Thursday, November 14, 2024
Breaking News

संगठन को ऊंचाई तक पहुंचाने को चलायें सदस्यता अभियान-भूरी सिंह यादव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगला विष्णु में ओमप्रकाश यादव के आवास पर युवा यादव महासभा द्वारा स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष जेपी यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव मौजूद रहे। संचालन जैकी यादव ने किया।
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने कहा युवा यादव महासभा को एक सदस्यता अभियान चलाना चाहिये। जिससे जिले में युवाओं की एक टीम युवा यादव महासभा के संगठन से जुड़े। जिससे संगठन ऊंचाई तक पहुंचे। जेपी यादव ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को बेटा और बेटी में अंतर नहीं समझना चाहिये। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर ध्यान देना चाहिये। यादव महासभा के युवा जिलाध्यक्ष दीपू यादव ने कहा हमारे समाज के लोगों को एकत्रित रहना चाहिये और अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिये। युवा यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री अनीप यादव ने कहा अगर हमारे समाज में किसी भी क्रान्ति पर कई अत्याचार किया जायेगा। युवा यादव महासभा उसका विरोध करेगी। जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा हमारे समाज के लोगों को नशा से दूर रहना चाहिये और जिससे स्वास्थ्य सही रहे।

Read More »

भगवान राम का हुआ राज्याभिषेक

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचायी धूम
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अक्टूबर। धार्मिक सभा के तत्वावधान में संचालित श्री रामलीला महोत्सव के तहत ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव के बाद घण्टाघर सेवा समिति द्वारा भगवान श्रीराम का राजतिलक समारोह भी धूमधाम से आयोजित किया गया और राज्याभिषेक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी धूम मचा दी और जनता की भारी भीड उमडी तथा रामलीला महोत्सव का भी समापन हो गया।
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव के भव्य आयोजन के चलते सार्वजनिक धार्मिक सभा ने घण्टाघर सेवा समिति को पुनः इतिहास रचने का मौका दिया जिसको घण्टाघर सेवा समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने उक्त मौकों को एतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी। भागवान राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में धार्मिक सभा अध्यक्ष भोला यादव, रामलीला महोत्सव अध्यक्ष डा. अविन शर्मा, संयोजक आशीष पचैरी, पुनीत पचैरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने राजा रामचन्द्र जी का विधिवत राज तिलक किया। मंत्रोच्चारण पं. शिवानन्द शर्मा व पं. पंकज शास्त्री ने किया।

भगवान राम के राज्याभिषेक समारोह में कानपुर, दिल्ली से आये कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य, चरकुला नृत्य, जादुई कला एवं अन्य भव्य झांकी प्रस्तुत की गई और सभी का मन मोह लिया। घण्टाघर सेवा समिति द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, शहर कोतवाली, चैकी इंचार्ज, सभी धार्मिक सभा के पदाधिकारियों, रामलीला कमेटी के संयोजक, अध्यक्ष, सह संयोजक एवं सभी पदाधिकारियों का दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीडी वाले, पंकज यादव,

Read More »

मकान की दीवार गिरने से वृद्ध घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र घिरोर रोड पर एक मकान की दीवार गिरने से खोखे में साइकिल पंचर की दुकान रखे एक वृद्ध दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया।
थाना जसराना क्षेत्र नगला झील निवासी 65 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र रामचंद्र की जसराना के घिरोर रोड पर एक खोखे में साइकिल पंचर की दुकान है। वह रोजाना की तरह सायं अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान पीछे के एक मकान की बाउन्ड्री दीवार पूरी गिर गयी।

Read More »

सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांधी मण्डी निवासी 36 वर्षीय अवनीश पुत्र रविन्द्र सिंह बाइक पर सवार होकर शिकोहाबाद किसी काम से आ रहा था। उसी दौरान धातरी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मौके पर पहुची परिजन अपने वाहन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण आगरा भेजा गया।


Read More »

मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना एका क्षेत्र के गांव नगला भजन निवासी 22 वर्षीय रवि कुमार पुत्र रामबाबू उसके छोटे भाई मिथुन पुत्र रामबाबू को पडोस के ही छोटे सतेन्द्र, मन्तोष आदि लोगो ने चोरी की बाइक बनाते को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहम्मदगंज निवासी 19 वर्षीय मुन्ना पुत्र आसिफ को पुरानी रंजिश को लेकर फकीरा, शहजाद आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

ट्यूवैल पर सो रहे किसान की गोलीमार कर की हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र के नगला मुरली बजीरपुर कोटला स्थित टयूवैल पर सो रहे एक किसान की गोलीमार कर रात्रि में हत्या कर दी। परिजनों ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नगला किरू निवासी 60 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र लेखराज सिंह अपने गांव से दूर थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला मुरली बजीरपुर कोटला निवासी बाबूराम पुत्र तोडीराम के टयूवैल पर रहकर गांव के लोगो का समर चलाकर खेतों में पानी लगवाता था।

Read More »

अग्रसैन मेला का धूमधाम से समापन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में अलीगढ़ रोड स्थित राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे दो दिवसीय अग्रसेन मेले का समापन हो गया। इस दौरान अग्रसेन पिता के रूप में रूप किशोर अग्रवाल तथा माता में कुसुमा देवी को सम्मानित किया गया। समाज के अन्य लोग भी विभिन्न उपाधि से सम्मानित किये गये। बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। दूसरे दिन भी दिनभर प्रतियोगिताओं का दौर चला। खानपान की स्टालों पर भी भारी भीड़ लगी रही।
अग्रसेन मेला महोत्सव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम पंखुरी गोयल, द्वितीय मुकुल व सार्थक अग्रवाल तथा तृतीय खुशी व पार्थ गोयल रहे। सीनियर वर्ग में गौरांग अग्रवाल प्रथम, अंकित कनौरिया द्वितीय, स्नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार मेहंदी जूनियर वर्ग में महक अग्रवाल प्रथम, काजल द्वितीय, खुशी तृतीय, कला में पूजा प्रथम, विधि अग्रवाल द्वितीय तथा गौरांग अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार सिंगिंग सुपर स्टार में ललित अग्रवाल प्रथम, कार्तिक, यतीश द्वितीय, खुशी तृतीय, फैंसी ड्रेस में गुनिका अग्रवाल प्रथम, अथर्व गोयल द्वितीय, तनिष्का अग्रवाल तृतीय, डांस जूनियर में चेरी अग्रवाल प्रथम, तान्या, आस्था द्वितीय तथा दिशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में नव्या व गौरांग प्रथम, नम्रता सिंघल, रचिता गोयल द्वितीय, मोहित व यश अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा रंगोली सीनियर में तान्या जैन प्रथम, आयुषी अग्रवाल द्वितीय, नेहा अग्रवाल तृतीय, रंगोली जूनियर में योगिता अग्रवाल प्रथम, खुशी अग्रवाल द्वितीय, मोनिका तृतीय, नीबू चम्मच में पीयूष अग्रवाल प्रथम, पार्थ गोयल द्वितीय, रिहान सिंघानिया तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बाल कृष्ण सज्जा में अपूर्व अग्रवाल प्रथम, केशव अग्रवाल द्वितीय, सोना अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही। फैंसी ड्रेस में स्नेहा प्रथम, वंश द्वितीय, वृंदा तीसरे, लॉफ्टर शो में हर्ष अग्रवाल प्रथम, निहारिका बंसल दूसरे, वृंदा तीसरे स्थान पर रहीं।

Read More »

नये मुख्य चुनाव अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के नये मुख्य चुनाव अधिकारी एल0 वेकेंटेश्वर लू ने आज जनपद स्थित विकास भवन सचिवालय में कार्यभार ग्रहण किया। श्री लू ने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनसे विभागीय गतिविधियों की जानकारी लिया। उन्होंने आगे आने वाले उप चुनावों के सम्बंध में की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।

Read More »

उ0प्र0 में पूंजी निवेश की अपार सम्भावनायें- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लोक निर्माण विभाग के अतिथि ग्रह में जापान के उद्यमियों तथा NRI प्रतिनिधियों ने भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने तथा अधिकाधिक रोजगार सृजन करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत और जापान का अटूट रिश्ता है और कोई भी ताकत हमें अलग नहीं कर सकती, उन्होने जापानी प्रतिनिधि मण्डल का पुष्प भेंट कर स्वागत करते हुये कहा कि जापानी तकनीक का दुनिया में विशेष स्थान है। जापानी उत्पाद पर लोगों का अटूट विश्वास है, इसी विश्वास की आज आधार शिला उत्तर प्रदेश में रखने की जरूरत है। 

Read More »

शौचालय निर्माण के लक्ष्य को आगामी 15 दिन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें अधिकारी-राजीव कुमार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन के अन्तर्गत विगत दो माह में प्रदेश में निर्मित कराये गये शौचालय में देश में प्राप्त प्रथम स्थान को बरकरार रखने हेतु शौचालय निर्माण में कम प्रगति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने निर्धारित दैनिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को आगामी 15 दिन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की माॅनीटरिंग कर कार्यों में तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष आवश्यकतानुसार मैनपावर रिक्रूटमेंट नहीं किया गया हो, ऐसे जनपद आगामी 15 दिन के अन्दर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। 

Read More »