर्मा के सानिध्य में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। जो कि रामलीला मैदान मैदान से चलकर मोहल्ला विष्णुपुरी ,आगरा अलीगढ रोड, जामा मस्जिद, नगर पंचायत कार्यालय, बस स्टैन्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, मोहल्ला पथवारी, मोहल्ला चावड, बजरिया,रेलवे रोड, अयोध्या चैक, ठन्डी सडक से होती हुई रामलीला में पहुचकर श्री राम बारात का देर रात समापन किया गया। श्री राम की बारात में दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान की। । देर रात तक ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी कुशवाहा द्वारा शहर में राम बारात के दौरान साफ सफाई कराने की सहभागिता की है। थानाध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी, एसआई जितेन्द्र सिंह ने अपने दलबल के साथ मेंले में शातिं व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।